Miss photogenic a short romantic love story
आज मै आप के लिए एक दूसरे तरह की love story लाया हू। जिसका टाइटल है Miss photogenic a short romantic love story जो कि एक रोमांटिक love story हैं /
सायली की नजरें पूरे एक्गीबिशन में बढ़ी पारखी नजरों से कुछ ढूंढ रही थी वो जल्दी जल्दी अपने कदम बढ़ा कर एक से दूसरी पेंटिंग की तरफ जा रही थी और वहाँ मौजूद लोगों से कुछ देर बात भी कर रही थी । देखने से ऐसा लग रहा था की वो एक सच्ची कला प्रेमिका है उसे पूरे संसार का कलात्मक ज्ञान इकट्टा करना है । ऐसा करते करते वो कॉर्नर वाली पेंटिंग तक पहुँच चुकी थी , जिधऱ भीड़ भी कम थी इक्का दुक्का लोग मुश्किल से होंगे उधर और उस पेंटिंग पर मिस्टर सिद्धांत का सिग्नेचर भी बाकी पेंटिंग से ज्यादा साफ दिखाई दे रहा था ।
सिद्धांत फाउंडेशन की तरफ से आयोजित की गयी इस प्रदर्शनी में सिर्फ वही लोग आ सकते थे जिन्होंने इसका टिकट लिया हो और इसके टिकट भी काफी सीमित ही थें। देश के नामी-गिरामी आर्टिस्ट में सिद्धांत तनेजा काफी मशहूर हस्ती माने जातें थें इंस्टाग्राम पर मिलियंस फॉलोवर्स थें और अपनी पेंटिंग्स से दुनिया भर में तो नाम कमा ही चुके थे ,अपने सोशल वर्क्स से भी लोगों के दिलों में खास पहचान बनायीं थी वो भी सिर्फ 29 साल की उम्र तक। आज की ये प्रदर्शनी से आने वाला पैसा भी एक बाढ़ पीड़ित इलाके के लिए जमा किया जा रहा है।
सायली उस कोने पे पहुंचने की जल्दबाजी में इधर उधर टक्कर खाती बचती- बचाती पहुंची ही थी कि फिर से उसकी टक्कर किसी से हो गयी और उसका पर्स नीचे गिर गया।
I am sorry miss ! सामने वाले इंसान ने सहजता से झुकते हुए उसकी पर्स उठा दी । गलती तो इस टक्कर में सयाली की ज्यादा थी लेकिन उसने माफी मांगने की बजाय अपना ऐटिट्यूड शो करना ज्यादा बेहतर समझा।
It’s ok this is not your fault , एक्चुअली सायली को देखकर लोग अपने रास्ते से जरा इधर-उधर हो ही जातें है। इतना कह कर उसने अपनी जुल्फें पीछे की तरफ झटक दी।
ओके मैम । इतना कहकर उसने सायली की बात को इग्नोर करके आगे बढ़ना बेहतर समझा।
अरे…! कमाल के आदमी है आप। अभी गलती की और अभी बिना किसी हर्जाने के जा भी रहे हो ।
sorry बोला तो मैंने ।
सिर्फ sorry से काम नहीं चलता मेरे कंधे पे चोट भी आयी है।
ओके तो जल्दी बताये मुझे क्या करना होगा क्योकि मेरे पास थोड़ा भी टाइम नहीं है । उसका इतना कहना भर ही था की सयाली ने अपना फोन झट से उसे पकड़ा दिया ।
click some pictures of mine please . मैने अभी आपसे कहा की मुझे देर हो रही है उसके बावजूद आप ऐसा कैसे कह सकती है मुझसे ! सिर्फ दो फोटोज बस। इतना कह कर वो पेंटिंग के पास अपनी उँगलियों से विक्टरी का पोज़ बना कर खड़ी हो गयी। उसके बाद उसने ची. ………. करते हुए अपना दाहिना पैर पीछे की तरह घुमाया । इसी तरफ के कई पोजेस के बात उसने जब अपनी फोटोज देखी तो ऐसा सड़ा सा मुँह बनाया जैसे किसी बंदर को देख लिया हो ।
जल्दी से करके कुछ और फोटोज खींच दो इसमें से एक भी सही नहीं हैं । इतना कहकर वो दीवार के पास ही रखी दूसरी पेंटिंग की तरफ बढ़ी ।
मैं ये नहीं कर सकता और आपको भी ये नहीं करना चाहिए अगर आप यहाँ प्रदर्शिनी देखने आयी है तो वहीं कीजिए वरना तो सारा टाइम इसी….
किसने कहा की मैं यहाँ ये पेंटिग्स देखने आयी हूँ! मैं तो बस यहाँ फोटो क्लिक करवाने के लिए आयी हूँ । उसने पोज़ करते हुए कहा। वो ना चाहते हुए भी अगली फोटो के लिए तैयार हो चुका था।
क्या मतलब इतना महंगा टिकट तुमने सिर्फ फोटो क्लिक कराने के लिए लिया है ?
नहीं , इन फोटोज से अपनी दोस्तों को जलाने और खुद को ग्रेट समझने वाले मिस्टर सिद्धांत से मिलने के लिए मैंने ये टिकट बिल्कुल शुरुआत में खरीद लिया था। जानते हो मेरी 3 सहेलियाँ हैं और तीनों ही सिद्धांत की फैन है लेकिन मजे की बात तो ये है कि तीनों को ही टिकट नहीं मिला। ही. ..ही…ही , हलके से अपने सफेद दांत चमकाते हुए सयाली ने फिर पोज बदला।
तो मतलब आर्ट में आपकी कोई रुचि नहीं हैं तो उतनी देर से आप सबके पास जा जा कर पेंटिंग्स की बुराई कर रहीं थीं ।
जी बिल्कुल नहीं। मैं तो उतनी देर से घूम के सबसे मेरी कुछ मेरी जैसी क्यूट और खूबसूरत फोटो क्लिक करने के लिए बोल रही थी पर कोई तैयार ही नहीं हो रहा था।
तब जाकर आपने अपना फोन मुझे थमा दिया है ना !
हाँ तो ठीक है ना आपको दुनिया की सबसे हसीन लड़की की फोटो खींचने के मौका मिल रहा है उसे निहारने का मौका मिल रहा है इससे ज्यादा क्या चाहिए जीवन में किसी लड़के को।
मुझे मौका मिला और मैंने ले लिया अब आप मुझसे ये मौका छीन लीजिये आके क्योंकि मेरे कई और मौके छूटे जा रहे हैं ।
उसने फोन सयाली की तरफ बढ़ाते हुए कहा।

show me. ..! oh, ये थोड़ी डार्क नहीं लग रहीं आपको?प्लीज कोई बढ़िया खींच दीजिये। just one more time please .
देखिये …….. उसे गुस्सा आया ही था की सयाली ने बेबी फेस बनाते हुए प्लीज प्लीज कहा तो उसके चेहरे पे हलकी सी मुस्कान आ गयी।
कुछ फोटो उसने खींची ही थी कि सयाली बोल पड़ी ‘मैंने अभी पेंटिग्स के साथ बढ़िया से फोटो क्लिक ही नही कराए हैं । अब मै उस पेंटिग के पास जा रही हूँ बस केवल एक और बढ़िया सी । उसने बिना लड़के की बात सुने ही दूसरी पेंटिग की तरफ बढ़ जाना बेहतर समझा ।
अब तक उस लड़के को भी इस सेल्फ ऑब्सेस्ड लड़की की बातों में इंटरेस्ट आने लगा था।
क्या तुम सिद्धांत जी से मिलो हो या उनको देखा है कभी ???
मैं क्या करूंगी उसको देख कर वो खुद मुझ जैसी लड़की से मिलना चाहेगा ताकि अपनी पेंटिग्स बनाने का मोटिवेशन मिल सके उसको। हाँ सुना जरूर है की बहुत घमंडी है हर चीज को पैसों से तोलता है , किसी से कोई बात नहीं करता अगर कोई उससे बात करने की कोशिश भी करता है तो अकड़ के बात करता है , महंगी महंगी चीजों का शौक है वगैरह वगैरह।
और क्या-क्या सुना है उनके बारे में ?
और ….. काफी हाइपर है ,लड़कियों से अच्छे से बात नहीं करता । सायली ने दूसरा पोज़ बनाते हुए कहा।
और क्या क्या……?
और तो ज्यादा कुछ नही मगर मै दावे के साथ कह सकती हूँ कि वो फिजिकली हेल्थी भी नही होगा तोंद भी बाहर निकली होगी और बाल भी लम्बे और रूखे होंगे।
Really ??
और नहीं तो क्या …. लेकिन एक मिनट तुम ये सब क्यों पूछ रहें हो मुझसे कहीं तुम उसके जासूस तो नहीं ? सायली ने तुरंत सतर्क होते हुए उससे अपना फोन ले लिया।
जी नहीं मैं किसी का जासूस नहीं मै खुद सिद्धांत तनेजा हूँ । और मैं आपसे पूछना चाहता हूँ कि क्या मैं वाकई आपको ऐसा दिखता हूँ ।
ओह तो मैं माधुरी दीक्षित हूँ । उसने उस लड़के का मजाक उड़ाते हुए कहा ।
मुझे नहीं पता कि लोगों तक मेरी ऐसी बातें कैसे पहुँचती हैं मगर मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं हूँ । मैं जानता हूँ आप यकीन नहीं कर रही हैं लेकिन मैं ही सिद्धांत तनेजा ………
मैंने कहा ना की मैं माधुरी अच्छा छोड़ो करीना कपूर हूँ यकीन कर लो….। इतना कहकर वो मुँह पर हाथ रख खिलखिलाने लगी।
सर आप यहाँ हैं वहां काफी लोग आपसे मिलने के लिए इंतजार कर रहें हैं । दो- तीन सादे कपड़ो में आएँ लोगों ने उसे घेर लिया और साथ चलने के लिए कहने लगे।
एक मिनट…. तुम लोग चलो मैं बस आया।
देखिये मैं सबकी सोच तो बदल नहीं सकता और सब मेरे बारे में क्या सोचते हैं मुझे फर्क भी नहीं पड़ता लेकिन ना जाने क्यों मेरा दिल आपको सफाई देने के लिए कह रहा है वो चाह रहा है कि आप वाकई में मेरी पेंटिंग करनी की एक मोटिवेशन बनें मेरा ब्रश आपके चेहरे की गहराइयों को नापे उन्हें रंगों से भरे इसीलिए ये लीजिये। उसने अपनी जेब से एक कार्ड निकाल कर दे दिया । कार्ड देखकर सायली की आखें हैरानी से फैल गयी इसपर सिद्धांत तनेजा का ही नाम और नंबर था।
मुझे कॉल कीजियेगा या फिर टाइम हो तो मिलने भी आ सकती हैं। और हाँ एक और बात …… क्या मैं सच में ऐसा हूँ जैसा तुमने बताया इसपर आज जाके जरा सोचना ।
सायली वैसी की वैसी खड़ी रह गयी जब तक की वो समझ पाती कि उसे सॉरी बोलना चाहिए तब तक जा चुका था।
मुझे आशा है कि आप सब को इश्क़ का अंजाम एक जुनूनी आशिक की लव स्टोरी पसंद आ रही होंगी। इश्क़ का महीना है तो अगर आपके पास भी कोई ऐसी love story हो तो आप अपने इस परिवार के साथ शेयर कर सकते है आपकी प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया जायेगा। आप अपनी कहानी हमें मेल कर सकते है…
Read also this romantic love story
- इश्क़ का अंजाम Part 1
- A wild heart love story
- डायरी- A cute love story
- इश्क़ का अंजाम पार्ट 2 love story in hindi
- इश्क़ का अंजाम part 3 love story in hindi
- Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
- “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
- My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
- Doctor patient romantic love story part 1
- Doctor patient love story in Hindi part 2
- Doctor patient love story in Hindi part 3
- J for Love – When traditional meets Modern in LOVE part 1 love
- J for Love – When traditional meets Modern in LOVE part 2
mostbet скачать на телефон бесплатно андроид http://mostbet6013.ru .
Thanks for the article. Here is a website on the topic – https://40-ka.ru/
Thanks for the article. Here’s more on the topic https://adventime.ru/
Thanks for the article. Here’s more on the topic https://mehelper.ru/
Thanks for the article. Here is a website on the topic – https://kanunnikovao.ru/
Thanks for the article. Here’s more on the topic https://bediva.ru/
Мы изготавливаем дипломы любой профессии по приятным тарифам. Цена будет зависеть от конкретной специальности, года выпуска и ВУЗа: newrealgames.ru/sdelayte-shag-k-budushhemu-diplom-na-zakaz
Мы изготавливаем дипломы любых профессий по приятным тарифам. Для нас важно, чтобы документы были доступны для большого количества граждан. Приобрести диплом об образовании vbocharov-and-friends.ru/posting.php?mode=post&f=21&sid=933171acbad460a9d48ba152cba562a0
Thanks for the article. Here’s more on the topic https://tonersklad.ru/
Thanks for the article. Here’s more on the topic https://up-top.ru/
записаться в стоматологию записаться в стоматологию .
багги с кабиной багги с кабиной .
Here’s more on the topic https://kinocirk.ru/
Thanks for the article. Here’s more on the topic mirka-master.ru .
Thanks for the article. Here is a website on the topic – https://kreativ-didaktika.ru/
Thanks for the article. Here’s more on the topic https://svetnadegda.ru/