My wife’s Ex Boyfriend | Husband wife love story part 1

My wife’s Ex Boyfriend | Husband wife love story part 1

शादी वाले घर में इतने काम होते है कि घरवालों को एक पल की भी आराम नहीं मिल पाती। जरा सा साँस लेने बैठ जाओ इतने में ही फरमान आ जाता है – टंकी निकाल दो , थाली गिन लो , देशी घी कहाँ रखा है ? , 5100 तो निकाल लाओ जाओ जरा , बुआ को ले आओ , हलवाई बुला रहा है ….! और भी बहुत सारे काम जिन्हें हम ब्ला.. ब्ला.. ब्ला में एड कर सकते है। इतना शोर की जरा सी भी फुर्सत पाते ही सर दर्द का अहसास होने लगे ।

मेहर का भी सरदर्द हो रहा था लेकिन उसे तो घर का शोर सुनाई भी नहीं दे रहा था । उसके खुद के दिमाग में इतनी हलचल चल रही थी कि अगर रोती न तो पागल ही हो जाती। Situation हाथ से बाहर जाती देख कर उसने रितिक को कॉल करके घर के पास वाले रेस्टोरेंट में मिलने बुला लिया ।
कल मेहर की शादी है तो आज घर से बाहर निकल जाने का सवाल ही नहीं था । लेकिन उसने दवा लेने जाने का बहाना करके रेस्टोरेंट चली गई।
रितिक उलझन में था कि उसकी दुल्हन ने उसे शादी से एक दिन पहले क्यों मिलने बुलाया है। उसकी उलझन मेहर में पहुंचते ही दूर कर दी।

देखिए मैं आपसे बस इतना कहने आई थी कि मैं आपको पसंद नहीं करती । मैं जिस लड़के से शादी करना चाहती थी उसने कहा था कि शादी से एक दिन पहले अपने वकील और फैमिली के साथ आएगा और सबके सामने मुझसे शादी करेगा। लेकिन…
लेकिन ?

वो आज नहीं आया । सुबह उससे बात हुई तो कहा कि पापा की तबियत खराब है तीन चार दिन कुछ नहीं हो सकता । मैं घर से भाग कर कहीं छुप जाऊं बाद में हम शादी कर लेंगे ।
अगर ऐसा प्लॉन है तो आपने मुझे क्यों मिलने बुलाया।

मैं भागने वाली लड़कियों में से नहीं हूँ मेरे लिए अपने पापा की इज्जत अपनी जान से भी ज्यादा प्यारी है। कल शादी है हमारी और मैं ये शादी करूंगी भी अगर आप तैयार है तो । देखिए मैं आपको पसंद नहीं करती ये बात सच है लेकिन अगर आपने शादी की तो मैं रिश्ता निभाने की पूरी कोशिश करूंगी। सब सच बोलने के बाद ये फैसला आप पर छोड़ती हूँ कि आप अपने टीचर की , उसकी बेटी की इज्जत बचाते है या उन्हें ऐसे ही छोड़ देते है। उम्मीद करती हूँ कि मना ही करेंगे पर please मना भी करना तो किसी बहाने से ही ।

घर में कोई दिक्कत हो जाने का बहाना , तबियत खराब होने का बहाना या फिर कुछ भी। बस डायरेक्ट मना मत करना क्योंकि पापा अभी हार्ट अटैक से रिकवर नहीं हो पाएं हैं । Please.

मेहर ने दुपट्टे से मुँह छुपा लिया और रेस्टोरेंट से निकल गई। रितिक किसी पुतले से कुर्सी से ही चिपका रह गया। बस दिमाग में इतना ही आया कि घर पहुंचते ही पहले भाभी पर खूब चिल्ला ले और कमरे में जाकर सो जाए। लड़कियों के ऐसे चोचलों की वजह से ही उसने आज तक शादी से इनकार किया था । पता नहीं मेहर की फोटो देखते ही उसे क्या हो गया जो हाँ बोल दी ।

My wife's Ex Boyfriend | Husband wife love story
My wife’s Ex Boyfriend | Husband wife love story

 

मेहर लाल जोड़े में तैयार होकर बैठी है। उसे लग रहा था कि कोई लड़की भागती हुई आएगी और कहेगी – दूल्हे के घर में माँ बीमार हो गईं , इसीलिए शादी पोस्टपोन हो गई। या कहेगी कि दूल्हे के घर में चोरी हो गई इसीलिए… मेहर बैठे बैठे ऐसे ही बहाने सोचती जा रही थी तभी लड़कियों का एक झुंड हँसते हुए कमरे में घुसा – “दूल्हे राजा आ गएं!” का शोर पूरे घर में गूंज गया।

शादी बड़ी धूमधाम से हुई , विदाई भी शानदार थी और रितिक के घर में मेहर का स्वागत तो ऐसे हुआ जैसे चाँद को पानी में उतारा जा रहा हो । भाभी ने रितिक से कहा कि बहू को गोद में उठाकर घर के अंदर ले चले लेकिन रितिक ने साफ मना कर दिया । लेकिन कोई नहीं, गुलाब के फूलों पर चलते हुए किसी के पैर दर्द हो सकते है क्या?

शादी के लिए क्यों तैयार हो गएं आप ? रात में जब रितिक कमरे में आया तो मेहर ने ये सवाल पूछ लिया।
सर ने हमें पढ़ाया है , काफी नाम है उनका । इसीलिए उनकी इज्जत का मजाक नहीं बनने देना चाहता था ।
Thank you !
It’s ok . रितिक ने अपना कोट उतार कर टेबल पर रख दिया और सोफे पर ही लेट गया।

डरो नहीं आराम से सो जाओ। मैं यहीं सोफे पर ही मिलूंगा तुमको।
मेहर ने राहत की सांस ली । अपनी ज्वेलरी उतार कर साइड में रखने लगी।
सुनो! आपके लिए दूध आया है , मुझे भूख महसूस हो रही है तो क्या मैं पी लूं?
पी लो वैसे भी वो दूध मेरे किसी काम का नहीं ।

सो तो है । मेहर ने दूध का ग्लास एक बार में ही खत्म कर दिया ।
अच्छा सुनो वो जो तुम्हारा बॉयफ्रेंड है अगर वो शादी के बाद भी तुम्हारे पीछे आया तो ?
तो ? अभी कुछ सोचा नहीं फिलहाल । मेहर ग्लास के अंदर हाथ डालकर ड्राई फ्रूट्स खा रही थी।
तो मतलब तुम उसके पास चली जाओगी ?

बताया तो की अभी सोचा नहीं है कुछ भी ।
बढ़िया है । रितिक ने खीझ से भरकर कहा।
कुछ और खाने को मिल सकता है ?
घर से भूखी ही चली थी क्या ?

मम्मी ने कुछ खाने नहीं दिया था । बोल रही थी कि इतने लंबे सफर में उल्टी हो सकती है ।
अब मैं इतनी रात में तुम्हारे लिए खाना नहीं लेने जाऊंगा।
Ok! मेहर ग्लास साइड में रख कर चुपचाप लेट गई।
अच्छा रुको देखता हूँ कुछ । रितिक कुछ सोच कर उठ गया।

मेहर की सास और जेठानी दोनों को बता दिया गया था कि मेहर थोड़ी आलसी है लिखने के अलावा उससे और कोई काम नहीं होता । इसीलिए शुरुआत से ही उससे थोड़ा बहुत काम कराने लगे तो बेहतर होगा । मगर भाभी ने उनकी इस बात पर जरा भी गौर नहीं किया ।

शादी के महीने भर तक सबकुछ ठीक रहा । मेहर सुबह कभी दस बजे तो कभी 11 बजे सो कर उठती । काम के नाम पर कभी- कभी पानी गर्म कर लेती अपने लिए और कभी मम्मी की के सर की मालिश कर देती। इससे ज्यादा कुछ भाभी ने उसे करने ही नहीं दिया। सुबह बिस्तर पर चाय मिल जाती और रात में उसकी स्टडी टेबल पर कॉफी। महीने भर के बाद एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि भाभी और रितिक के रिश्तों के समीकरण थोड़ा गड़बड़ हो गएं।

एक दिन ऑफिस की मीटिंग बिल्कुल सुबह होने के चक्कर में जल्दबाजी में रितिक अपना बिस्तर फर्श से हटा कर नहीं गया था । भाभी जब मेहर को जगाने पहुंची तो उन्हें ये बात अजीब लगी।
मेहर.. बेटा उठो ! चाय पी लो मैं कॉलेज के लिए निकल रही हूँ। कुछ चाहिए हो तो महरी को बोल देना ।
सोने दो न भाभी..!

और सोना है ?
हाँ! मेहर बेतहाशा नींद में थी शायद कल देर रात तक लिखती रही है।
अच्छा ये बताओ रितिक कहाँ है ?
नीचे …

रितिक नीचे सोता है , बिस्तर पर नहीं ?
हूं…
क्यों ? इस क्यों का जवाब देने से पहले ही मेहर गहरी नींद में चली गई थी।
मेहर बेटा कोई बात हुई है क्या ? भाभी ने उसके बालों को सहलाया । लेकिन वो अलमस्त सोती रही।
अरे मैडम जी आ भी जाओ लेट हो रहें हैं । भैया की आवाज थी बाहर से।

तुम ऑफिस जाओ मैं कॉलेज नहीं जाऊंगी । बाहर आते ही भाभी ने गुस्से में कहा।
क्या हुआ ? अचानक मूड बदल गया ।

क्या बताऊं जो पहले ही बता चुकी हूँ। मानती हूँ arrange marriage है सेटल होने में टाइम लगेगा लेकिन महीने भर हो चुका है। तभी मैं सोचूं की मेरे किसी सवाल का जवाब क्यों नहीं होता मेहर के पास । आज आने तो तुम्हारे लाडले को अच्छे से उसकी क्लॉस लूंगी। और अगर तुम बचाने आएं तो सोच लेना ।
देखो लाडला वो मेरा नहीं तुम्हारा है । तुम ही उसे कुछ नहीं कहने देती न मुझे न मम्मी को ही। अगर आज तुम उसकी सुताई करोगी तो हम दोनों पॉपकॉर्न के साथ मजे लेंगे।

आप चुप करके जाते हैं कि आपकी भी क्लॉस लगा दूं।
प्रोफेसर साहिबा मुझ गुलाम को तो बख्श दे । भैया ने चाभी उठाई और तेजी से निकल गएं।

शाम को घर पहुंचते ही रितिक जूते भी नहीं उतार पाया था कि महरी ने आकर भाभी का फरमान सुना दिया। रितिक तुरंत समझ गया कि मामला कुछ सीरियस है तभी उससे पानी भी नहीं पूछा गया है। रितिक तुरंत भाभी के कमरे में पहुंचा।
हाँ भाभी जान आपने अपने जिन्न को बुलाया ?

इधर मेरे पास बैठो आकर । रितिक भाभी के पास सोफे पर बैठ गया।
ये बताओ तुमने शादी से पहले ही मेहर को बता दिया था न कि हमें सालभर के अंदर good news चाहिए।
हाँ।
तो उसने क्या कहा था ?
वो क्या कहेगी भाभी माँ ये सब तो वक्त की बातें हैं।

मैंने उनकी माँ से भी अपनी मजबूरी बताई थी उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी को इस बात से कोई ऐतराज नहीं है। तभी शादी की बात आगे बढ़ी थी ।
हाँ तो आपने अच्छा ही किया था । हम भी बच्चे के बारे में सोच रहें हैं ।
कैसे? अलग-अलग बिस्तरों पर सो कर !
रितिक समझ गया कि भाभी को सब पता चल गया है।

भाभी मेरी बात सुनो । उसे थोड़ा टाइम चाहिए मुझे जानने समझने के लिए ।
Time? बेटा शादी की है उसने तुमसे है …
हाँ ठीक है शादी की है लेकिन शादी का मतलब ये तो नहीं कि मुझे उसने सेक्स की परमिशन भी दे दी है। भाभी आप तो पढ़ी लिखी हैं समाज की परिभाषा का इस्तेमाल क्यों कर रहीं हैं।

बात समाज की नहीं रितिक मम्मी की है ।
अगर मम्मी की बात ही थी तो आपने क्यों एक 25 साल की लड़की की शादी 32 साल के आदमी से कर दी ? पूरे 7 साल का अंतर है हम दोनों की उम्र में उसपर से मेहर की हरकतें ऐसी हैं कि मुझे तो कभी-कभी छोटी बहन लगती है। उसका बड़ा भाई भी मुझसे दो साल छोटा है भाभी। ऐसे में आप कैसे उम्मीद कर सकती हैं कि वो मुझे इतनी जल्दी एक्सेप्ट कर लेगी।

पहली बात तो ये है कि उसकी फोटो देखते वक्त न हमे उम्र पता थी उसकी और न तुम्हें । तुमको वो पसंद आ गई तो हमने बाकी चीजें नजरअंदाज कर दी । इतने अच्छे टीचर की बेटी है और इतनी खूबसूरत भी। कैसे मना कर पाते हम उसको ? दूसरी बात जब प्यार हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती बेटा ।
लेकिन जब प्यार हो तभी न भाभी । अब प्यार है नहीं हम दोनों में तो क्या जबरदस्ती करूं उसके साथ ?
खबरदार जो ऐसा सोचा भी तो। ये सब मेरी परवरिश में शामिल नहीं हैं समझे ।

तो क्या करूं फिर ?
बेटा देखो मुझे नहीं पता क्या करना चाहिए क्या नहीं । बस एक बात बता रही हूँ आज तुमको । तुम लोगों को लगता है कि तुम्हारी बहन के बच्चों को देखकर मुझे अपने बच्चे न होने का अहसास होता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। मुझे बस इतना याद आता है कि पापा जी ने दस साल एक पोते या पोती का इंतजार किया था लेकिन माँ न बन पाने का ताना कभी नहीं दिया । आखिरी बार वो जिस नजर से मुझे देख रहें थें रितिक मुझे वो आँखें नहीं भूली आजतक । भाभी की आँखों से आँसू निकल आएं।

भाभी रो मत न ।
आज 6 साल से ज्यादा हो चुका है लेकिन पापा जी की वो उदास सूनी आँखें..। खैर मम्मी को भी कौन सा सुख दे पाई हूँ। बेचारी बिस्तर पर पड़ी है लेकिन एक बार भी अपने बेटे को बेऔलाद रखने पर मुझे नहीं कोसा। मैं बस इतना चाहती हूँ कि उन्हें कुछ हो इससे पहले तुम दोनों ही…. खैर ! नसीब में जो होगा वही मिलेगा । भाभी अपने आँसू पोंछ कर खड़ी हो गईं । लेकिन रितिक सर झुकाए बैठा रह गया।

एक बात पूछोगे मेहर से ? भाभी जाते जाते रुक गईं।
हाँ आप बस हुकुम करो ।
उससे पता करो कि उसका कोई boyfriend वगैरह तो नहीं है जिसकी वजह से वो तुम्हें अपने करीब नहीं आने दे रही। अगर ऐसा है तो उसे जाने दो मैं कोई दूसरी लड़की ढूंढ लूंगी ।

नहीं भाभी ऐसा कुछ नहीं है बस अंडरस्टैंडिंग नहीं हो पा रही है।
अच्छा ! भाभी कमरे से निकल गईं। रितिक सर झुका कर सिसकने लगा । आज पहली बार उसने अपनी भाभी से इतनी बड़ी बात छुपाई थी।

जो भी तनाव था वो सिर्फ रितिक और भाभी के बीच ही रहा । मेहर इन सब से अनजान अब भी अपनी जिंदगी जी रही थी। वैसे तो खुश थी वो लेकिन जब कभी अपने फोन में देखते हुए वो रोने लगती तो रितिक इसका कारण नहीं पूछता क्योंकि उसे मालूम था कि ये आँसू दस साल रिलेशनशिप में रह चुके प्रेमी के लिए निकल रहे हैं। जो इस वक्त न मालूम कहाँ किस हालत में हो । उसका नंबर नहीं है मेहर के पास क्योंकि गुस्से में उसने अपना सिम तोड़ दिया था लेकिन boyfriend की फोटोज तो है न ।

भाभी मेहर को अब और ज्यादा प्यार करने की कोशिश करती । उनके इसी प्यार और देखभाल का ही नतीजा था कि वो हरदम भाभी के आगे पीछे ही डोला करती उसे रितिक से कुछ खास मतलब नहीं रह गया था । रितिक को थोड़ी चिढ़ और जलन होती थी इस बात से । एक तो उसे भाभी केवल उसकी ही लगती थी और दूसरा की मेहर से कुछ ऐसा कनेक्शन जुड़ गया था उसकी फोटो देखने के बाद से ही कि वो उसे अपने करीब रखना चाहता था ज्यादा से ज्यादा। भले ही वो उसे छूने की इजाजत न दे वो उसे देख कर ही काम चला लेता था ।

कुछ दिन उसके साथ बिताने के बाद तो ये लत बढ़ ही गई थी।
लेकिन भाभी की लाडली देवरानी को फुरसत ही नहीं थीं अपने पति से प्यार के दो बोल बोल देने की । तीन बार तो ऐसा भी हो चुका है कि मेहर भाभी के बिस्तर पर ही सो गई है।

दोनों के निजी रिश्ते को छोड़ दे तो दोनों की ही प्रोफेशनल लाइफ बढ़िया चल रही थीं । कुछ दिनों से मेहर book writing के अलावा content writing भी करती है । रितिक का भी ऑफिस में promotion हो गया है और उसके boss चाहते है कि बिजनेस बढ़ाने में रितिक उनकी हेल्प करे । बैंगलोर में एक ब्रांच के लिए उन्होंने रितिक को फाइनल भी कर लिया है। बस रितिक के हाँ करने की देरी है ।
घर में उसने ये बात अपने भैया भाभी को बताई तो दोनों खुश भी हुए और उसे जल्द से जल्द बंगलौर शिफ्ट होने का अल्टीमेटम भी दे दिया ।

मेहर रितिक के साथ नहीं जाना चाहती थी लेकिन भाभी की फटकार के आगे उसकी एक न चली ।
चार महीने की दुल्हन को दूसरे शहर कौन भेजता है !
चार महीने की दुल्हन घर में भी घुस के बैठी रहती ।
6-7 महीने के लिए ही सही लेकिन मैं और मेरे पति को तुम दोनों से छुटकारा चाहिए ।
थक हार कर और झक मार कर मेहर को अपना सामान भी पैक करना पड़ गया।

नए शहर में सब कुछ नया-नया और रोमांचक था । नए चेहरे , नई जगह और नए लोग और हाँ कंपनी की तरफ से दिया गया नया घर भी । भले ही थोड़े दिन के लिए है लेकिन है तो नया ही।रितिक को उम्मीद थी कि शायद इस अकेलेपन में मेहर उसे पसंद कर पाएं और दोनों एक नई जिंदगी की शुरुआत कर पाएं।
दोनों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि इस नए शहर में कोई पुराना मिल जाएगा ।

यहाँ आने के पहले हफ्ते में ही रितिक मेहर को एक फैंसी high profile रेस्टोरेंट ले गया था । टेबल की बुकिंग पहले से ही कर ली थी और उसे फूलों से डेकोर भी करवाया था रितिक ने । दोनों मुस्कुराते हुए वहाँ पहुंचे थे । लेकिन सीट पर बैठने के पांच मिनट के अंदर ही मेहर की मुस्कुराहट हवा हो गई ।
चलो यहाँ से अभी । मेहर खड़ी हो गई।
Is everything alright?
रितिक घर चलो । मेहर ने अपना पर्स उठाया और जाने लगी। रितिक भी बिना एक मिनट गंवाए उसके पीछे आया ।

मैं कार निकाल के आता हूँ यही खड़ी रहो । रितिक पार्किंग की तरफ बढ़ गया। कार पार्किंग से निकाल कर उसने मेहर को पुकारा लेकिन उसकी आवाज नहीं आई। रितिक थोड़ा घबराया और खुद ही मेहर को लेने आ गया। सामने जो देखा तो उसे अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ । एक लड़का मेहर का हाथ पकड़ कर उसके कदमों में बैठा रो रहा है । आँसू मेहर की आँखों से भी गिर रहें हैं लेकिन उसने मुंह घुमाया हुआ है ।
ऐसा कैसे कर सकती हो यार तुम । तुम्हें ढूंढते हुए घर गया था तुम्हारे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जानती हो कितना मारा …

नहीं जानती और जानना भी नहीं है ।
मेहर यार मेरी जान ! Please मुझे बोलने का मौका तो दो ।
मेरा हाथ छोड़ो ।
कैसे छोड़ दूं ? तुम्हीं ने तो एक दिन अपना हाथ मेरे हाथों में देते हुए कहा था कि शिखर चाहे कुछ भी हो जाएं मेरा हाथ कभी न छोड़ना । तो अब क्यों रोक रही हो मुझे ?
तब तुमने मुझे धोखा नहीं दिया था ।

अगर मेरी बात सुन लोगी तो तुम्हें अंदाजा हो जाएगा कि मैंने तुम्हें कभी धोखा नहीं दिया ।
अब सुनने को क्या रह गया है शिखर? और वैसे भी… कुछ कहने के लिए मेहर ने गर्दन घुमाई तो सामने रितिक को खड़ा देखा। उसने एक झटके में अपना हाथ खींच लिया ।

My wife's Ex Boyfriend | Husband wife love story
My wife’s Ex Boyfriend | Husband wife love story

 

वैसे भी मेरे पति मुझे लेने आ गएं हैं। इतना कहकर वो सीढ़ियों से नीचे उतर आई और कार में बैठ गई जाकर । रितिक ने शिखर को और शिखर ने रितिक को ऐसी नजरों से देखा जैसे कोई जन्मजात दुश्मनी हो दोनों की ।
शिखर सीढ़ियां उतर कर रितिक के करीब आया और उसे गले लगाते हुए बोला –
वो मेरी थी , मेरी है और मेरी ही होगी । रितिक ने उसे हल्का सा पुश करके पीछे कर दिया ।

हाँ भाई वो तुम्हारी थी शायद तुम्हारी है भी लेकिन उसे तुम्हारा होने नहीं दूंगा। रितिक ने बस इतना कहा और चला आया।
गाड़ी में दोनों ने कोई बातचीत नहीं की । रास्ते भर रितिक ने हवा के झोंको के अलाव कोई दूसरी चीज सुनी तो वो मेहर की सिसकियां ही थीं बस।

Wait for part -2

  1. “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
  2.   My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
  3. Doctor patient romantic love story part 1
  4. Doctor patient love story in Hindi part 2
  5. Doctor patient love story in Hindi part 3
  6. The Wedding Night । love story of Arranged Couple
  7. When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
  8. Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
  9. love story-Miss photogenic a short romantic love story
  10. “Last wish” sad heartbreaking love story part 1
  11. Adult girls – Student professor love story part 1
  12. Adult girls – Student professor love story part-2

Leave a comment