Hot water! Saturday-Sunday: Long distance Relationship based Dark romance -1
वैसे तो कृतिका को अपने ऑफिस के सभी सहकर्मियों से बहुत प्यार है लेकिन महीने के आखिर का Saturday वो उनके साथ बिताना बिल्कुल पसंद नहीं करती है । किसी को भी ना न कह पाने वाली लड़की महीने के आखिरी वीकेंड पर बॉस तक को मना कर देती है एक्स्ट्रा काम करने से । महीने के last saturday और संडे को कृतिका सिर्फ़ अपने घर पर रहती है ,किसी का फोन भी बड़ी मुश्किल से रिसीव करती है । ऐसा क्यों ? वो इसलिए क्योंकि ये दो दिन वो अपने सबसे खास इंसान के साथ बिताना चाहती है ।
मिहिर …! हाँ मिहिर ही है वो इंसान जिसके लिए कृतिका महीने भर तैयारी करती है । अपने सारे टास्क समय से पहले पूरे कर लेती है , घर के सारे बिल्स महीना ख़त्म होने से पहले ही चुका देती है , कामवाली को महीने के आखिरी तो दिन छुट्टी पर भेज देती है और महीने के आखिरी दो दिन के लिए ही खुद को पार्लर से रेडी करवाने जाती है ।
ऑफिस में 2 सालों से सभी को कृतिका के इस व्यवहार के बारे में पता है इसीलिए अब महीने के आखिरी Saturday को कोई उसे रुकने को नहीं कहता और न ही बॉस ही उसे Sunday के लिए कुछ एक्स्ट्रा काम देते है । कृतिका जैसे ही हाफ टाइम करती है सभी को पता चल जाता है कि आज महीने का last Saturday है बिना कैलेंडर देखे ही ।
इस saturday भी कृतिका दो बजे अपने घर पर थी । उसने जल्दी-जल्दी से पहले घर को ठीक किया , फिर अपना बेडरूम डेकोरेट किया और फटाफट से शॉवर लेकर किचन में घुस गयी। कॉफी रेडी करते ही उसके फोन में 6 बजे का अलार्म बज उठा । वो सबकुछ छोड़ के मेन डोर की तरफ भागी ।
शायद जिस तरह का कृतिका का महीने भर का रूटीन था उसी तरह मिहिर का भी तभी तो दो सालों से saturday को घर पहुंचने में उसे 6 बजे से दो चार मिनट इधर-उधर भी बड़ी मुश्किल से लगते है ।
दरवाजे पर खड़ी कृतिका मिहिर की कार को देखते ही बच्चों की तरह उछलने लगी ।
मिहिर जैसे ही कार खड़ी कर के उसके बाहर आया कृतिका दौड़ती हुई उसकी बांहों में समा गयी । मिहिर ने भी उसे अपने एक हाथ से संभालते हुए दूसरे हाथ में पकड़ा बड़ा सा लाल गुलाब से बना हुआ बुके थमा दिया । गोद में कृतिका को एक बच्चे के जैसे संभाले मिहिर घर के अंदर चल दिया ।
ये लीजिये आपकी कॉफी मिस्टर मैनेजर साहब ।
शुक्रिया मिस सीए साहिबा । मिहिर ने आँख मारते हुए कहा।
किचन की खूश्बू बता रही थी कि मिहिर की पसंद का खाना बनाया जा चुका है ।
तो नहा लो जाकर फिर साथ बैठ कर मूवी देखेंगे और खाना खाएंगे । कृतिका ने कप को साइड रखते हुए कहा ।
मूवी देखना तो ठीक है पर मैं ट्रेवल करके आया हूँ तो नहाऊँगा अभी नही ।
अच्छा जी ऐसे ही गंदे कपड़ों में मूवी देखी जाएगी ? वो मिहिर के गर्दन के पीछे से अपने दोनों हाथ डालते हुए बोली ।
तुम कहो तो…. ये भी उतार दूँ! उसने अपना चेहरा ऊपर उठाकर इस रुमानी अंदाज़ में कहा कि कृतिका शरमा गयी।
छी: गंदे । तुम सारी शरम बैंक में ही रख आते हो न ।
कमाल करती हो थोड़ी बहुत अपनी बीवी के लिए भी तो लाता हूँ । मिहिर ने उसके हाथों को चूमते हुए कहा ।
जाओ…!
लो जी अभी आया और अभी जाऊँ? चलिए जी मिसेज कह रही हैं तो जाना तो पड़ेगा ही । वो अपनी कुर्सी को टेबल के अंदर करके खड़ा हो गया । तो जाऊँ. ….?
हाँ जाओ महाराज लेकिन वापस अपने बैंक नहीं ऊपर बेडरूम में । नहाओ-धोओ , कपड़े बदलो फिर आराम से मूवी देखेंगे ।
मैने कहा न कि मुझे अभी नहीं नहाना ।
तो कब नहाओगे तुम ।
जब रात चढ़ जाएगी , चारों तरफ अंधेरा होगा कमरे में रोमांटिक म्यूजिक बज रहा होगा और मुझे इतना यकीन हो चुका होगा की मेरी धर्मपत्नी जी मेरे भीगे कमसिन बदन पर फिसलने के लिए बेकरार हो चुकी है तब ।
तो यही करने आते हो तुम है न ! उसके गाल पर हलकी चपत लगाते हुए कृतिका ने मिहिर को साइड कर दिया।
नहीं मैं तो बस चेक करने आता हूँ कि महीने भर जो वॉइस नोट्स में मेरे पास सिसकियां और कराहें भेजी जाती है वो आपकी हैं या नहीं , फोटो में दिखने वाली नाजुक कली का जिस्म मेरी बीवी से मैच करता है की नहीं , विडियो कॉल पे नजर आने वाली नशीली आँखें… कितना ज्यादा छलकने को बेताब है , ये सब पता करने आता हूँ मैं । पीछे से आकर मिहिर उसे फिर बाहों में भर चुका था।
मिहिर….!
हाँ ।
मुझे खाने दो कुछ , भूख लग आयी है मुझे ।
अरे अभी तो मैने कुछ किया भी नहीं और तुम्हें. …
शटअप हाँ. …आज जल्दी ऑफिस जाना पड़ा था ताकि दोपहर बाद न रोक ले तो सुबह भी कुछ नहीं खाया और दोपहर को घर के कामों में याद नहीं रहा ।
सुबह से अब खाने जा रही हो ?
हाँ ।
लापरवाह लड़की …! उसने माथे पर एक चपत लगा दी ,” तुम बैठो मैं खिलाता हूँ तुमको ।
प्यार भरी नोकझोंक , झूठे गुस्से और नखरों के साथ हलकी शरारतें करते हुए आखिर में कृतिका ने मिहिर को शॉवर के लिए तैयार कर लिया । हालांकि तब तक अच्छी खासी रात हो चुकी थी।
वैसे कृतिका बिल्कुल भी ऐसी वैसी लड़की नहीं है लेकिन पता नहीं उसे क्या खलबली मची ये जानने की कि मिहिर ने बाथरूम का दरवाजा खुला क्यों छोड़ रखा है । ऐसा तो कभी नहीं करता वो ।
उसने एक बार झाँक के देखा , ऊपर शॉवर चल रहा था मिहिर के बदन पर वैसे ही पानी गिर रहा था जैसे मन्दाकिनी के शरीर पर “राम तेरी गंगा मैली ” में । बस फर्क इतना है कि मन्दाकिनी ने सफ़ेद साड़ी लपेट रखी थी लेकिन मिहिर ने कुछ भी नहीं लपेट रखा है । भीगे बालों में दोनों हाथ फसाएं वो जारा का सुपर मॉडल लग रहा था । उसपर से कांच जैसे बदन पर फिसलता हुआ ओस की बूंदों जैसा पानी …..।
कृतिका अपनी हँसी को दबाये साँस को रोके थोड़ी देर तो उसे देखती रही लेकिन अपनी चोरी पकड़े जाने के डर से दबे पाँव दरवाजे से दूर हो गयी और जाकर बेड पर बैठ गयी ।
थोड़ी देर और देखने में ही पता चल जायेगा क्या ? नहीं दबे पाँव से जाउंगी और देख कर भाग आउंगी …हाँ ये ठीक रहेगा । वो खुद से बात करती हुई उठी और बाथरूम के पास पहुंचकर फिर से आहिस्ते से दरवाजा सरकाया और अंदर झाँका ।
यकीन करना मुश्किल है लेकिन इस सेक्सी शरीर की मालकिन मैं ही हूँ पानी के नीचे खड़ी जवानी को सिर्फ मैं ही बर्बाद करने का अधिकार रखती हूँ. …आह ! So Satisfying. ..! कृतिका का मन पुलक उठा । उसने फिर से वापसी ले ली । बेड के पास पहुँचते-पहुँचते उसका लालची मन फिर से विद्रोह कर उठा । तो क्या हुआ देखते हुए देख भी लिया तो क्या बीवी हूँ उसकी कोई दूसरी औरत तो नहीं , सब देखा जाना हुआ है मेरा । वो फिर से पलट पड़ी ।
आहिस्ते कृति कहीं सच में देखते न देख ले । उसने फिर से दरवाजे को थोड़ा खोल के उसमें अपनी आँखें लगा दी लेकिन इस बार उसे सिर्फ शॉवर ही चलते दिखा मिहिर उसके नीचे था ही नहीं । कहाँ गया …? उसने थोड़ा और दरवाजा खोला , नहीं दिख रहा ! कृतिका ने पूरी गर्दन अंदर डाल दी ।
अब आपका हो गया अब मेरी बारी । मिहिर दरवाजे के पीछे ही खड़ा था और कृतिका के गर्दन अंदर करते ही उसे पकड़ के अंदर खींच लिया ।
मम्मी… कसम ! मैं तो बस ये देखने आयी थी कि. …कि पानी आ रहा है या ख़त्म हो गया । उसने हड़बड़ी और घबराहट को छुपाने की कोशिश की ।
देखो सच सच बोलोगी तो यहाँ से बाहर जाने दूँगा और अगर तो झूठ बोला तो सुबह का स्नान हमारा यही पे होगा श्रीमती जी । कितनी देर से देख रही थी मुझे ? उसने अपने भीगे बदन को कृतिका के जिस्म से सटा दिया और उसकी कमर को अपनी उँगलियों की लम्बाई से मापने लगा । इतनी देर से भले ही वो पानी में था लेकिन उसकी आँखों में कृतिका को एक आग जलती दिख रही थी ।
जरा सी देर से भी नहीं मैं पानी ही देखने आयी थी । वो उसकी बाहों में कसमसाते हुए बोली ।
उह…हा । अब सुबह मत कहना कि मैंने बोलने का मौका नहीं दिया । मैं पहले ही बता दूँ तुम जो अपनी भूखी आँखों से मुझे तीन बार ताड़ के गयी हो वो सब देखा है मैनें । इंफैक्ट मैंने दरवाजा भी इसीलिए खुला छोड़ा था कि तुम….हा..! उसने अपने बालों पर हाथ फेरा तो कृतिका का चेहरा भीग गया ।
ये तो चीटिंग है फिर ….
प्यार और प्यार में सारी चालें जायज है जानेमन । उसने कृतिका को भी शॉवर के नीचे खींच लिया ।
मीही…. उसने कृतिका को कुछ भी न बोलने का मौका देते हुए उसके होठों को बंद कर दिया । कृतिका अपनी सफेद शॉर्ट ड्रेस को ठीक रखना चाहती थी लेकिन मिहिर के हाथ उसे ऐसा करने देने से रोक रहे थें।
मैने शाम को ही नहा लिया था…। उसने थोड़ी छूट मिलते ही कहा।
फिर भी भीग तो तुम अब रही हो न … । मिहिर ने उसकी ड्रेस को उसके बदन से अलग करते हुए दोबारा से उसे चूमना शुरु कर दिया ।
You are mine…only mine … मिहिर की साँसे ठंडे पानी में भी तच रही थी ।
Yes… I .. m totally yours.. कृतिका ने उसकी गर्दन को सहारा देते हुए कहा । कृतिका की आँखें भी बंद हो चुकी थी ।
Are you waiting for me , for my body for my soul for my love… उसने कृतिका की गर्दन को चूमते हुए कहा।
ah. .., हूँ. ..हाँ! Me and Bed We both are waiting for you , your body your… अहह …! मिहिर बेकाबू होता जा रहा था ।
मेहू. …
कृति…..!
उसने कृति को अपनी गोद में उठा लिया और आहिस्ते से शॉवर बंद करते हुए उसे बाथरूम से लाकर बेड पर गिरा दिया । बेड पर कृतिका ने पहले से ही सजाने के लिए गुलाब की पंखुड़िया बिखेर रखी थीं उनमें से एक पंखुड़ी को उसके होठों पे रख मिहिर फिर से उसे किस करने लगा ।
जितने कम उसके बदन के कपड़ें होतें गएँ उतना कृतिका की शर्म बढ़ती गयी ।
तुमने पूछा था न आ गया तो क्या-क्या कर लूँगा! तो तुम तैयार हो अब उस क्या- क्या को बर्दाश करने के लिए ।
मजाक किया था मैंने. ..
लेकिन मैं मजाक नहीं कर रहा please be strong my lady . ..! उसने अपना एक हाथ कृतिका के मुँह पर रख दिया ।
Are you ok? उसने कृतिका का माथा चूमते हुए पूछा।
हाँ … कृतिका ने एक गहरी साँस छोड़ते हुए कहा ।
पानी..?
हूँ । उसने चादर से खुद को ढकते हुए कहा ।
तुम लेटो मैं पानी लेकर आया पर देखो सोना मत । घड़ी 1 बजा रही थी । मिहिर ने अपना फोन उठाया और किचन की तरफ निकल गया ।
वैसे तो कृतिका रात में मीठा बिल्कुल नहीं खाती लेकिन उसे पता है कि मिहिर अभी Hot water के साथ चॉकलेट या आइसक्रीम लेकर आएगा साथ में होगा एक हीटिंग पैड ।
चलो तुम ये बड़ी सी चॉकलेट ख़त्म करो तब तक मैं तुम्हारी सिकाई कर दूँ , दर्द हो रहा होगा तुमको।
दर्द…? नहीं बहुत दर्द।
I am sorry पर पता नहीं हो क्या जाता है मुझे संभाल ही नहीं पाता खुद को । मिहिर गिल्ट महसूस कर रहा था ।
वही तो मैं भी सोचूँ दुबले पतले से दीखते हो तुम्हें तो जल्दी थक जाना चाहिए पता फिर भी हर बार मैं ही क्यों रिक्वेस्ट करती हूँ छोड़ने की ! कहीं कुछ खाते वाते तो नहीं हो ?
ओये..! उसने हीटिंग पैड उसकी कमर पर तेजी से दबा दिया । नेचुरल पॉवर से ही सारी रात जगा सकता हूँ तुम्हें बस फिर भी तरस खा के छोड़ देता हूँ ।
वो तो मैं ही performance pressure हटाने के लिए तुम्हें रुक जाने को कहती हूँ वरना मुझे तुम पर तरस न आता तो सारी रात तुम्हें सोने नहीं देती ।
अच्छा जी , तो हो जाएँ दूसरी बाजी देखते है कौन जीतता है । उसने हीटिंग पैड साइड में रख दिया ।
अरे मैं फिर से मजाक कर रही थी सच्ची ।
लेकिन मैं फिर से मजाक नहीं कर रहा सच्ची । उसने कृतिका के बदन से चादर खींच लिया ।
प्लीज. ..
प्लीज. .. प्लीज …प्लीज बस थोड़ी देर ।
ओके लेकिन जैसे ही मैं रुकने को कहूँगी रुक जाओगे पहली बार में ही ?
ओके डन ।
Wait for part- 2
अगर आपके पास भी कोई ऐसी love story हो तो आप अपने इस परिवार के साथ शेयर कर सकते है आपकी प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया जायेगा। आप अपनी कहानी हमें मेल कर सकते है…
- Love is Black | Mysterious girl cute love story part-1
-
Love is black | Mysterious girl in Black dress cute love story part-2
-
The Nightingale and The Rose by Oscar Wilde in Hindi
-
War or Love: A Heartbreaking Historical Romance by Carolee Kisfaluda
- OTHER DARK ROMANCE LOVE STORY –
- विनीता ही वेरोनिका है । Dark romance love story part 1
- विनीता ही वेरोनिका है । Dark romance love story part 2
- Black Saree …. A Super Romantic love story In hindi
-
Dark Romance: The way of love
- Sex education importance | A understanding love story
-
इश्क़ का अंजाम all parts love story
- इश्क़ का अंजाम Part 1
- A wild heart love story
- डायरी- A cute love story
- इश्क़ का अंजाम पार्ट 2 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 3 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 4 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 5 love story in hindi
- a mature husband love story in hindi
-
Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
-
Crime partner To life partner Cute Romantic love story
- विनीता ही वेरोनिका है । Dark romance love story part 1