इश्क़ का अंजाम part-28 Love story
इश्क़ का अंजाम part -27 में आपने पढ़ा कि सार्थक ने विपुल को अपने फॉर्महाउस पर नजरबंद कर दिया है। उसके पेरेंट्स विपुल को छोड़ने और उससे मंजिल की शादी का दबाव बनाते है। जिसकी वजह से उसे इतना गुस्सा आता है कि वो अपने कमरे के सारे समान को तोड़ डालता है। अपने गुस्से को काबू में करने के बाद उसके दिमाग़ मे एक आइडिया आता है।
वो मंजिल से जाकर कहता है कि उसे विपुल और मंजिल की शादी से कोई ऐतराज नहीं है बस एक बार ये पक्का हो जाएँ कि विपुल उसके लिए सही लड़का है। मंजिल भी उसकी बातों पर यकीन कर लेती है। इसी बीच सार्थक एक गाइनी डॉक्टर से मिलकर कोई जानकारी जुटाता है और कल्पना से भी मंजिल के बारे में कुछ पर्सनल सवाल करता है। अब आगे –
सार्थक ने मंजिल को पूरी तरह भरोसा दिला दिया कि वो जो भी कर रहा है वो मंजिल और विपुल के लिए ही है । सार्थक मंजिल से जो भी काम करने को कहता उसमें विपुल का नाम जरूर शामिल करता जिससे मंजिल आसानी से उसकी बात मान जाती है। अभी तक मंजिल ने कभी भी यहाँ आने के बाद से मन से खाना नहीं खाया था। लेकिन जब सार्थक उसे कहने लगा कि –
यार अभी दो तीन महीने में विपुल से शादी हो जाएगी तुम्हारी तो इस तरह सूखी लकड़ी बनकर जाओगी अपनी ससुराल ! सब यही कहेंगे कि सार्थक तो इसकी सौतेली माँ से भी बदतर निकला ।
मंजिल उसकी बात पर मुस्कुरा दी ।
कोई कुछ नहीं कहेगा तब तक मैं इतनी हेल्दी हो जाऊँगी कि सब कहेंगे सार्थक पता नहीं इसको क्या खिलाता था । मंजिल खिलखिला के हँस पड़ी।
अपनी इन्हीं बातों में उलझा कर सार्थक ने मंजिल की डाइट में तीनों टाइम के खाने के साथ एक्स्ट्रा सप्लिमेंट्स भी दिलवाने शुरु कर दिए थें। रेगुलर एक्सरसाइज के बाद फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स की भी एक लिस्ट तय करवा दी गयी थी । ये सारी जिम्मेदारी कल्पना के कंधो पर थी और कल्पना इसे खुशी-खुशी निभा भी रही थी। जिस दिन जल्दी पैकअप हो जाता उस दिन सार्थक अपने हाथों से मंजिल के लिए फल काटकर उसे देता ।
5 दिन के इस रूटीन के बाद सार्थक को वो खबर मिली जिसका उसे बेसब्री से इंतजार था । सार्थक उस समय एक गाने की शूटिंग के सिलसिले में लद्दाख में था । कल्पना ने जब फोन करके मंजिल के पीरियड्स के बारे में बताया तो सार्थक ने अपने साथ लाए हुए कैलेंडर पर उस डेट पर रेड सर्किल बना दिया ।
सार्थक ने शूटिंग करके थक जाने के बावजूद मंजिल के लिए शॉपिंग की। पहनने के लिए अच्छी सी ड्रेसेज , मेकअप के लिए luxury products और खाने के लिए बहुत सारी Chocolates . उसे पूरी उम्मीद थी कि मंजिल ये सब देखकर बहुत खुश होगी।
हफ्ते भर के बाद आज वो मुंबई के लिए निकल चुका था। उसने सोचा था कि जाते ही सबसे पहले मंजिल से ढेर सारी बातें करेगा फिर उसे एक के बाद एक सारे गिफ्ट्स निकाल कर देगा ।
लेकिन जब तक घर पहुँचा तब तक काफी रात हो चुकी थी , इसीलिए उसे सीधा अपने कमरे में ही जाना पड़ा ।
अगले दिन मंजिल सार्थक को देख कर तो खुश हुई लेकिन उसके लाएं सामान में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
क्या हुआ पसंद नहीं आया कुछ ? सार्थक ने मंजिल के उतरे हुए चेहरे को देख कर पूछा।
ऐसी बात नहीं है लेकिन मुझे ये सब नहीं चाहिए था।
तो क्या चाहिए था ? एक बार हुक्म तो करके देखो अपने इस नौकर को ।
तुम गुस्सा तो नहीं करोगे ?
तुम मुझ पर अब भी यकीन नहीं करती हो न ! सार्थक जितनी बेबसी अपनी आवाज में ला सकता था, ले आया।
नहीं ऐसी तो कोई बात नहीं है । दरअसल मेरा मन … विपुल से एक बार बात करने का हो रहा था । मंजिल ने साँस रोक के डरते हुए कहा।
तो इसमें डरने की नहीं शर्माने की बात है तुम अपने Future husband से बात करने जा रही हो । अगर डरोगी तो वो भी तो डर जाएगा न । सार्थक मंजिल के बिल्कुल करीब आकर खड़ा हुआ।
बस एक फोन कॉल…! मंजिल थोड़ा पीछे हटी।
उसे देखा भी तो नहीं होगा काफी दिनों से तुमने इसीलिए वीडियो कॉल लगाते है। देखते है क्या कर रहें हैं हमारे विपुल साहब।
सच में? मंजिल का गुलाबी चेहरा उसके मुस्कुराने से और भी गुलाबी हो गया।
हाँ ।
अच्छा रुको ! बस 10 मिनट …! मंजिल ने अभी अभी जिस समान को अभी नापसंद किया था उसे ही बाहों में भरकर बाथरूम में भाग गयी।
सार्थक अपना लैपटॉप लेने अपने कमरे में चला गया । जब वापस आया तो देखा मंजिल आईने के सामने खड़ी होकर तैयार हो रही है। blue colour की ड्रेस जो अपनी किसी प्राइवेट पार्टी में पहनने के लिए लाया था वो मंजिल आज विपुल के लिए पहन चुकी है। जिन मेकअप प्रोडक्ट्स से मंजिल को खुद के लिए तैयार करने का सोचा था , वो विपुल को अच्छा लगने के लिए इस्तेमाल किए जा रहें हैं ।

सार्थक दिवार के सहारे खड़ा हो कर मुस्कुराते हुए ये सब देखता रहा मगर अंदर से उसका दिल कितना रो रहा है , ये सिर्फ वही जानता है।
विपुल से बात करने की एक्साइटमेंट में मंजिल ने सार्थक से एक बार भी नहीं पूछा कि कैसी लग रही हूँ? सार्थक ने कॉल लगाने के बाद लैपटॉप मंजिल के पास सरका दिया और खुद लैपटॉप के पीछे खड़ा हो गया।
एक दूसरे को देखते ही दोनों इमोशनल हो गएँ । विपुल के कैमरे को इस तरह सेट किया गया था कि उसके चेहरे से ज्यादा आसपास की luxury चीजें मंजिल को नजर आएँ । लैपटॉप से विपुल की दूरी ही बता रहीं थीं कि कोई लैपटॉप के पास खड़ा हुआ है।
कैसी लग रही हूँ? अपनी feelings को काबू मे करने के बाद मंजिल ने सवाल किया।
हमेशा की तरह बहुत प्यारी और आज तो बेइंतहा खूबसूरत भी । विपुल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया।
तुम कैसे हो अभी ?
तुम्हें कैसा नजर आ रहा हूँ?
उम्म… मुझे तो अच्छे ही दिख रहे हो। लगता है किसी शानदार जगह पर आराम फरमाया जा रहा है। अच्छा बताओ किस जगह हो ?
अच्छा .. विपुल होठों के कोने से हलका मुस्कुराया और बोला – ये सवाल तुम उस सार्थक से ही क्यों नहीं पूछ लेती जोकि वहीं मौजूद है ।
मंजिल किसी भी ऐसी बात से बचना चाहती थी जिससे सार्थक को गुस्सा आएं और वो उसकी शादी करवाने से मना कर दे , इसीलिए वो बात को इस बात को टाल गयी ।
विपुल please हम दोनों की ही बात करो न। मेरी तबियत पूछो , हमारी शादी के बारे में बात करो ?
हमारी शादी ? विपुल हैरान हुआ ।
क्यों तुम्हें नहीं पता क्या ?
हाँ भाई तुम दोनों की ही शादी । मम्मी पापा का फरमान आया है तो उसे तो टाला नहीं जा सकता । बस तुम इसी तरह अपने काम में लगे रहो ताकि वो लोग तुम्हें जल्दी ही शादी के लिए अप्रूवल दे दें । सार्थक ने लैपटॉप अपनी तरफ कर लिया था।
मिस्टर सार्थक ! वैसे अब तुम कौन सी ओझी और घटिया हरकत करने के बारे में सोच रहे हो ? तुम्हें लगता है कि मैं तुम्हारी इस पैतरेबाजी को नहीं समझ सकूँगा?
कह लो यार जितना भी बुरा कहना है। मन हो तो दो चार गाली भी दे तो या वहाँ बुलाकर जूतों से मार भी लो। मैं हूँ ही इसी लायक.. सबका भरोसा तोड़ दिया मैंने…! सार्थक का गला भर आया और वो रोते हुए रुमाल से अपनी आँखे छुपाता हुआ , खिड़की की तरफ चला गया।
मंजिल ने गुस्से में लैपटॉप अपनी तरफ घुमाया ।
शक की भी हद होती है विपुल ! सार्थक तो बेचारा पूरे दिल से हमारी शादी की कोशिश कर रहा है और तुम उसी को गलत बोल रहे हो । Sorry बोलो अभी के अभी उनसे ।
इसकी कोई जरूरत नहीं.. शायद मैं यही डिजर्व करता था।
जरूरत है सार्थक , विपुल ने तुम्हें hurt किया ।
मिस्टर सुपरस्टार ! अगर आप मुझे सुन रहे है तो मैं कहना चाहता हूँ कि मैं अपनी बात पर शर्मिंदा हूँ और पूरे दिल से आपसे माफ़ी मांगता हूँ । अगर आप कैमरे के सामने आएँ तो देख सकेंगे की मैंने हाथ भी जोड़ रखे हैं ।
अरे यार ऐसा मत करो। सार्थक मंजिल के बगल में ही आकर बैठ गया।
मंजू… क्या तुम थोड़ी देर के लिए बाहर जाओगी ? शादी से रिलेटेड कुछ बॉयज टॉक करनी है। विपुल ने इतने प्यार से मंजिल को बाहर जाने को बोला कि वो बिना सवाल किए बाहर चली गयी।
तो सार्थक तुमसे ये पूछना था कि कितनी लोमड़ियों के मरने के बाद तुम पैदा हुए थें ? क्योंकि चालाकी तो तुममें सौ लोमड़ियों से भी ज्यादा की है।
अरे यार इस तरह तो बात मत करो अगर तुम्हारी मंजिल ने ये सुन लिया तो कही उसे बुरा न लग जाएं । सार्थक तेजी से हँसा।
तुम्हें क्या लगता है कि तुम हम दोनों के बीच misunderstanding create करके उसे मुझसे दूर ले जा सकते हो ! जानकारी के लिए बता दूँ हमारे 16 साल के मजबूत रिश्ते को तुम्हारा ये 6 महीने का पागलपन, नहीं तोड़ पाएगा। हाँ एक और बात वो मासूम है बेवकूफ नहीं ।
जानते हो मैं तुम्हें सिर्फ इसलिए इतना भौकने दे रहा हूँ क्योंकि मैं अभी कुछ महीने और जिंदा रखना चाहता हूँ तुम्हें। वरना तुम खुद ही देख सकते हो कि जो गार्ड तुम्हारे सर पर बंदूक ताने खड़ा है वो कभी भी चला भी सकता है ।
सार्थक ने अपनी बात ख़त्म करके कॉल डिसकनेक्ट कर दिया।
मंजिल ने विपुल के बेहेवियर के लिए सार्थक को sorry बोला। सार्थक ने जवाब में मुस्कुराते हुए बस इतना ही कहा -” जान से भी ज्यादा प्यारी दोस्त उसे दे रहा हूँ तो थोड़ी बहुत तो उसकी बात बर्दाश भी करनी होगी ।”
मंजिल इस समय अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दिनों को जी रही है। उसका जब भी बाहर जाने का मन होता है तो सार्थक अपनी शूटिंग कैंसिल करके उसे घुमाने ले जाता है। दोनों साथ में शॉपिंग भी जा चुके है और मूवी देखने भी । उसने अपनी शादी के लिए लिस्ट भी बनानी शुरु कर दी है । सार्थक के घर वापस आते ही सबसे पहले वो अपनी लिस्ट ही दिखाती है । पिछले 15 दिनों में सिर्फ मंजिल की डाइट ही नहीं life style भी बदल गयी है। 6 महीने पहले जो मंजिल 14 साल की लगती थी आज वो 20 की होकर 23-24 साल की लगने लगी है।

मंजिल की खुशी देख कर सार्थक खुश था और सार्थक की खुशी देखकर कल्पना । शक्ति तो यही सोचकर खुश था की मंजिल ने सार्थक के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया है।
लेकिन शक्ति की गलतफहमी जल्द ही दूर हो गयी जब सार्थक एक सीन की स्क्रिप्ट अपने कमरे में ही भूल गया । शक्ति चाहता तो किसी और को भेजकर स्क्रिप्ट मँगा लेता लेकिन मंजिल की खुशी देखने के लिए वो खुद ही आ गया था।
जिस समय शक्ति विला पहुँचा उस समय मंजिल living room में बैठकर कुछ कर रही थी। शक्ति की आवाज सुनकर तुरंत बाहर आयी और उसे पीछे से टोक दिया ।
तो आप आएँगे?
शक्ति ने पलटकर देखा मंजिल पिलर से अपनी गर्दन बाहर निकाले मुस्कुरा रही थी।
कहाँ आना है वैसे ? शक्ति ने भी मुस्कुराते हुए ही पूछा।
आपको नहीं पता? मेरी और विपुल की शादी में । अगर सार्थक के पेरेंट्स मान गएँ तो अगले महीने हो जाएगी हमारी शादी।
शक्ति कुछ बोल नहीं पाया बस उसके मुस्कुराते चेहरे को देखते हुए इस बात पर यकीन करने की कोशिश करने लगा। मंजिल फिर से living room में चली गयी।
शक्ति ने डेस्क से स्क्रिप्ट उठाई तो ऊपर लगे कैलेंडर पर नजर चली गयी। ये देखकर शक्ति थोड़ा कंफ्यूज हुआ और फिर डरा भी कि पता नहीं कौन सी डेट्स उसने अपनी डायरी में नहीं लिखी हैं ? और इन डेट्स पर सर के शेड्यूल क्या-क्या हैं? लेकिन ये डेट्स कुछ अजीब लग रहीं हैं । 13 तारीख पर लाल सर्किल बना है , बाकी की आज की डेट यानी 25 तक blue सर्किल बना है । कल की तारीख पर कोई निशान नहीं है लेकिन 27 और 28 को black सर्किल से मार्क किया गया है। 27 तारीख के नीचे ही “My day” भी लिखा हुआ है।
शक्ति को कुछ समझ नहीं आया तो उसने कल्पना को आवाज दी।
ये क्या है ?
पता नहीं छोटे साहब। सर रोज सुबह इन पर गोला बना के जाते है।
आपने कभी पूछा नहीं ?
पूछा था तो बोले कि ये दिन उन्हें उनकी जीत की तरफ ले जा रहें हैं ।
कैसी जीत ?
पता नहीं ।
13 को तो सर लद्दाख में थें शायद वहीं से जुड़ी कोई बात हो। चलो हमें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए , उनका पर्सनल मैटर है। शक्ति जाने के लिए मुड़ा ।
अब समझी । लद्दाक की ही कोई बात उन्हें परेशान कर रही है तभी तो अभी तक मैम को अस्पताल ले जाने का ध्यान नही है उन्हें । कल्पना भी चल दी।
अस्पताल किस लिए ? कोई दिक्कत है क्या उन्हें ?
अब आप तो पढ़े लिखे आदमी है साहब , आपको तो पता ही होगा कि औरतों को महीने के टाइम कितनी परेशानी होती है। मगर अपनी मैम को बहुत ज्यादा ही दिक्कत हो जाती है। इसीलिए बड़े साहब ने कहा था कि जिस दिन से महीना शुरु हो इनका तुरंत ही उनको बता दूँ फिर शूटिंग से आकर वो इनको डॉक्टर के पास ले जाएँगे । मगर देखो इतने व्यस्त हैं कि ध्यान ही नहीं दे पाएं ।
शक्ति इतना सुनते ही तेजी से कैलेंडर की तरफ मुड़ा और एक लम्बी साँस लेकर बोला – अच्छा तो ये बात है ।
क्या हुआ साहब ?
कुछ नहीं । मैं बस सोच रहा हूँ कि ऐसा क्या खास हैं उस मामूली सी लड़की में, जो सब उसके पीछे पागल हुए जा रहें हैं । नहीं आप ही बताइए क्या उसका शरीर बाकी लड़कियों से अलग है ? क्या उसके शरीर से अमृत की खुशबू आती है ? क्या वो जब बोलती है तो उसके मुँह से फूल गिरते हैं? नहीं न ! फिर उसके पीछे कोई अच्छा खासा आदमी जानवर क्यों बनता जा रहा है। शक्ति गुस्से से बिल्कुल बेकाबू हो चुका है।
अरे ! आपको क्या हुआ?
वही तो मुझे कुछ क्यों नहीं हुआ ? मुझे तो वो हमेशा नॉर्मल लड़की ही लगी । उससे मिलकर मैं क्यों उसकी एवरेज खूबसूरती से पागल नहीं हुआ ? चलो आज मैं देख तो आऊं कि ऐसा क्या हीरे जड़े है उसमें जो….! शक्ति कमरे से निकल कर लिविंग रूम की तरफ जाने को हुआ तभी उसने देखा मंजिल अपने कमरे में आ गयी है । तो वो बिना पूछे ही अंदर चला गया।
एक मिनट! वहीं रुकिए । शक्ति जैसे ही दरवाजे पर पहुँचा मंजिल ने उसे रोक दिया।
ये देखिये मेरा जादू । मंजिल ने हसंते हुए एक सफ़ेद रुमाल शक्ति के चेहरे पर लहरा दिया। जिसपर दिल बनाकर विपुल/मंजिल लिखा हुआ है।
बोलिए. ..बोलिए कैसा बना है ? अच्छा है न ! मंजिल की आँखों में चमक थी और होठो पर मुस्कान।
हाँ अच्छा है।
देखना जब आपकी शादी होगी तो आपके लिए भी ऐसा ही बनाऊँगी । सार्थक के लिए भी बनाऊँगी, और आप जिसका नाम भी बताना सबके लिए बना दूंगी। मंजिल वापस से जाकर अपने बिस्तर पर बैठ चुकी थी। शक्ति की नजर उसके पास रखी दवाओं पर पड़ी तो उसने बढ़कर वो टेबलेट्स उठा ली।
ये किस चीज की दवा है?
सेहत की । शादी के बाद बेबी कंसीव करने के लिए हेल्दी बॉडी भी तो चाहिए होगी न ।
शादी के तुरंत बाद बेबी चाहिए आपको ?
नहीं तो । सार्थक बता रहें थें बेबी प्लानिंग सालों पहले से करनी पड़ती है ।
Oh God ! आपको पता है कि इस चालाकी भरी दुनिया में आपका इतना मासूम होना ही आपको बाकी लड़कियों से अलग बनाता है । आपका ये selfless behaviour , लोगों को अपने जैसा मानने की आदत ही आपको भीड़ से अलग खड़ा कर देती है। लेकिन यकीन मानों यहीं सबसे बड़े दुश्मन भी है आपके।
क्या हुआ आप ऐसे क्यों बात करने लगे ?
बस फ़िक्र हुई आपकी । ये बताइए खिड़की और दरवाजा अच्छे से लॉक करके सोतीं हैं?
हाँ! कभी-कभी खुला भी रह जाता है ।
आगे से ध्यान रखिए की कुछ भी खुला न छूटे । हो सके तो दिन में भी दरवाजा बंद करके कमरे में ही रहें। किसी के साथ बाहर घूमने की जरूरत नहीं हैं ।
क्या हुआ ? आप डरा क्यों रहें हैं मुझे ?
डरा नहीं रहा , सावधान कर रहा हूँ । शहर में कुछ नए गैंगस्टर्स आएं है , उनसे खतरा है थोड़ा।
उनको तो सार्थक संभाल लेंगे।
मगर सार्थक को कौन संभालेगा ! शक्ति इतनी बात कहकर सीधे नीचे आ गया।
कल्पना ! आने वाले तीन दिनों तक उन पर से एक मिनट भी नजर मत हटाना। शक्ति जाते-जाते कल्पना को भी सचेत कर गया।
To be Continue…..
अगर आपके पास भी कोई ऐसी love story हो तो आप अपने इस परिवार के साथ शेयर कर सकते है आपकी प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया जायेगा। आप अपनी कहानी हमें मेल कर सकते है…
- अपनी कहानी मेल करने के लिए यहां क्लिक करें।
-
“My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
-
Sweet boy fall in love with mysterious girl part- 1
- Sweet boy fall in love with mysterious girl part 2
- Sweet boy fall in love with mysterious girl part 3
- Doctor patient romantic love story part 1
- Doctor patient love story in Hindi part 2
- Doctor patient love story in Hindi part 3
- The Wedding Night । love story of Arranged Couple
- When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
- Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
- love story-Miss photogenic a short romantic love story
- इश्क़ का अंजाम part- 23
- तुम देवी हो। Husband wife Heartwarming love story .
-
“Last wish” sad heartbreaking love story part 1
- इश्क़ का अंजाम Part 1
- A wild heart love story
- डायरी- A cute love story
- इश्क़ का अंजाम पार्ट 2 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 3 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 4 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 5 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम PART 6 LOVE STORY IN HINDI
- इश्क़ का अंजाम part 7 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 8 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम Part 9 love story in hindi
-
इश्क़ का अंजाम Part 11 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 12 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 13 love story in hindi
डायरी- A cute love story
इश्क़ का अंजाम पार्ट-26
इश्क़ का अंजाम पार्ट-25
इश्क़ का अंजाम पार्ट-24
इश्क़ का अंजाम part- 23
इश्क़ का अंजाम पार्ट-22 Love story
Our Other Romantic Stories –
- J for Love – When traditional meets Modern in LOVE part 1 love story
- Love story: When the date goes wrong but with the right one funny love story 2
- Love story: When the date goes wrong but with the right one funny love story 1
- Revenge -The Dark side of marriage sad love story part 2
- Revenge -The Dark side of marriage sad love story part 1
Fantastic site A lot of helpful info here Im sending it to some buddies ans additionally sharing in delicious And naturally thanks on your sweat
I’ve been following your blog for some time now, and I’m consistently blown away by the quality of your content. Your ability to tackle complex topics with ease is truly admirable.
I loved as much as you will receive carried out right here The sketch is tasteful your authored subject matter stylish nonetheless you command get got an edginess over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come further formerly again as exactly the same nearly very often inside case you shield this hike
Your articles never fail to captivate me. Each one is a testament to your expertise and dedication to your craft. Thank you for sharing your wisdom with the world.
I just could not leave your web site before suggesting that I really enjoyed the standard information a person supply to your visitors Is gonna be again steadily in order to check up on new posts
Your blog is a true hidden gem on the internet. Your thoughtful analysis and engaging writing style set you apart from the crowd. Keep up the excellent work!
Your blog is a breath of fresh air in the often stagnant world of online content. Your thoughtful analysis and insightful commentary never fail to leave a lasting impression. Thank you for sharing your wisdom with us.
Your blog is a testament to your dedication to your craft. Your commitment to excellence is evident in every aspect of your writing. Thank you for being such a positive influence in the online community.
I do trust all the ideas youve presented in your post They are really convincing and will definitely work Nonetheless the posts are too short for newbies May just you please lengthen them a bit from next time Thank you for the post
Simply desire to say your article is as surprising The clearness in your post is simply excellent and i could assume you are an expert on this subject Fine with your permission let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post Thanks a million and please carry on the gratifying work
Wonderful beat I wish to apprentice while you amend your web site how could i subscribe for a blog web site The account aided me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear idea
Wonderful beat I wish to apprentice while you amend your web site how could i subscribe for a blog web site The account aided me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear idea
Your blog is a breath of fresh air in the often stagnant world of online content. Your thoughtful analysis and insightful commentary never fail to leave a lasting impression. Thank you for sharing your wisdom with us.
Your blog is a true hidden gem on the internet. Your thoughtful analysis and engaging writing style set you apart from the crowd. Keep up the excellent work!
I just could not leave your web site before suggesting that I really enjoyed the standard information a person supply to your visitors Is gonna be again steadily in order to check up on new posts
I just wanted to express my gratitude for the valuable insights you provide through your blog. Your expertise shines through in every word, and I’m grateful for the opportunity to learn from you.
Thank you for the good writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to far added agreeable from you However how could we communicate
What i do not realize is in fact how you are no longer actually much more wellfavored than you might be right now Youre very intelligent You recognize thus considerably in relation to this topic made me in my view believe it from numerous numerous angles Its like men and women are not fascinated until it is one thing to do with Lady gaga Your own stuffs excellent All the time handle it up