First love (बचपन की मोहब्बत) By Emilia Pardo Bazan
First love (बचपन की मोहब्बत) By Emilia Pardo Bazan उस वक़्त मेरी उमर क्या रही होगी? ग्यारह या बारह साल ? ज़्यादा से ज़्यादा तेरह रही होगी? क्योंकि इस से कम उम्र में प्रेम रोग लगाना थोड़ा मुश्किल है। वैसे दक्षिणी देशों में दिल ज़रा जल्दी ही जवान हो जाता है, अगर प्यार के लिए सिर्फ़ उसे ही दोषी माना जाए। …