Adult girls – Student professor love story part-2

 Adult girls – Student professor love story part-2

Adult girls – Student professor love story part-1 में आपने पढ़ा कि MSC करने वाली पाँच लड़कियों को उनके व्यवहार , हरकतों और बत्तीमीजियों के कारण साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स उन्हें Adult girls बुलाते हैं। ये लोग लड़कों को तंग करना और सट्टेबाजी करना ज्यादा पसंद करतीं हैं। इनकी नजरों से न student बचते है और न professor । इनकी दोस्त विद्युती की शादी की खबर सुनकर बाकी स्टूडेंट्स को अच्छा लगता है लेकिन लड़का विद्युती को रिजेक्ट कर देता है।

कॉलेज में नए आएं प्रोफेसर निशांत को भी ये लोग परेशान करने की कोशिश करती हैं। इस पर professor सभी को अपने केबिन में डांट लगाता है और मोनिका को रोक कर अकेले में उससे कुछ बात करता है। अब आगे –

Adult girls – Student professor love story part 1

मोनिका के बदले व्यवहार से बाकी लड़कियाँ shocked थीं। रेगुलर class करना, लड़कों से पैसा उगाही न करना और professor निशांत के आते ही नर्सरी के बच्चों की तरह अच्छे बच्चे की एक्टिंग करना ।

सर ने ऐसा क्या कह दिया है जो तुम हम लोगों से छिपा रही हो यार ? सना परेशान थीं ।
हाँ कह रही थीं कि विद्युती नहीं होगी तो बताओगी ! आज नहीं है तो बताओ अब। तृप्ति ने भी उसे बताने के लिए फोर्स किया।
लेकिन ये भी बताओ विद्युती से सब क्यों छुपाना चाह रही हो। सबरीना ने हैरानगी से पूछा।

तुम लोगों को पता भी है कितना बड़ा कांड करके रख दिया है हमने विदु की जिंदगी में ? अगर उसके घर वालों को पता चल गया न तो समझो हम सब को घर पर बिठा दिया जाएगा । वो तो निशांत सर इतने सीधे है कि उनके घर वालों को कुछ कहा नहीं ।
तू क्या कह रही है साफ-साफ बताएगी ?

मैं सिर्फ इतना कह रही हूँ कि विद्युती की शादी जिस लड़के से तय हुई थी वो कोई और नहीं निशांत सर ही थें।
क्या ? तीनों के मुंह खुले रह गएं।

हाँ। अंकल तो पड़े हुए है सर के फैमिली के पीछे लेकिन सर ने असल बात छुपाते हुए बस इतना कहा कि उन्हें सोचने के लिए टाइम चाहिए। चाहते तो कह सकतें थें कि आपकी बेटी ने गाली से मुझसे बात की। उसके बारे में जो कॉलेज में देखा वो भी बोल देते कि वो कॉलेज में रैगिंग करती है , class में गुंडागर्दी दिखाती हैं, professors को परेशान करती है । तो सोचो क्या होता उसका ।
हाँ यार ।

यार सबसे ज्यादा शर्मिंदगी तो इस बात की है कि अपनी बहन जैसी दोस्त के होने वाले पति को हम छेड़ रहें थें उन्हें अपनी body दिखा रहें थें यार… सना ने अपना माथा पकड़ लिया।
होने वाले मत एड करो क्योंकि उन्होंने मुझसे साफ बोल दिया है कि विद्युती अगर दुनिया की आखिरी लड़की भी होगी तो उससे शादी नहीं करेंगे।
क्यों यार ? इतना जो कुछ भी हुआ उसमें वो तो शामिल तक नहीं थीं।

मैने भी सर से यही कहा था और उस दिन गाली से बात करने की वजह भी बताई थी । ये भी बोला था कि वो हम लोगों में सबसे सही लड़की है । जो थोड़ा बहुत शैतानी करती है हम लोगों की संगत में कर लेती है ।
तो professor क्या बोले ?

क्या बोलेंगे सिर्फ इतना कहा कि थोड़ा या ज्यादा क्या फर्क पड़ता है। बस आप लोगों की दोस्त हैं इतना ही काफी है उनके लिए। कुछ दिन में और भी बिगड़ जाएंगी। इसीलिए मैने सोच लिया है कि मैं अपनी devil side को सर से छुपा के रखूंगी और उनके सामने पूरी तरह अच्छी बनकर रहूंगी ।
सिर्फ तुम ही क्यों हम सब लोग भी विद्युती के लिए अब से अच्छे बनेंगे । और हाँ कोई लोग विदु को मत बताना वरना वो हर्ट हो जाएगी।

हाँ आज हम सब लोग promise करते है कि किसी की रैगिंग नहीं करेंगे , लड़कियों को बेवजह परेशान नहीं करेंगे और लड़कों को छेड़ेंगे भी नहीं ।
सिगरेट शराब भी छोड़ने पड़ेगी क्या ? तृप्ति थोड़ी बेचैन हुई।
अरे यार वो बाद में देखेंगे ।

और सच में लड़कियाँ उस दिन के बाद से बदल गईं। अभी तक जो रूटीन सिर्फ मोनिका का था अब वो बाकी तीनों का भी हो गया । विद्युती को शुरू-शुरू में थोड़ी दिक्कत हुई, रेगुलर class करने और खुद से कैंटीन के बिल भरने में लेकिन धीरे-धीरे उसने भी मैनेज कर लिया।
ये सब कुछ सिर्फ कॉलेज तक ही रहता तो ठीक था लेकिन उन लोगों ने घर पर भी पढ़ाई शुरू कर दी। चारों को उम्मीद थी कि अच्छे मार्क्स आने पर professor जरूर उन लोगों के बदलाव को नोटिस करके उन्हें माफ कर देंगे और शायद विद्युती के लिए भी उनके दिल में सॉफ्ट कॉर्नर बन जाएं।

उनकी इसी मेहनत का ही नतीजा था कि पूरे class में लास्ट आने वाली लड़कियाँ अबकी सेमेस्टर में बार टॉप टेन की लिस्ट में थीं। तृप्ति class में third, मोनिका 5th और सना 9th पोजिशन पर थें। थोड़ी बहुत नकल के साथ पेपर लिखने वाली सबरीना 17 पर और नकल का मौका न पाने वाली विद्युती 49 पर थीं, पूरे class के 200 बच्चों में।

लेकिन देखने की बात ये थी कि प्रोफेसर निशांत के सब्जेक्ट में तृप्ति ने class में सबसे ज्यादा नंबर पाएं थें। बाकी Adult girls भी उसके सब्जेक्ट में ही सबसे ज्यादा नंबर लाई थीं।
रिजल्ट आने के बाद मोनिका ने Professor से जाकर पूछा था –
Are you happy sir ?

हाँ मैं अपने सभी स्टूडेंट्स के रिजल्ट देख के काफी खुश हूँ। मतलब कि आप लोगों को मेरा पढ़ाया समझ तो आ रहा है ।
लेकिन सर हम लोग बदल गएं हैं और विद्युती भी। आप हमारे रिजल्ट से ये अंदाजा लगा सकतें हैं।
चलिए अच्छा है आपके पेरेंट्स खुश होंगे इस बात से।
बस इतनी सी बात खत्म करके professor केबिन से बाहर निकल गएं।

Professor की तरफ से इतना ठंडा रिस्पॉन्स मिलने के बाद मोनिका हर्ट हो गई । क्या मतलब इतनी मेहनत करके भी अगर सिर्फ स्टूडेंट्स में ही शामिल रहना है तो! इसीलिए उसने विद्युती को जाकर बता दिया कि निशांत सर ही वो लड़के है जिसको उसके पेरेंट्स ने चुन के रखा है। अब ये विद्युती को ही देखना है कि वो निशांत को इस रिश्ते के लिए कैसे राजी करती है।

ये बातें जानने के बाद विद्युती की 4 दिन तो हिम्मत ही नहीं हुई कॉलेज जाने की । लेकिन सारी दोस्तों के समझाने पर वो नए सिरे से professor के करीब जाने की कोशिश करने लगी। Group से उनका नंबर निकाल कर Good morning और Good night के msg कर देती है।

Adult girls - Student professor love story part-2
Adult girls – Student professor love story part-2

शुरू में तो निशांत की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया लेकिन फिर वो भी विद्युती के msg पर रिएक्ट करने लगा । इससे उसकी हिम्मत बढ़ी और वो class के बाद भी डाउट क्लियर करने या नोट्स दिखाने के बहाने professor के केबिन में जाने लगी ।

निशांत से बढ़ते affection का ही नतीजा था कि उसने माइक्रो बायोलॉजी इस तरह रट ली थी कि किसी भी सवाल पर सबसे पहले खड़ी होकर जवाब देती। टेस्ट तो टेस्ट है surprise test में भी फर्स्ट आने लगी ।

चीजों को इतना slowly बढ़ते देख कर बाकी adult girls ने उसे थोड़ी speed बढ़ाकर professor student relation को boyfriend girlfriend के रिश्ते में बदलने के लिए दबाव डाला । क्योंकि class की कुछ और लड़कियां भी निशांत से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहीं थीं।
अपने रिश्ते को एडवांस लेवल पर ले जाने के लिए विद्युती ने professor के लिए घर से खाना लाना शुरू कर दिया । लेकिन निशांत ने पहले दिन indirectly और दूसरे दिन directly ऐसा करने से उसे मना कर दिया। विद्युती को खराब तो लगा लेकिन उसने ये जाहिर नहीं होने दिया।

उन लोगों के शांत व्यवहार और विद्युती और professor की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए उनके विरोधियों को उन पर हावी होने का मौका मिल गया। उन पांचों से सामने से जाकर उलझना तो किसी के बस की बात न थीं इसीलिए पीठ पीछे ही उनके खिलाफ साजिशें रची जाने लगीं।

एक दिन प्रोफेसर निशांत सारे स्टूडेंट्स को viva के लिए questions बताने वाले थें । Class में काफी कम बच्चों को देख कर उन्होंने विद्युती को इंट्रो की कुछ स्लाइड्स बनाने के लिए कहा और एक ब्रेक के लिए बाहर चलें गए। अपना काम खत्म करने के बाद विद्युती भी चाय पीने के लिए उन चारों के साथ बाहर चली गईं।
आधे घंटे के बाद सारे स्टूडेंट्स आ चुके थें। तृप्ति जाकर professor को बुला गई।

थोड़ी सी conversation के बाद निशांत ने PPT open की । पहली PPT तो ठीक थी लेकिन दूसरी PPT slide करते ही एक Adult film की क्लिप चलने लगी। निशांत ने कोई जल्दबाजी न करते हुए पहले घूर कर विद्युती को देखा उसके बाद प्रोजेक्टर बंद करते हुए उन पांचों पर चिल्ला पड़ा ।
तुम लोगों ने साबित कर दिया कि कुत्ते की पूछ कभी सीधी नहीं हो सकती। तुम लोग जो हो वही रहेगी बदतमीज, गैर जिम्मेदार और बिगड़ी हुई …
मगर सर हमने तो.. सबरीना ने कुछ कहने की कोशिश की लेकिन निशांत ने उसकी बात काट दी।

Get out from my class right now ! दोबारा तुम लोगों के चेहरे मुझे दिखाई भी नहीं देने चाहिए इस क्लास में। इनफैक्ट मैं तो कोशिश भी करूंगा कि इस कॉलेज में ही तुम लोग दोबारा न दिखो।
Sir please एक बार तो.. मोनिका भी कुछ कहना चाहती थी।
Please तुम सभी यहाँ से निकल जाओ क्योंकि ये पढ़ाई की जगह है तुम्हारी जहनी गंदगी की नहीं ।

विद्युती की आँखों से आँसू बहने लगे थें इसीलिए वो लोग उसे लेकर बाहर निकल गई।
उनके जाने के बाद निशांत ने खुद को नॉर्मल करते हुए बाकी स्टूडेंट्स को पढ़ाना शुरू किया लेकिन उलझन में होने की वजह से class आधी छोड़ दी।
विद्युती घर जा चुकी थी लेकिन वो चारों professor के केबिन में उनके आने का इंतजार रह रहीं हैं। निशांत ने उनको देखा तो लेकिन अनदेखा करके अपनी चेयर पर बैठ गया ।

जाओ यहाँ से हर गलती की माफी नहीं होती है। निशांत ने बिना उनकी ओर देखे कहा।
सही कहा ! आपकी इस गलती की कोई माफी है भी नहीं। लेकिन हम सिर्फ इतना कहने आएं है कि आपकी वजह से अगर उसने कॉलेज आना छोड़ा तो याद रखना आप भी इस कुर्सी पर ज्यादा दिन नहीं रह पाएंगे। सना लगभग चिल्ला रही थी।
सिर्फ वही नहीं बेहतर होगा कि तुम लोग भी न आओ।

बेहतर क्या है और क्या नहीं ये बोलने का हक आप उस class room में ही खो चुके है। हमने 8 महीने में खुद को इतना बदल डाला लेकिन आपसे जरा सा भरोसा न किया गया हम पर। चलिए हम झूठ बोल सकते है लेकिन क्या विद्युती की रोती हुई आँखें भी झूठ बोल रहीं थीं ! आज तक हम कभी गलत करने के बाद भी चुप नहीं हुए हैं और आज जब गलत नहीं किया तो हमें चुप रहना पड़ा सिर्फ और सिर्फ हमारी दोस्त की वजह से। तृप्ति भी कुछ कम गुस्से में नहीं थी।

देखो ! अगर तुम लोग इस तारा… निशांत ने कुछ बोलने की कोशिश की लेकिन सबरीना ने उसे बात पूरी करने का मौका नहीं दिया।
सर अगर आपकी जगह कोई दूसरा professor होता तो पहले तो हम लैपटॉप तोड़ते फिर जिसने वो क्लिप डाली उसे और सबसे आखिर में professor को भी वहीं गिरा के मारते । सबरीना ने दबंग अंदाज में कहा।
मैंने उसे PPT बनाने के लिए दी थी तो वो क्लिप क्या कोई दूसरा लगाएगा ? जाहिर है जाने अनजाने आई तो उसी के फोन से है ।

जी नहीं मिस्टर निशांत प्रभु देसाई ! वो अपने फोन में ऐसी क्लिप नहीं रखती क्योंकि मैं उसे ऐसे links नहीं भेजती जिसमें सिर्फ क्लिप्स हो । मैं उसे पूरी फिल्म भेजती हूँ HD में । Just because उसे भी हम लोगों की तरह सेक्स करना था अपनी शादी के बाद । पिछले एक महीने से जितने भी link भेजे हैं मैंने ही भेजे है और जो क्लिप ppt पर show हुई वो अभी तक मैंने नहीं देखी तो उस बेचारी ने क्या देखी होगी। सना ने पूरे confidence से निशांत की आंखों में आँखें डाल कर जवाब दिया उसकी बात का।

सर आप खुद सोचिए अगर उसे ऐसा करना ही होता तो आपका पर्सनल नंबर हैं न उसके पास तो उसपर भेजती। और फिर वो ऐसा करेगी ही क्यों जब वो आपको पसंद करती है तो ? इतने महीने से खुद को इसलिए थोड़ी बदल रही थीं कि एक दिन अचानक आपकी नजरों से गिर जाएं। थोड़ा तो गुस्सा करने से पहले उसकी आंखों में भी तो देखा होता सर । मोनिका इमोशनल थी ।
अगर विद्युती ने नहीं किया तो किसने किया ?

ये पता करना तो आपका काम है कि जितनी देर हम सब class में नहीं थें उस समय कौन था। चल मोनिका , हमारा काम हो गया जो बताने आएं थें बता दिया । अब mister professor हम लोगों से बचकर रहें तो अच्छा हैं इनके लिए। तृप्ति ने सबको केबिन से बाहर निकलने का इशारा कर दिया।
निशांत बड़ी देर तक उलझन में बैठा रहा । समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या सही है और क्या गलत । बड़ा दिमाग लगाने के बाद उसे CCTV चेक करवाने का idea आया आया।

CCTV में जो दिखा उससे निशांत guilt से भर गया। फुटेज में मीता ये सब करती हुई दिखी।

अगले दिन की class में professor ने मीता को सबके सामने रेस्टीगेशन लेटर थमा दिया और ये शर्त रख दी कि अगर विद्युती ने उसे माफ कर दिया तो यहाँ पढ़ सकती है वरना ये साल बर्बाद होने की जिम्मेदार वो खुद होगी।

निशांत का ये काम उन चारों ने देखा तो कल का गुस्सा भूल गईं और उनके पूरे class के सामने बोलते ही तो अंदर से पिघल गईं बिल्कुल।
विद्युती ने सारा सच जानने के बाद कॉलेज आना तो शुरू कर दिया था लेकिन professor को avoid करने की कोशिश करती थीं। Sorry एक्सेप्ट करने के बाद भी वो निशांत से बात नहीं करना चाहती थी। इसीलिए उन्होंने भी विद्युती को बार-बार अप्रोच करना बंद कर दिया।
अब  पाँचों लड़कियाँ वापस से पहले जैसी ही बनने की कोशिश करने लगीं। Bold, बिंदास, बत्तमीज और बिगड़ी हुई लेकिन बेफिक्र और आजाद ।

इन सभी बातों को महीने भर बीत चुका था वो पांचों अपनी रौ में भी , स्टूडेंट्स अपनी मस्ती में , टीचर्स टेंशन में और कॉलेज अपनी मर्यादा में ।
लेकिन एक दिन उसकी नींव हिली हाँ सच में एक दिन दीवारें हिलने लगी कॉलेज की । थोड़ी देर में ये समझ आते ही कि 7.8 रिएक्टर का भूकंप आया हुआ है सभी अपनी-अपनी जान बचाकर भागने लगे । नए फ्रेशर्स तो अभी ठीक से बिल्डिंग्स से निकलने के रस्ते भी नहीं जानते थें।

बाकी सब की तरफ उन पाँचों ने भागने की बजाय लोगों को रास्ता दिखाने और safely बिल्डिंग से निकालने के लिए मोर्चा संभाल लिया। उनकी हिम्मत देख कर कुछ लड़के भी लोगों की मदद के लिए आगे आएं।

चारों तरफ चीख पुकार मची हुई थीं। बिल्डिंग्स से पत्थर कंक्रीट , सरिया सब निकल के गिर रहा था । सभी अलग अलग class room के बाहर खड़ी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल रहीं थीं। चोट तो उनको लग चुकी थी , खून भी बह रहा था लेकिन ऐसे समय में उन्हें अपनी जान की फिक्र कहाँ थी। कुछ teachers भी लोगों को सुरक्षित स्थान में छुपा रहें थें जिनमें निशांत भी था।
जब सब मैदान में इकट्ठे हो चुके थें तब निशांत विद्युती को लेने अंदर गया।

तुम लोग बाहर निकलो अभी । मैं विद्युती को लेकर आता हूँ। बिल्डिंग नीचे से धंस चुकी है लगता है गिर जाएगी।जल्दी मैदान में पहुंचो।
सर Hod ऑफिस के बगल की class में मिलेगी शायद। मोनिका के माथे से खून बह रहा था, तो सबरीना के पैर जख्मी हो गएं थें । इसीलिए तृप्ति और सना उन्हें पकड़े खड़ी थीं।

विद्युती ! विद्युती ! क्या तुम यहाँ हो? दो तीन बार तेजी से पुकारने पर टेबल के नीचे से आवाज आई। निशांत लड़खड़ाते हुए खुद को गिरने से बचाकर कर डेस्क के नीचे पहुंचा। Class room के सारे पंखे तेजी से इधर उधर घूम रहें थें और कुछ तो नीचे भी गिर चुके थें। ईंटें निकल कर सीट्स पर बिछ रहीं थीं।
सर अंदर आइए ! विद्युती ने निशांत को भी डेस्क के नीचे खींच लिया।

एक दो बार तेज झटके लगने पर विद्युती ने खुद को निशांत से टकराने से बचाया तीसरी बार के झटके में निशांत ने खुद ही उसे अपनी तरफ खींच के सीने से लगा लिया।
Sir..! विद्युती कसमसाई ।
मैं सिर्फ ये पूछने आया था कि अगर आज हम दोनों बच गएं तो क्या तुम मुझसे शादी कर लोगी ?
लेकिन आप तो मुझसे शादी नहीं करना चाहते थें।

यहाँ पे निकल के फेरे नहीं ले सकता वरना अभी बता देता कि कितनी बुरा तरह से तुमसे शादी करने के लिए मरा न रहा हूँ।
लेकिन ऐसा क्या है मुझमें जो …

तुम अपनी दोस्तों से इतना प्यार कर सकती हो , दुश्मनों को भी माफ कर देती हो, अजनबी लोगों के लिए जान दांव पर लगा सकती हो तो सोचो इतनी काइंड हार्टेड लड़की अपनी खुद की फैमिली को कितना प्यार करेगी। अचानक ही कुछ डेस्क पर गिरा और आगे से भी डेस्क बंद हो गई। झटके तो बंद हो चुके थें लेकिन दोनों को लगा कि डेस्क पर छत गिर चुकी है।
निशांत… विद्युती उससे लिपट गई।

विदु..! निशांत ने उसके चेहरे को ऊपर उठाया और kiss करने लगा । ये बिल्कुल अप्रत्याशित था विद्युती के लिए इसीलिए वो डर गईं और खुद को छुड़ाने की कोशिश की।
दोनों की आँखें बंद थी इसीलिए उन्हें पता नहीं चला कि डेस्क पर जो बड़ा सा व्हाइटबोर्ड गिर के सबकुछ काला कर गया था उसे किसी ने हटा लिया हैं।
साँ… साँस नहीं…आ.. रही। उसने बड़ी मुश्किल से बोला। निशांत ने उसे छोड़ दिया। दोनों ने आँखें खोली तो उजाला देख कर चौंक गएं। देखा तो वो चारों डेस्क को घेर कर उन्हें ही देख रही थीं। निशांत अपनी गर्दन नीचे कर ली तो विद्युती ने हाथों में चेहरा छुपा लिया।

क्या सर आप भी ! साँस नहीं आ रही थीं तो छोड़ने की क्या जरूरत थी, mouth to mouth ऑक्सीजन मिल तो रहा था उसे। मोनिका ने उन्हें छेड़ते हुए कहा।

और तू ! तभी तुझसे कहती थी breathing exercises किया कर नाक कटा दी मेरी और मेरी sex education की। सना ने विद्युती से मजे लिए। उनकी बातों से बचने के लिए विद्युती डेस्क के नीचे से निकल कर बाहर भाग गई।
सर …sorry जीजू ! आप भी आ जाइए। वैसे आप अच्छा कर रहें थें । लड़कियों ने एक बार जाते जाते निशांत को भी छेड़ दिया।

अगले दिन के न्यूजपेपर में कॉलेज के हीरोज के रूप 15 पुरुषों के बीच में इन पाँचो Adult girls की स्टोरी भी निकली थी।
आज तक जो कॉलेज इनकी शैतानियों से परेशान था आज वहीं कॉलेज इनकी बहादुरी के लिए इन्हें सैल्यूट कर रहा है।

Thanks for reading.

अगर आपके पास भी कोई ऐसी love story  हो तो आप अपने इस परिवार के साथ शेयर कर सकते है आपकी प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया जायेगा। आप अपनी कहानी हमें हमें मेल कर सकते है… 

      अपनी कहानी मेल करने के लिए यहां क्लिक करें। 

  1. “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
  2.   My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
  3. Doctor patient romantic love story part 1
  4. Doctor patient love story in Hindi part 2
  5. Doctor patient love story in Hindi part 3
  6. The Wedding Night । love story of Arranged Couple
  7. When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
  8. Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
  9. love story-Miss photogenic a short romantic love story
  10. इश्क़ का अंजाम part- 23
  11. तुम देवी हो। Husband wife Heartwarming love story .
  12. “Last wish” sad heartbreaking love story part 1
डायरी- A cute love story
 इश्क़ का अंजाम पार्ट-26
इश्क़ का अंजाम पार्ट-25
 इश्क़ का अंजाम पार्ट-24
इश्क़ का अंजाम part- 23
 इश्क़ का अंजाम पार्ट-22 Love story

 

Leave a comment