Love is black | Mysterious girl in Black dress cute love story
विक्रांत मारिया से डर रहा था और मारिया विक्रांत से । इसीलिए वो टेबल पर पानी रखते ही दो कदम पीछे हट गयी । उसके दोनों हाथ पीछे थें और वो काफी चौक्कनी थी । अब तक विक्रांत भी ऐसे ठंडे मौसम में पसीना-पसीना हो गया था । मगर जब उसे अहसास हो गया कि इतनी लम्बी चाकू वो उसके लिए नहीं बल्कि अपनी सेफ्टी के लिए लाई है तो उसने बड़ी बेचारगी से उसे देखा ।
धीमे से हाथ बढ़ा के गिलास उठा के पानी पी लिया और चलने के लिए तैयार हो गया ।
वैसे थैंक्स , हेल्प करने के लिए । विक्रांत ने मारिया का डर दूर करने के लिए बहुत ही मुलायम आवाज में कहा ।
No need! हम दोनों ने एक दूसरे की मदद की है । पहले तुमने लिफ्ट दी फिर मेरा फोन बंद होने की वजह से घर के अंदर तक छोड़ा …. उसकी बात पूरी होने से पहले ही एक्साइटमेंट में विक्रांत बोल पड़ा –
ये तो मेरा फर्ज़ ….
अब आप जा सकतें हैं , काफी रात हो गयी है मुझे और ब्राउनी को नींद आ रही है । उसने विक्रांत की बात काटते हुए रुडली जवाब दिया।
ok then Good night ! इतने सीधे जवाब की उम्मीद नहीं थी विक्रांत को लेकिन उसकी सिचुएशंस ने शायद उसे ऐसा ही डेवलप कर दिया है । अगर वो इस तरह सीधे जवाब न देना जानती तो शायद दुनिया उसे कब का बेवकूफ बना चुकी होती।
वैसे कभी सोचा है तुमने कि तुम Black Dress में कैसी लगोगी? दरवाजे के बाहर खड़े होकर उसने ये कहा और बिना उसके जवाब का इंतजार किये अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ गया।

सुबह 8 बजे मारिया अपनी बेकरी खोल देती है लेकिन आज उसे देर हो गयी थी । 10 बजे तो वो अपनी बेकरी पर पहुंची थी और पहुँचते ही उसकी नजर विक्रांत पर पड़ी जो Blue जीन्स के साथ White T- shirt पहने हुए था उसकी गाडी भी आज दूसरी थी सफ़ेद रंग की । वो उसके ग्राउंड पर खड़ा होकर तीन मजदूरों को कुछ बता रहा था । मारिया की बेकरी पर पहले से बड़ा, लम्बा और मजबूत टिन सेट लगाया जा चुका था । अब वो लोग दरवाजा निकालने की कोशिश कर रहें थें ।
क्या हो रहा है ये सब ? तुम सुबह-सुबह क्यों आएं हो यहाँ? मारिया सीधा विक्रांत के सामने जा खड़ी हुई ।
तो क्या सिर्फ शाम को ही आया करूँ? वो मुस्कुराते हुए बोला ।
नहीं , तुम कभी मत आओ और जो ये करा रहें हो उसे भी बंद करवाओ मैं खुद करवा लूँगी ।
मुझे मालूम है तुम करवा लोगी लेकिन मेरी मम्मी कहतीं हैं किसी का लिया है तो उसे दोगुना करके दो दोस्ती भी , दुश्मनी भी , अहसान भी और… प्यार भी… । तो मैं बस अपनी मम्मी का कहा कर रहा हूँ अहसान उतार रहा हूँ तुम्हारा।
इतना भी कुछ नहीं किया था मैने !
मेरे हिसाब से तो कल तुमने अपनी जिंदगी का सबसे रिस्की और हार्ड काम किया था मुझे बचाने के लिए । क्योंकि कल मैं Black dress में बेकरी के अंदर तुम्हारे साथ था और वो न जाने कब से यहाँ बैन है।
आज white क्यों पहना है , आज नहीं गुस्सा दिलाना मुझे ?
एक्चुअली मुझे लगा कि शायद आज तुम Black dress में आओ ।
क्या…!
Just kidding!
कुछ खाओगे ?
हाँ भूख तो लगी है क्योंकि बिना नाश्ता किये 6 बजे निकल पड़ा था मैं ।
जब इतना वक्त बर्बाद होता है तो क्यों आतें हो ? किसी को एक दिन न परेशान करने से कोई दिक्कत हो जाएगी तुम्हें? आह! हाँ ! I got it! तुम वेल्ले हो ।
वेल्ले !… मतलब? आवारा , बेरोजगार बिगड़े हुए ….! मम्मी-डैडी के पैसों पर ऐश करने वाले । दोस्तों के साथ मस्ती- पार्टी , आवारगी और क्या ।
बाईदवे तुम मुझे कुछ खाने को देने वाली थी तो अगर इन उपाधियों के सिवा भी हो कुछ तो प्लीज….!
हाँ अभी लाई । मारिया सीढ़ियों पर पड़े पेपर को उठाकर मजदूरों को साइड करतें हुए अपने उखड़ चुके दरवाजे से अंदर चली गयी । बाहर से विक्रांत बड़ी अजीब नजरों से उसे देखता रहा ।
थोड़ा टाइम लगेगा , सब कुछ साफ करना पड़ेगा तब ही कुछ बना पाऊँगी । उसने बेकरी के अंदर से ही कहा ।
Take your time । उसने थम्स अप करते हुए कहा।
अपना सारा काम निपटाते हुए उसने सबसे पहले विक्रांत को अंदर बुलाया और उससे बाहर बैठे तीन मजदूरों को नाश्ता देने के लिए कहा । कॉफी , टोस्ट, साल्टी कुकीज , नान और सॉस उसने 5 प्लेट्स तैयार किये थें और आज के अखबार से ही नान का ऑयल निचोड़ने की कोशिश कर रही थी ।
उनको भी देना है ?
मुझे लगा कि वो लोग इंसान है अच्छा किया जो बता दिया कि वो रोबोट्स है ।
ऐसे ताने कौन देता है लाओ दिये देता हूँ जाकर ।
ऐसा करता भी कौन है वो भी इंसान है उन्हें भी भूख लगी होगी।
विक्रांत तीनों मजदूरों को खाना देते वक्त मुस्कुरा रहा था। ये सच में बिल्कुल नारियल जैसी है , बाहर से कठोर और अंदर से एकदम मुलायम । बड़ा छोटा कुछ नहीं इसके लिए सब बराबर है।
मुझे अनहाइजेनिक मत समझना , पेपर रोल ख़त्म हो गएँ हैं कल काका आएँ नहीं वरना उनसे मँगवा लेती इसीलिए अखबार से नान को दबा रही हूँ । उसकी बातों से बेखबर विक्रांत टेबल के पास कुर्सी पर बैठे हुए उसे ही देख रहा था ।
business line ये पेज उसके लिए सबसे बोरिंग होता है इसीलिए वो उसकी को फाड़ रही थी । लेकिन पेज के निचले हिस्से को फाड़ते वक्त उसके हाथ रुक गएँ और आँखे हलकी चौड़ी हो गयी । उसमें विक्रांत की फोटो लगी थी और लिखा था” एशियन ग्रुप्स एन्ड बिजनेस सेंटर की Directer ने कल बोर्ड के साथ meeting के बाद अपने बेटे विक्रांत ग्रोवर को MD का पद दिया ।”

उसने पूरी खबर पढ़ने के बाद विक्रांत को घूर के देखा जो अभी भी उसी को देख रहा था ।
विक्रांत का नाश्ता टेबल पर रख कर वो अपना नाश्ता बाहर लेकर चली गयी और उन तीनों के साथ बैठ के खाने लगी। विक्रांत सोच रहा था कि वो उसके सामने की चेयर पर बैठ कर खायेगी और वो उसे देखता रहेगा । लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ तो उसने भी अपना नाश्ता बाहर के लिए उठा लिया।
तुम कह रहे थें कि अगर मैं उस दिन के लिए sorry बोल दूँ तो तुम फिर नहीं आओगे ? इसीलिए मैं माफ़ी मांगती हूँ तुमसे । उस दिन मुझे तुमसे बत्तमीजी नहीं करनी चाहिए थी Sorry । अब तुम्हें यहाँ आने की कोई जरूरत नहीं हैं । ये जो इतना मदद की है तुमने उसके लिए थैंक्स भी करती हूँ । सोचा था पैसा दे दूंगी लेकिन फिर अब इतनी बड़ी हस्ती को 10-20 हजार देतें मुझे खुद पे भी शर्म आएँगी और तुम्हें लेते हुए भी । मारिया नाश्ता कर चुकी थी और अपनी प्लेट लेकर अंदर भी चली गयी ।
मजदूरों ने तब तक दरवाजा replace कर दिया था । इसीलिए विक्रांत जैसे ही अंदर जाने के लिए खड़ा हुआ उसने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया ।
सारा दिन बेकरी को नए ढंग से सेट करना पड़ा था उसे जोकि वो अभी करना नहीं चाहती थी । वो अपना एक बड़ा सा रेस्टोरेंट खोलने के लिए पैसे बचा रही थी । वैसे तो उसकी बेकरी सही चल रही थी जिसमें सबसे ज्यादा उनके केक की डिमांड रहती थी ।
वो चाहती तो उसी केक से लाखों कमाती लेकिन उसे Market से , सोशल मीडिया से या ऐसे किसी भी चीज से डर लगता था जो उसे लोगों से जोड़े। इसी बात का फायदा उठाकर मार्केट में कई ऐसे लोग आ गएँ जो पम्मी’ज स्पेशल केक के ओनर होने का दावा करने लगे और Market से खूब पैसा बटोरने लगे। लेकिन मारिया ने कभी किसी को नहीं बताया कि उसकी माँ ने ही इस केक को बनाने की शुरुआत की थी ।

उनके ही हाथ का बना केक तब के प्रधानमंत्री और कई बड़े नेताओं के खास मौकों पर जाता था । वो लोग मजाक – मजाक में कहा करतें थें-
“पम्मी जी , आप जरूर इस केक में कोई जादू-मंतर भी मिलातीं है वरना फिर इसे टेस्ट करने के बाद किसी को कोई दूसरा केक क्यों नहीं पसंद आता ।”
उसकी माँ ने केक की रेसिपी सिर्फ उसे ही सिखाई थी । बस उसने केक बनाना सिखा ही था कि उसकी माँ ने अपनी ऐकलौती कला का वारिश बनाके दुनिया से रुख़सती ले ली ।
मारिया के पास तबके फोटो , नेताओं के लेटर और उसकी माँ का कुछ और भी सामान था वो चाहती तो कोर्ट जा सकती थी और Market में बिक रहे फ़र्ज़ी केक्स पर भारी जुर्माना ठोक सकती थी और अपने केक को बड़े पैमाने पर लोगों के सामने पेश कर सकती थी लेकिन उसे भीड़ से डर लगता था इसीलिए उसने अपना ठिकाना भी शहर के सबसे आखिर में बसाया था।
फूलों को स्प्रे करके उसने फुर्सत पायी ही थी कि उसे फिर से विक्रांत दिख गया। उसने Brown कोट के अंदर White shirt , और Brown pant पहन रखी थी ।
क्या चाहिए , मैंने मना किया था न आने से ?
Cake !
Cake …?
हाँ भई , मेरी मम्मी का मूड Cake खाने का हुआ तो मैं लेने आ गया ।
आगे से इसके लिए तुम ड्राइवर काका को भेज देना ।
क्यों ? अब मैं तुम्हें Brown या White में भी नहीं अच्छा लगता?
Shut up please ।
Cake ले जाने के अगले दिन बाद विक्रांत बेकरी पर नहीं आया। ऐसा नहीं है कि मारिया उसका इंतजार कर रही थी बल्कि वो तो खुद चाहती थी कि उस लड़के की दोबारा शक्ल भी न देखनी पड़े। लेकिन पता नहीं क्यों शायद उसकी आँखों को हफ्ते भर में उसका चेहरा देखने की आदत पड़ गयी थी ।
एक दिन के गैप के बाद विक्रांत फिर उसी जगह खड़ा मुस्कुरा रहा था । मारिया ने काका को कस्टमर का ऑर्डर लेने के लिए बोल दिया और खुद सडक की तरफ भाग आयी ।
अब क्या चाहिए तुम्हें? तुम क्यों बार-बार आते हो ? मुझे लोग नहीं पसंद , मुझे तुम नहीं पसंद ….
लेकिन मैंने तो ये पूछा ही नहीं कि मैं तुम्हें पसंद हूँ या नहीं !
देखो मेरे साथ बातें मत घुमाओ , मैं तुम्हें नहीं जानती थी इसका मतलब ये नहीं की मेरे कस्टमर भी तुमको नहीं जानते होंगे। तुम्हें Cake चाहिए होता है न ! मैं काका के हाथों भिजवा दिया करुँगी । अब तुम प्लीज जाओ यहाँ से ।
नहीं मुझे Cake नहीं चाहिए ।
Oh Jésus ! तो क्या चाहिए तुम्हें ?
हे भगवान ! मैं तो बस इतना ही जानना चाहता था कि तुम्हें Black dress या Black Color से इतनी चिढ़ क्यों है ?
ये मेरा निजी मामला है ।
हाँ लेकिन मुझे जानना है ।देखो जाओ यहाँ से मेरे कस्टमर तुम्हें पहचानने की कोशिश कर रहें हैं कहीं साथ में फोटो न खींच ले । उसने अपना फेस हाइड करते हुए कहा ।
मैंने जो पूछा वो तुम मुझे बता दो तो पक्का मैं चला जाऊँगा ।
देखो ….
बिना जाने नहीं जाऊँगा। मैं भी देखना चाहता हूँ दुनिया के सबसे प्यारे रंगों में से एक रंग को तुम इतना नापसंद क्यों करती हो ?
फिर चले जाओगे , दोबारा आओगे तो नहीं ?
नहीं । विक्रांत ने अपनी गर्दन हिलाई ।
मुझे काला रंग इसलिए नहीं पसंद क्योंकि मेरे डैड को एक काली औरत से प्यार हो गया था । अपनी जमी-जमाई नौकरी छोड़कर वो कारखाने में मजदूरी करने वाली औरत के पीछे चले गये। शाम को जब घर आतें थें ऊपर से नीचे तक काले ।
मुझे आते ही गोद में नहीं उठाते थें क्योंकि मैं भी काली और गंदी हो जाती । उसी के पीछे उन्होंने अंधेरी जिंदगी चुन ली और चले गएँ नर्क जैसी काल कोठरी में उसका इल्जाम अपने सर पर लेकर । बिना ये सोचे कि उनके बाद उनकी 14 साल की अकेली बेटी के साथ क्या-क्या हो सकता है ।
बस हो गया सब अब जाओ । एक सांस में ही सब कह कर वो भागती हुई अपनी बेकरी में कही गुम हो गयी । इधर विक्रांत भी किसी सोच में गुम अपनी कार में बैठ गया।
विक्रांत को ये सब बताना चाहिए था या नहीं सारी रात मारिया यहीं सोचती रही फिर अंत में इसी निष्कर्ष पर पहुंची कि अच्छा ही किया जो बता दिया वरना वो इसी तरह उसकी बेकरी के सामने आ-आ कर खड़ा रहता ।
Oh God ! Not again . उसने अगले दिन फिर से विक्रांत की गाड़ी को अपनी बेकरी के सामने देखा। इस बार वो नहीं गयी उसने काका को भेज दिया उसके पास और खुद अंदर से ही उसे देखने लगी।
विक्रांत ने काका से कुछ बात की फिर अपनी गाड़ी से निकाल कर एक गिफ्ट की तरह का कुछ उनके हाथ में पकड़ाया और अपनी जेब से पेन निकाल कर अपने रुमाल पर कुछ लिख के उन्हें दे दिया और कार स्टार्ट करके चला गया।
तुम सिर्फ एक बार इस Black dress को पहन कर मुझे डिनर पर मिल लो । बस इसके बाद मैं दोबारा दिखूंगा भी नहीं तुम्हें।
रुमाल की जगह कागज होता तो फाड़ देती और Black dress की जगह कोई कांच का गिफ्ट होता तो तोड़ देती । उसे अगर Black dress छूने में डर नहीं लगता तो कमसे कम फाड़ तो देती ही।
अगले दिन मारिया बेकरी पर नहीं आयी , उसके अगले दिन भी नहीं आयी तीसरे दिन विक्रांत ने अपनी कार उस सड़क पर मोड़ दी जो मारिया के घर की ओर जाती थी ।
तुम यहाँ कैसे आ गएँ ?उसने दरवाजा बंद करने की कोशिश की ।
भूल गयी तुम ही तो पहले ला चुकी हो मुझे यहाँ। वो दरवाजा पुश करके अंदर आ गया । आज फिर उसने Black कपड़े ही पहन रखे थे ।
तुमने वायदा किया था कि तुम्हें मैं बता दूँ तब तुम नहीं आओगे उसके बाद भी…?
मैं सिर्फ इतना चाहता हूँ कि तुम वो Black Dress पहन के मेरे साथ सिर्फ एक घंटे के लिए डिनर पर चलो । मैं उसके बाद तुम्हें सही-सलामत यहाँ छोड़ जाऊँगा और फिर ऐसे आऊंगा भी नहीं तुम्हारी बेकरी ।
मैं कैसे मान लूँ, तुम पहले ही बहुत झूठ बोल चुके हो ।
लेकिन इस बार सच बोल रहा हूँ ।
देखो चले जाओ यहाँ ये वरना मैं तुम पर केस करवा दूंगी ।
तुम्हें मालूम हो चुका है मैं कौन हूँ उसके बाद भी तुम मुझे पुलिस केस की धमकी दे रही हो ? वैसे कितना पैसा लगता होगा ऐसे केस को दबाने में । विक्रांत थोड़ा आगे बढ़ा तो वो पीछे हटने लगी।
नहीं पहन सकती मैं वो Black dress, तुम कहो तो किसी दूसरे रंग की पहन के चलूँ ? मारिया डर रही थी ।
नहीं बस वही Black dress ।
नहीं पहनूँगी ।
तुम जानती हो मैं एक मीडिया पर्सन हूँ । सबसे बचते हुए मैं झूठ बोल कर आता हूँ तुम्हारी बेकरी पर सिक्योरिटी को धोखा देकर। सोच के देखो एक दिन तुम्हारी बेकरी के सामने सबसे आगे मैं खड़ा हूँ फिर मेरे गॉर्ड्स और पीछे मीडिया। तुम तो स्टार बन जाओगी लोग तुम्हें देखेंगे , बात करेंगे तुमसे । अरे ये तो पम्मी’ज़ स्पेशल cake की असली मालकिन है या विक्रांत ग्रोवर की गर्लफ्रेंड हैं ।
मैं गर्लफ्रेंड नहीं हूँ तुम्हारी ।
लेकिन मीडिया तो यही लिखेगी न , फिर तुम्हारी बेकरी पर हर वक्त लोग मौजूद रहेंगे जिन्होंने काले-नीले-पीले और न जाने किस-किस कलर के कपड़े पहने होंगे । तुम लोगों से घिरी रहोगी।
तुम प्लीज जाओ यहाँ से । मारिया पसीने से तर ब तर थी और कांप रही थी ।
ओके ! जा रहा हूँ फैसला तुम्हारे हाथ में कल तुम्हें अपनी बेकरी या घर के बाहर लोगों की भीड़ चाहिए या आज मेरे साथ अकेले में सिर्फ एक घंटा वो भी उस Black dress में बाकी मैचिंग की चीजों के साथ । I am leaving now …! 7 बजे याद रखना ।
मारिया बुरी तरह फंस चुकी थी । वो बहुत से लोगों से नहीं मिलना चाहती थी और न ही Black dress पहनना चाहती थी। लेकिन उसे इन दोनों में से एक कंडीशन माननी ही थी । उसने वो कंडीशन चुनी जिसमें उसे लगा कि विक्रांत से पीछा भी छूट जायेगा और उसे लोगों से मिलना भी नहीं पड़ेगा और फिर बात सिर्फ एक घंटे की ही थी ।
घुटनों के नीचे तक की लेंथ और वी शेप के गले वाली फ्रॉक , Black heels पहन कर वो बहुत सम्भल-सम्भल कर डरी हुई नजरों से चारों तरफ देखते हुए आगे बढ़ रही थी और Luckily सामने एक टेबल पर विक्रांत बैठा दिखा Black suit में और कोई नजर भी नहीं आ रहा था । धीमी रौशनी में जब वो आगे बढ़ी तो उसकी काली इयरिंग्स चमकने लगी । उसके बाल स्ट्रेट थे , उसके हाथ की कलाई में काले रंग की एक घड़ी थी, दूसरे हाथ में एक छोटा सा प्यारा सा काला हैंड बैग ।

एक मिनट… विक्रांत की दी हुई एक चीज नहीं पहनी थी उसने वो है काले रंग का चश्मा । उसे न तो ये समझ आया था कि इतनी शाम में काले चश्मे की क्या जरूरत और न ही उसकी आँखें इतनी करीबी से Black color को बर्दाश कर पायीं थीं ।
You look so amazing And so so so beautiful …! विक्रांत ने उठकर उसके लिए कुर्सी बाहर खींंची और उसे बिठाया।
मैं जानता था तुम आओगे । विक्रांत मुस्कुराते हुए बोला । मगर मारिया का ध्यान उसकी मुस्कुराहट पर नहीं बाकी चारों तरफ था । Black Theme पर सजा हुआ रेस्टोरेंट , black मेजपोश , टेबल पर Black wine, चारों तरफ अंधेरा बस टेबल पर ही रौशनी बची थी उसके बैठते ही वो भी मोमबत्ती की । मारिया अंधेरे से डर रही थी कि विक्रांत से पता नहीं लेकिन वो डर रही थी।
तुम पहले कभी रेस्टोरेंट नहीं गयी क्या किसी के साथ ? उसकी चारों तरफ भागती आँखों को रोकने के लिए उसने पूछा।
नहीं..! उसने सीधा सा जवाब दिया ।
तुम्हें थीम अच्छी लगी सजावट की ?स्पेशली मैने तुम्हारे लिए बुक कराया है आज की शाम को…..
काम की बात करो । उसने विक्रांत की बात काट दी ।
काम की बात इतनी ही है कि मुझे सब अच्छे से जानना है कि तुम्हारे डैड ने किस औरत से और किस इल्जाम….
मैं पहले ही बता चुकी हूँ सब अब बार-बार एक ही बात दोहराऊं?
तुम एक ही सांस में ऊपरी-ऊपरी बता गयी थी बस, मुझे deep में जानना है ।
बस इतना ही जानना है तुम्हें इससे ज्यादा कुछ नहीं न ?
हाँ!
ओके ! मेरी माँ के गुजरने के दो साल बाद डैड को एक मजदूर औरत पसंद आ गयी दिल हार बैठे उसपे । पागलों की तरह उसके पीछे अपनी नौकरी छोड़कर उसके साथ ही मजदूरी करने लगे । कुछ दिन में मुझे पता चला कि डैड ने किसी का मर्डर किया है और जेल चले गये । उस औरत ने मुझे बताया कि मर्डर उसने किया था एक आदमी का जो उससे रेप करने की कोशिश कर रहा था , डैड ने इल्जाम अपने ऊपर ले लिया ।
उसके बाद उसने कोर्ट में कहा की मर्डर उसने ही किया है । आख़िरकार दोनो को कोर्ट ने साझीदार मानते हुए 11 साल की सजा सुनाई और जुर्माना न भरने पर 8-8 महीने का अतिरिक्त करावास । अब तो उनकी सजा भी पूरी होने वाली होगी । इतना कहकर मारिया चेयर से उठ गयी।
जो पूछा था वो बता दिया मैने अब मुझे तुम दोबारा नजर नहीं आना ।
मिस मारिया …. मत भूलिए मैंने आपसे एक घंटा माँगा था एक गहरी साँस नहीं जिसमें आप अपना ही बोल कर चली जाएं , so please sit down .
मारिया पैर पटकते हुए दोबारा बैठ गयी ।
सबसे पहले हम कुछ ऑर्डर कर लेतें है । विक्रांत ने वेटर को दो black coffee का ऑर्डर दे दिया ।
मैं तुम्हें एक इंटरस्टिंग फैक्ट बताऊँ?
मुझे कोई दिलचस्पी नहीं हैं फिर भी बताना चाहो तो सुन लूँगी।
ओके थैंक यू ! तो मैं ये बताने जा रहा था कि मैं अपनी मम्मी से 26 साल छोटा हूँ लेकिन अपने पापा से सिर्फ 14 साल छोटा हूँ।
अच्छा…! Come close to me … । विक्रांत के आगे झुकते ही उसने उसके मुँह के करीब अपना मुँह ले जाकर सूंघा ।
नहीं , नशा तो किया नहीं लग रहा है , फिर ये उलटी-सीधी बातें कैसे बोल सकते हो तुम ।
उलटी-सीधी नहीं बिल्कुल सच बोल रहा हूँ । मेरी माँ ने दूसरी शादी की है ।
क्या..? अबकी मारिया करीब आकर सुनने लगी उसे ।
मेरे डैड के गुजरने के बाद इतने बड़े बिजनेस को संभालते हुए मुझको भी संभालना पड़ता था उन्हें । सब बखूबी संभाल रही थी वो , लेकिन थी तो एक औरत ही अभी जवान भी थी अपने ही मैनेजर से प्यार हो गया उन्हें । दादा-दादी , नाना-नानी , ऑफिस वाले सब खिलाफ थें इसके । लोग उन्हें समझाते थें कि सौतेली माँ हो या बाप दोनों कभी सगे जैसा प्यार नहीं दे सकते है । कुछ कहते कि इतना बड़ा बिजनेस हड़पने के लिए उसने माँ को फंसाया है ।
एक बार किसी भी तरह प्रॉपर्टी सब अपने नाम कर ली तो हम दोनों को ही निकाल देगा । लेकिन लोगों के कहने से क्या होता है मम्मी को मेरी सोच से मतलब था मेरे पास ही उनके रिश्ते को रोकने या आगे बढ़ाने का वीटो था । जानती हो जब इंसान प्यार में होता है तो सब कुछ भूल जाता है सही-गलत, मैं-तुम दुनियादारी सब । तब दुनिया जो उसपर सबसे पहला रंग लगाती है वो काला ही होता है जिसे कलंक कहा जाता है ।
जिंदगी स्याह बनाने पर उतर आतें है लोग । सच कहा जाये तो मोहब्बत और रंग देखने से पहले सबसे पहले काला रंग ही देखती है ।
तुमने क्या किया ? वो सिर्फ पॉइंट टू पॉइंट रहना चाहती थी।
मैने सोचा आदमी जो करता है उसे वही मिलता है । लोगों की बातों में आकर मैं क्यों अपने कर्म बिगाड़ू ? अगर वो गलत निकले तो इसमें मेरा कोई नुकसान नहीं , मम्मी भी शायद सबक सीख जातीं कोई , और अगर सही निकले तो हो सकता है मुझे पापा वाला प्यार भी मिल जाएँ । मैने बिना लोगों की बातों में आएं , बिना कोई बाधा बने अपनी माँ की जरूरत को उनकी मोहब्बत को स्वीकार कर लिया क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मेरी वजह से माँ अपनी जिंदगी की कोई खुशी मिस कर दें और लाइफ में जब आगे बढ़ के मैं अपनी माँ की तरफ देखूँ तो मुझे खुद पर पछतावा हो ।
अच्छा तुमने ये किया !
जानती हो तब 14-15 का होऊंगा मैं लगभग । नही पता था कि प्यार होता क्या हैं लेकिन इतने सालों बाद मैं आज उनकी सिचुएशन समझ रहा हूँ तो खुद पर प्राउड फील हो रहा है , शायद मैं भी किसी के प्यार में पड़ गया हूँ इसीलिए। लेकिन उस वक्त भी मैंने उनकी सिचुएशन समझी थी और पाया था एक खूबसूरत बड़ा भाई , समझदार दोस्त और एक जिम्मेदार बाप। उन लोगों ने मेरे बाद कोई बेबी नहीं किया मैने फोर्स किया रिक्वेस्ट की , जिद की लेकिन मेरे दूसरे पापा इस बात के लिए राजी नहीं हुए।
उन्हें ऐसा लगता था अगर कोई और बच्चा हो गया तो उन्हें मुझसे दूरी न महसूस होने लगे । फिर मैं जवान हो गया और मम्मी की भी उम्र हो गयी ।
तुमको बताऊँ आज मेरा बॉन्ड मेरी मम्मी से ज्यादा मेरे पापा से मजबूत है । जो बातें मम्मी से नहीं कह पता उनसे बोल देता हूँ और वो मम्मी को कुछ न कुछ करके मना ही लेते है । मेरा हर सीक्रेट जानते है वो ।
इतने दिन जो तुम्हारे बेकरी के चक्कर लगाएं है तो पापा ने ही मम्मी को बोल रखा कि जो नया ऑफिस बन रहा है उसकी साइट पे जाता हूँ मैं । उसने टेबल पर आ चुकी कॉफी की सिप लेते हुए कहा ।
मारिया कुछ बोली नहीं बस सोच में डूबी हुई कॉफी को अपने होठों पर रख लिया।
तुम अपने बालों का कलर बता सकती हो मुझे ?
बालों का….! उसने अपना एक हाथ बालों पर फेरा ।
काले हैं । उसने कॉफी टेबल पर रखते हुए कहा ।

तुम्हें लगता है कि तुम्हारी नीली आँखें तुम्हें खूबसूरत बनाती हैं लेकिन क्या तुमने कभी अपने दाहिने गाल पर बने काले तिल को देखा है ?
तिल..? उसने अपने गाल को छुआ ।
नहीं , तुमने कोई ध्यान नहीं दिया । तुम काले रंग से नफरत करने में इतनी बिजी हो गयी कि तुम्हारी खूबसूरती में जो चार चाँद लगातें हैं उन काले रंगों को तुमने देखा ही नहीं । तुम्हें सफ़ेद रंग पसंद है लेकिन तुम भूल ही गयी की सफेद काले रंग के बिना अधूरा ही है । एक वक्त तक जमाना Black and white था , फोटोज भी लोग भी और प्यार भी ।
बाहर ये जो रात देख रही हो काली है मगर ये आएं न तो लोग दिन की वैल्यू नहीं करेंगे , जो सफेद बादल घूमते है आसमान पर वो सजावटी है सबसे काला घना बादल ही लोगों की प्यास बुझाता है , सफेद रंग पर दाग़ बहुत जल्दी चढ़ता है लेकिन काला रंग हर ऐब को छुपा लेता है । इंडिया में लगभग 40% लोगों की आँखों और बालों का रंग काला होगा , South India में तो लोग भी काले मिल जाएंगे अधिकता में ।
इन सब के बाद भी जब तुम ये कहती हो की तुम्हें Black color, Black dress या कोई और काली चीज तुम्हें नफरत से भर देती है तो तुम एक साथ इन सब की बेज्जती करती हो । जानती हो हमारे हिंदू धर्म में हमारे आराध्य भगवान कृष्ण को भी काला ही बताया गया है लेकिन फिर भी ऐसा कहा जाता है उनके जैसा रुपवान और 16 कलाओं में निपुण कोई और महापुरुष हुआ ही नहीं ।
तुम्हारी बेकरी पर Black people and Black dress नहीं allow हो लेकिन फिर भी आने वाले कस्टमर में से 90% ऐसे होंगे जिनके आँख , बाल, तिल , होंठ कुछ न कुछ काला तो होगा ही । इन सब के बावजूद तुम्हें लगता है Black color अच्छा नहीं होता है । मैं बताऊँ मेरे सामने तुम जिस Black dress में हो उसने तुम्हारी खूबसूरती हद से ज्यादा निखार दी है । मैं भी Black suit में हूँ क्योंकि ये आत्मविश्वास , सफलता , और बोल्ड पर्सनालिटी प्रेजेंट करता है ।
इसमें नफरत करने वाला मुझे कुछ नजर नहीं आता , फिर भी तुम इससे नफरत करती हो क्योंकि तुम्हारे पिता ने एक काली औरत के लिए खुद की परवाह नहीं की और न तुम्हारी तो मैं तुमसे पहले ही कह चुका हूँ प्यार में लोग पागल हो जातें हैं , जिसे प्यार करतें हैं उसे बचाने के लिए अपनी जान भी दे सकतें हैं तुम्हारे डैड तो सिर्फ जेल ही गएँ हैं।
मुझे लगता है ऐसा होता नहीं अगर उस वक्त तुमने उस औरत को एक्सेप्ट कर लिया होता लेकिन तब नहीं तो अब सही । अपनी गलती स्वीकारने और उसे सुधारने में कभी देर नहीं होती । बस इतना ही कहना चाहता था तुमसे । विक्रांत ने अपनी कॉफी ख़त्म करते हुए कहा। मारिया ने अपनी कॉफी नहीं पी थी वो बस बातें सुन रही थी सर झुका के किसी सोच में डूबी हुई ।
चलो तुमको छोड़ दूँ तुम्हारे घर तक ज्यादा समय लूँगा तो कहोगी मैं झूठ बोलता हूँ । विक्रांत उठ खड़ा हुआ तो मारिया भी खड़ी हो गयी ।
एक दिन , दो दिन , तीन दिन विक्रांत फिर उसकी बेकरी पर नहीं आया । मारिया के पास उसका नंबर नहीं था और न ही उसके रहने की जगह का ही सटीक पता ही था उसके पास । उसके पास ड्राइवर काका के आने का इंतजार करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था जो 10-12 दिन में आतें हैं लेकिन मारिया के पास इतना टाइम ही नहीं हैं। वो रोज शाम 6 बजे के बाद सडक के किनारे आने जाने वाली हर काली रंग की गाडी को इस उम्मीद से देखती कि शायद उससे विक्रांत उतर आएं।
चौथे दिन जब वो अपने Cake की स्टफिंग कर रही थी तभी उसकी नजर सड़क पर रुकी कार पर पड़ी वैसे तो वो सफेद रंग की थी लेकिन पता नहीं क्यों मारिया तुरंत बेकरी से बाहर निकल आयी और सड़क की तरफ भागी । उसका शक सही था कार विक्रांत की ही थी । वो जस्ट विक्रांत के सामने रुकी उसकी साँसे तेज थी और माथे पर पसीना था । विक्रांत ने अपना हाथ आगे बढ़ाया मारिया को अजीब लगा क्योंकि वो कभी ऐसा नहीं करता फिर भी मारिया ने उससे हाथ मिला लिया ।
तुम आएं क्यों नहीं इतने दिन से ? मारिया Black dress में थी आज ये देख के विक्रांत के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी थी ।
इंतजार कर रही थी क्या ? विक्रांत सफेद कपड़ों में था ।
हाँ ।
सच में, किस लिए ? विक्रांत का मूड एकदम रोमांटिक सा हो गया।
तुमने कहा था कि तुम चाहो तो मेरी बेकरी खरीद सकते हो , मुझे अब बेचना है खरीद लो प्लीज!
विक्रांत का सपना तुरंत ही चूर हो गया उसने अपना लहजा संभालते हुए बोला ,” क्यों बेचना है तुम्हें भई,चल तो रही है अच्छी ।”
2 लाख बस , मैं यकीन दिलाती हूँ कि कोई घाटा नहीं हैं तुम्हारा बेकरी सहित जो सामान है वो भी रहेगा एड और मैं अपनी मम के Cake का सीक्रेट भी बता दूंगी ।
तुम्हें इतना अर्जेंट क्यों चाहिए भाई अच्छे से सोच लो समझ लो और मुझसे बात कर लो पहले ।
डैड की सजा पूरी हो गयी है और उनकी गर्लफ्रेंड की भी अगर दोनों पर लगाया गया जुर्माना नहीं दिया गया तो उन्हें अभी 8 महीने और जेल में रहना होगा और मैं ऐसा चाहती नहीं । मेरे पास सेविंग नहीं हैं इतनी ज्यादा 1 लाख रुपये उन्हें छुड़ाने में लगेंगे बाकी के पैसे उनके रहने , खाने, देखभाल और बाकी कामों के लिए चाहिए । मेरी बेकरी खरीद लो प्लीज ….
अरे एक साँस में सारी बात कह जाने वाली लड़की पहले बात तो सुनो मेरी । मैने तुमसे कहा था कि अब ऐसे तुमसे नहीं मिलूंगा और आज मैं वाकई एक बिजनेस मैन होने की हैसियत से आया हूँ कुछ डील करने ।
डील ? मुझसे ….! मेरे पास कौन सा बिजनेस है ?
है ! कार के दूसरी तरफ से एक हैंडसम आदमी उतरा । आपका Cake एक ओरिजिनल पीस है जिसकी लोगों में डिमांड हैं । आपका यहीं Cake हम रूरल एरिया से निकाल कर बड़े-बड़े शहरों तक ले जाना चाहतें हैं । वो आदमी अब मारिया के सामने खड़ा था ।
मारिया ये मेरे डैड है और हमें तुम्हारे साथ बिजनेस करने में इंट्रेस्ट है । शुरुआत में हम 5 लाख लगाना चाहते हैं अगर महीने के आखिर में आप हमें 15 लाख करके दे सकतीं हैं तो उसका आधा आपका और आधा हमारा ।
मुझे सिर्फ दो लाख चाहिए बेकरी के बदले बस….
सोच लो न मैं बेकरी खरीदूँगा और न किसी और को खरीदने दूँगा फिर 8 महीने बाद ही अपने पेरेंट्स से मिल पाओगी । इसीलिए तुम्हें अभी के लिए 5 लाख का चेक एक्सेप्ट कर लेना चाहिए और कुछ डॉक्यूमेंट्स पर साइन कर देनी चाहिए ।
लेकिन अगर मैंने आप लोग के पैसे डुबो दिये तो आपका ही नुकसान होगा न ।
नुकसान कितना होगा कितना फायदा ये हम एक महीने बाद देखें ? विक्रांत के डैड बोनट पर ब्रीफकेस रखकर डॉक्यूमेंट निकालते हुए बोले ।
अंकल प्लीज अंदर चलें वही बैठ कर बात…
आप साइन कर दें फिर जहाँ कहें हम चलेंगे ।
अच्छा ठीक हैं रुकिए मैं ब्राउनी को ले आऊं He is my lucky charm ! मारिया वहाँ से चली गयी।
Good Choice my boy! लेकिन ये ब्राउनी कौन है ?
अरे डैड डॉग है उसका , कोई बॉयफ्रेंड नहीं ।
अच्छा तब ठीक है । अच्छा ये बताओ तुम्हें पूरा यकीन है न कि ये खुद को इस्टेबलिश कर लेगी लॉस नहीं होगा कोई ?
डैड इसमें अपने गुल्लक के पैसे से ये बेकरी खोली थी और बिना किसी पहचान के यहाँ तक पहुंची । सोचिये पहचान होगी , सपोर्ट होगा तो कहाँ तक पहुंचेगी ।
तो मतलब जब तक इसे अपनी माँ से मिलाओगे तब तक इसकी भी पहचान बन चुकी होगी है न ! उन्होंने विक्रांत के बालों में हाथ हुए कहा ।
अब देखो डैड बस संभाल लेना आप आगे। वो कुछ शरमा गया।
वो तो मैं सम्भाल लूंगा लेकिन अगर इसे तुमसे प्यार नहीं हुआ तो ?
डैड वो आ रही है आप बताएँ उसने कौन सा रंग पहना है ?
Black dress है ।
yes Black dress! कल तक जिस रंग से उसे नफरत थी आज उसे पसंद है मेरी वजह से और वो बोर्ड भी हटा दिया और सबसे बड़ी बात उसने अपने पिता के रिश्ते को कुबूल कर लिया है । ये सब बातें हैं जो बताती हैं कि वो ऑलरेडी मेरी हो चुकी है।

मारिया ने partnership के डॉक्यूमेंट पर साइन कर लिए तो उन दोनों ने ताली बजा कर और ब्राउनी ने तेजी से अपनी पूँछ हिलाकर अपनी खुशी जाहिर की । ब्राउनी की आँखों में प्राउड था , उसके डैड की आँखों में समर्थन , मारिया की आँखों में सपने और विक्रांत की आँखों में Black dress में खड़ी लड़की के लिए बहुत सारी मोहब्बत थी ।
अगर आपके पास भी कोई ऐसी love story हो तो आप अपने इस परिवार के साथ शेयर कर सकते है आपकी प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया जायेगा। आप अपनी कहानी हमें मेल कर सकते है…
- Love is Black | Mysterious girl cute love story part-1
- OTHER DARK ROMANCE LOVE STORY –
- विनीता ही वेरोनिका है । Dark romance love story part 1
- विनीता ही वेरोनिका है । Dark romance love story part 2
- Black Saree …. A Super Romantic love story In hindi
-
Dark Romance: The way of love
- Sex education importance | A understanding love story
-
इश्क़ का अंजाम all parts love story
- इश्क़ का अंजाम Part 1
- A wild heart love story
- डायरी- A cute love story
- इश्क़ का अंजाम पार्ट 2 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 3 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 4 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 5 love story in hindi
- a mature husband love story in hindi
-
Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
-
Crime partner To life partner Cute Romantic love story
- विनीता ही वेरोनिका है । Dark romance love story part 1
Great read with solid suggestions! I recently discovered Temu.com—they have a ‘Under $50’ section with surprisingly quality products. Highly recommend checking it out.
naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.
Just want to emphasize I am just thankful I stumbled on your website!
Speed is everything in eCommerce – this article breaks down the best hosting for WooCommerce.
Supercharge your online business with the ultimate managed hosting solution — experience speed, security, and simplicity with Cloudways!
You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!
Treat yourself—your jewelry box is crying for an upgrade! 💖 https://bit.ly/jewelry-colleciton
Scalable Hosting Solutions for Growing Businesses: Complete Guide – https://digitalfinds.reviewfriendly.com/scalable-hosting-solutions/
antalya nakliye
There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made
I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.
I just like the helpful information you provide in your articles
çok yararlı bir paylaşım olmuş teşekkür ederim çok işime yarıcak.
Try your luck at BitStarz, receive 5 BTC and 180 free spins on signup, featuring provably fair crypto games. Stay connected through official mirror.
Read Aviator app review and see if it fits you
One mirror link � full casino experience
very informative articles or reviews at this time.