“I Love My Mafia Friend” a dark romance love story.
अब तक आपने पढ़ा कि एक प्रॉपर्टी डीलर mafia एंडी अपने बचपन की क्लासमेट रिमझिम को किडनैप कर लेता है क्योंकि उसे रिमझिम के पापा से फिरौती में एक जमीन चाहिए होती है । लेकिन रिमझिम की किडनैपिंग के बाद भी वो जमीन एंडी को बेचने की बजाय पुलिस स्टेशन और सीएम ऑफिस के चक्कर लगाने लगते हैं। इस पर एंडी उन्हें फोर्स करने के लिए रिमझिम से बात कराता है, लेकिन वो फिर भी रिमझिम को पुलिस पर भरोसा रखने के लिए कहते है ।
रिमझिम को भी ये घर और सुविधाएं अच्छी लगी इसीलिए उसने भी कुछ दिन के लिए एंडी के घर में ही रहना चुना । मगर कुछ दिन बीतने के साथ ही उसे अपने घर जाने का मन होने लगा। एंडी ने कहा कि जब तक उसे जमीन नहीं मिल जाएगी तब तक रिमझिम को उसी के साथ रहना पड़ेगा । एंडी ने उसकी पढ़ाई का खयाल करके उसे उसका बैग वापस कर दिया था। एंडी को लगता था कि वो पढ़ाई पर फोकस कर रही है ।
लेकिन एक दिन जब उसके कमरे में गया उस वक्त रिमझिम अस्त व्यस्त सी सो रही थी और Dark romance की किताब उसके हाथ से गिर गई थी। एंडी ने उसे उठाकर हाइलाइट लाइंस को पढ़ा तब उसे पता चला कि ये किस चीज की किताबें हैं। एंडी ने बैग की तलाशी ली तो उसमें दो और dark romance novels निकले। एंडी को यकीन नहीं हुआ कि ये उसके साथ पढ़ने वाली छोटी सी बच्ची रिमझिम है । वो किताबें उसके बैग में रखकर चुपचाप कमरे से निकल गया था । अब आगे –
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-1
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-2
एंडी को सारी रात सही से नींद नहीं आई । सपने में उसे अस्त-व्यस्त सोती हुई रिमझिम और dark romance की books ही नजर आतीं रहीं। उसने जब रिमझिम को किडनैप भी किया था तब भी उसे रिमझिम ज्यादा बदली हुई नहीं लगी थीं। उसके दिमाग में अभी तक bully रिमझिम की छवि ताजा थी जो देखने में तो बहुत cute लगती थी लेकिन दादा बनकर classmates को परेशान करती रहती थीं। पता नहीं कब वो इतनी बदल गई कि उसके nature को predict कर पाना भी मुश्किल हो गया।
जंगल के राजा शेर की कहानी पढ़ते-पढ़ते पता नहीं कब वो criminal world के mafia की फैन हो गई ? उसने किस वाली रिमझिम को पसंद किया था कभी , वो जो स्कूल में उसे bully करती थी या फिर वो जो आजकल उससे झगड़ा करती रहती है ? नहीं ! उसने दोनों में से किसी को पसंद नहीं किया और न ही करेगा । तो फिर उसे नींद क्यों नहीं आ रही सही से ? अरे कुछ नहीं बस गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है आज । एंडी ने उठकर एक सिगरेट सुलगा ली और कमरे में चहलकदमी करने लगा ।
सुबह का नाश्ता रिमझिम के कमरे में नहीं भेजा गया । लोना ने उसे नीचे ही आकर खाने को कहा क्योंकि एंडी ऐसा ही चाहता था।
तुम्हारा कोई boyfriend है ? एंडी सॉलमन के छोटे छोटे टुकड़े उठा कर खा रहा था ।
Boyfriend? ये सवाल क्यों पूछा । रिमझिम अपने ब्रेड जैम से ही खुश थी ।
मतलब कि नहीं है ?
हैं..हैं क्यों नहीं ! बिल्कुल है , बेशक है । इनफैक्ट लड़के तो मेरा boyfriend बनने के लिए पागल रहते है । वो क्या है न कि मैं पढ़ाई में बहुत तेज हूँ और काफी ज्यादा खूबसूरत भी।
तो मतलब तीन चार boyfriend हैं? एंडी को लगा कि रिमझिम बातें बना रही है इसीलिए उसने मजे लेने की सोची।
नहीं । Cheating करना अच्छी बात नहीं होती । इसलिए सिर्फ एक ही boyfriend है फिलहाल तो ।
तुम्हारा उससे बात करने का मन नहीं होता है ? क्या ज्यादा प्यार नहीं करता तुमसे जो तुम्हारी फिक्र भी नहीं हो रही उसको ?
क्यों नहीं होता बात करने का मन , बहुत होता है। वो तो मेरी याद में psycho mafia की तरह तुमको ढूंढ रहा होगा । बस एक बार थोड़ा सा भी सुराग उसके हाथ लग जाएं यहीं आकर तुम्हारी गर्दन पकड़ के ले जाएगा।
अगर ऐसा है तो तो मैं बात करवा देता हूँ उससे । नंबर बताओ क्या है ? एंडी ने टेबल से अपना फोन उठा लिया।
नंबर ही तो याद नहीं मुझे ।
तो बात कैसे करती थी उससे ?
मेरे फोन में उसका नंबर save है ।
किस नाम से ?
My boyfriend…no ..no My life करके है ।
लेकिन ऐसा तो कोई नंबर नहीं मिला तुम्हारे फोन से ? infact तुम्हारे फोन में जितने भी नंबर दिखे सभी लड़कियों के थे । जो कुछ लड़के थे भी तो तुम्हारे ट्यूशन के बच्चे लग रहें थें । College के भी होंगे एक दो कुछ लेकिन boyfriend तो नहीं ही थें।
तुमने मेरा फोन क्यों चेक किया ?
बस ऐसे ही मूड आ गया था कल । खैर boyfriend का नंबर न सही नाम ही बता दो तो उससे सीधा मुलाकात ही करवा दूं तुम्हारी ?
एक्चुअली हमारा breakup हो गया था तो मैने उसका नंबर डिलीट कर दिया था ।
Breakup क्यों हुआ ? ये सवाल एंडी ने कन्वर्सेशन चलते रहने के लिए ऐसे ही पूछ दिया था लेकिन इस सवाल पर रिमझिम ने एक्शन ने उसे अपनी हँसी छुपाने पर मजबूर कर दिया।
रिमझिम ने शरीर सीधा करके सीने के आगे हाथों को क्रॉस करके अपना चेहरा उसपर टिकाते हुए कहा – actually हम दोनों perfect थे एक दूसरे के लिए । हमारी physical intimacy भी top level थी और..और he loves my body very much .. हाँ मुझे ऐसा रियलाइज हुआ कि He just love my body not me ..! बस इसीलिए ब्रेकअप कर लिया । रिमझिम ने ब्रेड उठा कर मुंह में ठूस लिया और धीरे-धीरे ऊपर चली गई।

एंडी उसे सीढ़ियां चढ़ते हुए देखता रहा । पता नहीं उसने कितना झूठ बोला लेकिन हाँ पूरी बातें तो सच नहीं कही थीं उसने। अपनी body से जितना ज्यादा इनसिक्योर रहती है , लगता तो नहीं कभी किसी ने उससे सच्चा प्यार किया होगा ।
कहते है पिंजरा सोने की भले ही क्यों न हो , पक्षी उसमें खुद को कैद ही महसूस करता है । यही स्थिति इस आलीशान घर में रिमझिम की भी थी । लगभग 15 दिनों से एक अजनबी जगह पर बंद रहने से उसे घुटन होने लगी थी। उसे लगता था कि वो जब चाहेगी भाग जाएगी लेकिन कोशिश करके भी वो भाग नहीं सकी ।
पहले तो लोना की नजरों से बचना मुश्किल था और अगर उससे बच भी जाएं तो गेट पर एक और आदमी उसे तुरंत रोक लेता था। उसने एंडी से भी रिक्वेस्ट की घर जाने देने की , मगर एंडी ने इतना ही कहा कि” यहाँ उसकी हर जरूरत का खयाल रखा जाएगा ।”
बात तो सही है शुरुआत के दो-तीन दिन की सख्ती के बाद एंडी न सिर्फ उसके लिए नर्म हो गया था बल्कि उसकी जरूरतों का भी ध्यान रखता था। खाने, कपड़े से लेकर इंटरटेनमेंट का भी। उसने सिर्फ रिमझिम के लिए ही टीवी लगवा दी थी , बालकनी में एक झूला भी सेट करवाया था , उसकी पढ़ाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता था। वो एक पर्ची पर जो books लिखकर देती थी , शाम को उसे मिल जाती थीं।
रिमझिम को लगता था कि एंडी को पता नहीं होगा पढ़ाई के नाम पर वो कैसी books मांगा रही है । लेकिन एंडी खरीदने के दौरान और पैक होने से पहले ही एक दो पन्नो पर नजर डाल लेता था । एंडी सोचता था कि जितनी शिद्दत से रिमझिम Dark romance novels खत्म करती है अगर उतनी शिद्दत से अपना सिलेबस खत्म करती तो एक गोल्ड मेडल तो पक्का ही अपने नाम कर लेती यूनिवर्सिटी में।
इन सब सुविधाओं के बावजूद भी रिमझिम को अपने पापा की बहुत याद आ रही है । पता नहीं किस हाल में होंगे ? पास-पड़ोसी , बच्चे , कॉलेज सभी कुछ उसे बहुत याद आ रहा है । अब वो दिन रात यही दुआ करती है कि प्रॉपर्टी का झगड़ा सॉल्व हो जाए और वो अपने घर जा सके । एंडी से जमीन के बारे में पूछती रहती है कि काम कहाँ तक पहुंचा ? लेकिन एंडी कुछ साफ जवाब नहीं देता। ऐसा लगता है वो जमीन के मसले को खुद ही लटका रहा है । एक बार जोर देकर पूछने पर एंडी ने बस इतना बताया कि –
तुम्हारे पापा जमीन नहीं बेचना चाहते इसीलिए मुझे कोई बीच का रास्ता निकालने को बोला है। अब सलीम से मिलकर एक बार बात करने की कोशिश करूंगा । अगर उसने भी जमीन स्कूल के नाम ही रहने दी तो ठीक , वरना फिर मजबूर होकर मास्टर साहब को वो जमीन मुझे बेचनी पड़ेगी ।
और अगर उन्होंने जमीन सलीम को बेच दी तो ?
उनकी बेटी मेरे पास है , सलीम के पास नहीं । फिर मास्टर होकर वो गंवारों वाला काम करेंगे ही क्यों ?
खबरदार जो मेरे पापा के बारे में कुछ भी उल्टा सीधा बोला तो !
Sorry… मैंने सिर्फ example से तुम्हें बताने की कोशिश की । बाकी मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूँ।
भागने की नाकाम कोशिशों और प्यार से की गई सभी रिक्वेस्ट के रिजेक्ट होने के बाद रिमझिम ने plan B पर फोकस किया । कहते हैं न घी निकालने के लिए उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है। यही किया रिमझिम ने भी । उसे पता था कि एंडी अपना पूरा नाम सुनना पसंद नहीं करता इसीलिए वो उसे पूरे नाम से ही बुलाती है, उससे डबल मीनिंग बातें करती है , ऐसे इशारे करती रहती है कि उसका ध्यान डिस्ट्रैक्ट हो जाता है , कभी उसके बालों को छूती है , कभी उसके होठों को तो कभी कहीं और ।
आनंद , Can you give me pleasure?
अभी जो ये कर रही हो , बहुत पछताओगी बाद में ।
क्यों बाद में सजा दोगे क्या मुझे ? लेकिन बाद में क्यों तुम मुझे अभी सजा दो। please Daddy punish me.
तुम मुझे खाना खाने दोगी सुकून से ?
कमाल हो इतनी खूबसूरत हसीना को छोड़कर तुम खाना, खाना चाहते हो ?
You are pervert. एंडी ने अपना खाना छोड़ दिया ।
एंडी इसी तरह इन सब बातों पर थोड़ा सा गुस्सा होकर उसके सामने से हट जाता है बार-बार ।
शुरू-शुरू में रिमझिम ने ऐसी हरकतें सिर्फ एंडी को परेशान करने के लिए की थी लेकिन अब उसे धीरे- धीरे ऐसे करना अच्छा लगने लगा । इतना मजा कभी एंडी को स्कूल में बुली करते हुए नहीं आया जितना मजा उसके घर में रहकर उसे परेशान करने में आने लगा था ।
इस बात का अहसास उसे तब हुआ जब एंडी ने बोला कि “वो सलीम से फाइनल मीटिंग के लिए जा रहा है , उम्मीद है जैसा सोचा वैसा ही होगा।”
रिमझिम को लगा कि अब वो आराम से घर जा पाएगी लेकिन अगले ही पल खयाल आया अगर घर चली गई तो डबल मीनिंग बातें किससे करेगी ? यहाँ Dark romance की किताबें कितने आराम से पढ़ सकती है , घर पर कैसे पढ़ेगी ? अगर किसी को छूने का मन किया तो वो किसे छुएगी ? अब तो शायद उसके खयाल रखने की भी आदत पड़ गई है । घर पर तो पापा सुबह स्कूल चले जाते है और फिर देर रात वापस आते हैं ।
चलो कोई नहीं घर तो जाना ही पड़ेगा । इतनी परेशानी देने के बाद शायद ये खड़ूस मुझे कुछ पैसे भी उधार दे दे अगर मैं मांगू तो । फिर उन पैसों से मैं अपनी सर्जरी कराऊंगी। उसके बाद मैं उस चुड़ैल से ज्यादा खूबसूरत लगूंगी । हाय पता नहीं कहाँ मेरे crush के साथ मुंह काला कर रही होगी ? अरे हट ! अब काहे का crush, उससे अच्छा तो मेरा ये आवारा गुंडा ही ठीक है ।
भगवान जी प्लीज! एक बार मेरे खूबसूरत हो जाने के बाद किसी माफिया को मेरे जाल में फंसा देना । जो देखने में आनंद जैसा ही handsome हो , जिसकी हाइट भी आनंद जैसी 6 फिट 5 इंच हो , जिसकी body भी आनंद जैसी हो तो चल जाएगा । जो मुझे मेरे घर से उठा ले लेकिन आनंद की तरह जमीन के लिए नहीं प्यार के लिए । उसके पास पॉसपोर्ट होना चाहिए, वो माफिया हो , आनंद की तरह प्रॉपर्टी डीलर नहीं , जो मुझे डूबकर प्यार कर सके और जिसके पास गन और गैंग दोनों हो ।

शाम से लेकर देर रात तक रिमझिम सीढ़ियों पर बैठी शेखचिल्ली के महल बनाती रही । बाहर तेज बारिश भी शुरू हुई थी लेकिन फिर भी वो हकीकत की बारिश देखने की बजाय अपने ख्वाबों की बारिश में ही खुश थी।
रात में करीब 11 बजे एंडी घर में दाखिल हुआ । सीढ़ियों पर रिमझिम को देखकर उसने अपनी गन पीछे छुपा ली। रिमझिम ने भी उसे देखा लेकिन सिर्फ उसके भीगे शरीर को ही देख पाई , गर्दन के ऊपर तो निगाह गई ही नहीं । शुक्र है तेज बारिश का कि शर्ट पर खून के निशान नहीं बचे इसीलिए एंडी relaxed था। रिमझिम तो जैसे सबकुछ भूल भाल कर उसकी तरफ खींची चली आ रही है। आते ही उसने अपनी उंगलियां एंडी के उभरे हुए एब्स पर रख दी। एंडी ने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया । तब जाकर वो होश में आई ।
लड़के तो बेचारे यूं ही बदनाम है , तुम जैसी लड़कियाँ क्या किसी से कम है ।
वो तो मैं चेक कर… इस बार रिमझिम की निगाहें एंडी की गर्दन से उठकर चेहरे पर गईं।
Oh my god ! तुम्हें तो बहुत चोट लगी है ।
तब तक लोना भी तौलिया लेकर आ चुका था ।
चलिए सर मैं पट्टी कर देता हूँ आपकी ।
इसे वापस ले जाओ , मैं कमरे में ही आता हूँ। लोना ने तौलिए में गन छुपा ली और वहाँ से हट गया।
एंडी नहीं चाहता कि रिमझिम जैसी हंसमुख और शरारती लड़की का सामना कभी गन, सिगरेट और अल्कोहल जैसी चीजों से हो । इसीलिए रिमझिम के आने के बाद से उसने कभी यहाँ इन तीनों चीजों का इस्तेमाल नहीं किया।
ये चोट कैसे लगी ? सलीम ने मारा क्या ? किसने कहा था उससे भिड़ने के लिए ? तुम समझते क्या हो अपने आप को , कहीं के mafia हो क्या ? अरे मामूली प्रॉपर्टी डीलर हो सलीम जैसे गुंडे से सीधा भिड़ गए जाकर ! उन जैसे लोगों से निपटने के लिए power and people चाहिए होते है समझे । मुझे समझ नहीं आता कि तुम उस टुकड़े भर की जमीन के लिए अपनी जान लेने पर क्यों तुले हो?
एंडी के लिए वहाँ और खड़े रहना पॉसिबल नहीं था इसीलिए वो जाने लगा ।
कहाँ जा रहे हो ? मैं डांट रही हूँ तुम्हें ।
और भला किस हक से डांट रही हो ? बीवी हो मेरी ?
नहीं !
तो बन जाओ फिर जितना मन हो डांटने का डांट लेना । एंडी मुस्कुराते हुए सीढ़ियां चढ़ने लगा ।
What kind of proposal is this ? रिमझिम ने मन में ही सोचा । भले ही रिमझिम को ये अजीब लगा लेकिन अच्छा भी । आज पहली बार किसी लड़के ने उससे इस तरह flirt किया था ।
बेडरूम में एक अलग तरफ का ट्राएंगल बना हुआ है । लोना घाव की मरहम पट्टी करते हुए एंडी को देख रहा है , एंडी अपनी निगाह रिमझिम पर टिकाए है और रिमझिम बेड के पास कुर्सी पर उकड़ू बैठे हुए एंडी के एब्स और उसके हाथ की नसें देखने में व्यस्त है। उसका दिमाग उसे धिक्कार रहा है कि एक घायल आदमी को ललचाई निगाहों से देखना पाप है। पता नहीं हवशीपन के किस निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है ये लड़की चोट खाए सीने को देखने में भी इसे अच्छा लग रहा है ।लेकिन दिल कह रहा है “बस थोड़ी देर और देख लेते है। ”
लोना तुम थोड़ा बाहर जाओगे ?
लेकिन सर पट्टी तो …
मैं कर लूंगा , तुम जाओ ।
Ok sir ! लोना फर्स्ट एड box वही रख के कमरे से निकल गया ।
Wait for part-4
Thanks for reading 🙏 🙏
- A middle class boy and a rich girl love story in Hindi part 1
- A middle class boy and a rich girl love story part 2
- A middle class boy and a rich girl love story part 3
- A middle class boy and a rich girl love story part 4
- | I kidnap my wife | Husband wife romantic Love story .
- The guardian – A love story beyond societal norms Part 1
- The guardian – A love story beyond societal norms part 2
- “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
- My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
- Doctor patient romantic love story part 1
- Doctor patient love story in Hindi part 2
- Doctor patient love story in Hindi part 3
- The Wedding Night । love story of Arranged Couple
- When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
- Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
- love story-Miss photogenic a short romantic love story
- “Last wish” sad heartbreaking love story part 1
- Adult girls – Student professor love story part 1
- Adult girls – Student professor love story part-2
Just wish to say your article is as surprising The clearness in your post is just cool and i could assume youre an expert on this subject Fine with your permission allow me to grab your RSS feed to keep updated with forthcoming post Thanks a million and please keep up the enjoyable work