Love is Black | Mysterious girl cute love story part-1

          Love is Black | Mysterious girl cute love story part-1

Oh God ! सारी की सारी देरी मुझे आज ही होनी थी । विक्रांत बहुत टेंशन में था, क्योंकि आज उसकी माँ और उनके दूसरे पति की शादी की 10वी सालगिरह थी । आज ही उसके एक दोस्त की शादी का रिसेप्शन भी था उसी में उसे ज्यादा कुछ याद नहीं रहा । पूरा टाइम दोस्तों के साथ मस्ती करने में निकल गया और शाम को जब उसके दूसरे पिता का मैसेज आया तो वो पार्टी से भागा । जाम से बचने के लिए शॉर्टकट के चक्कर में उसे ये भी याद न रहा कि उसे एटलिस्ट केक तो ले ही लेना चाहिए ।

लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि रास्ते में उसे एक बेकरी दिख ही गयी । छोटी सी थी मगर बाहर फ्लावर्स भी अच्छे-अच्छे रखे हुए थें, छोटे बुके से लेकर बड़े बुके की शेप में ।
लेकिन एक हिसाब से कह सकते हैं की विक्रांत की किस्मत खराब भी थी आज । वो गाड़ी से उतर कर लपक के बेकरी के अंदर चला गया बिना बाहर लगा बोर्ड पढ़े। रात के भले ही दस बज रहें थें लेकिन बोर्ड पर इतनी रौशनी जरूर थी कि उसे पढ़ा जा सके ।

आउट…! बेकरी में मौजूद एक दुबली सी नीली आँखों वाली खूबसूरत सी लड़की ने तुरंत ही विक्रांत पर भड़कना शुरु कर दिया।
Excuse me …?
No you are not Excuse ….out !
कस्टमर से बात करने की तमीज नहीं हैं आपको ।

अगर देखने में आप अनपढ़ लगते तो थोड़ी तमीज से पेश आती भी लेकिन अच्छे-खासे लगने के बावजूद आप जो बिना बोर्ड पढ़े चले आएं है उसके लिए मुझे ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।
आप जानती भी हैं कि किससे बात कर रहीं हैं , मैं चाहूँ तो अभी के अभी ये पूरी शॉप खरीद सकता हूँ ।
शॉप बाद में खरीदना अभी जो खरीदना हो वो दरवाजे से बाहर खड़े होकर बताइए मैं पैक कर दूंगी ।

You know what ? मुझे तुम जैसी बत्तमीज लड़की से कुछ खरीदना ही नहीं हैं । विक्रांत एक झटके से बाहर निकला और तेजी से ही उस छोटी सी बेकरी का छोटा सा दरवाजा भी बंद कर दिया । लेकिन उसने जाते वक्त एक नजर बाहर लगे बोर्ड पर भी डाली जो फ्लावर्स के पास सजा हुआ था । “Black people and black clothes are strictly ban here! – Maria Suarez ” उसने फोन निकाला और उस बोर्ड की फोटो खींचने लगा।

क्या कर रहें हैं ये आप ? लड़की दरवाजा खोलते हुए बाहर निकली।
मैं कहाँ कुछ कर रहा हूँ मारिया जी, किया तो आपने हैं वो भी नस्लभेद ।
अपनी पसंद-नापसंद किसी बोर्ड पर लिखना कब से नस्लभेद हो गया । खैर खींच लीजिये फोटो आप भी हमारे यहाँ के केक की तरह ये बोर्ड भी काफी चर्चा में रहता है । लड़की वापस अंदर चली गयी।

सर केक नहीं लाएँ आप ? विक्रांत का ड्राइवर बोला ।
पागल लड़की है कोई ,हम कहीं और से ले लेंगे।
आप काले कपड़ों में है इसीलिए नहीं दिया होगा आपको । रुकिए मैं लेकर आता हूँ क्योंकि यहाँ का पम्मी’ज स्पेशल केक बहुत अच्छा और टेस्टी होता है । बड़ी मैडम तो महीने में एक बार जरूर ये केक मंगवाती हैं ।

क्या..? मम्मी को इस वाहियात बेकरी का केक पसंद है !
सर बेकरी छोटी सी जरूर है लेकिन इसकी जो मालकिन है दिल की बड़ी साफ है । मार्केट में इसी नाम के कई केक मिल जाएंगे मगर ओरिजिनल वाला यही है । ड्राइवर कार से उतरा और सीढ़िया चढ़ते हुए बेकरी के अंदर चला गया ।

विक्रांत अपनी सीट को पीछे करते हुए कांच के दरवाजे से जितना दिख सकता था उसे देख रहा था । लड़की बहुत आदर और गर्मजोशी से उसके ड्राइवर से मिली । ड्राइवर ने कार की तरफ इशारा किया उसने एक बार इधर देखा फिर मुस्कुराते हुए बात करते समय वो अपने कर्ली बालों को जुड़ा बनाने लगी । उसके बाद उसने अपने दोनों हाथों पर पॉलीथिन लपेटी और बेकरी की दूसरी साइड चली गयी जहाँ से वो विक्रांत को नजर नहीं आयी।

आपने उसे बताया की मैं एशियन ग्रुप्स एन्ड बिजनेस सेंटर की फाउंडर नमिता ग्रोवर का बेटा हूँ ?
नहीं । ड्राइवर केक के साथ दो बड़े बुके भी ले आया था ।
आपको बताना चाहिए था ताकि उसे डर लगे की उसने जो बत्तमीजी की है उसका परिणाम क्या होगा ।

सर , अकेली लड़की है । रोज छोटे से लेकर बड़े लोग सब आतें हैं उसकी नजर में सब कस्टमर ही है । कई बार लोग झगड़ते है कई बार लोग गुस्से में बाहर से ही चले जातें है । लेकिन क्या करें सबके अपने-अपने कुछ उसूल होतें हैं बिजनेस चलाने के लिए इनका ये नियम है । खैर ये सब छोड़िये बड़ी मैडम और बड़े साहब से आप यही कहना कि उनका फेवरेट केक लाने में आपको देर हो गयी ।ओके! कार्तिक बेकरी के अंदर ही देख रहा था अब भी शायद वो लाइट बंद कर रही थी ।

Black कपड़े देख के मारिया को गुस्सा आ जाता है वो चिड़चिड़ी हो जाती है । इस बात का पता उसे ड्राइवर से चल चुका था । इसीलिए उसे अपनी बेइज्जती का बदला लेने का एक बेहतरीन प्लान बनाया । जिस तरफ लाल कपड़ा दिखा कर सांड को गुस्सा दिलाया जाता है वैसे ही मारिया को भी गुस्सा दिलाकर वो अपना बदला पूरा करने वाला था ।

अगले दिन शाम 6 बजे के करीब जब मारिया अपने एक कस्टमर को बढ़िया सा बुके तैयार करके दे रही थी तो बेकरी पर सामने Black color की कार रुकी जो कल रात भी आयी थी । एक आदमी कार से नीचे उतरा जो ऊपर से नीचे तक Black पहने हुए था । हाँ विक्रांत कल सिर्फ Black pant और Black Coat में था लेकिन आज उसने चश्मे से जूते तक सब Black कलर का ही पहन रखा था ।

Love is Black
       Love is Black

 

उसे देखकर मारिया ने बोर्ड की तरफ इशारा किया और कस्टमर के जाते ही बेकरी के अंदर चली गयी । वो वहाँ से झाँक कर बार बार देख रही है ये बात विक्रांत को साफ नजर आ रही है । वो गुस्से में समान इधर-उधर कर रही है ये भी पता है उसे लेकिन फिर भी वो कार पर अपनी पीठ टिकाकर फोन चलाने की एक्टिंग कर रहा है ।

Excuse me ! मारिया अपनी बेकरी से निकल कर फ्लावर शॉप की सीढ़िया उतरते हुए सड़क किनारे खड़ी हो गयी ।
No you are not excuse. …now Please go .
मैं नहीं आप जाएँ यहाँ से जो पिछले आधे घंटे से मेरी शॉप के सामने अपनी कार पार्क करके खड़े है ।

दरअसल मैं सड़क पर खड़ा हूँ और सड़क ना आपके बाप की है ना मेरे । यहाँ मैं चाहे black पहन के घूमू या nude होकर आपको इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए ।
अपनी ये बत्तमीजी आप सड़क के इधर या उधर दिखाइए मेरी दुकान के सामने नहीं ।
मैं सड़क पर हूँ और उसके चारों तरफ क्या है मुझे उससे कोई मतलब नहीं । मुझे लगता है आपको भी कुछ ऐसा ही करना चाहिए ।आप अपनी इस छोटी सी बर्फ की तरह की सफेद रंग की बेकरी का ख्याल करें , सड़कों को काला ही रहने दें ।

मारिया ने सोचा की चलो थोड़ी देर की बात है , खुद ही चला जाएगा । उसे डर भी लग रहा था क्योंकि वो शहर से इतनी दूर अकेली रहतीं थीं, किसी भी लड़के से उलझना नहीं चाहती थी। हर परेशानी से बचते हुए पूरी सावधानी से पिछले 11 सालों से वो ये बेकरी चला रही थी । 25 की होते-होते उसका पाला हर तरह के लड़को से पड़ चुका था ।

अकेली लड़की जानकर ना जाने किस-किस बेहूदे टाइप के ऑफर दिये गएँ थें उसे। ये सब देखकर ही उसने एक बूढ़े को अपनी शॉप में रख लिया था लेकिन वो भी शाम 6 बजे तक निकल जाता और 4 घंटे उसे अकेले बिताने पड़ते थें।

इसीलिए वो विक्रांत से उलझना नहीं चाहती थी ज्यादा । वैसे भी वो सिर्फ सडक पर खड़ा रहता है एक दो घंटे बस। बाकी लड़को की तरह जबरदस्ती बेकरी में घुसने की कोशिश नहीं करता , उलटे-सीधे इशारे नहीं करता , कोई तोड़फोड़ नहीं मचाता और न ही तेज आवाज में गाने ही बजाता है । इन सबसे बड़ी बात की उसका डॉग ब्राउनी एक बार भी उस पर नहीं भौंका , जैसा की वो अधिकतर लड़को को देखकर करता है और वो पहले ही सावधान हो जाती थी।

एक दिन , दो दिन ,तीन दिन विक्रांत लगातार उसकी दुकान के सामने Black कपड़ो में आता रहा । मारिया ने जब उससे इसका कारण पूछा , तो उसने बताया कि वो चाहता है मारिया उस दिन के लिए उससे माफी माँगे । मारिया ने साफ मना कर दिया जब उसने कोई गलती की ही नहीं तो वो माफी क्यों माँगे।

आज मौसम ठीक नहीं था बादल छाये हुए थें काले-घने , लग रहा था की तेज बारिश होगी और तूफान आएगा। इसीलिए मारिया बेफिक्र थी कि आज विक्रांत आ भी सकता है । वो जल्दी-जल्दी से अपने फूलों को उठाकर बेकरी के अंदर रख रही थी कि तभी उसकी नजर विक्रांत पर पड़ी जो आज फिर उसी तरह खड़ा था । उसको अनदेखा करते हुए मारिया अपने काम में जुटी रही ।

आज सड़क रोज की अपेक्षा ज्यादा सुनसान थी , दूर-दूर तक कोई आता नहीं दिख रहा था और सामने विक्रांत खड़ा था। इसीलिए वो डरी हुई थी जल्दी से जल्दी सारे बुके अंदर रख के दरवाजा बंद करके घर जाना चाहती थी । पर उसकी किस्मत खराब थी शायद की अचानक ही तेज बारिश शुरु हो गयी , उससे भी खराब किस्मत थी विक्रांत की क्योंकि चाभी ड्राइविंग सीट पर पड़ी थी और कार ऑटोमेटिक लॉक हो चुकी थी ।

विक्रांत ने उसे खोलने की पूरी कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया। उसने आसपास नजर दौड़ाई सड़क के किनारे कोई पेड़ भी नहीं था जहाँ वो थोड़ी देर भी खड़ा हो सके । उसका खुद का भीग जाना कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन वो अपनी मम्मी की दी हुई 1.5 करोड़ की घड़ी , 5 लाख का फोन और 70 लाख के जूतों को बचाना चाहता था ।

Love is Black
          Love is Black

 

मारिया ये सब अपने काँच के दरवाजे से देख रही थी । उसने थोड़ी इंसानियत दिखाते हुए दरवाजा खोलकर विक्रांत को टीन शेड के नीचे आने का इशारा किया ।
मरता क्या न करता ! विक्रांत अपने कोट से खुद को बचाते हुए टिन शेड के नीचे चला आया। मारिया ने दरवाजा बंद ही रखा था उसे अपनी बेकरी के अंदर नहीं बुलाना चाहती थी । विक्रांत उस बोर्ड की तरफ देख कर मुस्कुरा रहा था ।

जब तक बारिश हो रही थी तब तक सब ठीक था लेकिन अचानक से तेज तूफान भी आ गया । जिसमें पत्थर , नुकिले कांच, धूल लड़की और भी पता नहीं क्या-क्या उड़कर इधर-उधर गिरने लगा। विक्रांत का बाहर खड़ा होना मुश्किल था। न चाहते हुए भी पता नहीं क्यों मारिया को फ़िक्र हुई विक्रांत की। ये जानते हुए भी कि अगर दरवाजा एक बार खुल गया तो उसे बंद करना मुश्किल हो जायेगा इस तूफान में ।

फिर भी उसने बाहर तूफान से लड़ते विक्रांत के लिए थोड़ा सा दरवाजा खोला और उसे अंदर आने के लिए आवाज दी । विक्रांत कुछ सोच-विचार करना चाहता था अंदर जाने से पहले लेकिन तेज बारिश और तीखी हवाओं ने इसकी इजाजत नहीं दी ।

दरवाजा थोड़ा सा खुला था हवा पूरा जोर लगा रही थी दरवाजा पूरा खोलने का लेकिन मारिया भी पूरी ताकत के साथ डटी हुई थी उसे मालूम था एक बार दरवाजा अगर पूरा खुल गया तो बंद नहीं होगा और उसकी बेकरी का समान टूट-फूट भी सकता है। फिर भी उसने इतना बड़ा रिस्क लिया विक्रांत की मदद के लिए। उसके ड्राइवर ने सही कहा था की बेकरी की मालकिन दिल की बड़ी साफ है ।

उसी हलके से खुले दरवाजे से वो सरकता हुआ अंदर गया। अंदर जाने के बाद मारिया ने पीठ से तो विक्रांत ने दोनों हाथों से ताकत लगा कर दरवाजा बंद किया । दरवाजा बंद होने के बाद दोनों को एक साथ रियलाइज हुआ की विक्रांत के दोनों हाथों के बीच मारिया फंसी हुई है । उसने तुरंत अपना एक हाथ हटा लिया और मारिया साइड से निकल गयी। वो दरवाजा नहीं छोड़ सकता था क्योंकि हवा काफी तेजी से दरवाजे से टकरा रही थी। वो दरवाजे की तरफ पीठ टीकाकर खड़ा हो गया ।

कब तक ऐसे खड़े रहोगे ? काँच का दरवाजा है अगर टूट गया तो पीठ में लग जायेगा । हट जाओ वहाँ से।
मैं अगर हट गया तो तुम्हारी ये सफ़ेद बेकरी और ये रंग-बिरंगे केक , कुकीज ये सब ब्राउन हो जायेगा, गन्दा, धूल में सना हुआ तुम्हारा ये प्यारा सा डॉगी जो मुझे घूर रहा है ये भी न कहीं उड़ जाएँ।

हम दोनों कर लेंगे तुम बैठो । उसने एक स्टूल सरका दिया एक कोने में विक्रांत के लिए और ब्राउनी के साथ दरवाजे के तरफ आ गयी ।
हम दोनों खड़े हैं यहाँ आप बैठ जाइए ।
मैं बैठूं उससे तो अच्छा है दरवाजे के एक साइड मैं खड़ा रहूँ दूसरी तरफ तुम और तुम्हारा ये ब्राउनी आराम कर ले बूढ़ा लग रहा है बेचारा।

पहली बात मैं वहाँ तुम्हारे साथ नहीं खड़ी हो सकती क्योंकि Black कलर से मुझे एलर्जी है और दूसरा की ब्राउनी बूढ़ा नहीं हैं सिर्फ 8 साल का है ।
ओके , तो आ जाइये आप और आपका ये जवान ब्राउनी । तब मैं हट जाऊँगा । मारिया दूसरी साइड से गयी और दरवाजे से सटकर खड़े हो गयी।
तो ….! कोई दिक्कत हो रही है तुम्हें मेरे Black कपड़ो से ? वो अब भी दरवाजे से सटकर खड़ा था । काफी करीबी थी दोनों के बीच ।

मारिया ने कोई जवाब देने की बजाय बाहर देखना ठीक समझा। वो बस यही चाहती थी की जल्दी से तूफान और बारिश थमें तो वो और ब्राउनी घर जाएँ।

अचानक से एक काफी तेज झोंका आया और मारिया की बेकरी का टिन सेट उखड़ कर दूर जा गिरा । दरवाजे पर हवा काफी तेजी से टकराने लगी थी और तभी अचानक से पेड़ की टूटी हुई टहनी दरवाजे से टकरायी । विक्रांत ने पहले ही उसे देख लिया था इसीलिए पूरी ताकत के साथ उसने मारिया को अपनी तरफ खींच लिया और टहनी दरवाजे के ऊपर के हिस्से का कोना तोड़ते हुए बेकरी में गिर गयी।

बाहर तबाही मचाते तूफान बिजली पानी के शोर के बीच उन दोनों को एक दूसरे की धड़कन साफ सुनाई दी। पता नहीं इतने अंधेरे में भी वो मारिया के चेहरे को गौर से कैसे देख पा रहा था और पता नहीं मारिया भी कैसे उसकी आँखों की भाषा पढ़ पा रहीं थीं । शायद इसीलिए उसने डरते हुए विक्रांत को थोड़ा धक्का दिया और खुद को उसकी मजबूत बाहों से छुड़ाया।

रात 12 बजे के आसपास जब तूफान थमा तब दोनों दरवाजा खोलकर बाहर निकले मारिया का बेकरी के अंदर और बाहर दोनों जगह काफी नुकसान हो चुका था । लेकिन इतनी रात में वो इस बात का रोना नहीं रो सकती थी ।

मैं घर छोड़ दूँ आप दोनों को ?
पहले खुद कैसे जाएंगे इस बात पर सोच लीजिये।
oh! हाँ, क्या तुम मेरी थोड़ी और मदद कर सकती हो ।
गाड़ी को धक्का देने के अलावा कोई और काम कर सकती हूँ ।

अरे नहीं मैं तो बस किसी नुकीली चीज के बारे में पूछ रहा था जो तुम्हारे पास हो ?
मेरी जुबान के अलावा कुछ भी नुकिला…. उम्म .. हाँ ये हेयर क्लिप्स हैं । मारिया ने जब अपने स्कार्फ से बंधे घुंघराले बालों से हेयर पिन निकाली तो एक अलग सी खूबसूरती बिखर गयी चारों तरफ । उसकी नीली आँखें इस अंधेरी रात में चमकती नजर आ रहीं थीं ।

Love is Black
           Love is Black

 

Take it. ..! मारिया तेज आवाज में बोली तो विक्रांत का ध्यान उसके चेहरे से हटा ।
हाँ. ..हाँ थैंक्स ! मारिया हेयर पिन देने के बाद ब्राउनी के साथ आगे बढ़ गयी ।
आइये मैं छोड़ देता हूँ । उसके पास अपनी कार ले जाते हुए विक्रांत बोला ।
नहीं हम दोनों चले जाएँगे ।

आपके लिए नहीं ब्राउनी के लिए बोल रहा हूँ काफी डरा हुआ लग रहा है वो ।
मेरी तरह इसे भी Black चीजों से नफरत है ।

ओके , माना की मेरी कार Black है लेकिन ये जो रात है न उससे भी Black है । जब आपको उससे ऐतराज नहीं है तो इससे भी नफरत करने का हक़ नहीं है आपको । फिर जब लाइट कट चुकी है आपके इस सुनसान इलाके में तो देखा जाये एक हिसाब से हर चीज काली ही दिख रही है आप भी और आपका ब्राउनी भी … चलिए बैठ जाइये आके । विक्रांत के फ्रंट डोर ओपन किया लेकिन मारिया ब्राउनी के साथ पिछली सीट पर बैठ गयी ।

विक्रांत ने फोन की फ़्लैश लाइट ऑन की तो उसे एक छोटा सा दो मंजिला घर दिखा जो पुराना लग रहा था । मारिया के पीछे वो भी घर में चला गया । मारिया उसे घर के अंदर नहीं लाना चाहती थी लेकिन एक तो वो यहाँ तक छोड़ने आया और दूसरा उसके पास लाइट भी थी इसीलिए मारिया ने उसे नहीं रोका।

ब्राउनी लपक के अपने बिस्तर पर बैठ गया और खुद को चाट कर साफ करने लगा । मारिया ने मोमबत्ती जलाई और पानी लेने के बाद सीढ़िया उतर कर किचन से आ रही थी , तभी विक्रांत की नजर उसके हाथ पर पड़ी जिसमें उसने एक बड़ी और शार्प चाकू पकड़ रखी थी ।

इतनी देर में विक्रांत को पहली बार डर लगा । उसे लगा कि वो फंस चुका है । भला Black रंग के कपड़े पहनने की वजह से कोई किसी का मर्डर कर सकता है क्या ?? अगर इतने सुनसान जगह पर जहाँ कोई दूसरा घर भी नहीं बना है , वहाँ अगर वो मर जाता है तो क्या उसकी मम्मी को उसकी लाश के बारे में भी पता चल पायेगा ?

अगर आपके पास भी कोई ऐसी लव स्टोरी हो तो आप अपने इस परिवार के साथ शेयर कर सकते है आपकी प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया जायेगा। आप अपनी कहानी हमें मेल कर सकते है… 

OTHER DARK ROMANCE LOVE STORIES –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top