विनीता ही वेरोनिका है । Dark romance love story Part 1

                 विनीता ही वेरोनिका है । Dark romance love story .

आ….ह्ह….. अब नहीं ….! औरत ने एक गहरी सिसकी में रॉनी के कंधों को अपने नुकीले मगर खूबसूरत नाखूनों से दबाते हुए कहा ।
Are you sure ma’am ! रॉनी ने औरत के चेहरे पर अपनी नजरें गड़ा कर देखा। कमरे में अंधेरा था लेकिन फिर भी रॉनी औरत के चेहरे पर दर्द , पसीना और संतुष्टि तीनों देख सकता था और महसूस भी कर सकता था।
हाँ अबकी बार सच में नहीं …..! उसने कराहती हुई आवाज में जवाब दिया।

but आपने 4 घंटे का चार्ज किया था पर अभी एक घंटे से कुछ ही ज्यादा हुआ है ।
हाँ मैंने सोचा था की दुनिया के सारे आदमी मेरे पति के जैसे ही होते हैं बोरिंग , सेल्फिश और बेवजह की हरकतें करके ऑर्गेज्म दिलाने की कोशिश करने वाले । मुझे नहीं पता था कि तुम्हारे साथ एक घंटा ही काफी होगा । उसने अपनी साँसों को काबू करने की कोशिश करते हुए कहा।

रॉनी ने अपना एक हाथ उसके बालों से और दूसरा कमर से हटा लिया और करवट लेकर दूसरी तरफ लेटते हुए पूछा –
Would you like to drink something ?
अभी तो सिर्फ सांस लेना ही पसंद करूंगी क्योंकि एक घंटे से तुमने मुझे सांस नहीं लेने दी है ।
ओके । रॉनी ने पैंट पहनकर खुद से चादर हटा दी और बिस्तर से उतर गया। उसने लाइट जलाने से पहले फर्श पर पड़े कपड़ों को समेट कर औरत को दे दिया ।

आप अपने कपड़े पहन ले तो मैं लाइट जला लूँ । उसने अपना शर्ट पहनते हुए कहा ।
वैसे आप फ़िक्र न करें मैं आपके बाकी के पैसे वापस कर दूँगा सिर्फ उतने का ही लेना है जितना मैंने काम किया है।
नहीं , तुम सारे रख लो क्योंकि तुम्हारी नजर में वो सिर्फ एक घंटा है लेकिन मैं ही जानती हूँ कि तुमने मुझे क्या दिया हैं ।
Sorry ma’am but मैं अपनी मेहनत से ज्यादा नहीं लूँगा । by the way आप इतनी रात में घर कैसे जाएंगे 12 से ज्यादा हो चुका है । उसने लाइट जला दी।

मैं चली जाऊँगी कैब करके । औरत ने कराहते हुए खड़े होने की कोशिश की लेकिन लड़खड़ा गयी , रॉनी ने उसे तुरंत सँभाल लिया ।
चलिए मैं भी साथ चलता हूँ ।
आप सोच रहें होंगे कि रॉनी अपने पर बहुत प्राउड फील कर रहा होगा लेकिन इस तरह के कॉम्पलिमेंट उसके रूटीन में हैं।”

सुधाकर ने अमर को आता देख किताब बंद करके डेस्क में छुपा दी ।
मैंने देख लिया है कि क्या पढ़ रहें थें ।
कुछ नहीं सर बस शादी की तैयारी चल रही थी जरा…..! सुधाकर ने थोड़ा शर्माते हुए कहा।
देखो इन Dark romance की किताबों के चक्कर में मत पड़ो वरना शादी की पहली ही रात कमरे के बाहर निकाल दिये जाओगे समझे , प्रैक्टिकल रहो। इतनी बार समझा चुका हूँ अगली बार ना देख लूँ , वैसे भी ये सब लड़कियों के पढ़ने की चीज है हम मर्दों की नहीं ।

इस Dark romance सीरीज की पांचो किताबें आदमियों को ध्यान में रखकर लिखी गयी हैं सर ताकि उनकी वाइफ उनसे खुश रहें और काफी अच्छे-अच्छे तरीके भी है इनमें. ….
अच्छा , शिकायत करूँ बड़े सर से ? काम के लिए तो एक तरीका नहीं ढूंढा गया इस बंदे से, सेक्स के लिए तरीकों की भरमार है इसके पास कामी कहीं का, हवसी ……!

चल काम कर …..! बताओ ऐसी-ऐसी किताबें बेस्टसेलर बनती है और अच्छी कहानियां और कविताओं की तो कोई पूछ ही नहीं। विन्नू 4-5 सालों से मेहनत कर रही है बेचारी दिन रात लिखती है मगर एक किताब भी मार्केट में नहीं चली और ये लड़की 2 ही साल में इतनी मशहूर हो गयी । क्या…. क्या नाम है इसका …. हाँ मिस वेरोनिका ……! धत्त…… अश्लील कहीं की। अमर बड़बड़ाता हुआ अपने केबिन में चला गया ।

लंच के समय जब अमर जल्दी से एक फाइल को पढ़ने के चक्कर में पड़ा था तभी केबिन के दरवाजे पर दस्तक हुई।
Sir……! दरवाजे पर सुधाकर खड़ा था ।
क्या है ? अमर ने नजर उठाकर देखा और वापस फाइल में बिजी हो गया ।

थोड़ी देर के लिए ये रख लीजिए, मेरे दोस्त आएं हैं और उन कमीनों को आदत है मेरी हर चीज चेक करने की। बस सर उनके जाते ही ले लूंगा। सुधाकर झट से ‘Your night well-wisher’ Dark romance की किताब अमर के टेबल पर रख के चला गया ।       पीछे से अमर आवाज ही देता रहा लेकिन वो नहीं रुका। अमर के फ्रैंडली नेचर और प्यार भरे बर्ताव के कारण उसके दोस्तों में तो क्या उसके नीचे काम करने वाले भी नहीं डरते थें।

सुधाकर के जाने के बाद अमर की नजर किताब के कवर पर पड़ी जिसमें अंधेरे कमरे में एक चेयर पर शर्टलेस लड़का बैठा हुआ था जिसके दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थें और मुँह पर टेप लगा था । इतना ही नहीं एक सेमी न्यूड लड़की जिसने अपने सीने को हाथों से कवर कर रखा था उसका एक पैर उस लड़के के सीने पर रखा हुआ था।

Disgusting. ….! अमर ने किताब पलट दी। किताब के पीछे का भी लगभग वही हाल था बस इधर इतना था की सफेद चादर से ढकी लड़की के दोनों हाथ बेड से बंधे हुए थें और बेड के नीचे लड़की के पैरों के पास खड़े लड़के के एक हाथ में वाइन और दूसरे में चादर का एक कोना था । अमर ने किताब उठाकर डस्टबिन में डाल दी ।
थोड़ी देर राहत की सांस ले कर जब अमर बैठा तो अचानक से उसे कुछ याद आया ।

शायद अभी मैंने कुछ देखा है …….! एक मिनट … कुछ था , ये कहीं देखा है पहले क्या..? अमर कुर्सी से उठकर वापस डस्टबिन के पास आया और वो किताब उठा ली । कुर्सी पर बैठने से पहले उसने डोर को अच्छे से लॉक कर दिया था ।
उसके बाद उसने किताब के पीछे के कवर को ध्यान से देखना शुरु किया । ये वॉल पेपर मैंने पहले कहीं जरूर देखा है , पर कहाँ…? सुधाकर के फोन में? नो वे ।

अमर किताब को उलटते-पुलटते उसे पढ़ने के लिए तैयार हो गया।
ओह रॉनी ….? Do something crazy with me darling.

What the fuck ….!! अमर हैरान रह गया क्योंकि उसने ये नाम भी सुन रखा था ।

No. …No. …! अमर को सुधाकर ने एक दिन इस नॉवेल की कहानी बताई थी कि ये एक ऐसे हैंडसम , टॉल और अट्रैक्टिव आदमी की कहानी थी जो बेसिकली जिगोलो का काम करता था। लेकिन उसके अपने भी कुछ नियम थे जैसे कि वो सिर्फ उन्हीं औरतों को अपनी सर्विस देता था जो तलाकशुदा हो , जिनका पति उन्हें अपनी डिमांड रखने पर उनके कैरेक्टर पर शक करे और मारता-पीटता हो , जिनको उनके पति चीट कर रहें हों या जिन औरतों के पति उन्हें तरजीह न देकर हरदम काम के सिलसिले में बाहर रहतें हो।

अपनी सर्विस देने से पहले वो बातचीत के लिए क्लाइंट को बुलाता था , जो लड़कियां कुँवारी हो या जिन्होंने लव मैरिज की हो उन्हें वह समझा कर वापस कर देता था चाहे वो जितने भी पैसे दें लेकिन वो सर्विस नहीं देता था उन्हें।
अमर ने ये नाम अपनी खुद की ….. हाँ अपनी ही वाइफ के मुँह से दो बार सुना था । एक बार तो उसने ध्यान नहीं दिया था लेकिन जब उसने एक बार फिर ये नाम सुना तो पूछा था कि ये रॉनी कौन है ? वो पहले तो मना कर गयी थी फिर बोली थी की रॉनी नहीं रानी ….. उसके बचपन की सहेली ……!

आज तक अमर को समझ नहीं आया था कि इतने इंटेंस इंटिमेट मोमेंट पर जब उसके मुँह से अमर का नाम निकलना चाहिए था उस वक्त उसे अपनी सहेली कैसे याद आयी ?

वो भी तो अपनी वाइफ को टाइम नहीं दे पाता है । शादी के चार सालों में शुरूआती कुछ दिनों को छोड़कर कभी ऐसा नहीं हुआ था कि लगातार दो दिन भी उसने अपनी नींद से समझौता किया हो। विन्नू के पहल करने पर आज मैं थक गया हूँ , कल सुबह ऑफिस में मीटिंग है , देर हो गयी है बहुत , तुम्हें आराम करना चाहिए ….. इस तरह के बहाने बना कर सो जाता था ।

अमर का पूरा फोकस इस वक्त बहुत सारा पैसा कमाने पर था ताकि वो और विन्नू जल्द ही अपने खुद के घर में शिफ्ट हो सके किराये के घर में न रहना पड़े उन्हें। अगर कभी कुछ होता भी था तो बस नॉर्मल सा ही । विन्नू अगर कभी कुछ एक्सपेरिमेंट करने को कहे तो वो उसपर ध्यान नहीं देता था।

वो हमेशा अपनी वाइफ से यहीं कहता था कि पहले उसे ढेर सारा पैसा कमा लेने दे इतना ज्यादा जितना उसके किसी दोस्त या रिश्तेदार के पास न हो । फिर वो उसे 6 महीने के हनीमून पर ले जायेगा और फिर दोनों महंगी-महंगी जगह घूमेंगे।

जब से विन्नू एक्सीडेंटली प्रेग्नेंट हो गयी है तब से अमर थोड़ा ज्यादा फोकस हो गया था अपने काम पर अब उसे कभी भी घर जाने की जल्दी नहीं होती थी मन भी हो तब भी नहीं जाता था क्योंकि अब वो कुछ कर भी नहीं सकता था विन्नू के साथ ।

लेकिन ये किताब उसे स्ट्रेस में ले आयी थी । क्या ऐसा हो सकता है कि ये आदमी सच में हो ? औरतें सचमुच इसके पास जाती हो ? कोई भला कल्पना को इतने अच्छे ढंग से तो नहीं लिख सकता है ? कहीं वो लड़का ही वेरोनिका के नाम से उन औरतों की कहानी तो नहीं लिख रहा जो उसके पास आतीं हैं ? तभी तो पढ़ते हुए इतना रियल लग रहा है सब । कहीं उसकी वाइफ भी तो नहीं गयी……

Dark romance love story Part 1
  Dark romance love story

 

नहीं …..नहीं लेकिन लास्ट वाला बैककवर फोटोग्राफ किसी ने उसके वाइफ के ही व्हाटअप पर भेजा था , वो भी रात में. …..! क्या इसका ये मतलब होगा कि वो परमिशन मांग रहा हो कि मैं तुम्हारे साथ ऐसा ही कर सकता हूँ ? नहीं … मेरी पत्नी सिर्फ मेरी है भले ही अरेंज मैरिज हुई है पर हुई तो है। उसे किसी के Dark romance के लिए राइटिंग मटेरियल नहीं बनने दूँगा ।

अमर पसीने से सराबोर हो जल्दी जल्दी किताब के पन्ने पलट के पढ़ने लगा । अब तक उसने आधे से ज्यादा ‘Your night well-wisher’ किताब पढ़ डाली थी बस लास्ट के कुछ पन्ने बचे थे ।
सर ……. सुधाकर दरवाजा नॉक कर रहा था क्योंकि सभी के घर जाने का टाइम हो गया था ।

अमर ने दरवाजा खोला तो सुधाकर ने अपनी किताब वापस मांगी। अमर ने किताब देने से मना कर दिया ऊपर से उससे इस सीरीज की बाकी Dark romance की किताबें भी लाने को बोल दी ।

देखा न सर मजा आया आपको भी । सुधाकर के ये कहने पर अमर झल्लाते हुए बोला , तू चला जा यहाँ से वरना तुझे मैं यही मार के गिरा दूँगा ।
Wait for the 2nd and last part .
Thanks for reading 🙏🙏

अगर आपके पास भी कोई ऐसी लव स्टोरी हो तो आप अपने इस परिवार के साथ शेयर कर सकते है आपकी प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया जायेगा। आप अपनी कहानी हमें मेल कर सकते है… 

  PSYCHO LOVER LOVE STORY

इश्क़ का अंजाम all parts 

19 thoughts on “ विनीता ही वेरोनिका है । Dark romance love story Part 1”

  1. Заказать Haval – только у нас вы найдете цены ниже рынка. Быстрей всего сделать заказ на хавал новый цены 2025 можно только у нас!
    haval купить
    оф дилер haval в москве – http://havalmsk1.ru/

    Reply
  2. Купить Haval – только у нас вы найдете разные комплектации. Быстрей всего сделать заказ на хавейл можно только у нас!
    haval
    хавал официальный дилер москва модельный ряд цены – http://www.havalmsk1.ru

    Reply
  3. Купить Хавал – только у нас вы найдете разные комплектации. Быстрей всего сделать заказ на haval официальный дилер в москве цены можно только у нас!
    haval салон
    купить машину хавал в москве у официального – http://www.havalmsk1.ru

    Reply

Leave a comment