When the date goes wrong but with the right one |funny love story 1
क्या यार दिव्या ! तुम्हें ऐसी ही लड़की मिली थी मुझे Date पर भेजने के लिए ! मैं ये सोचकर आया था कि तुम्हारी देखी-भाली लड़की है तो सही ही होगी । लेकिन uff पूछो मत अब कुछ । तनिष्क अपनी कार में बैठ चुका था।
हुआ क्या कुछ बताओगे भी ? फोन के उधर से आवाज आई।
क्या हुआ बताऊं या फिर क्या-क्या हुआ वो बताऊं ? क्या बोला था तुमने कि संस्कारी और मॉडर्न दोनों का कॉम्बिनेशन है । जरा भी दिखावा नहीं , सुलझी हुई साधारण । घंटा साधारण यार मुझे तो पागल लग रही थी। उसकी एंट्री देख कर ही मेरा मूड खराब हो गया था। पता है इतने महंगे हिल्स पहनकर भी इसके पैर इधर उधर भाग रहें थें। ऐसा लग रहा था कि आज से पहले हिल्स देखी भी न हो ।
मैंने इस बात को इग्नोर मारा लेकिन atleast इतना दिखावा भी करने की जरूरत नहीं है जो हो वही रहो । पूरे चेहरे पर मेकअप के सिवा कुछ नहीं था जिसे रुमाल से पोंछ कर उसने खुद ही बिगाड़ भी रखा था ।
I’m sorry, I’m sorry दिव्या ने हंसते हुए कहा – थोड़ी बहुत तो वो ऐसी है मुझे मालूम था लेकिन इतनी ज्यादा है ये नहीं पता था सच में ।
अभी कहाँ आगे भी तो सुनो । तनिष्क ड्राइविंग करते हुए अपना गुस्सा भी निकालता जा रहा था । – कोई भी लड़की अपनी पहली date पर डिसेंट दिखने के लिए बहुत धीरे-धीरे खाना खाती है वो भी सबसे best quality का। लेकिन ये लड़की आते ही पिज्जा-बर्गर पर टूट पड़ी । हद है यार यही खाना होता तो मैं घर पर भी खा लेता । ऐसा लग रहा था कि ये सब इसको घरवाले देते ही नहीं है। खाती तो चलो वो भी ठीक था पर भाईसाब….! उसने बाकी का बचा पैक भी करवा लिया वो भी अपने Dior की पर्स में ! Can you imagine this ? मैं तो क्या… मेरा तो मुँह ही खुला रह गया।
खाने के बाद उसने आहिस्ते से अपनी स्कर्ट नीचे खींची तो उसका shapewear भी दिख गया । मैंने तो अपना माथा पकड़ लिया । मतलब इतनी आलसी की जिम नहीं जा सकती लेकिन दिखना उसको स्लिम ही था। अरे बहन जैसी हो वैसी रहो show off क्यों करना झूठा ।
तुमने कहा था सेल्फ इंडिपेंडेंट है लेकिन जानती हो बिल देने के वक्त क्या हुआ ? उसने अपनी पर्स में हाथ डालकर पता नहीं क्या बनाने लगी मैं समझ गया कि खाया पिया कुछ नहीं ग्लास तोड़ा बारह आने । तुरंत अपनी जेब से उसके खाने के पैसे भरे।
मैंने आज से ही कान पकड़ लिए है कि अब किसी date vate पर नहीं जाना। मैंने उससे इनडायरेक्ट बोल दिया है कि मुझे वो पसंद नहीं है । पर उसे कुछ खास फर्क पड़ा नहीं ऐसा लग रहा था कि वो मेरे लिए नहीं खाने के लिए date पर आई हो । तुम अपने हिसाब से मना कर देना उसे ।
ठीक है कर दूंगी। तुम कहीं और तलाश करो अपने सपनों की रानी।
हाँ देखूंगा कुछ अभी तो फिलहाल ऐसे ही ठीक है।
29 के हो एक गर्लफ्रेंड तो होनी ही चाहिए यार।
होनी तो चाहिए अब कोई नहीं पट रही तो क्या करूं ऊपर से घरवाले शादी का प्रेशर भी बना रहें हैं । देखो बनी तो ठीक वरना उनकी पसंद को ही सटका दूंगा। तू अभी जिस बिल्डिंग में शिफ्ट हुआ है वहाँ कोई पसंद नहीं आई।
अभी तो फिलहाल नहीं दिखी ऐसी ।
चलो फिर अगर कोई मिल जाए तो बताना । Ok bye !
Bye !
अगले दिन सुबह जॉगिंग करते हुए तनिष्क ने जो देखा उससे हैरत में पड़ गया। कल जिस हेल्थी लड़की को उसने रिजेक्ट किया आज वैसी ही स्लिम, फिट लड़की पार्क में एक्सरसाइज कर रही थी।
Excuse me ? तनिष्क पीछे खड़ा हो गया जाकर ।
Yes ! उसने अपना हेडफोन हटाया।
क्या मैंने आपको पहले कहीं देखा है ?
लगता तो नहीं है पर क्या आप सामने वाली बिल्डिंग में रहते है ?
जी हाँ! अभी पिछले हफ्ते ही शिफ्ट हुआ हूँ /
तो नहीं देखा होगा । मैं अभी परसों ही आई हूँ अपने ससुराल से एक महीने के लिए ।
Oh तो आप शादीशुदा भी हैं ।
हाँ और 3 साल के बच्चे की माँ भी लेकिन लगती नहीं न ! और एक मेरी छोटी बहन है 25 की होकर भी 35 की लगती है ।
तो आप अकेले क्यों पसीना बहा रही हैं उन्हें भी लाया कीजिए। तनिष्क भी वहीं एक्सरसाइज करने लगा।
उसी के लिए तो आई हूँ महीने भर में उसे जानवर से लड़की बनाने का जिम्मा सौंपा है मम्मी ने मुझे । ताकि किसी अच्छे घर में शादी हो सके उसकी।
शादी की अभी क्या जल्दी है पहले उन्हें करियर पर फोकस करने दीजिए।
कौन सा करियर भाई ? बीबीए फेल बैठी है वो। पढ़ने में कभी रत्ती भर भी मन नहीं लगा उसका । जैसे तैसे जोड़ तोड़ के कुछ प्राइवेट जॉब दिलवाई गई वहाँ से भी रिजेक्ट मार के निकाल दिया जैसे कल उस लड़के ने first date पर ही इसे रिजेक्ट मार दिया था।
Wait..wai..wait क्या कहा आपने ? तनिष्क एक्सरसाइज करते हुए रुक गया।
क्या , लड़के लड़कियों को रिजेक्ट नहीं कर पाते यहीं न ? मेरी उस मोटलू को देखो तो तुम भी रिजेक्ट मार दोगे। जरा भी ध्यान नहीं रखती अपना । खाना और सोना बस। कल इतने अच्छे से तैयार किया था लेकिन वापसी में भिखारियों सी हालत कर ली थी खुद की भी और मेरे दिए सामान की भी ।
वैसे कहाँ है आपकी बहन ? क्या मैं उन्हें देख सकता हूँ?
है तो यही लेकिन देख नहीं सकते हो क्योंकि सामने पेड़ से जो हुडी चिपकी दिख रही है उसी के अंदर मेरी बहन है जो रिछ की तरह चिपकी सो रही है।
अच्छा तो ये बात है । वैसे नाम क्या बताया उनका ?
मिधा । मेरा नाम तो पूछा नहीं तुमने?bad manners !
लगे हाथों आप अपना भी बता दे तो बड़ी मेहरबानी होगी।
मधु । और तुमको क्या कहते है ?
तनिष्क ।
Wait.. ये नाम मुझे सुना हुआ क्यों लग रहा है?
आप भी मुझे दिखी हुई लगी थी पहले।
मतलब ?
Sorry अगर आपकी फैमिली को थोड़ा low feel हुआ लेकिन मिधा को मैंने ही नापसंद किया था। अब इसके पीछे कोई वजह नहीं दूंगा ।
अच्छा जी चलो कोई बात नहीं वो तुम्हारी date न हुई न सही हम ही दोस्त बन जाते है।
Ya sure !
But मेरी दोस्ती के सारे माने मेरी बहन तक ही सीमित हैं। अब तुमको उसके लिए लड़का ढूंढने में मेरी मदद करनी होगी। लेकिन मेरी दोस्त दिव्या की तरह मत करना please.
जरूर करूंगा।
यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अच्छे से तैयार , कॉन्फिडेंड और अपना बिल खुद पे करने वाली लड़की को कोई मना नहीं करता इतनी जल्दी।
Sorry to interrupt you but उन्होंने इनमें से कुछ भी नहीं किया था । मेकअप बिगड़ा हुआ , lazy look और no bill paying.
क्या बात कर रहे हो 10 हजार देकर भेजे थें उसे कहा था कि अपना बिल खुद भरना ।
लगता है उसी से वो अपना महीने भर का राशन पानी जुटाएंगी।
सही कहा । जबसे मम्मी ने इसकी पॉकेट मनी बंद करा दी है तब से fast food खाने के लिए ये ऐसी ही हरकतें करती है। तुम चलो मेरे साथ अभी उसको बताती हूँ।
अरे मुझे क्यों… मधु ने उसका हाथ पकड़ा और पेड़ की तरफ बढ़ गई।
मिधा… उसके कंधे को झकझोरा गया ।
सोने दो न 2 मिनट यार दी…
मोटलू.. आँखें खोल अभी ।
क्या है ? चिल्ला क्यों रही … तुम ! ये कहाँ से मिला दीदी ? मिधा की आँखें खुली की खुली रह गई।
घर चलो अभी बताती हूँ तुमको ।
मिधा ने गुस्से में तनिष्क को ऐसे देखा जैसे उसने ही दीदी को भड़काया हो।
आप कुछ कहिएगा मत please. तनिष्क बोला।
इसमें क्या कहना ? घरवाले इसे लेकर परेशान है कि आगे क्या होगा इसका और ये थोड़ा भी सीरियस नहीं हो सकती । दीदी ने उसकी बांह पर चपत लगा दी एक, तो वो सी सी करके बांह सहलाती हुई वहाँ से जाने लगी।
रुक हम भी चल रहे हैं। दोनों मिधा के पीछे चल पड़े।
अगले दिन से मधु दीदी के बनाए प्लान के मुताबिक सुबह 5 बजे तीनों बिल्डिंग से निकलने लगे। चलते तो खाली दो ही लोग थें , मिधा तो बीच में लटकी रहती थी। पार्क में भी जितनी देर निगरानी की जाती तब तक शरीर हिलाती रहतीं जैसे ही दोनों व्यस्त हो जाते किसी पेड़ से लिपट कर या खाली बेंच पर तुरंत सो जाती । इसका भी solution निकाला दोनों ने । जब मधु रनिंग पर जाती तो तनिष्क मिधा को एक्सरसाइज कराने लगा और जब वो जाता तो मधु निगरानी करती उसकी।
लेकिन ये भी 3 दिन से ज्यादा न हुआ । मधु के जाते ही तनिष्क को middle finger दिखा कर मिधा जहाँ हो वहीं पर लेट जाती थी । तनिष्क तो कुछ कह भी नहीं सकता था उसे।
क्यों पड़े हो आप लोग इनके पीछे जैसी भी है ठीक है। कोई ज्यादा मोटी भी नहीं हैं स्वास्थ्य लड़कियों का वजन इतना तो होना ही चाहिए । जबरदस्ती करके इसकी भी एनर्जी जाएगी और आपकी भी ।
इसके पास एनर्जी है भी जो जाएगी ही !
हफ्ते भर की इतनी मेहनत करने पर भी मिधा ढीठ की ढीठ बनी रही । मम्मी खाने पीने और पैसे की सख्ती करती थीं और वो दोनों एक्सरसाइज और सेल्फ केयर पर फोकस करने को कहते थें। बस एक पापा ही है जो उसे हमेशा support करते हैं।
आप लोगों को क्या दिक्कत है मैं अपने पापा के पैसे का खा रही हूँ । है न पापा । मिधा सोफे के पीछे से चढ़कर पापा के कंधों पर पैर टिकाकर बैठ गई।
और नहीं तो क्या तू इन सबकी बातों पर ध्यान मत दे।
हे भगवान ! क्या करूं इस बदतमीज लड़की का । जरा सी अकल नहीं है इसमें । पागल सामने देख तो ले कोई बैठा है । बुढ़िया होती जा रही है लेकिन सारा जहां छोड़कर बैठना इसे बाप के कंधे पर ही है। मम्मी किचन से चिल्लाई।
अब मेरी बेटी उठेगी बैठेगी भी तुम्हारी मर्जी से क्या ?
हाँ बहुत सही आप ही ने बिगाड़ा है इसको सर पर चढ़ा कर।
तो ताज क्या जमीन पर रखा जाता है !
Love you papa बिल्कुल सही जवाब दिया आपने । उसने गले में बाहें भी डाल दी।
वो सही जवाब की बच्ची कुछ कर ले बंदर की तरफ गर्दन पर लटकने से पेट नहीं भर जाएगा। अभी साल भर में जब ये रिटायर होंगे न तब कैसे खर्चा चलेगा तुम्हारा ये सोचा है कभी? मम्मी किचन के दरवाजे पर आकर खड़ी हो गईं।
तब पापा की पेंशन से खाऊंगी।
और पेंशन भी खत्म हो गई तब ?
तब … तब पापा हम क्या करेंगे ?
तब हम तुम बाबा चेली बनकर दुनिया लूटकर खूब पैसे कमाएंगे।
अहहा! ये दुनिया लूटेंगे पता चले एक दिन मेरे बिना सब्जी लेने चले जाएं तो सब्जीवाला इनको ही न बेच दे 10 रुपए में ।
हम तुमको दस में बिक जाने वाले लगते हैं ?
10 भी ज्यादा है भंगार वाला तो तुम दोनों बाप बेटी को 5 में ले तो उसको ही बेच दूं मैं।
तुम बेचोगी हमको ?
जिस तरह के कबाड़ जैसे लक्षण है तुम दोनों के उससे तो लगता है कूड़े में फेंकना पड़ेगा।
हम दोनों कूड़ा लगते है तुमको ?
माहौल गर्म हो चुका था T-20 सोचकर मिधा ने Test match शुरू करवा दिया था । अब इसको रुकवाने के लिए वो आहिस्ते से सोफे से उतर कर अपने कमरे में घुस गई। मधु भी उसके कान टाइट करने पीछे पीछे गई। वैसे तनिष्क वहाँ से जाना नहीं चाहता था लेकिन अकेले बैठकर भी क्या करता वो भी मधु के साथ हो लिया।
दो ही हफ्तों में 2nd floor पर रहने वाले तनिष्क और 3rd floor par रहने वाली मिधा की फैमिली में काफी क्लोजनेस आ गई। जिस दिन तनिष्क ऑफिस नहीं जाता , या ऑफिस से जल्दी आ जाता तो मिधा के पापा के साथ बैठकर कैरम खेलने लगता है। अक्सर उसका खाना भी मधु यहीं बनवा देती है । तनिष्क भी अगर कुछ अच्छा बनाता है तो तुरंत इन लोगों के लिए लेकर आता है।
आज छुट्टी के दिन आसमान में उमड़ते बादलों को देखकर तनिष्क के मन में पकौड़ी बनाने का खयाल आया। बेसन लेने के लिए वो नीचे किराने की दुकान के पास पहुंचा तो देखा मिधा वहाँ खड़ी कुछ खा रही थीं। और उसे देखते ही स्वेटशर्ट में तुरंत छुपा भी लिया। अब तनिष्क को समझ आया कि ये हमेशा ऐसे ही ओवरसाइज्ड, जेबों वाले कपड़े ही क्यों पहनती है ।
मेरा बेसन निकाला कि नहीं ?
निकाल ही रहें हैं बिटिया । आपको क्या चाहिए बाबू साहब?
मुझे भी आधा किलो बेसन दीजिएगा।
तुम बेसन क्या करोगे ? खबरदार जो मेरी मम्मी के पास बनवाने आए तो !
मुझे बनाना आता है।… अंकल एक बड़ा पैकेट lays भी दे दीजिएगा।
लो बेटा अपना आधा किलो बेसन और ये रहा बिटिया का 400 ग्राम बेसन ।
400 ग्राम ? तनिष्क ने आँखें झुका कर मिधा की ओर देखा।
तुमसे मतलब ? अंकल पैसे पकड़ो ।
रहने दो। मेरे जमा है अंकल के पास उसी से काट लेंगे दोनों के ।
मिधा ने तुरंत पचास की नोट वापस रख ली।
किसी को बताना मत । चलते हुए उसने कहा।
नहीं बताऊंगा पैसे का भी और जो खा रही थी उसका भी।
कुछ भी तो नहीं खाया मैंने।
अच्छा तो लो अब खा लो। Lays का पैकेट मिधा को देते हुए तनिष्क मुस्कुराया।
सच में !
हाँ।
तुम तो बहुत अच्छे आदमी निकले यार । उसने झपट के पैकेट ले लिया।
एक और काम करो बेसन भी exchange कर लो आंटी जी को पता चल गया कि बेसन कम है तो…
वो कौन सा तौलने लगेंगी जो पता चल जाए।
मम्मियों के हाथों को किसी तराजू की जरूरत नहीं होती है समझी।
ऐसा है तो तुम अपना वाला भी दे दो मुझे। मम्मी से बोल कर तुम्हारे लिए भी बनवा दूंगी। वैसे भी दीदी चाय बना रही हैं तुमको तो बुलाएंगी ही अभी ।
Are you sure?
अरे लाओ भी । मिधा उससे बेसन लेकर आगे निकल गई। उसकी इस हरकत पर तनिष्क हौले से मुस्कुराया।
कुछ तनिष्क की “जैसी है वैसी ही अच्छी लगती है।” डायलॉग के कारण और कुछ मिधा की आलस की वजह से दोनों ने उसे सुबह अपने साथ ले जाना बंद कर दिया था। लेकिन दोनों अब भी एक चीज के लिए उसे pressurize कर रहे थें वो है studies . तनिष्क तो जब भी उसे पिज्जा , फ्राइज , पास्ता या कोई अन्य fast food खाने के लिए बुलाता है तो उसे पढ़ाने की कोशिश करने लगता है । उसकी बातें मिधा तभी तक सुनती है जब तक कि प्लेट में खाना होता है। उसके बाद तो बिना हाथ धुले ही वहाँ से भाग जाती है।
Oh God! कितनी unhygienic है ये लड़की । पीछे से तनिष्क उसकी प्लेट सिंक में डालते हुए बोलता ।
मिधा को इन सब बातों की कोई परवाह नहीं रहती थी। उसकी माँ उसे अपनी बहन से कुछ सीखने को कहती, उसके रिश्तेदार उसे ताने देते , बहन अक्सर डांट पिला देती और तनिष्क अक्सर उसे समझाता था। लेकिन इन सब की बातों को गोली बनाकर वो Cold drink में डालकर पी जाती है। उसे बस अपने पापा पर भरोसा है।
थोड़ा बहुत तनिष्क पर भी होने लगा है। जिस तरह वो उससे बात करता है , उसकी गलतियों को छुपाता है , उसे protect करता है, मम्मी के गुस्से को देखते ही उसे घर के बाहर से ही भगा देता है । इन्हीं बातों को देखकर ही मिधा महीने भर में ही उसपर थोड़ा बहुत भरोसा करना सीख गई है।
Thanks for reading. wait for part 2
अगर आपके पास भी कोई ऐसी love story हो तो आप अपने इस परिवार के साथ शेयर कर सकते है आपकी प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया जायेगा। आप अपनी कहानी हमें मेल कर सकते है…
- अपनी कहानी मेल करने के लिए यहां क्लिक करें।
- Revenge -The Dark side of marriage sad love story part1
-
“My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
-
Sweet boy fall in love with mysterious girl part- 1
- Sweet boy fall in love with mysterious girl part 2
- Sweet boy fall in love with mysterious girl part 3
- Doctor patient romantic love story part 1
- Doctor patient love story in Hindi part 2
- Doctor patient love story in Hindi part 3
- The Wedding Night । love story of Arranged Couple
- When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
- Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
- love story-Miss photogenic a short romantic love story
- इश्क़ का अंजाम part- 23
- तुम देवी हो। Husband wife Heartwarming love story .
- डायरी- A cute love story
- a mature husband love story in hindi
- Our Other Romantic Stories –
Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply