When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story
बस अचानक से जिस जगह रुकी थी वो बस स्टॉप नहीं था , न ही कोई बस से उतरने वाला ही थी । बस के इस तरह रुकने और बस में शार्प जॉ लाइन , नीली आँखों , हल्की- हल्की दाढ़ी , मीडियम और वेवी बालों वाले 30-32 साल के लम्बे, सुगठित शरीर वाले एडम के चढ़ने के बीच कुछ और प्रक्रियाएं भी घटित हुई ?
जैसे बस में पहले से ही मौजूद पुरुषों ने जलन और गुस्से में उसे जलती आँखों से देखा तो वहीं मौजूद लड़कियों ने तुरंत अपने पास की सीट से दुपट्टा , किताबें , बॉटल या बैग हटाते हुए उसके लिए न सिर्फ खाली कर दी बल्कि चेहरे पर एक मुस्कुराहट के साथ उसे आमंत्रित भी करने की कोशिश की ।
एडम ने पूरी बस में नजर दौड़ाई तो उसे एक ऐसी लड़की दिखी जो अपनी किताब पढ़ने में ही मशगूल थी जबकी उसके बगल की विंडो सीट खाली थी फिर भी उसने सीट बदल कर एडम का स्वागत नहीं किया था ।
एडम उधर ही गया और उस लड़की से सीट देने का इशारा किया । लड़की ने पहले तो पूरी बस पर नजर डाली जिसमें कुल 7 सीट खाली थीं 5 लड़कियों के बगल में एक पीछे और एक आदमियों के पास। उसके बाद उसने एडम की चेहरे की तरह देखा और खिड़की की तरफ सीट पर खिसक गयी ।
अभी थोड़ी ही देर हुई थी कि एडम ने एक सिगरेट सुलगा ली। वैसे तो बस में किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ की मनाही थी पर फिर भी एडम को किसी ने नहीं रोका । ये देख कर लड़की ने गुस्से में घूम कर उसकी तरफ देखा वो भी उसे ही मुस्कुराते हुए देख रहा था ।
Excuse me..! लड़की ने कहा ।
Sorry….? उसने जवाब दिया ।
Excuse. ….. Meeeee…! वो पैर पटकते हुए तुरंत अपनी सीट पर खड़ी हो गयी । एडम ने चौक कर उसे ऊपर से नीचे तक देखा ।
Side दो, मुझे सीट change करनी है । वो एडम को बगल करती हुई बस के पीछे वाली सीट पर जाकर बैठ गयी। एडम कुछ देर तो उसे ही मुड़ कर देखता रहा फिर फोन निकाल कर चुपके से उसकी कुछ तस्वीरें खींच ली ।
I want every little detail about this girl ….! एडम ने ये msg किसी को किया था उसकी तस्वीर के साथ । अगले स्टॉप पर बस रुकी और एडम बस से उतर गया। सड़क के किनारे ही चार कारें खड़ी थी जिनमें से एक में जा कर वो बैठ गया । दो कार उसकी कार के साथ चल दीं और एक कार बस के पीछे ।
जैनब….! एडम फोन में उसकी तस्वीरें देख मुस्कुरा रहा था। अभी तक उसके बारे में बहुत कम इनफार्मेशन मिली थी लेकिन जितनी मिली थी एडम के लिए काफी थी। अच्छा ही हुआ जो रघू से मिलने वो खुद आया था जो उसे एक बड़ी डील के बारे में बताने वाला था। बस में कुछ कीवर्ड लिखे हुए थें जिन्हें डीकोड करना था इसीलिए वो बस में चढ़ गया अब उसके एक साथ दो काम हो गएँ थें।
पूरे कमरे में विदेशी फूलों की खुश्बू भरी थी , कलरफुल लाइट लगी हुई थी , जगह-जगह 5 बड़ी मोमबत्ती जल रहीं थीं , खिड़कियों के पर्दे पतले और सफ़ेद थें । टीवी पर एक के बाद एक Romantic English songs चल रहें थें ।
कमरे के बीचोबीच एक टेबल रखी थी जिसपर लाल मेजपोश बिछा था उसके ऊपर बड़ा सा फूलों का गमला सजा था और लैंप में एक मोमबत्ती जल रही थी, इन दोनो के बीच एक और प्यारी सी चीज सजी थी – छोटी-सी गन । टेबल के इस तरफ एडम बैठा था और उस तरफ बैठी थी …… जैनब ।
वो कहते है न जो करो सोच समझ के करो। अब देखो अगर तुम मेरी बगल में बैठने से इंकार नहीं करती तो इस तरह मेरे सामने न बैठी होती । एडम टेबल पर दोनों हाथ टिका के सामने की तरफ झुका हुआ था ।
अपना ये बचपना छोड़ो और मुझे जाने दो। मुझे एक बहुत जरूरत पार्टी में जाना है अभी ।
हाँ वो तो तुम्हें देख के लग ही रहा है । एडम ने एक भरपूर नजर डाली जैनब के बदन पर । उसने लाल रंग thigh high slit gown पहन रखा था , होठों पर Dark red lipstick लगी थी और बालों की High ponytail बनी हुई थी। गले में एक पतला सा डायमंड नैकलेस था जोकि किसी का दिया हुआ लग रहा था और Ring finger में एक रिंग भी थी ।
तुमको क्या लगता है इस Date night के बाद तुम्हारा मंगेतर तुमको एक्सेप्ट करेगा ? उसने ड्रिंक बनाते हुए कहा ।
क्या तुम मुझे डरा रहे हो ?
ओ वाकई ! क्या तुम डर रही हो ? एडम अपनी कुर्सी से उठकर उसकी तरफ बढ़ गया ।
तुमको क्या लगता है ? जैनब ने अपने दोनों पैर टेबल पर रख दिए जिससे उसकी चिकनी थाई साफ नजर आने लगी और वो कुर्सी पर पीछे की तरफ झुक गयी ।
तुमको मालूम है शेर की गुफा में हिरन को पिकनिक नहीं माननी चाहिए । उसने अपना एक हाथ उसकी थाई पर रख दिया।
अपना हाथ हटा लो क्या पता फिर कहीं भी रखने लायक न बचो।
ओह रियली । उसने अपनी उँगलियाँ जैनब की थाई पर गड़ा दी।
जैनब ने उसे चील जैसी तीखी आँखों से देखा और अपनी हील की नोक एडम के सीने के ठीक नीचे चुभा कर उसे पैर से ही दूर करने की कोशिश की और फिर चेयर से उठकर चल दी।
जानती हो पहली ही नजर ने बड़ी दिलकश लगी थी, ठान लिया था चाहे जहाँ हो ढूढ़कर तो रहूंगा तुमको। पीछे-पीछे चलते हुए उसने कहा ।
अपनी मुसीबत को उठाकर लाए हो तुम …..
अगर मुसीबत इतनी खूबसूरत होती है तो मैं ऐसी मुसीबत उठाऊंगा ही नहीं अपनी बांहों में सुलाऊंगा भी । कहते हुए उसने बड़ी फुर्ती से अपने एक हाथ से उसके गाउन की जिप खोल दी। जैनब तुरंत अपने गाउन को संभालते हुए उसकी तरफ पलटी।
Do you have my permission?
तुमको अपने आप को खुशकिस्मत समझना चाहिए की इतनी लड़कियों को छोड़कर मैंने तुम्हें चुना है। उसकी उंगलियां जैनब की बाहों को स्पर्श कर रही थी लेकिन उसकी आँखें कहीं और थीं। पीछे जिप खुलने की वजह से गाउन सीने के पास ढीला हो गया था और जैनब की Deep cleavage पहले से ज्यादा साफ दिख रही थी।
उन्हू…. जानते हो तुम मुझे छू रहे हो क्योंकि मैं चाहती हूँ और तुम मुझे वहां नहीं छू सकते जहाँ देख रहे हो क्योंकि उसकी इजाजत नहीं दी है मैंने तुम्हें। इसीलिए जिप को वापस बंद करो।
ऐसा क्या…..! उसने अपना हाथ जैनब के सीने की तरफ बढ़ाया लेकिन जैनब ने उसे बीच में ही पकड़ के मरोड़ दिया।
औकात में ..। जैनब ने उसका हाथ मोड़ते हुए उसके पैर पर अपनी हील मरते हुए उसे घुटने पर ला दिया और उसके कंधे पर अपना एक पैर रख दिया।
माइंड ब्लोइंग … अब तो इस रात में और मजा आने वाला है जान। तुम हो घायल शेरनी और मैं हूँ भूखा शेर। उसने जैनब की थाई को चूमते हुए कहा जबकी उसका हाथ पीछे से जैनब ने अभी भी पकड़ रखा था । एडम ने गर्दन घूमा कर अपनी जलती भूखी आँखों से उसे देखा तो जैनब ने अपना पैर उसके कंधे से हटा लिया ।
नहीं पता आज से पहले तुम क्या थी किसकी बीवी या मंगेतर लेकिन आज से तुम सिर्फ मेरी हो मेरी….। उसने अपने एक हाथ से जैनब की बाँह पकड़ ली और अपने कंधे पर से ही उसे अपने आगे खींच लिया। एकदम से इस तरह के एक्शन के लिए वो तैयार नहीं थी जिससे उसकी पकड़ एडम के दूसरे हाथ से भी छूट गयी ।
ढील मिलते ही एडम ने बड़ी फुर्ती से उसके दोनों हाथ पीछे करके उसे अपने सीने से सटा लिया ।
उसने एक हाथ से अपने गले की टाई खोलते हुए कहा हाँ तो जान क्या कह रही थी तुम कि तुम्हारी बिना परमिशन के तुम्हें नही छू सकता हूँ तो बताओ ये तुम्हारी परमिशन में शामिल था? उसने पीछे से जैनब के हाथ अपनी टाई से बांध दिये थें।
मुझे एक जरूरी पार्टी अटेंड न करने जाना होता तो अभी और यही के यही परमिशन और बत्तमीज़ी में फर्क समझा देती ।
ओह….हो…हो I hate teacher darling, मुझे लवर चाहिए। उसने अपने दोनों हाथों को जैनब की गर्दन पर रख दिया। मैं जिस चीज को जी भर कर देख भी लेता हूँ तो वो चीज मेरी हो जाती है फिर…. तुम पर और तुम्हारे इस रसीले बदन को तो सुबह से देख रहा हूँ ।
उसने अपना हाथ गर्दन के नीचे और जैनब के सीने से थोड़ा ऊपर रोक दिया ।
wait…wait….wait ! मैं चाहता हूँ जो मैं देख रहा हूँ वो तुम भी देखो । I know तुम रोज सुबह शॉवर लेते हुए देखती होगी खुद को लेकिन आज मेरे साथ देखो , अपने इस बेतहाशा खूबसूरत बदन की झलक मेरी आँखों में. ….. ! उसने जैनब की बाहों को पकड़ कर उसे उठाया और उसे घुमाकर उसकी खुली पीठ अपनी तरफ कर ली। गाउन की जिप कमर तक थी जिसे एडम ने पूरा खोल दिया था। उसकी पीठ किसी तराशे हुए संगमरमर के जैसी लग रही थी ।
तुम अभी बच्चे हो मेरी जान…! जैनब ने हँसते हुए कहा ।
ये बात थोड़ा हर्ट कर गयी एडम को ‘ ये बच्चा ही तुम्हें अपने जैसे दर्जनों बच्चें देने की ताकत रखता है इसीलिए इस बच्चे को झेलने के लिए तैयार हो जाओ। जिप के अंदर से उसने जैनब की कमर को कसके पकड़ के अपनी तरफ खींचा था और फिर आगे थक्का देकर छोड़ दिया था ।
कमरे में लगे बड़े से आईने के सामने वो जैनब को ले गया और एक टेबल खींचकर उसपर झुका दिया । जैनब ने जब खुद को आईने में देखा तो सबसे पहले अपने हाथों से सीने को ढकने की कोशिश की वो भूल गयी थी कि उसके हाथ बंधे हुए है ।
अभी बदन पर कपड़े है तब इतनी शर्म सोचकर देखो अभी थोड़ी देर में जब हम दोनों के जिस्म पर एक भी कपड़ा ना होगा तब मेरे साथ खुद से आँखे कैसे मिलाओगी । एडम जैनब के ऊपर झुक गया और आईने में उसे देखते हुए उससे बात करने लगा।
मुझे शर्म नहीं हाँ थोड़ा गुस्सा जरूर आ रहा है तुम्हारी इन बचकानी हरकतों से मेरी करोड़ो की डील मिस हो जाएगी।
Don’t worry आज की ये रात तुम्हारे लिए करोड़ों की डील से ज्यादा मुनाफे वाली होगी प्रॉमिस । उसने पीछे से बालों को हटाकर जैनब की गर्दन चूमते हुए कहा ,” Your figure is so perfect. ”
please don’t blink your eyes… मैं नशा उतरते हुए देखना चाहता हूँ उनमें। अब मुझमें जरा सा सब्र नहीं बचा है ऐसे में तुम्हारे बॉयफ्रेंड का दिया ये करोड़ों का गाउन अगर फट जाये तो मुझे माफ़ करना मैं कल ऐसे दस गाउन दिला दूँगा तुम्हें…. । इतना कहते-कहते उसने वाकई में गाउन को खींच कर जैनब के बदन से अलग करना चाहा था लेकिन…….

अचानक से दरवाजा तोड़ कर चार आदमी ब्लैकसूट में कमरे के अंदर आ गएँ। दो ने तुरंत एडम को पकड़ लिया और दो ने जैनब को सहारा दिया और उसके हाथ खोले एक ने उसकी जिप भी बंद करनी चाही थी लेकिन उसने हाथ के इशारे से मना कर दिया।
जैनब ने उनसे वो टाई ले ली और एडम के ऊपर से बन्दूक हटाने के लिए कहा ।
turn. … जैनब ने एडम से कहा। एडम वैसे ही खड़ा रहा तो उसने खुद आगे बढ़कर उसके दोनों हाथ पीछे के तरफ मरोड़ते हुए बाँध दिये । हाथ बाँधने के बाद वो उसे धक्का देते हुए कुर्सी तक ले गयी और उसे बिठाने के बाद उसके हाथों को कुर्सी से भी बांध दिया।
Wait outside please । जैनब के इतना कहते ही वो लोग बाहर चले गएँ।
हाँ तो अब जिप बंद करो मेरी।
No. .. एडम ने जवाब दिया ।
No? अच्छा । जैनब अपने बालों को आगे करते हुए एडम की गोद में जाकर बैठ गयी।
ये लोग कौन है और अंदर कैसे आएँ? एडम बेचैन सा हुआ ।
तुम्हें क्या लगता है तुम्हारे 20 गुंडे मेरे 50 जेंटलमैन्स का सामना कर सकतें हैं ।
मेरी गोद से उतरो ।
मेरी जिप बंद करो ।
नहीं करूँगा ।
ओके । जैनब उसकी गोद से उठ गयी और अपने बालों को जुड़ा बनाने के बाद अपने गाउन को थोड़ा और नीचे खींच लिया । एडम ने नजरें घुमाई तो उसका मुँह पकड़ कर अपनी तरफ घूमा लिया और अपना पैर गाउन से बाहर निकाल के वापस एडम की गोद में बैठ गयी लेकिन इस बार अपना चेहरा करके।
तो नहीं बंद करोगे ?
न…. एडम अपनी बात पूरी करता जैनब ने उसे किस करना शुरु कर दिया । एडम ने बिल्कुल पागलों की तरह कोशिश की अपने हाथ छुड़ाने की लेकिन कामयाब न हो सका । जैनब ने किस करते हुए ही उसके बालों को पीछे की तरफ खींचा और उसके होठों को अपने दांतो से हर्ट करना शुरु कर दिया।
बंद करोगे या नहीं? उसने एडम को छोड़ते हुए पूछा। उसके होठों से खून आने लगा था ।
I can’t control myself , मेरे हाथ खोल दो …! एडम बहुत हाफ रहा था जैनब के kiss से की खुद को जब्त करने की वजह से पता नहीं।
जिप ?
देखो…
ok! जैनब एडम के शर्ट को अनबटन करने के साथ गहरी-गहरी आहें भरने लगी और फिर उसके हाथ एडम की बॉडी को छूने लगे । एडम भी सिसकने और कराहने लगा ।
please…. ! एडम बेकाबू हो चुका था पूरी तरह।
ये प्लीज हमेशा तब बोला जाता है जब पार्टनर के साथ सेक्स करने का मन हो और उसकी परमिशन चाहिए हो अगर ये परमिशन मिल जाए तो उसे Thank you भी बोला जाता है। इसमें कुछ भी male ego hurt होने जैसा नहीं है । अब बोलो जिप बंद करोगे..? उसने अपने नाख़ूनों से उसकी बॉडी पर कलाकारी करते हुए पूछा।
आ…ह क्या हम थोड़ी देर सेक्स नहीं कर सकते ?
जिप !
ok! मेरे हाथ खोलो ।

बात से पलटे तो पछताओगे !
हमारे धंधे में जुबान की कीमत होती है ऐसे ही इतना बड़ा गैंगस्टर नहीं बन गया हूँ ।
वाकई में बड़े ईमानदार हो और बड़े बहादुर भी । जिप बंद होने के बाद वो उसकी तरफ पलटते हुए बोली।
उठाकर तुम्हारे आदमी लाएं थें लेकिन अब दिल कर रहा है अपनी मर्जी से यहाँ रुक जाऊँ पर ऐसा पॉसिबल नहीं है। इसीलिए …. ! जैनब ने डिनर टेबल पर अपनी पर्स से एक कार्ड निकाल कर रख दिया ।
कल शाम को आ जाना होटल में देखते है कौन किसका शिकार बनता है ।
गलती कर रही हो तुम… पहले ही बता दूँ । कल की परमिशन तुम्हें आगे आने वाली 10 रातों तक बहुत सताएगी और तुम्हारे जिस्म के सारे जख्म तुम्हें कोसेंगे। तुम्हारे चेहरे से लगाकर पैरों तक तुम्हारे बदन का एक-एक रोयां तड़प-तड़प के मुझे गालियां देगा सोच लो कितनी बुरी हालत कर दूँगा मैं तुम्हारी ।
कहता हुआ एडम डिनर टेबल तक गया और एक स्कॉच बनाने लगा। जैनब ने जाते हुए पलटकर एडम के स्कॉच की बोतल पर निशाना लगाया अगले ही पल उसके हाथ में सिर्फ कांच बचा था वो भी टूटा हुआ।
इंटरेस्टिंग…! तुम मुंबई के Gangster और मैं दुबई की Mafia queen. .. मुझे लगा नहीं था की तुम जैसा कोई मिलेगा इसीलिए खुद से ही सगाई कर ली थी मैंने पर अब अगर तुमने सटिस्फाई कर दिया मुझे तो शादी कर लूंगी तुमसे और नहीं कर पाएं तो …जैनब ने गन की नोक चूमी और एडम की तरफ कर दी ।
और हाँ एक और बात तुम जिस बन्दे को ढूंढ रहें हो जिसने तुम्हारा माल पुलिस तक पहुँचाया था वो मेरे कब्जे में है और इतनी सब साजो-सजावट से खुश होकर मैं कल उसे तुम्हारे हवाले कर दूंगी। रही प्रोग्राम की बात आज डील कर लूँ , कल रात वो भी बनाया जाएगा ।
जैनब की बातों पर एडम हँसते हुए बोला ,’ तुम्हारे नाजुक से शरीर को देख कर सोचा था कुछ रहम ही कर दूँगा लेकिन तुम्हारी बातो से लगता है तुम्हारी ये बंदूक वगैरह धरी ही रह जाएगी मैं तुम्हारी जान यूँ ही निकाल लूँगा । एडम तेजी से हँसने लगा तो जैनब वहां से चिढ़ते हुए चली गयी ।
बेचारी…! एडम कल जैनब की होने वाली हालत को सोचकर अफ़सोस करता हुआ मुस्कुराता रहा ।
अगर आपके पास भी कोई ऐसी लव स्टोरी हो तो आप अपने इस परिवार के साथ शेयर कर सकते है आपकी प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया जायेगा। आप अपनी कहानी हमें मेल कर सकते है…
OTHER DARK ROMANCE LOVE STORIES –
- विनीता ही वेरोनिका है । Dark romance love story part 1
- विनीता ही वेरोनिका है । Dark romance love story part 2
- Black Saree …. A Super Romantic love story In hindi
-
Dark Romance: The way of love
-
इश्क़ का अंजाम all parts
- इश्क़ का अंजाम Part 1
- A wild heart love story
- डायरी- A cute love story
- इश्क़ का अंजाम पार्ट 2 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 3 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 4 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 5 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम PART 6 LOVE STORY IN HINDI
- इश्क़ का अंजाम part 7 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 8 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम Part 9 love story in hindi
-
इश्क़ का अंजाम Part 11 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 12 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 13 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 14 love story in hindi
- A wild heart love story
- डायरी- A cute love story
- a mature husband love story in hindi
- “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
- My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
1 thought on “When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1”