इश्क़ का अंजाम part-29 Love story

इश्क़ का अंजाम part-29 Love story

इश्क़ का अंजाम part-28 Love story में आपने पढ़ा कि सार्थक मंजिल और विपुल की शादी के लिए तैयार हो जाता है। मंजिल को विपुल के नाम पर छेड़ता है और उससे शादी से पहले बनाने को कहता है। मंजिल के कहने पर सार्थक विपुल से वीडियो कॉल पर उसकी बात भी करवाता है। इन सभी बातों से मंजिल बहुत खुश रहने लगी थी।
सभी को यही लगता था कि शायद सार्थक सच में मंजिल की शादी विपुल से करवाएगा। लेकिन शक्ति जब एक दिन सार्थक के कमरे में जाता है तो सारी कहानी समझ जाता है। सार्थक मंजिल से झूठ बोल रहा था । ये जानने के बाद उसने कल्पना और मंजिल दोनों को सावधान कर दिया । अब आगे –

शक्ति स्क्रिप्ट लेकर सेट पर पहुँच चुका था लेकिन अपना गुस्सा छुपाने के लिए spot boy को स्क्रिप्ट थमाकर सेट से बाहर निकल गया।
सारा दिन शेड्यूल बिजी होने के कारण शक्ति सार्थक से कोई भी पर्सनल बात नहीं कर पाया । शक्ति ने सोचा कि रात का शूट ख़त्म होने के बाद घर जाने से पहले वो सार्थक को समझाएगा मगर उस दिन सार्थक उस दिन इतना खुश लग रहा था कि मूवी की सारी टीम के साथ होटल चला गया और उन्हें अपनी तरफ से पार्टी दी।

अगले दिन भी शक्ति सार्थक के आगे पीछे ही रहा लेकिन रात से पहले कोई भी बात करने का मौका न मिला । मौका मिला भी तो इस हालत में कि बात करने का कोई फायदा नही था।
सार्थक आज भी घर जाने के बजाय होटल में था । उसके रूम में एक के बाद एक शराब की बोतलें आएं जा रही थीं और शक्ति कुर्सी पर बैठा सब देख रहा था । कमरे में उन दोनों के सिवा सिर्फ शराब की महक ही थी।

यार शक्ति… आज मैं बहुत खुश हूँ । तुम अगर आज मुझसे महीने भर की छुट्टी भी मांगोगे तो बिना सवाल किये दे दूँगा ।
अच्छा ! लेकिन आप खुश क्यों हैं इतना ?
क्योंकि मुझे लगता है कि कल वो दिन होगा मेरी लाइफ का जिसके लिए मैं इतने सालों से इंतजार कर रहा हूँ ।
और आप इंतजार किस दिन के लिए कर रहें हैं?

वो अभी नहीं बताऊँगा । तीन चार महीने बाद तुम लोगों को खुद ही पता हो जाएगा ।
तो मतलब तीन चार महीनों में आप विपुल और मंजिल मैम की शादी करा देंगे?
ये किसने कहा तुमसे ? सार्थक ने सोफे पर लटकी हुई अपनी गर्दन सीधी की ।

उस साले ने करोड़ो की दौलत ठुकरा के खुद को आशिक़ दिखाने की कोशिश की । लेकिन उसे तो अब मैं दिखाऊँगा कि असली इश्क़ और आशिकी होती क्या है । मेरी मंजिल को छीनेगा मुझसे ! देखना मंजिल के माँ बनने की न्यूज सबसे पहले उसे ही दूँगा जाके।
वो आपके बच्चे की माँ कैसे बन सकती हैं सर ? न वो आपसे प्यार करतीं हैं और न ही उनकी age ही है अभी । उसपर से आपने वादा भी कर रखा है उनसे विपुल से शादी कराने का।

उसकी उम्र और सेहत को देख कर तो मैं भी डर रहा था लेकिन डॉक्टर ने बोला है कि वो सब संभाल लेंगी । मुझे बस कल के दिन अपना बेस्ट देना होगा। तुमको क्या लगता है कि पहली ही बार में मैं उसे pregnant कर सकता हूँ ? Ofcourse क्योंकि कल उसका ओवुलेशन फेज भी है । डॉक्टर ने कहा था ओवुलेशन में ही प्रेग्नेंसी के चान्सेस ज्यादा होते है।

Are you lost your senses? आप जरा भी दिमाग़ नहीं लगा पा रहें कि अगर आपने उनके साथ जबरदस्ती की तो वो खुद को कितना नुकसान पहुँचा लेंगी ! शक्ति ने अपना गुस्सा बहुत काबू में करने की कोशिश की लेकिन फिर भी फूट ही पड़ा।
relax यार ! खुद को नुकसान पहुँचाने के लिए पता भी तो होना चाहिए कि क्या हुआ । देखना परसों सुबह जब सो के उठेगी तो उसके साथ रात में कुछ हुआ भी था, ये भी याद नहीं होगा।

मतलब उनकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट ही बताएगी कि आपने उनका रेप किया था ।
रेप ? यार मेरे प्यार को इतना घटिया नाम तो मत दो । सार्थक ने बोतल उठा कर एक और घूंट गटक लिया।
आपको क्यों लगता है कि एक बार वो प्रेग्नेंट होने के बाद बच्चे को गिरा नहीं …
नहीं कर सकेगी । जब तक उसे पता चलेगा तब तक देर हो चुकी होगी।

इश्क़ का अंजाम part-29 Love story
इश्क़ का अंजाम part-29 Love story

सर ये बिल्कुल बकवास प्लान है । आप क्यों नहीं समझ पा रहें कि आप उन्हें जिंदगी भर कैद नहीं रख सकते । चलिए मान लीजिये अगर उन्होंने आपके बच्चे को जन्म दे भी दिया लेकिन उसके बाद क्या होगा अगर आपको और बच्चे को दोनों को छोड़ कर गयीं तो ?

जानते हो ? अभी दो महीने पहले शूट पर उत्तराखंड के एक गाँव गया था। वहाँ एक किसान से मुलाक़ात हुई थी मेरी। बता रहा था कि उसकी गाय जब शुरु में आयी थी तो हरदम रस्सी तोड़ कर भागने की फिराक में रहती थीं लेकिन बछड़े को जन्म देने के बाद से चाहे रस्सी खोल भी दो तो चर कर खुद ही दरवाजे पर आ जाती है ।

सर आप एक गाय और एक इंसान की तुलना कैसे कर सकते हैं? आप जानवरों का आइडिया मैम पर मत अप्लाई कीजिये सर क्योंकि अपनी इस हरकत से आपको भले मिले कुछ न लेकिन खो आप बहुत कुछ देंगे । please अपने जूनून को जूनून ही रहने दीजिये हैवानियत मत बनाइए । शक्ति अपना कोर्ट उठाकर लगभग हाथ जोड़ते हुए कमरे से निकल गया। सार्थक अपनी दोनों टांगे टेबल पर टिका कर बहुत देर तक हंसता रहा।

 

शक्ति के सामने दो ही रास्ते बचे थे। एक रास्ते पर जहाँ मंजिल की इज्जत , जिंदगी और उसकी मोहब्बत खड़ी है वहीं दूसरे रास्ते पर सार्थक का पागलपन , दोस्ती और वफादारी दिख रही है। उसे क्या चुनना चाहिए ये उसकी समझ के बाहर है। वो सीधे सार्थक के सामने नहीं खड़ा होना चाहता था इसीलिए उसने कल्पना को कॉल करके मंजिल को सावधान कर दिया। उसके बाद कल्पना के घर पर बैठ कर आज का दिन सही सलामत निकल जाने की दुआ मानने लगा । कल्पना को भी सार्थक ने आज छुट्टी दे दी थी दोपहर बाद से ही। इसीलिए दोनों बेबसों की तरह बैठे हुए थें।

रात को मंजिल से खाना सही से नहीं खाया गया । सार्थक का खाना ख़त्म हो इससे पहले ही मंजिल ने खुद को कमरे में बंद कर लिया जाकर।
मंजिल ! दरवाजा खोलो । सार्थक बार बार दरवाजे पर नॉक कर रहा था। मंजिल ने अपने डर पर काबू पाते हुए दरवाजा खोला।

दरवाजा क्यों नहीं खोल रही थी।
किताब में ध्यान लगा हुआ था इसीलिए सुन नहीं पायी।
चलो कोई बात नहीं । दवाई खा ली है ?
हाँ!

लो ये टैबलेट्स भी खा लो। सार्थक ने अपनी जेब से एक टेबलेट निकाल कर मंजिल के हाथों पर रख दी।
मैं बाद में खा लूँगी ।
कोई लापरवाही नहीं, अभी खाओ ।
बस स्टोरी पढ़ कर…

पहले दवा फिर स्टोरी । सार्थक ने मंजिल से किताब लेकर बिस्तर पर रख दी।
मंजिल ने खुद को शांत रखते हुए टेबलेट अपने मुँह में रख ली और पानी पी लिया।
सार्थक उसे देख कर मुस्कुराने लगा। मंजिल उसकी ओर ध्यान न देकर किताब उठा कर फिर से पढ़ने लगी।
थूक दो । सार्थक ने अपनी हथेली उसके मुँह के आगे की।

क्या ?
दवा जो जुबान के नीचे रखी है । जिसकी वजह से तुम साँस भी सही से नहीं ले रही।
मंजिल ने तुरंत दवा फर्श पर थूक दी और सार्थक से कुछ भी कहे बिना कमरे के बाहर जाने लगी।
सोचा था दोस्त है दोस्ती निभाएगा लेकिन साला ये तो बड़ी गद्दारी कर गया यार ? उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था हैं न मंजिल!
मुझे नहीं पता तुम किस बारे में पूछ रहे हो । मंजिल सामान्य दिखने की कोशिश कर रही थी।

अगर सच में नहीं पता तो ये लो इसे खाओ । सार्थक के हाथ में पानी की बोतल और एक टेबलेट थी।
दवा काफी कड़वी है इसीलिए मुझसे नहीं खायी जा रही।
मैं खिलाता हूँ न मुँह खोलो। सार्थक मंजिल और दरवाजे के बीच खड़ा था । वो कमरे से भाग के नहीं जा सकती थी।
सार्थक please!

open your mouth sweetheart! सार्थक ने मंजिल को पकड़ कर जबरदस्ती उसके मुँह में टेबलेट खिला दी मगर पानी पिलाने की कोशिश उसकी नाकाम गयी। मंजिल ने बोतल को झटके से नीचे फेंक दिया और दवा सार्थक के ऊपर थूक दी।
सोचा था कि तुम्हें दर्द न होने पाए लेकिन लगता है तुम दर्द ही चाहती हो । सार्थक ने मंजिल के दोनों हाथ पीछे मोड़ते हुए उसे दिवार से सटा दिया।
मुझे तुमपर भरोसा नहीं करना चाहिए था । तुम मेरे प्यार तो क्या मेरी दोस्ती के लायक भी न थे।

दोस्ती और प्यार न सही लेकिन शादी ले लायक तो जरूर हूँ और वो मैं करूंगा भी । लेकिन पहले आज तुम्हारा कल शक्ति और तुम्हारे विपुल का दिमाग़ ठिकाने लगा लूँ मेरी जान। उसके बाद फिर हम धूमधाम से शादी करेंगे । सार्थक ने मंजिल के कपड़े उतारने शुरु कर दिए ।
सार्थक मैं भीख मांगती हूँ तुमसे please मुझे जाने दो। तुमने जिस तरह मेरा ख़याल रखा है उसके बाद मैं तुम्हें कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचना चाहती । इसीलिए मुझे भूल जाओ और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ो ।

तुम्हें लगता है कि तुम मुझे नुकसान पहुंचा पाओगी ? सार्थक ने मंजिल को सीधा कर दिया लेकिन उसके दोनों हाथ अब भी सार्थक ने पिन कर के पकड़े है।
मेरी जरूरत ही नहीं तुम खुद को खुद ही नुकसान पहुँचा रहे हो।
ठीक है मुझे मेरे हिसाब से खुद को नुकसान पहुंचाने दो न फिर । कहते हुए सार्थक मंजिल के होठों को चूमने लगा । मंजिल ने ताकत तो पूरी लगायी लेकिन उसकी पकड़ से छूट नहीं पायी।

क्यों इतना छटपटा रही हो ? कहा तो था दर्द नहीं झेल पाओगी लेकिन तुम्हें मेरी बात माननी कहाँ होती है ! जरा से kiss में ये हालत है तो सोचो रात भर में तो तुम्हारे शरीर में जान भी न बचेगी। सार्थक मुस्कुराते हुए उसकी कमर पर हाथ फिराने लगा।
सार्थक…

हाँ जान । सार्थक उसके जीन्स की बटन खोलने की कोशिश करने लगा। सार्थक आज मंजिल को कसी जीन्स और कुर्ती में देख कर ही समझ गया था कि उसे उसके इरादों की भनक लग चुकी है।
शक्ति ने तुम्हें सब बता दिया था न !
तुम्हें क्या लगता है कि तुम जानवर बनोगे तो बाकी सब की इंसानियत भी ख़त्म हो जाएगी ?

जानवर..? हूँ चलो आज तुमको जानवार बन के दिखा ही देते है। सार्थक ने मंजिल को अपनी तरफ खींच कर बाहों में उठा लिया और जाकर बिस्तर पर पटक दिया । मंजिल ने बिस्तर से उतरने की कोशिश की तो सार्थक ने उसके पैरों को खींच कर अपने पैरो के बीच फंसा लिया और उसकी जीन्स की जिप भी खोल दी।

नहीं सार्थक…! मंजिल चीखी। लेकिन उसकी चीख का कोई भी असर सार्थक पर नहीं हुआ। मंजिल ने उसे मारना शुरु कर दिया तो सार्थक ने रुमाल से कसकर उसके हाथ बेड में बाँध दिये। ताकि उसके कपड़े उतारने में कोई दिक्कत न आए ।
सार्थक मंजिल के सारे कपड़े उतार पाता इससे पहले ही खिड़की से कूद कर विपुल कमरे में आ चुका था।
शक्ति ने सार्थक को धोखा दिया था ये बाद उसे मालूम थी लेकिन इतना बड़ा धोखा?? ये उसकी सोच के भी बाहर था।

तुम्हारे लिए कल का दिन सोचा था लेकिन चलो कल करे जो आज कर । सार्थक मंजिल को छोड़कर उठ खड़ा हुआ।

मंजिल का बेडरूम अखाड़े में तब्दील हो चुका था। सार्थक विपुल पर भारी पड़ रहा था । एक मिडल क्लास फैमिली के औसत कद के लड़के और एक सक्सेसफुल सुपरस्टार की एथेलीट बॉडी का वैसे तो मुकाबला ही नहीं था कोई लेकिन विपुल के प्यार ने उसे वो ताकत दी जिसके बल पर वो सार्थक से लड़ पा रहा था। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि सार्थक बस विपुल के साथ टाइम पास कर रहा है वरना दो पटखनी में ही विपुल को ढेर कर दे ।

मगर कहते हैं न कि अगर आपका प्यार हो तो ऊपर वाला भी साथ देता है । यही हुआ विपुल के साथ भी। लड़ाई के दौरान सार्थक उस जगह फिसल का नीचे गिर गया जहाँ अभी थोड़ी देर पहले मंजिल ने पानी की बोतल फेंक दी थी।
इतनी तेजी से सर टकराने की वजह से सार्थक अचेत हो गया। विपुल ने खुद को संभाला और मंजिल के हाथ खोले । इतने दिनों के बाद एक दूसरे को करीब पाकर दोनों रोये बिना नहीं रह पाएं और गले लग गए ।

इतनी देर क्यों लगा दी ? पता है सार्थक क्या कर जाता अगर थोड़ी देर और कट देते तो !
ऐसे कैसे कर जाता । विपुल ने मंजिल को सहलाया ।
सार्थक का क्या करें ?
शक्ति भाईसाहब को बताना पड़ेगा । सर पर अगर चोट आयी होगी तो हम लोग तो हॉस्पिटल भी नहीं ले जा सकेंगे।

तो अब क्या करें?
तुम अपने कपड़े ठीक करो बाकी मैं देखता हूँ । विपुल ने सार्थक का सर उठाया तो चोट का कोई भी निशान नहीं था।
शक्ति को फोन करके बताया तो उसने दोनों को भाग जाने के लिए कहा।
मंजिल जल्दी निकलो यहाँ से । शक्ति भाईसाहब आ रहें हैं वो देख लेंगे ।

सार्थक को ऐसे अकेला छोड़कर ?
मंजिल .. सार्थक के होश में आने से पहले हमने मुंबई नहीं छोड़ी तो वो हमसे दुनिया छुड़ा देगा । यहाँ से निकलते ही हम पहले शादी करेंगे उसके बाद सीधा मीडिया के सामने आएंगे।

मंजिल ने भागने से पहले एक बार सार्थक के चेहरे की तरफ देखा । उसका चेहरा एक थके हुए बच्चे की तरह लग रहा था जो किसी खिलौने को पाने की जिद में रोते बिलखते सो गया है।
चलें ? विपुल खिड़की के उस तरफ हाथ बढ़ा के खड़ा था

हाँ बस एक मिनट । मंजिल बिस्तर से एक तकिया उठा लाई और सार्थक के सर को उठा कर उसपर रख दिया।
Thanks for everything . मंजिल की आँखें हलकी नम थी। और हाँ sorry भी तुम्हें कभी प्यार न कर पाने और हमेशा भला बुरा कहने के लिए । इतने महीनों में मंजिल ने पहली बार सार्थक का हाथ अपने हाथ में लिया और उसके हाथ को चूमा भी।

विपुल के प्लान के मुताबिक उसे बहुत पहले ही मंजिल के पास पहुंचना था। तय था की मंजिल खिड़की खुली रखेगी और विपुल सिक्योरिटी को चकमा देकर उसके कमरे में आ जायेगा। डिनर के बाद जब तक सार्थक उसके कमरे में आता तब तक दोनों भाग गएँ होतें। लेकिन विपुल सिक्योरिटी को चकमा देने में ही उलझ गया जिससे उसका प्लान फेल हो गया। लेकिन भगवान् ने उनके लिए plan B भी तैयार रखा था जो काम कर गया और दोनों सही सलामत सार्थक की पकड़ से आजाद हो गएँ।

शक्ति का इस प्लान में बस इतना योगदान था कि उसने मंजिल को अवेयर किया और विपुल के भागने के लिए फार्म हॉउस की सिक्योरिटी कम कर दी । लेकिन सार्थक की नजरों में तो शक्ति ही विलेन बन चुका था । शक्ति भी सार्थक के पागलपन को देख के समझ चुका था कि मंजिल की मदद करने की कीमत कुछ भी हो सकती है यहां तक की उसकी जान भी।

Wait for last part .
Thanks for reading .

अगर आपके पास भी कोई ऐसी love story  हो तो आप अपने इस परिवार के साथ शेयर कर सकते है आपकी प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया जायेगा। आप अपनी कहानी हमें हमें मेल कर सकते है… 

अपनी कहानी मेल करने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

  1. “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
  2.   My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
  3. Doctor patient romantic love story part 1
  4. Doctor patient love story in Hindi part 2
  5. Doctor patient love story in Hindi part 3
  6. The Wedding Night । love story of Arranged Couple
  7. When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
  8. Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
  9. love story-Miss photogenic a short romantic love story
  10. “Last wish” sad heartbreaking love story part 1
  11. Adult girls – Student professor love story part 1
  12. Adult girls – Student professor love story part-2
  13. इश्क़ का अंजाम Part-27 Love story
  14. इश्क़ का अंजाम part-28 Love story

Leave a comment