A middle class boy and a rich girl love story in Hindi part 1

                             A middle class boy and a rich girl love story in Hindi part 1

जिंदगी के असली मजे क्या हैं ? अपना शरीर , अपनी आत्मा और अपना समय बस ! दुनिया की सारी चीजें तो रमता जोगी , बहता पानी हैं । न कोई नाता साथ में रहता है और न कोई पैसा । आदमी को अकेले ही आना भी पड़ता है और अकेले ही जाना भी पड़ता है। आने जाने के इस क्रम में इंसान को जो एकांत मिलता है वहीं तो केवल उसका होता है ।

अब अपने उस एकांत का भी अगर अपनी मर्जी से उपयोग न कर सको तो क्या खाक की जिंदगी जी तुमने ? अपने उस एकांत का फायदा उठाते हुए मिहिर मूवी देखने , सड़कों पर आवारा कुत्ते की तरह घूमने के बाद रेस्टोरेंट में बैठा अपने अकेलेपन के मजे ले रहा था।

आज उसे कोई डर नहीं है कि घर देर से जाने पर मम्मी चप्पल फेंक के मरेंगी, पापा गुस्से से फटकारेंगे और छोटी बहन फिर से इस गर्म माहौल का फायदा उठाकर अपना होमवर्क उसे थमा जाएगी । आज पूरी फैमिली को स्टेशन छोड़ते हुए उसकी आंखों में मगरमच्छ के आँसू थें।

आह ! हफ्ते भर की अपनी मनमानी । मिहिर की आत्मा तृप्त थी टेबल पर कोरमा,चिकन बिरयानी और फिश फ्राई मंगवा कर । फैमिली के कहीं चले जाने पर उसका सबसे बड़ा फायदा यही मिलता है कि मिहिर को नॉनवेज खाने को मिल जाता है। वरना मम्मी के रहते मजाल है कि पड़ोसी के घर से भी नॉनवेज की खुशबू उड़कर उनके घर आ जाए।

अपनी पूरी आत्मा के साथ फिश फ्राई का स्वाद लेते हुए उसे लगा कि कोई कुर्सी खींच कर उसके सामने बैठ गया है । उसने आँखें खोली तो देखा कि इकहरे बदन की गोरी सी एक मोहतरमा सनग्लासेज पहनकर बैठी हुई है।

इतनी शाम में भला कौन सनग्लासेज पहनता है ? उसने मन में सोचा ।
Excuse me! शायद आप गलत टेबल पर…
No! It’s ok. मैं अभी चली जाऊंगी । वो टेबल से बिल्कुल सटी हुई थी और चेहरे को दोनों तरफ से हाथों से छुपा रखा था ।
उसके डरे हुए चेहरे को देख कर मिहिर ने आसपास नजर दौड़ाई तो उसे चार हट्टे – कट्टे आदमी रेस्टोरेंट में घुसते दिखे ।

Please talk to me for a while .
Ye..yes ..Yes ! तो.. आपकी qualifications क्या हैं? हड़बड़ी में मिहिर को जो सवाल सूझा वहीं पूछ लिया।
क्या मैं यहाँ job के लिए आई हूँ? लड़की की आवाज में गुस्सा था।
तुम तो ऐसे कह रही हो कि अगर मैं तुमसे पूछ लेता ये लोग तुम्हारा पीछा क्यों कर रहें हैं तो तुम बता देती ?
नहीं बताती ।

तो फिर जो भी बकवास कर रहा हूँ सुनो ।
चुप करो और बताओ वो लोग क्या कर रहें हैं?
काउंटर पर हैं ।
Ok .

चलो तुम बैठो आराम से मैं जा रहा हूँ ये सब पैक करवाने क्योंकि खाने तो तुम दे नहीं रही हो सुकून से । मिहिर खड़ा हो गया।
अभी बैठो ।
अरे नहीं टाइम हो रहा..!
Just sit down ! लड़की ने धीमी आवाज में लेकिन बहुत गुस्से से बोला । मिहिर वापस बैठ गया ।
अब क्या कर रहें हैं ?

एक मिनट ! I think! अब तुम पकड़ी जाओगी । वो लोग टेबल टू टेबल जाकर लड़कियों के चेहरे देख रहें हैं।
Oh shit ! No! अब क्या करूं ? देखो तुम मुझे यहाँ से बाहर निकाल सकते हो क्या ? अगर निकाल दो तो इसके बदले मैं तुम्हें दस हजार रुपए दूंगी ।
इतने छोटे से काम के लिए दस हजार रुपए ? जरूर लड़की किसी बड़ी मुसीबत में है । मिहिर ने सोचा ।
Ok पैसे नहीं चाहिए लेकिन निकालने की कोशिश करता हूँ। मिहिर ने आसपास ध्यान से देखा ।

देखो सामने जो सफेद रंग की बिल्कुल नई कार खड़ी है तुम्हें उसमें जाना है , वो मेरी है। अभी मैं जा रहा हूँ restroom की तरफ । जब सब भागे तो तुम भी उधर भाग जाना ।
वो लोग जब तक मिहिर की टेबल तक पहुंचते उससे पहले ही मिहिर ने जाकर fire alarm बजा दिया। रेस्टोरेंट से सब बाहर भागने लगें और वो लड़की भी भाग कर कार में बैठ गई । मिहिर भी भागते हुए निकला।

लड़की ने कार स्टार्ट भी नहीं की थी इससे पहले ही उन लोगों की नजर उस पर पड़ गई।
“वो रही.. पकड़ो उसे ! ” का शोर मचते ही लड़की ने कार की स्पीड सौ कर दी।
आराम से यार , नई गाड़ी है । मिहिर ने उसे कार धीमी करने को कहा लेकिन उसने स्पीड और तेज कर दी क्योंकि पीछे उन लोगों की कार थी । ऐसा लग रहा था कि दो लोग कार रेस कर रहें हैं । उन लोगों की कार ने पीछे से मिहिर की कार को टक्कर मारी तो मिहिर का दिल मुंह को आ गया । लड़की ने तुंरत कार दूसरे रूट पर मोड़ दी ।

Wrong side .. wrong side ! मिहिर चीखा।
Wrong side की माँ की आँख ..!
What the…! तुम गाली देती हो ?
अपना मुंह बंद करो वरना तुम्हें भी दूंगी ।कार की स्पीड इतनी तेज थी कि दो बार एक्सीडेंट होते हुए बचा । इसके बावजूद वो लोग पीछा कर रहें थें ।

इस तरह कार भगाने से कुछ नहीं होगा जो रास्ता मैं बता रहा हूँ उधर लो । वरना तुम इसे बर्बाद कर दोगी । मेरे पापा ने कार ईएमआई पर दो महीने पहले ही ली है ।
अच्छा ठीक है जल्दी बताओ किधर को जाऊँ?

सामने से लेफ्ट कटना। मिहिर के बताए शॉर्टकट की तरफ कार मुड़ गई। स्पीड धीमी न होने की वजह से टूटी फूटी रोड पर कार हिचकोले खाते हुए दौड़ रही थी । एक टूटे मकान से गुजरते हुए तो दीवार से टक्कर लगते ही ईंट बोनेट पर गिर गई ।
हाय.. दैय्या..! मिहिर ने सीने पर हाथ रख लिया । वो लोग काफी पीछे छूट गएं थें।
कार एक घर के सामने आकर रुकी । मिहिर अधमरी हालत में कार से निकला । उसने फोन की लाइट ऑन करके सबसे पहले कार को ही निहारा ।

कार..! उसके पापा का सपना , उनकी मेहनत की जमापूंजी का नतीजा , उनके बुढ़ापे का साथी , उनकी शान..! इसी को आज पापा मामा के लड़के की शादी में लेकर नहीं गएं थें ताकि रिश्तेदारों के बच्चे इसे गंदा न कर दें। इस कार की ये हालात …! कार के पीछे का एक बंपर फूट गया था , आगे बहुत सारे खरोंच दिख रहें थें और एक हेडलाइट भी अपनी रोशनी गंवा चुकी थी।

Don’t be dramatic ! मैं पैसे दे दूंगी रिपेयर करा लेना।
कार तो रिपेयर हो जाएगी लेकिन पापा जो मेरी हालत करेंगे उसके बाद मेरी … खैर छोड़ो!
ये घर किसका है ?

क्यों ये भी तुड़वाओगी क्या ? मिहिर कांपते हाथों से कार का दरवाजा खोलकर अंदर बैठ गया और बहुत ही नाजुक तरीके से मोड़ते हुए कार को टीन शेड के नीचे खड़ी कर दिया।
घर के अंदर पहुंचते ही मिहिर सोफे पर जाकर धम्म से गिर गया ।
घर में कोई नहीं है क्या ?

काश कोई होता ! ये जो अनर्थ करके आया हूँ न , वो न होता मुझसे ।
Look I’m sorry !
तुम्हारे sorry से न मेरा चिकन वापस आएगा और न मेरी गाड़ी। बेहतर होगा जल्दी से फ्रेश हो जाओ उसके बाद जहाँ कहोगी वहाँ छोड़ आऊंगा ।
फिलहाल तो अभी जाने के लिए मेरे पास पता ठिकाना नहीं है ।

क्यों ? घर नहीं है तुम्हारा क्या ? मिहिर थोड़ा हैरान हुआ।
घर से ही भागी हूँ।
ओहोहो.. बॉयफ्रेंड के लिए ! प्यार का मसला है ।
नहीं..। इससे ज्यादा कुछ मत पूछना । बस बता दो कि बाथरूम किधर है ?

चलो दिखा देता हूँ चलके । आज रात मेरे कमरे में सो जाना, कल सुबह सोच लेना जहाँ जाना है ।
तुम्हारे घर में कोई लड़की है ? साथ चलते हुए उसने पूछा।
हाँ मेरी बहन है ।
उसके कपड़े दे सकते हो मुझे? मेरे कपड़े बहुत गंदे हो चुके है ।

हो ही नहीं सकता । वो सिर्फ 13 की है अभी । उसके कपड़े नहीं आयेंगे तुम्हें । और अगर तुम्हारी उम्र की होती तो भी नहीं देता ।
क्यों ? अपनी बहन से इतना प्यार !
प्यार व्यार कुछ नहीं हैं बस सुपर हाइजीनिक है वो । उसके कमरे में जाने से पहले दस बार हाथ पैर धुलने होते हैं मुझे ।
मतलब हुक्म चलाती है तुम पर । वैसे कितने बड़े हो तुम उससे ।

उससे पूरे 10 साल बड़ा हूँ फिर भी..
Don’t say you are 23 !
अब बंदा सच भी न बोले क्या ?
बात सच की नहीं बल्कि ये है कि मैं भी 23 की ही हूँ।
Wow! तब तो तुम्हें मेरे कपड़े जरूर हो जाएंगे ।

क्या ? लड़की ने मिहिर को बड़ी अजीब नजरों से देखा ।
हमारी age same हो सकती है लेकिन बॉडी का क्या!
Oh sorry !
लेकिन अपने कपड़े दे देना वही पहनने पड़ेंगे ।

मिहिर ने लड़की को अपने कमरे में सो जाने दिया और खुद मम्मी पापा के कमरे में सो गया ।

मिहिर को आदत थी मम्मी की लात खाने के बाद उठने की। उसने सोचा था कि मम्मी के जाने के बाद रोज 12 बजे तक सोकर अपने एकांत का आनंद लेगा । लेकिन घर में एक अनचाहे मेहमान की उपस्थिति ने उसे सोने नहीं दिया देर तक और मजबूरी का मारा सुबह 8 बजे ही उठ गया । अब अच्छा थोड़े लगता है किसी मेहमान के सामने देर तक सोना । फिर उसके लिए चाय नाश्ता भी तो बनाना पड़ेगा । मिहिर मन मार कर उठ गया और फ्रेश होने के बाद किचन में चला गया ।

 

नाश्ता बना कर टेबल पर सेट कर दिया । नौ बज चुके थें लेकिन वो उठी नहीं थी । मिहिर बैठ कर उसका इंतजार करने लगा । इंतजार करते- करते दस बज चुका था अब उससे और देर भूखा नहीं रहा जा सकता था । इसीलिए वो उठ कर लड़की को जगाने चला गया ।

कमरे में पहुंच तो गया लेकिन अब उसे जगाए कैसे ? लड़की के भूरे घुंघराले बाल चेहरे पर चिपके हुए है , उसकी शर्ट तो लंबी थी और उसने चादर भी ओढ़ रखा था लेकिन फिर भी चादर से बाहर उसका एक पैर साफ दिखाई दे रहा था । मिहिर को इन सांसारिक बंधनों में नहीं पड़ना चाहिए , माया ही सभी बंधनों की जननी है। उसकी फिलोसॉफी ने उसे संभाला।

लेकिन समस्या तो यही है कि शायद माया को छूना पड़े हाथों से क्योंकि उसका नाम तो कल मिहिर ने पूछा ही नहीं ।
Oye.. मिहिर ने बेड के पास खड़े होकर आवाज दी ।
सुनो !
Oye miss ! … Hey girl..! जब वो किसी तरह नहीं उठी तो मिहिर ने भक्ति गाना लगाकर उसके सर के पास रख दिया ।

सोने दो न शारदा । उसने तकिया से कान बंद कर लिए ।
मैं शारदा नहीं मिहिर हूँ। मैं बस तुम्हें जगा रहा हूँ। Hello.. फिर से सो गई क्या ? अच्छा सुनो ! क्या तुम्हें जगाने के लिए तुमको हाथ लगा सकता हूँ?
बार बार उसकी आवाज से डिस्टर्ब होने पर वो उठ कर बैठ गई ।
क्या है ? ये क्या बकवास म्यूजिक लगा रखा है ।

बकवास? भगवान जी का गाना है यार ।
Whatever , let me sleep please.
नाश्ता कर लो चलकर फिर चाहे सो जाना please .
मिहिर के इस तरह रिक्वेस्ट करने पर वो लड़की उठ गई।

ठीक है आती हूँ।
कितनी देर लगेगी ?
मुँह धुलकर आऊंगी ।
नहाओगी नहीं ?
शाम को नहाती हूँ।

अच्छा ? हमारे यहाँ तो सभी औरतें सुबह ही…
अच्छा तो मैं एक misogynist man के घर पर हूँ?
…और आदमी भी सुबह ही नहाते है । बेसिकली मिहिर ने Don’t judge to quickly. बोल दिया था इनडायरेक्ट ।
लड़की उठी और अपने पर्स से पता नहीं कितना सामान निकाल कर बाथरूम में चली गई ।

मिहिर टेबल पर बैठकर उसके आने का इंतजार करने लगा। उसे लगा था कि मुंह धोना पांच मिनट का काम होता है लेकिन वो गलत था । पूरे 45 मिनट के बाद वो नाश्ते के टेबल पर आई।
इतना टाइम तो हम लोग नहाने में नहीं लगाते जितना तुमने मुँह धोने में लगा दिया ।
स्किनकेयर करनी पड़ती है समझे ।

हाँ ठीक है । अब शांति से बैठ कर नाश्ता कर लो। वो शांति से बैठ तो गई लेकिन टेबल पर ब्रेड बटर , मलाई , दलिया ये सब देख कर शांति से उठ भी गई।
क्या हुआ ? नाश्ता ठंडा नहीं है मैंने दोबारा गर्म किया है। और तुम्हारे लिए कॉफी भी बनाई है । वैसे तो हमारे यहाँ चाय ही पीते हैं सुबह ।
कौन सी कॉफी बनाई है Americano , Espresso, Latte, Cappuccino, Cortado…

I think जो मम्मी मार्केट से लाई थीं वही बनाई हैं।
अच्छा.. ! उसने एक गहरी साँस ली और किचन में चली गई।
तुम्हारे फ्रिज में फ्रूट्स नहीं हैं ? किचन से आवाज आई।
हैं न देखो केले रखे होंगे ।

केले ? मेरा मतलब avocado, blue berries or dragon fruit से था ।
Really ? इतनी देर में पहली बार मिहिर को अहसास हुआ कि लड़की किसी मामूली खानदान से नहीं आई है।
Lettuce है या वो भी नहीं रखते तुम लोग ?
जो भी है वो सब फ्रिज में ही रख गई हैं मम्मी ।
At least eggs तो होते हैं सभी के घर में ।

इसपर मिहिर कुछ नहीं बोला । कैसा मेजबान है, मेहमान की जरूरत का एक भी सामान नहीं है उसके पास ! उसने बेड पर जैम लगाया और धीरे-धीरे खाने लगा।

लगभग 20 मिनट बाद लड़की किचन से बाहर निकली। हाथ में एक प्लेट थी जिसमें सैलेड था और ग्लास, जिसमें
नींबू पानी था । मिहिर ने एक नजर उसकी प्लेट पर डाली। प्लेट में ब्रोकली , खीरा , बींस , टमाटर और ऊपर से पनीर के स्लाइस पड़े हुए थें ।

 A middle class boy and a rich girl love story in Hindi
 A middle class boy and a rich girl love story in Hindi

बड़े लोगों के चोंचले ! उसने लंबी सांस के साथ खुद से ही कहा और दलिया का कटोरा अपनी तरफ खींच लिया । आज लंच के टाइम पर ब्रेकफास्ट कर रहा था वो।

उसे समझ नहीं आ रहा था कि लड़की का नाम कैसे पूछे ? कल से साथ रहने के बाद अगर आज नाम पूछेगा तो कितना खराब लगेगा उसे ? खुद को भी तो अजीब लगता है, किसी ऐसे इंसान को रोक लिया जिसका नाम तक नहीं पता ।
वैसे तो क्या सोचा तुमने ? कहाँ जाना है ?

सच कहूं तीन दिन से भाग ही रही हूँ। कहीं भी दो घंटे से ज्यादा नहीं छुप पाई । हर बार डैड के आदमी मुझे ढूंढ ही लेते हैं। तुम्हारा घर ही ऐसी जगह है जहाँ तीन दिन बाद सुकून से सोई हूँ।
अगर बुरा न मानो तो पूछ सकता हूँ कि अपने डैड से क्यों भाग रही हो ?
तुमने बहुत ध्यान रखा है मेरा उसके बदले इतना तो कर ही सकती हूँ। दअरसल डैड मेरी शादी कराना चाहते हैं मेरे मंगेतर के साथ ।

हेए..!
हैरान मत हो । मैं प्यार करती थी उससे इसीलिए दोनों परिवारों ने शादी का फैसला किया । मैं खुश थी लेकिन सगाई से एक दिन पहले मुझे पता चला कि वो चीट कर रहा है मुझको। मुझे बहुत गुस्सा आई और मैं डैड को सबकुछ बताने गई तो देखा मेरा ब्वॉयफ्रेंड पहले से ही उनके पैरों में बैठ के रो रहा है । उसके परिवार वाले भी संग में ही थें । डैड उसके फादर को अपना बड़ा भाई मानते हैं। इन्हीं सब बातों के दबाव में डैड ने मुझे समझाया कि मुझे उससे शादी कर लेनी चाहिए।

फिर ?
फिर मैंने डैड से बोला कि वो ड्रामा कर रहा है। मुझे पहले ही पता चल चुका था इसीलिए वो मुझसे पहले ही आपको बताने आ गया । डैड ने मेरी बात मानी ही नहीं बोले कि सबका अपना past होता है । उस पास्ट को जाने दो और फ्यूचर पर फोकस करो । मैं जान गई थी कि डैड उस डील की वजह से झुक रहें हैं जिसकी वजह से वो पूरे USA में अपना कारोबार फैला सकते हैं। लड़के की फैमिली अमेरिका में वेल सैटल्ड लोगों में आती हैं।

मतलब तुम किसी बहुत बड़े आदमी की बेटी हो ?
धनंजय सरकार…
What..! एक..एक मिनट रुको । मैं दरवाजा देख आऊं खुला तो नहीं है। मिहिर भाग कर गया और दरवाजा चेक करके वापस भाग के ही आया।
तो तुम उनकी बेटी हो ? नाम क्या है तुम्हारा ?

तुम्हारा रिएक्शन तो ऐसा था कि तुम मेरे डैड के बहुत बड़े फैन हो। सबकुछ जानते होगे उनके बारे में ।
सच कहूं तो मुझे तुम्हारे डैड के बारे में भी कुछ नहीं पता। वो तो बस मम्मी ने दो महीने पहले तेल बदल दिया था । तुम्हारी कंपनी की बजाय तुम्हारी ऑपोजिट पार्टी का मंगाती हैं। कह रही थीं अभी तक यही लोग कुछ अच्छा तेल बनाते थें लेकिन दो पैसे मिलते ही इनकी भी चमड़ी मोटी हो गई।
What..what do you mean…

मैं क्या … मेरा तो कोई मतलब ही नहीं है । मैं तो बस अपनी मम्मी की तरफ से तुमसे रिक्वेस्ट करना चाहता हूँ कि अपने डैड से कह दो बाकी चीजों में चाहे कुछ करें लेकिन खाने पीने की चीजें शुद्ध ही रहें तो अच्छा रहता है।
तुम्हारा दिमाग खराब है क्या? लड़की टेबल पर हाथ पटकते हुए खड़ी हो गई।

Sorry..sorry ! मैं उन्हें थोड़े कह रहा था। वो तो कंपनी के कुछ लोग होंगे जो ऐसा करते है। वरना बड़े लोगों को कहाँ फुर्सत मेल मिलावट करने की। तुम please शांत होकर बैठ जाओ ।
अगर ऐसा कुछ है तो मैं देखूंगी । लड़की कुछ सोचते हुए वापस बैठ गई।
तो अब कुछ सोच सोच पाई कहाँ जाओगी ?

मुझे यहाँ safe feel हो रहा है लेकिन मैं तुम्हें और bother नहीं करूंगी । मेरे कोई दोस्त मुझे साथ रखने को तैयार नहीं हैं पता नहीं कहाँ जाऊंगी । लेकिन जाना तो पड़ेगा ही।
वैसे अगर तुम्हें कोई दिक्कत न हो तो घरवालों के आने तक रुक सकती हो मेरे घर पर। तब तक शायद तुम्हें कोई और ठिकाना मिल जाए ।
Are you sure ?

हाँ पर ये बात है कि तुम जो खाती पीती हो वो चीजें.. एक्चुअली middle class family में ऐसी चीजें थोड़ा मुश्किल से ही होती है । तो अगर तुम एडजस्ट कर सको..
No problem! अभी खाने- पीने से ज्यादा जरूरी मेरा छुप कर रहना है ।
तब तो आपका मेरे घर में welcome है ।

Thank you ! वैसे मेरा नाम साशा है । लेकिन तुम मुझे सैश बोल सकते हो ।
Oh finally! मिहिर ने सीने पर हाथ रखते हुए इस तरह गहरी साँस ली कि उसके रिएक्शन से साशा भी हँस पड़ी।

wait for part- 2

  1. “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
  2.   My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
  3. Doctor patient romantic love story part 1
  4. Doctor patient love story in Hindi part 2
  5. Doctor patient love story in Hindi part 3
  6. The Wedding Night । love story of Arranged Couple
  7. When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
  8. Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
  9. love story-Miss photogenic a short romantic love story
  10. “Last wish” sad heartbreaking love story part 1
  11. Adult girls – Student professor love story part 1
  12. Adult girls – Student professor love story part-2

4 thoughts on “A middle class boy and a rich girl love story in Hindi part 1”

  1. Hi Neat post Theres an issue together with your web site in internet explorer may test this IE still is the marketplace chief and a good component of people will pass over your fantastic writing due to this problem

    Reply

Leave a comment