Blind date : Student-teacher love story Part -1

                            Blind date : Student-teacher love story Part -1

अरहान ये अच्छी तरह जानता है कि हर बार पेरेंट्स सही नहीं होते है । लेकिन फिर भी वो अपने माँ-बाप की बात को कभी नहीं टाल पाता है । उनके चेहरे पर खुशी देखने के लिए वो सबकुछ कर जाने को तैयार रहता है । इसीलिए उसके सभी पास-पड़ोस और रिश्तेदार उसे सबसे अच्छा और लायक लड़का मानते है और दुआ करते हैं कि उनके यहाँ जब भी लड़का हो अरहान जैसा ही हो ।

इसी अच्छाई का ही नतीजा है कि उसके दोस्त कोई बड़े बैंक में , कोई अमेरिका की किसी यूनिवर्सिटी में तो कोई सिविल लाइन में बड़ी-बड़ी पोस्ट्स पर है लेकिन उससे उसके पेरेंट्स नहीं छूटे इसीलिए वो एक गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाने आ गया। वैसे उसका मन ऐसे किसी भी कॉलेज में पढ़ाने का नहीं था लेकिन यहाँ सैलरी ज्यादा मिल रही थी तो उसके पेरेंट्स ने बाकी यूनिवर्सिटीज को रिजेक्ट करके इसी कॉलेज में पढ़ाने के लिए फोर्स किया। उसके अंदर तो बहुत उबाल उठा था लेकिन होठों से सिर्फ ठंडी साँसे ही निकली।

आज पहला दिन था उसका इसीलिए अरहान बिल्कुल सुबह-सुबह ही कॉलेज के राउंड के लिए निकला था। वो एक टीचर की तरह नहीं बल्कि एक सामान्य इंसान की तरह अपनी स्टूडेंट्स को देख कर ऑब्जर्व करना चाहता था , आसपास का सारा माहौल समझना चाहता था ताकि क्लास में उसे कोई दिक्कत ना हो । इसीलिए बाइक पास के पार्क में खड़ी करके अरहान कॉलेज के आसपास जॉगिंग कर रहा था ।

Blind date : Student-teacher love story Part -1
Blind date : Student-teacher love story Part -1

उसकी उम्मीद के मुताबिक लड़कों के झुण्ड भी अपनी महबूबा की एक झलक पाने के लिए इधर से उधर घूम रहे थें और कुछ उचक उचक के दिवार के उस पर जिधर गर्ल्स हॉस्टल था देखने की कोशिश कर रहे थें।
ये नहीं सुधरेंगे । सबसे पहले इन लोगों के लिए कुछ करना पड़ेगा। आज ही प्रिंसिपल से दिवार ऊँची कराने के लिए कहना पड़ेगा।

अरहान दिवार के सहारे चल ही रहा था कि उससे थोड़ी आगे ही एक बैग आकर गिरा। फिर दो हाथ उसे दिवार को पकड़ते दिखाई पड़े। और उससे थोड़ी देर बाद एक लड़के का चेहरा झाँकता हुआ दिखाई दिया उसे।

ये देखो , रातभर हॉस्टल में रुकने के बाद भाई साहब भागने की कोशिश कर रहे है । क्या करूँ जाने दूँ? जाने दिया तो ये फिर आएगा! लेकिन अगर पकड़ लिया तो पता नहीं किस लड़की का बॉयफ्रेंड निकले और पहले ही दिन लड़कियाँ मुझसे बदला लेने की फिराक में घूमने लगे। क्या करूँ? वीमेन सेफ्टी का मामला है । अरहान ये सब सोच ही रहा था की दिवार से जम्प कर गया और अपना बैग उठाने लगा।

ओये! रुक-रुक । अरहान ने उसे रोका लेकिन उसने भागने की कोशिश की।
भागा तो दौड़ा के मारूँगा तुझे। वो उसी तरह खड़ा हो गया।
अरहान ने पीछे से उसकी हुडी की कैप पकड़ ली।

क्यों भाई कहाँ? उसका चेहरा अपनी तरफ घुमाते हुए अरहान ने पूछा लेकिन तब तक वो बहुत डर चुका था। इसीलिए कुछ नहीं बोला।
नाटे साले! अभी मूँछ भी नहीं आयी सही से और तुझे आशिकी सवार है ! कहाँ जा रहा है बता ? बता जल्दी …! चल नंबर दे अपने पेरेंट्स का अभी ।
बताता है या दूँ एक ! अरहान ने उसे मुक्का दिखाते हुए कहा।

उसने कुछ नहीं कहा बस ऊँगली ऊपर की ओर उठाकर पेड़ की ओर इशारा किया। अरहान ने ऊपर देखने के लिए अपनी गर्दन उठायी उतनी ही देर में उसने दिवार पर रखी ईंट उठाकर उसके पैर पर मार दी। अरहान दर्द से चिल्ला पड़ा और उसकी हुडी को छोड़ अपने पैर को दोनों हाथों से दबाने लगा। बस इतना मौका काफी था उसके भागने के लिए।

अरहान गुस्से में उसे भागता हुआ देखता रहा उसने ठान लिया कि अब चाहे जो भी हो जाए वो इस लड़के की गर्लफ्रेंड को ढूंढ़कर रहेगा और इस चोट का बदला उससे निकालेगा ।

पैर में सूजन आ गयी थी लेकिन आज पहला ही दिन था कॉलेज का तो ऐसे लंगड़ाते हुए तो नहीं जा सकता था । इसीलिए उसने पेनकिलर ली थोड़ा आराम किया और अपनी बाइक की जगह दोस्त की कार से कॉलेज पहुँचा।

लड़कियाँ Economic के किसी भी टीचर को ज्यादा दिन टिकने नहीं देती थी चाहे मेल हो या फीमेल क्योंकि उन्हें ये एक पकाऊ और उबाऊ सब्जेक्ट लगता था । अरहान को भगाने का भी आइडिया उन्होंने सोच लिया था । अभी सब अपना आइडिया डिस्कस कर ही रही थी कि क्लास में अरहान की एंट्री हो गयी। उसने पूरी सादगी और सदाचार से एंट्री ले थी फिर भी लड़कियों को वो हॉट और सेक्सी नजर आया ,जिसे भागने के बजाय फँसाना ज्यादा सही लगा लड़कियों को।

Blind date : Student-teacher love story Part -1
Blind date : Student-teacher love story Part -1

सभी लड़कियों ने खड़े होकर उसका वेलकम किया और अपनी-अपनी सीट पर बैठ गयीं सिवाय रिदा के । वो अपनी सीट के नीचे बैठ गयी थी शायद क्लास से भागना चाहती थी । क्लास से सभी टीचर्स को निकालने में अव्वल खुद क्यों निकलने की कोशिश कर रही है ये फर्स्ट बेंच पर बैठी उसकी सहेलियों की समझ के बाहर था।

Good morning students ! My name is Arhaan shekhawat and I’m your new Economics teacher . I completed my…… Excuse me miss!

अरहान उतनी देर से किसी के दो पैरों को मुँह पर बैग लगाए बेंच के नीचे से खिसकते देख रहा था। पहले उसे लगा कि शायद कुछ गिर गया होगा लेकिन अब उसे समझ आ गया था कि वो क्लास छोड़ कर भागने की कोशिश कर रही है।

सबने रिदा की ओर देखा जो पहली बेंच से तीसरी बेंच के नीचे पहुँच चुकी थी। सबको उसकी इस हरकत पर हँसी आ रही थी। उन सब की प्यारी कबूतर उड़ने की बजाय आज सरक रही थी। चौथी बेंच की एक लड़की ने उसे रोकने की कोशिश की तो अरहान ने उसे इशारे से मना कर दिया। वो सधे कदमों से क्लास के पीछे वाले दरवाजे को बंद करने चल दिया जहाँ से रिदा भागने की फिराक में थी।

सभी सीट्स को पार करके रिदा पिछले गेट के पास पहुंची और बैठे ही बैठे दरवाजे को अपनी ओर खींचने की कोशिश की । लेकिन दरवाजा खुल ही नहीं रहा था । तब उसने गौर किया कि वहाँ पर दो पैर खड़े है Black पैंट और Black shoes में । इससे ऊपर उसकी देखने की हिम्मत नहीं हुई।

Blind date : Student-teacher love story Part -1
Blind date : Student-teacher love story Part -1

आप लोग बताएंगे मुझे कि ये हमेशा इसी तरह बैग सर पे रख के चलतीं हैं या आज कुछ स्पेशल हैं? अरहान ने पूरी क्लास से पूछा ।
सर ये ऐसा कभी नहीं करती , आज शायद आपको परेशान करने के लिए ऐसा कर रही है।
हाँ मिस तो आपको लगता है कि आप मुझे परेशान कर पाएंगी? अरहान घुटने पर अपने हाथ रखके उसके आगे बैठ गया और जैसे ही वो बैठा उसे एक हजार वोल्ट की करेंट लगी।

ये तो गर्ल्स कॉलेज है न ? वो हैरानी में क्या बोल गया उसने ध्यान ही नहीं दिया ।
yes sir! और जिसे आप लड़का समझ रहें हैं वो भी लड़की ही है । पहली बार में आपकी तरह कई टीचर कन्फ्यूज हो चुके है इसे देखकर।

अरहान ने उसे ध्यान से देखा बॉय कट हेयर , ओवरसाइज्ड टीशर्ट , गले में छपरियों वाली लम्बी चेन , राजकपूर स्टाइल पैंट और पैरो में लेदर के जूते ……. ये सच में लड़की है ! अगर ये लड़की है तो सुबह ही बता सकती थी ऐसे मेरे पैर पर पत्थर मार के भागने की क्या जरूरत थी। अरहान उठ खड़ा हुआ और रिदा से बोला –

“अपनी सीट पर जाकर बैठिए मिस।” इतना कहकर वो अपने यथा स्थान पर आ कर खड़ा हो गया । उसने पूरी क्लास जिसमें 3 पक्तियों में 90 सीट्स पर बैठीं 70 लड़कियों को ध्यान से देखा । रिदा को छोड़कर बाकी सभी लड़कियां , लड़कियों जैसी ही लग रही थीं । अच्छे-अच्छे कपड़े , हलका-फुल्का मेकअप, लम्बे तो कहीं छोटे बाल ……

तो चलिए आज की Class शुरु करतें है । अरहान ने मार्कर उठा लिया था लेकिन उसका ध्यान अभी भी रिदा की तरफ था , जो सबसे पीछे वाली सीट पर बैठी थी ।
वैसे तो अरहान की आदत में शुमार नहीं था कि वो क्लास में घूम- घूम कर पढ़ाएं लेकिन न जाने आज क्यों वो खुद को पूरी क्लास के चक्कर लगाने से खुद को रोक नहीं पाया स्पेशली जिस पर रिदा बैठी थी उस सीट के तो जरूर ।

Class ओवर करने से पहले वो फिर से रिदा की सीट तक गया और कॉपी देखने के बहाने झुक कर उससे कहा –
Class के बाद मैं दो मिनट आपसे बात करना चाहूँगा , प्लीज रुक जाइएगा।

अरहान ये सोचकर अपने नोट्स धीरे-धीरे समेट रहा था ताकि सारी लड़कियाँ चली जाएँ और वो रिदा से पूछ सकें कि उसने जो उसके साथ सुबह किया था वो क्यों किया था । लेकिन प्रोफेसर अरहान को क्या पता कि जिसके लिए वो लेट कर रहें हैं वो पहले ही निकल चुकी है । अगले दिन बात कर पाने की उम्मीद लेकर वो क्लास से बाहर निकल आया।

आज Class में एंट्री लेते ही अरहान को बहुत तेज झींक आ गयी उसने एक हाथ से अपने नोट्स संभाले और दूसरे से रुमाल लगाकर अपनी नाक बंद की। पूरे Class room में तरह-तरह की खुशबू बिखरी पड़ी थी जो आपस में ही टकरा कर केमिकल तैयार कर रही थी।

अरहान ने पूरी Class को देखा तो समझ गया कि आखिर उसे इतना ज्यादा पैसा क्यों दिया जा रहा है । कल जो लड़कियां साधारण थी वो ऐसे बनके आयी थी जैसे Miss India की प्रोतियोगिता हो और इनमें से जो ज्यादा खूबसूरत दिखी उसके सर ही Miss India का ताज़ सजने वाला है । कल जो सीट खाली थीं आज वो भी भरी हुई है ।
Good Morning Professor ! लड़कियों में होड़ लग गयी सबसे पहले good morning बोलने की।

Good morning students! अरहान ने अपनी डेस्क पर नोट्स रखते हुए पूरी class को सरसरी निगाह से देखा कहीं भी वो बॉयकट लड़की उसे नजर नहीं आई।
next day की class में भी रिदा नहीं आई और फिर उसकी अगली क्लास में भी रिदा नदारद थी । क्या हुआ मैंने तो डांटा भी नहीं उसे न ही उसकी कोई शिकायत ही की, फिर क्यों नहीं आ रही वो । पूछना पड़ेगा किसी से लगता है।

….और टीचर्स की कन्फ्यूजन दिखाई नहीं पड़ती आजकल ! पढ़ाई- लिखाई छोड़ दी क्या ? बोर्ड पर एक डायग्राम बनाते हुए उसने पूछा।
कौन ?रिदा को आप पूछ रहे है न ? पता नहीं पहले उसने कभी भी इतने दिन का गोला नहीं मारा, आज तो तीन दिन हो गएँ। पहली सीट पर उसके साथ बैठने वाली लड़की ने कहा।

आपके आने से बाकी लड़कियों की अटेंडेंस तो बढ़ गयी वही एकलौती लड़की है जो आपके आने से फरार हो गयी है। दूसरी लड़की ये बोली ही थी कि पीछे से किसी लड़की ने उसे टोंक दिया ,” वो लड़की है भी कहाँ! ” और पूरी class जोरों से हँसने लगी।

Blind date : Student-teacher love story Part -1
Blind date : Student-teacher love story Part -1

Ok girls , come to the topic . उसने उन्हें शांत कराते हुए कहा था ।

कभी-कभी जब कुछ होने की उम्मीद न हो और वो काम हो जाए तो उसकी खुशी दूसरी ही होती है जो चेहरे से साफ पता चलती है । यही कुछ हुआ आज अरहान के साथ जब उसने बीच की एक बेंच पर रिदा को बैठे देखा । दिल तो हुआ उसका जा कर पूछा जाए , “और भाई क्या हाल दिखाई नहीं दे रहें थें काफी दिनों से !”

लेकिन अपने दिल पे काबू रख उसने पढ़ाना शुरु कर दिया । अरहान जानता था कि रिदा से रुकने का कहके कोई फायदा नहीं है , इसीलिए उसने बहाना बनाया – मुझे थोड़ा जुकाम है तो क्या कोई केबिन से मेरे लिए गर्म पानी ले आएगा ? प्रोफेसर मैं …..

सर मैं जाऊँगी. …
no I am perfect for this. …
अरे !अरे ! शांत हो जाइये आप लोग । मुझे पता है कि कौन लाएगा जैसे आपके सारे काम जिसे आप लोग अपना भाई मानते है वो करती है वैसे ही मेरा ये काम भी वही करेगी । क्यों रिदा कर दोगी न ?

सर मैं …! रिदा खड़ी हो गयी तो बाकी लड़कियों का अजीब सा मुँह बन गया। अरहान को यकीन हो चुका था कि वो गूंगी नहीं है और उसकी आवाज़ प्यारी सी है बच्चो वाली।
क्यों तुम नहीं कर सकती क्या ?

मैं लेकर आयी। रिदा Class room के बाहर निकल गयी तो अरहान ने अपनी खराब तबियत का बहाना बना कर class ओवर कर दी।
सर लेकिन कुछ सवाल थें। रुपाली खड़ी हो गयी।

क्या ये सवाल आप कल की class में पूछ सकतीं है ? वैसे भी मेरी class का टाइम ख़त्म होने ही वाला था । समय से केवल 7 मिनट पहले छोड़ा है आप लोगों को।
ओके सर। कहकर सारी लड़कियां class के बाहर निकलने लगी।

रिदा जब class में पानी लेकर पहुंची तो देखा पूरी class खाली हो चुकी थी केवल प्रोफेसर ही कुछ पन्ने उलट-पलट रहें थें।
प्रोफेसर अरहान ! पानी….। वो गेट पर ही खड़ी थी ।

हाँ ले आओ । उसने पन्नों में ही आँखें गड़ाए रखी जैसे वो बहुत व्यस्त है अभी । थोड़ी देर तक कोई आवाज न आने पर उसने सर घुमा कर देखा तो गेट पर ही पानी की बोतल रख के रिदा फरार हो चुकी थी ।

पहले उसे शॉक लगा लेकिन फिर वो खिलखिला के हँसने लगा ।
Wait for part – 2
Thanks for reading 🙏🙏🙏

अगर आपके पास भी कोई ऐसी लव स्टोरी हो तो आप अपने इस परिवार के साथ शेयर कर सकते है आपकी प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया जायेगा। आप अपनी कहानी हमें मेल कर सकते है… 

Leave a Comment