”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-1

”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-1

सारी Dark romance reader की तरह रिमझिम का भी सपना था कि काश कोई बेदर्द , जालिम, psycho किस्म का mafia उसके प्यार में गिरफ्त हो कर उसे जबरदस्ती अगवा कर ले और अपने विला में उसे कैद करके रख ले । जहाँ से न वो भाग सके और न कोई उसे ढूंढने आ सके । वो जब कहीं जाएं तो दो बंदे उसका पीछा करते रहें , वो बिस्तर से उठे तो घर के नौकर चाय लेकर खड़े हो । सारे दिन लोगों को डराने धमकाने वाला माफिया रात में उसके पैरों में गुलाम की तरह आकर पड़ा रहे।

हाय उसके ये हसीन सपने ! जो सिर्फ सपने ही रह गएं। उसका किडनैप तो हुआ लेकिन प्यार के लिए नहीं फिरौती के लिए । किडनैप भी किसने किया ? माफिया नहीं आवारा गुंडा आनंद जिसे कभी वो स्कूल में बुली किया करती थी। तीसरी पास गंवार ! जिससे डरना तो दूर रिमझिम को उसे टपली मारने का और मन कर रहा है। जैसे बचपन में मारा करती थी।

मास्टर साब को नहीं समझोगी ? एंडी उसके आगे स्टूल खींच कर बैठ गया ।

''I love my mafia friend" Dark romance love story.
”I love my mafia friend” Dark romance love story.

तुमने बात कर तो ली क्या हुआ उसका ! न उन्हें पहले कोई मना सकता था न अब मना सकता है।

उनकी तरह तुम्हें भी लग रहा है क्या कि मैं मजाक कर रहा हूँ। जमीन हड़पने की fir लिखाने के बाद तुम्हारी किडनैपिंग की भी fir लिखाने की धमकी दे रहें हैं। उन्हें लग रहा है पुलिस मेरा कुछ कर लेगी । उनको समझा दो अगर तुमको मार कर तुम्हारी लाश उनको पार्सल करवा दूं तब भी कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मेरा समझी।

अरे बाप रे मैं तो डर गई । चल.. चल हाथ खोल मेरे । कुर्सी पर बैठे-बैठे मेरा शरीर अकड़ रहा है ।
पागल वागल हो क्या ? इतनी बड़ी चाकू दिखाई नहीं दे रही तुमको ? एंडी ने चाकू गोल गोल घुमा कर उसे दिखाई।
सस्ता माफिया ! बोल दो न स्टार्टअप के लिए पैसे चाहिए ताकि गन पिस्टल और गुंडे खरीद कर माफियागिरी कर सको।

तुम्हें पता है मास्साब ने मुझे पढ़ाया न होता तो कसम से पहले उनकी मुंडी काटता उसके बाद तुम्हारी । लेकिन समझ लो ये तमीज भी थोड़े दिन की है प्यार से स्कूल के पास वाली जमीन मुझे दे दी तो ठीक वरना तुम्हारी गर्दन और उनका अंगूठा एक ही दिन कटेंगे ।
ये धमकी किसको दे रहे हो भूल गए स्कूल में कैसे रेलती थी तुम्हें ? किस तरह तुम्हारी कॉपियां छीन लेती थीं और तुम कुछ कर …। एंडी ने उसकी बात पूरी होने से पहले मुंह पर टेप चिपका दिया।

इधर सुनो मैं पहले वाला आनंद तो रहा नहीं और न पहले वाली दया ही बची है मेरे अंदर तो जरा बचकर ही रहो मुझसे । बेहतर होगा अपने बाप को समझा दो कि जमीन आसानी से मुझे दे दें वरना दूसरी गैंग ने तो वैसे भी आधी कब्जा ली है । पता चले स्कूल बढ़ाने के चक्कर में स्कूल बंद कराने की नौबत आ जाए।
एंडी रिमझिम को उसी तहखाने में बंद करके चला गया ।

कैसे बाप हो यार पापा आप ? आपको मेरी जान से ज्यादा उन बच्चों के भविष्य की चिंता है । लगता है आप सिर्फ दीदी लोग को ही प्यार करते हैं मुझे जरा भी नहीं । यार पता नहीं क्यों 20-30 हजार कमाने वाले लोगों को ही इतनी ईमानदारी क्यों सूझती है। रिमझिम के मुंह पर टेप लगा होने के बावजूद उसका दिमाग लगातार बातें किए जा रहा था।

किडनैपिंग के 10 घंटे बाद एंडी फिर तहखाने में आया । रात काफी हो चुकी थी अब तक तो रिमझिम को सो जाना चाहिए था । लेकिन वो तो इधर उधर हाथ पैर हिलाने में ही बिजी है ।
क्या हुआ ? खोलने की कोशिश कर रही हो ? नहीं खुलेगा आज इसी कुर्सी पर सोना है तुमको ।
ऊं.. म.. हूं.. रिमझिम कुछ बोलने की कोशिश कर रही थी। उसके चेहरे से पसीना बह रहा है और आंखों में बेचैनी नजर आ रही है।
अब डर लग रहा है तुमको मुझसे । एंडी हँसते हुए उसकी कुर्सी पर झुका ।

क्या कहना चाहती हो यही न कि छोड़ दो मुझे भगवान के लिए । लेकिन मैं कहूंगा कि तुम्हे भगवान की नहीं मास्टर साहब की मेहरबानी की जरूरत है ।
रिमझिम गुस्से से उसे देखते हुए अपनी गर्दन न में हिलाए जा रही थीं।
इसके सिवा भी कुछ कहना है ? अच्छा चलो बोलो। एंडी के टेप हटाते ही रिमझिम बारिश की तरह बरस पड़ी।
कमीने इंसान , बाथरूम जाना है मुझे। तबसे इतनी सी बात समझ नहीं आई तुझे ।

मैंने तुम्हें कुछ खाने पीने को दिया नहीं तो बाथरूम कैसे जा सकती हो ? जरूर तुम बहाना बना रही हो यहाँ से भागने का।
तुम खोलते हो या लगाऊं एक झापड़ तुमको । बेवकूफ कहीं के सुबह नाश्ता करके ही निकलती है सारी दुनिया, बता देते मैं किडनैप करने आ रहा हूँ तो उपवास कर लेती आज ।
अगर मैंने तुम्हें खोला और तुमने भागने की कोशिश की तो ?

भागने पर कोई मेडल मिलेगा क्या मुझे ?
नहीं ।
तो भागकर अपनी एनर्जी क्यों वेस्ट करूंगी… गधे ।
एक बात बताओ ये जो बात-बात पर गालियां दे रही हो मुझे , जानती हो इसका अंजाम क्या होगा ?
कुछ भी हो यार बस तुम खोल दो वरना मैं सच बता रही हूँ तुम्हें ही मेरे कपड़े चेंज करने पड़ेंगे ।

नीचे तहखाने की दुनिया बिल्कुल काली थी और ऊपर की चकाचौंध देखकर तो रिमझिम की आँखें फटी की फटी रह गईं।
Oh My Goodness..! मैं सपना तो नहीं देख रही । क्या शानदार आर्किटेक बना है यार ! Dark romance novels में mafia ऐसी ही जगहों पर हीरोइन को उठा कर लाता है और फिर दोनों में प्यार हो जाता है। चलते समय रिमझिम एक-एक चीज को हाथ से छू रही है।

तुम सीधा चलती रहो समझी , किसी भी चीज को हाथ लगाने की जरूरत नहीं है।
यार आनंद please अपने mafia boss से मेरी सेटिंग करा दो, उम्र 50-60 भी हो तो भी चलेगा।
पहली बात मेरा नाम आनंद नहीं है और दूसरी बात मेरा कोई boss नहीं है । पता नहीं तुम लड़कियों को पैसा देखते ही हो क्या जाता है ।
हर चीज पैसा नहीं होती आनंद बाबू । The way mafia doing romance…uff…killer.. absolutely killer . ऐसे लोगों की उम्र नहीं Aura, personality , energy  होती है ।

Shut up and go inside. एंडी रिमझिम को लगभग धक्का देते हुए एक कमरे में ले गया और वहाँ से धक्का देते हुए बाथरूम के अंदर । बाथरूम बाहर से lock करके वही पर खड़ा हो गया ।
थोड़ी देर बाद रिमझिम ने दरवाजा पीटा। दरवाजा खोलते ही उसकी बचकानी बातें फिर से शुरू हो गईं।
सुनो न ! उस अंधेरे तहखाने में बंद करने से अच्छा है इस बाथरूम में बंद कर दो । ये बाथरूम मेरे कमरे से भी बड़ा है ।

चुपचाप बाहर आओ ।
नहीं आऊंगी।
खींचते हुए ले जाऊंगा ।
Same ऐसी ही lines बोलते हैं Dark romance के mafia लोग । रिमझिम बाथरूम से बाहर निकल आई। कमरे में विंटेज मिरर शेप को देखते ही रिमझिम उछल के उधर भागी ।

Oh my God कितना aesthetic mirror है यार । तुम्हारे पास फोन है ?
हाँ हैं ।
Please click some spicy photos. ऐसी खींचना कि सारी लड़कियां देखने से ही जल जाएं। रिमझिम अपने बाल ठीक करने लगी।
तुम किडनैप हुई हो कोई पार्टी मानने नहीं आई समझी , चुपचाप नीचे चलो ।

एक मिनट किडनैप किया है मुझे समझे, कोई खरीद नहीं लिया है जो गुलामी करूं तुम्हारी । तुम्हारी जगह तुम्हारा Boss भी होता न तो उससे भी अपनी फोटो क्लिक करवा के ही मानती।
मैं आखिरी बार बता रहा हूँ मेरा कोई boss नहीं है और ये घर भी मेरा है समझी ।

What a joke buddy! अगर स्कूल से भागे लड़के का इतना आलीशान घर हो सकता है तो B.Com करने वाली लड़की को अब तक बर्किंघम पैलेस खरीद लेना चाहिए था । नहीं ?

ये एंडी के काले अतीत का एक भयानक सपना था जिसका अभी-अभी रिमझिम ने मजाक उड़ा दिया । एंडी के मुँह से एक शब्द भी न निकला । उसके चेहरे पर एक दम सन्नाटा छा गया और उसने अपनी आँखें बंद कर दी।
चलो अब फोटो खींच …दो। रिमझिम ने उसके चेहरे पर गौर किया तो चुप हो गई।

Sorry ! मुझे नहीं पता कि तुमने स्कूल क्यों छोड़ दिया था इसीलिए मुझे ऐसे बोलना भी नहीं चाहिए था sorry .
क्या कहा ?
मैंने कहा I am really sorry . मुझे तुमको जज नहीं करना चाहिए था ।
It’s little wired actually. एंडी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि सच में उसके लिए अजीब था बिना किसी Gun point के किसी से sorry सुन पाना। आज तक जिसने भी उसे sorry बोला है डर कर ही sorry बोला है । एंडी को दुःख पहुंचा है , ऐसा सोचकर किसी ने उससे माफी नहीं मांगी ।

जिस मामूली जमीन के लिए मैं इतना पागल हूँ, उसी के लिए सालों पहले गैंगवॉर हुआ था । मेरे पापा और 15 साल का भाई दोनों मारे गएं थें उस दिन । बाकी सब की तरह मुझे भी उसी दिन पता चला कि मेरे पापा गैंग चलाते थें। बस उसी दिन से किताबों की जगह हथियारों ने ले ली ।
तब तो वो जमीन तुम्हें मिलनी बहुत जरूरी है दोस्त । चलो बंद कर दो चलके वापस उसी अंधेरे में । मुझे नहीं रहना इस आलीशान , खूबसूरत , चमकीली दुनिया में । उसने कमरे को तरसती आंखों से देखते हुए कहा।

खड़ी रहो वहीं, फोटो खींच दूँ तुम्हारी।
नहीं रहने दो ।
मैं खींच दूंगा।
कोई बात नहीं ।
ठीक है तो चलो । एंडी जाने के लिए मुड़ा।
अच्छा तुम इतना कह ही रहे हो तो एक दो फोटो में क्या ही हो जाएगा , चलो खींचों। उसने आईने के सामने विक्ट्री पोज बनाकर एक पैर को पीछे की तरफ मोड़ा।

एक मिनट अभी मत खींचना । उसकी नजर हाथों के निशान पर चली गई। रस्सी के निशान उसकी खूबसूरती बिगाड़ रहें थें।
ऐसे निशान दिखेंगे यार । एक काम करती हूँ मैं हाथ पीछे करके सीने को थोड़ा बाहर निकालती हूँ। तुम इस एंगल से फोटो लेना कि मेरी hotness साफ नजर आएं ।
Ok.
एंडी ने उसकी कुछ तस्वीरें ली और उसे दिखाया ।

No. ऐसी नहीं । कैसी बच्चियों वाली फोटो ली है । 21 की हूँ कमसे कम 21 की लगूं भी तो ! फिर से खींचो।  रिमझिम फिर से खुद को किम कार्दशियन समझते हुए पोज दे रही थी। इस बार भी उसने फोटोज को बकवास बोलके रिजेक्ट कर दिया ।
ऐसे फोटो खींचों जिसमें बैकग्राउंड के साथ मेरी खूबसूरती साफ दिखे । खूबसूरती मतलब मेरा ओवरऑल फिगर समझे ।
इस बार भी एंडी ने डायरेक्शन बदल कर फोटोज ली लेकिन इस बार भी रिमझिम ने मुंह बनाकर उन्हें डिलीट ही कर दिया ।

तुम्हारे कैमरे में मेरी hotness नहीं आ रही है ।
कैमरे में आने के लिए कुछ होना भी तो चाहिए । एंडी फ्रस्ट्रेशन में बोला था लेकिन उसे इंस्टेंट रिग्रेट फील हुआ।
क्या बोला तुमने ? मतलब क्या था तुम्हारा ?
Sorry! No personal comments.
नहीं बताओ न तुमको क्या लगता है मेरे पास कुछ है नहीं।
जुबान फिसल गई थी ।

अगर जुबान फिसल गई थी तो ठीक है लेकिन दिमाग में ऐसा खयाल बिल्कुल न लाना कि मेरे पास कुछ है नहीं। वो तो आज स्पोर्ट्स ब्रा पहनी है इसीलिए सीना फ्लैट दिख रहा है बस । रिमझिम की बातों से ही लग रहा था कि वो अंदर से हर्ट हुई है ।
मुझे औरतें के बारे में ज्यादा कुछ नहीं मालूम तो मेरी बात तुमको सीरियस नहीं लेनी चाहिए । एंडी को कभी किडनैपिंग और मर्डर करते हुए इतना खराब नहीं लगा था जितना रिमझिम की body shaming करते हुए लगा ।

हाँ वो पता हज चल रहा है ।
तुमको भूख लगी होगी न ?
नहीं लगी ।
नहीं लगी तो चलो खाना देख ही लो चलके कि mafia लोग वहीं खाते है जो किताबों में लिखा होता है या फिर नॉर्मल ही खाना होता है उनका ।

तुम mafia नहीं बन सकते क्योंकि तुम गुंडे हो ।
यही सही । चलो अब गुंडे के साथ ही खाना खा लो चलकर ।

खाना खाने से ज्यादा रिमझिम का सारा ध्यान रसोई पर था । क्या चमचमाती रसोई थी और उससे भी ज्यादा चमकते बर्तन । रसोई के बीचोबीच मोटा पिलर गड़ा था जिसे छोटा मोटा बुर्ज खलीफा तो कहा जा सकता है। घर में लगभग 6 पिलर्स इतने ही ऊंचे और मोटे लगे हुए हैं। दीवारें उससे डबल मोटी नजर आती हैं और हॉल में लगा झूमर तो रिमझिम को अपने सर पर गिरता महसूस हुआ था । स्टेयर्स इतनी चिकनी हैं कि वो तो स्लीपर्स में ही लड़खड़ा गई । पता नहीं एंडी इतना कॉन्फिडेंट से कैसे चल रहा था उनपर ?

''I love my mafia friend" Dark romance love story.
”I love my mafia friend” Dark romance love story.

क्या तुम mafia हो ?
मुझे ये बकवास टर्म्स नहीं समझ आते । मैं प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता हूँ बस ।
अगर तुम सच में mafia होते तो…!
तो ? क्या कर लेती तुम ?

तो .. रिमझिम डाइनिंग टेबल पर थोड़ा सा उसकी तरफ झुकी ।
मैं कहती .. Oh sweetheart come closer to me. Eat me like you never eat something sweeter than me before . Make me your Good girl for tonight and…
Shut your mouth right now ! एंडी खाना छोड़ कर खड़ा हो गया ।

देखा तुम्हारी इन्हीं हरकतों से पता चलता है कि तुम mafia नहीं हो । देखना मुझे अपनी ये इंसल्ट हमेशा याद रहेगी कि किसी लड़के ने मुझे किडनैप किया लेकिन सिर्फ प्रॉपर्टी के लिए ।
उससे ज्यादा इंसल्ट ये जानकर होगी कि तुम्हारा बाप अगर जमीन देने को तैयार हो जाता तो तुम्हें किडनैप भी नहीं किया जाता ।
हाय मेरे mafia इतना गुस्सा !

मैं mafia नहीं हूँ कितनी बार कहूं ।
हाँ sorry तुम तो आनंद हो ।
देखो मैं औरतों पर हाथ नहीं उठाता इसीलिए तुम बची हो दोबारा तुम्हारे मुंह से ये नाम न सुनूं । लोना..! एंडी ने तेज आवाज में कहा।
Yes sir ! किचन से एक आदमी निकला ।

इस लड़की को ऊपर वाले कमरे में बंद कर दो जाकर । ध्यान रखना भागने न पाए ।
तहखाने से तो बची । रिमझिम ने गहरी साँस ली।
जा रहा हूँ तुम्हारे बाप की जिंदगी तहखाने जैसी करने। या तो वो जमीन देगा या अपनी बेटी की जान । गुरु दक्षिणा में गोलियां देने की बारी आ गई है ।

तुम मुझे मारोगे ? हो ही नहीं सकता ।
क्यों नहीं हो सकता ।
गुंडे हो तो क्या बचपन की दोस्ती भूल जाओगे ।
बचपन में दोस्त नहीं था मैं तुम्हारा , तुम सिर्फ bully करती थी मुझे ।

तो तुम भी bully कर लो । जान थोड़े ले लोगे मेरी या मेरे पापा की । तुम नहीं करोगे न ! रिमझिम ने न जाने किस आत्मविश्वास और भरोसे से कहा या पूछा कि तुरंत एंडी को कोई जवाब नहीं सूझा।
चलिए लोना जी । शाही बिस्तर पर सोने का वक्त हो गया है । रिमझिम लोना के पीछे-पीछे चलते हुए ऊपर चली गई।
I can and I will! एंडी मुट्ठियां कसता हुआ बाहर निकल गया ।

Wait for part-2.
Thanks for reading 🙏

1. How to make your relationship strong in 2025.

  1. “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
  2.   My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
  3. Doctor patient romantic love story part 1
  4. Doctor patient love story in Hindi part 2
  5. Doctor patient love story in Hindi part 3
  6. The Wedding Night । love story of Arranged Couple
  7. When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
  8. Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
  9. love story-Miss photogenic a short romantic love story
  10. “Last wish” sad heartbreaking love story part 1
  11. Adult girls – Student professor love story part 1
  12. Adult girls – Student professor love story part-2

Leave a comment