”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-2

              ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-2

‘I love my mafia friend” Dark romance love story , के पहले भाग में आपने पढ़ा कि रिमझिम जोकि बीकॉम की स्टूडेंट है और Dark romance novels की फैन भी , उसका अपहरण हो जाता है। उसे किडनैप करने वाला कोई और नहीं बचपन में उसके साथ पढ़ने वाला आनंद है , जो अब खुद को एंडी कहता है । उसने रिमझिम को इसलिए किडनैप किया है ताकि उसके पापा से जो एक स्कूल के मैनेजर है ,उनसे जमीन का सौदा कर सके । लेकिन रिमझिम के पापा तब भी जमीन बेचने के लिए तैयार नहीं होते है और पुलिस से मदद लेने चले जाते है ।

”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-1

इधर रिमझिम खुद को एक बड़े महल जैसे घर में पाकर खुश हो जाती है। उसे लगता है कि ये घर आनंद के boss mafia का है, लेकिन ये जानकर कि इस घर का मालिक वही है वो उसका मजाक उड़ाते हुए उसकी education पर सवाल करती है । अपनी गलती का अहसास होते ही रिमझिम माफी भी मांगती है।
खाने के दौरान दोनों में फिर से बहस हो जाती है जिसके बाद एंडी रात में ही रिमझिम के पापा से मिलने निकल जाता है, जो घर पर नहीं मिलते।

अब आगे –

सुबह-सुबह रिमझिम को उसके मखमली बिस्तर से जबरदस्ती जगाया गया ।
क्या है ? थोड़ी देर सोने दो न । रिमझिम बिस्तर पर फिरसे गिरने को हुई तो एंडी ने उसकी बांह पकड़ कर कसके झकझोरा।
चल बता तेरा बाप किधर भाग कर गया है ?
ये जरा तमीज से ! रिमझिम उसका हाथ झटक कर पूरी तरफ नींद से बाहर आ गई ।

ये तेरा बाप क्या होता है ? अभी मैं तुम्हारे पापा को तेरा बाप कहके बुलाऊं, अच्छा लगेगा तुम्हें? एक टीचर की हैसियत से नहीं तो कम से कम एक दोस्त की पिता की हैसियत से ही सर या अंकल बोल दो ।
मेरा कोई दोस्त नहीं है समझी तुम ।
लेकिन मैं थी, मैं हूँ और रहूंगी भी।

अच्छा इतना ही दोस्त थी मेरी तो क्यों मेरी कॉपीज तुम नहीं तुम्हारी बड़ी बहन ने वापस की थीं मुझे ? क्यों नहीं मिलने आई थी आखिरी बार जब मैं सबकुछ छोड़ के अपने अंकल के साथ जा रहा था ? मालूम तो था तुमको भी सब ।
क्योंकि तब मैं 6-7 साल की बच्ची थी और बच्चों को आजादी नहीं होती अपने मन की करने की समझे मिस्टर आवारा आनंद । रिमझिम उसे लगभग साइड करते हुए बाथरूम में चली गई।

कॉफी पीने के बाद एंडी को फ्रेश फील हुआ । तब जाकर उसके दिमाग ने अच्छे से काम करना शुरू किया । रात में स्कूल मैनेजर यानी रिमझिम के पापा के घर पर चार पुलिस वालों को देख कर उसका दिमाग खराब हो गया था । इनफॉर्मर से पता चला कि मास्टर साहब दो दिन से स्कूल नहीं जा रहें हैं और सुबह-सुबह सीएम ऑफिस के चक्कर लगा रहें हैं। चंदे से चलने वाले स्कूल के पीछे पहले तो प्रिंसिपल को निपटा दिया है दूसरी गैंग वालों ने और अब लगता है बारी मैनेजर की भी है ।

करीब 25 साल पहले एंडी के पापा ने खून-खराबे वाले इलाके में बच्चों को हथियारों से दूर रखने के लिए स्कूल समिति को फैक्ट्री के लिए प्रस्तावित जमीन को सस्ते दामों में दिलवा दिया था । आधी जमीन पर स्कूल और आधी जमीन पर बच्चों के लिए पार्क बनना था । स्कूल बनने के बाद और पार्क बनने से पहले एक गैंगवॉर हुई जिसमें दोनों गैंग के लीडर मारे गएं थें ।

पूरे इलाके में 10 साल तक शांति छाई रही जब तक दोनों गैंग फिर से बनकर नहीं तैयार हो गएं। एक गैंग एंडी का है और दूसरा सलीम का । दोनों ही स्कूल की बाकी बची जमीन हथियाने की कोशिश में है । वैसे तो कुछ भी खास नहीं है उस जमीन में लेकिन दोनों के लिए वो जमीन self respect की बात हो चुकी है। सलीम उस जमीन पर अब भी फैक्ट्री खोलना चाहता है और एंडी किसी भी कीमत पर ये होने नहीं देना चाहता ।

स्कूल की ये जमीन तीन लोगों के नाम थी जिसमें प्रिंसिपल की हत्या हो गई , चेयरमैन स्कूल ही छोड़कर कहीं छुप गएं। अब जमीन बेचने का अधिकार सिर्फ मैनेजर को था । मैनेजर तक सलीम पहुंच पाएं और जमीन कब्जा ले इससे पहले एंडी को वो जमीन शाम, दाम , दंड भेद से चाहिए ही थी। बहुत बार समझाने पर भी जब वो नहीं माने तो एंडी ने उनकी छोटी बेटी को कॉलेज जाते हुए रास्ते से किडनैप कर लिया ।

पिछली सारी बातें याद करके एंडी का दिल थोड़ा नर्म हुआ । गुस्सा शांत होने के बाद वो फिर से रिमझिम के पास गया ।
मास्टर साब से बोलो कि सीएम ऑफिस के चक्कर लगाने से कुछ नहीं होगा । चुपचाप वो जमीन मुझे बेच दे और अपनी बेटी ले जाएं।
उनका जवाब क्या होगा मुझे मालूम है फिर भी तुम्हारी तसल्ली के लिए बात कर लूंगी । मिलाओ फोन पापा को।
एंडी ने कॉल स्पीकर पर डालकर रिमझिम की बात कराई।

पापा प्लीज वो जमीन दे दीजिए इन लोगों को थोड़ा तो मेरी भी फिक्र कर लो ।
बेटा बात जमीन की नहीं सच की है , सिद्धांतों की है , बच्चों के भविष्य की है और प्रिंसिपल साहब से किए वादे की है उन्होंने मरते वक्त भी सिर्फ एक ही बात कही थी मुझसे कि स्कूल बचाना और बढ़ाना ही हमारा सपना होना चाहिए।
पापा अगर आपने स्कूल की जमीन इनके नाम नहीं की तो ये लोग मार देंगे मुझे ।

बेटा दयाल साहब ने मर्डर , किडनैपिंग , बेइमानी , रंगदारी सबकुछ किया है लेकिन कभी किसी औरत पर जुल्म नहीं ढाया । उन्हीं का लड़का है वो अपनी परंपरा कभी नहीं भूलेगा ।
तो आप जमीन नहीं देंगे पापा? चाहे ये मुझे जितने दिन भी किडनैप रखे ।
पुलिस जल्द ही तुमको ढूंढ लेगी …..!

एंडी ने फोन कट कर दिया , इससे ज्यादा सुनने की उसमें हिम्मत नहीं थी ।  अभी तक उसका पाला सिर्फ बुरे लोगों से पड़ा था , इसीलिए उसे पता नहीं था कि अच्छे लोगों से लड़ना इतना मुश्किल होता है । सब जानते भी है कि बाप criminal था फिर भी उनके उसूलों की तारीफ ऐसे की जा रही है जैसे कोई philosopher रहें हो ।

इधर सुनो मैं अपने पापा जैसे बिल्कुल नहीं हूँ। मुझसे ये उम्मीद मत रखना कि लड़की समझ के छोड़ दूंगा तुमको ।

अगर तुम सच वाले mafia होते तो मैं कहती कि लड़की हूँ यही समझ के तो न छोड़ो मुझे जानेमन … लेकिन तुम एक आवारा गुंडे हो इसीलिए तुमको बता दूँ कि मेरा जब मन आयेगा मैं यहाँ से चले भाग जाऊंगी और तुम्हारा शेफ और गेट पर खड़ा चौकीदार मुझे रोक भी नहीं पाएंगे।
अगर ऐसा लग रहा है तुमको तो भाग के दिखाओ।

पागल हो क्या ! अरे इस आलीशान महल में कुछ दिन रहने का आनंद तो प्राप्त कर लेने दो । रिमझिम ने बाहें खोली और स्पिन होकर बिस्तर पर गिर गई।

कुछ खाने को दे दोगे तो ठीक वरना सो कर ही काम चला लूंगी ।
तुम्हें मुझसे डर क्यों नहीं लगता ? एंडी ने उसकी बांह पकड़ कर उसे उठाया और उसके चेहरे को अपने चेहरे के सामने लाते हुए पूछा ।
मुझे तुमसे डर क्यों लगे ? तुम शेर हो , भालू हो , छिपकली हो या कॉक्रोच ! जो मुझे तुमसे डर लगे ।
इन सब से ज्यादा खतरनाक हूँ मैं तुम्हारे लिए । एंडी ने उसके बालों को पीछे से पकड़ के खींचा ।
Prove it. रिमझिम ने उसकी आँखों में आँखें डाल कर कहा ।

I love my mafia friend" Dark romance love story. pt-2
I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-2

 

एंडी के दिमाग में तुरंत आया कि गन निकाल कर सीधा उसके माथे पर ठोक दे और फिर उसकी लाश से पूछे – “prove हो गया या नहीं ।” लेकिन अपने गुस्से को जब्त करके उसने रिमझिम को छोड़ दिया ।
एक बार जमीन मिल जाने दो फिर सब prove करूंगा।

तुम्हारी जगह कोई असल mafia होता तो पता है क्या कहता ? Oh baby ! you are going to hell in 5 minutes. Trust me थोड़ी ही देर में तुम्हें मैं इतना ज्यादा खतरनाक लगूंगा कि मौत की शक्ल भी तुम्हें मुझसे अच्छी लगेगी… ।
एंडी उसकी बकवास सुनने के मूड में बिल्कुल भी नहीं था इसीलिए बिना कोई जवाब दिए वहाँ से निकल गया ।

शुरू के कुछ दिन रिमझिम को बहुत अच्छा लगा । न उसे सुबह उठकर अपने और पापा के लिए खाना बनाना था , न उसे कॉलेज जाना होता था , न ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना पड़ता था और सबसे बड़ी बात उन दिखावा करने वाली लड़कियों से भी नहीं मिलना होता था जो उसे low class feel कराने में कोई कसर नहीं छोड़ती थीं। उसके friend circle की ही एक लड़की तो इतनी गिरी निकली कि पूरे group के सामने उसकी body shaming की थी ।

क्या हो गया जो मैं इसके crush को date पर ले गई तो? Boyfriend तो वो कभी बनेगा नहीं इसका ।
क्यों नहीं बनेगा तुम जैसी छिछोरी लड़की के साथ डेट पर जा सकता है लेकिन मेरे साथ नहीं ?

हाँ क्योंकि boyfriend बनाने के लिए ये चाहिए होता है जो तुम्हारे पास नहीं है । बातचीत की इस मुद्रा में लड़की ने अपने हाथ breast के ऊपर रखकर इस भद्दे तरीके से इशारा किया कि रिमझिम की आँखों से आँसू झलक आएं थें। उसकी सहेलियों ने उसे संभाला न होता तो उस दिन पता नहीं क्या कर लेती अपने साथ । उस दिन से ही उसने breast implants के लिए लिए डॉक्टर से मिलने की कोशिश शुरू कर दी थी । जिस दिन उसने पूरा मन बना लिया था कि डॉक्टर से मिल कर ही रहेगी उसी दिन उसका किडनैप हो गया ।

5 दिनों के बाद ही रिमझिम का मन घर भागने लगा । उसे पापा की, ट्यूशन के बच्चों की , पड़ोसियों की , सहेलियों की और dark romance की किताबों की बहुत ज्यादा याद आने लगी । 3 दिन से ज्यादा तो वो अपनी दीदियों के ससुराल में भी नहीं रुकी तो यहाँ अजनबी जगह पर कैसे रुक जाएं इतने दिन ?

मुझे घर जाना है । एंडी ने कमरे में जैसे ही एंट्री ली वैसे ही रिमझिम बोल पड़ी ।
क्यों अब महल रास नहीं आ रहा क्या तुमको ?
मुझे मेरे घर जाना है बस।
मेरा काम पूरा होते ही तुम्हें छोड़ दिया जाएगा ।
और तुम्हारा काम कब पूरा होगा ?

जब तुम्हारे पिताजी डॉक्युमेंट्स पर साइन करने को तैयार हो जाएंगे। अभी तो फिलहाल उन्हें पुलिस पर इतना अंधा भरोसा कर रखा है कि हकीकत उन्हें दिखाई नहीं दे रही है ।
कैसी हकीकत ? तुम खुद को डॉन समझते हो क्या कि पुलिस तुम तक नहीं पहुंच पाएगी ।
कितनी बार बताऊं मैं कोई don या mafia नहीं प्रॉपर्टी डीलर हूँ बस । प्रॉपर्टी से आई इनकम में तुम्हारे पुलिस अंकल लोग भी अपना कमीशन लेने आ जाते है ।

एंडी की बात सुनकर रिमझिम सकते में आ गई । अगर पुलिस एंडी से पैसा लेती है तो उसे क्यों पकड़ेगी ?
रिमझिम के चेहरे के उड़े हुए रंग को देखकर एंडी ने उसे सहज कराने की कोशिश की ।
रहो न यहाँ आराम से मेरा काम हो जाने तक । किसी भी चीज की कमी तो नहीं हैं यहाँ।
हैं ।

किस चीज की ?
मेरी किताबें  , मेरा क्लॉसेज , मेरे पापा …।
तुम्हारे पापा को छोड़कर तुम्हें बाकी चीजें मिल जाएंगी । रही क्लॉस करने की बाद तो उसकी अटेंडेंस लग जाया करेगी ।
अच्छा … तो कौन जाएगा मेरी अटेंडेंस देने फिर ? तुम ?
तुम्हें उससे क्या चाहे जो भी जाए, तुम्हारा काम हो जाएगा । एंडी किसी को कॉल करते हुए कमरे से चला गया ।

थोड़ी ही देर बाद लोना ने उसका कॉलेज बैग लाकर उसे दिया । बैग खराब स्थिति में था । खुद को एंडी से छुड़ाने के लिए क्लोरोफॉर्म के असर होने तक उसने हाथ पैर चलाएं थें । इसी में उसका बैग फट गया था और जमीन पर गिरने से धूल मिट्टी भी लग चुकी थी। ऐसे बैग को पाकर भी उसके चेहरे पर खुशी आ गई । उसने तुरंत बैग खोला और अपनी सबसे कीमती चीज निकली ।
Dark romance book…! हाँ उसका कीमती खजाना यही है ।

एंडी के इनफॉर्मर ने उसे खबर लाकर दी है कि मैनेजर ने सलीम से मुलाकात की है । ये खबर सुनते ही एंडी के दिमाग में भूचाल आ गया ।
बेटी उनकी मैंने उठाई है , मुलाकातें उन्हें सलीम से करनी है। आज जरा मैं भी फाइनल मुलाकात कर ही लूँ। एंडी अपने ठिकाने से बहुत ही गुस्से में निकला । उसके साथ उसके 6 gang member भी निकल पड़े ।

रिमझिम के घर जाने से पहले एंडी रिमझिम को लेने घर आया । उसने सोचा था कि रिमझिम को उसके पापा के सामने बिठा कर उनके एक हाथ में पेन और एक में गन पकड़ाएगा । अगर उन्हें बेटी प्यारी होगी तो कागज पर साइन करने होंगे और अगर जमीन प्यारी होगी तो अपनी बेटी को वहीं पर शूट करना होगा । कमरे में पहुंचते ही एंडी के पैर ठिठक गएं ।

रिमझिम बहुत गहरी नींद में सो रही थी । इन 6 दिनों में उसने कभी रिमझिम को शाम में ही सो जाते नहीं देखा था। बेड के करीब जाने एंडी ने देखा कि रिमझिम के पैर बेड के सिरहाने है । उसके दोनों हाथ बिस्तर पर फैले हुए हैं जिसमें से एक हाथ में खुली किताब है। कुर्ती टेढ़ी होकर उसके पेट पर आ चुकी है, जिससे पेट साफ दिख रहा है। कुर्ती का गला बड़ा था और रिमझिम के सोने की पोजीशन भी असमान्य थी जिससे उसकी छोटी-छोटी सफेद छातियां कुर्ती से बाहर अधखुली दिखाई दे रहीं थीं।

उन्हें देखकर साफ कहा जा सकता है कि हमउम्र लड़कियों जितना बड़ा न सही लेकिन उसका सीना इतना भी छोटा नहीं था कि उसकी खूबसूरती को घटा सके। उसके बाल बिखर चुके थें ।
कुल मिलाकर उसके सोने की स्थिति ऐसी नहीं थी कि उसे cute कहा जा सके । लेकिन कुछ तो था जो एंडी के गुस्से को हवा कर चुका था ।

वो इतनी गहरी नींद कैसे सो रही है ? एंडी के मन में यही सवाल आया । इतनी गहरी नींद तो कोई लड़की तभी सोती है जब वो बहुत थकी हो या फिर किसी सुरक्षित जगह पे हो । थकान होने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि वो कमरे में ही बंद रहती है , कुछ काम भी नहीं करना होता । तो क्या रिमझिम उसके साथ safe feel कर रही है? लेकिन भला एक लड़की अपने किडनैपर के साथ safe कैसे महसूस कर सकती है ?

एंडी ने आँखें बंद की और एक गहरी साँस ली ताकि अपने विचारों को रोक सके । थोड़ा शांत होने के बाद उसने अपना जैकेट उतारा और रिमझिम के ऊपर डाल दिया ।
वैसे तो वो भी जानता है कि उसकी इजाजत के बगैर लोना हो या कोई दूसरा आदमी, इस कमरे में नहीं आने वाले। लेकिन फिर भी वो रिमझिम को किसी से बचाना चाह रहा है । लेकिन किससे ? शायद खुद से ही ।

रिमझिम के हाथ से book लेकर एंडी ने उसका कवर देखा । Book पर लक्ष्मी माँ का कवर चढ़ाया गया था ।
एंडी ये देखकर खुश हुआ । “आज के जमाने में भी किताबों की इतनी इज्जत !” लेकिन ये खुशी तभी तक थी जब तक उसने highlighted quotes नहीं पढ़ लिए थें।

”I needed to make myself crystal clear, I said -” I’m not going to fuck you slow and sweet.” एंडी ने पेज पलट दिया ।
I grabbed her shorts and pulled them down, exhaling a ragged breath at the sight. Running my hands over her ass and… । इस बार एंडी को किताब ही बंद करनी पड़ी ।

एंडी ने भले ही class 3 के बाद पढ़ाई न की हो लेकिन इतना भी अनपढ़ नहीं था कि समझ न सके B.com की पढ़ाई इन किताबों से तो नहीं हो सकती ।
उसने रिमझिम का बैग उठाया तो उसमें भी दिवाली पूजा के कवर चढ़ी दो किताबें निकली । उनमें भी कुछ lines को इसी तरह highlight किया गया है ।
“If you are sad call me , I will give you my shoulders to put your legs on. “

I love my mafia friend" Dark romance love story. pt-2
I love my mafia friend” Dark romance love story.

एंडी के हाथों में Dark romance की तीन किताबें थी। एक बार वो किताबों को देखता तो दूसरी बार सोती हुई रिमझिम को । उसे यकीन नहीं हो रहा था कि ये class तीन की स्कर्ट पहनकर घूमने वाली वही नन्ही सी लड़की है , जिसके हाथों बेइज्जत होकर भी एंडी मुस्कुराता रहता था।

ये पहला experience था एंडी का किसी Dark romance reader के साथ । उससे पहले न उसे ये टर्म पता था और न किताबों वाले mafia के बारे में। ऐसा नहीं है कि उसने कभी सेक्स नहीं किया है , लेकिन वो one night stand से ज्यादा कुछ नहीं थे । इतना passion , इतनी बेकरारी और इतने emotion के साथ जैसा किताबों में लिखा है , वैसा तो उसने बिल्कुल भी नहीं किया ।

एंडी किताबें थामे किसी ऐसी दुनिया में पहुंच चुका था जहाँ उसे अपने अंदर एक भूख का अहसास हो रहा है। ये भूख किस चीज की है ? ऐसा सोचने का उसे टाइम नहीं मिला क्योंकि तब तक उसे कॉल आ गई थीं। उसने किताबें वापस बैग में की और चुपचाप वहाँ से निकल गया।

Wait for part-3
Thanks for reading 🙏

1. How to make your relationship strong in 2025.

  1. “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
  2.   My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
  3. Doctor patient romantic love story part 1
  4. Doctor patient love story in Hindi part 2
  5. Doctor patient love story in Hindi part 3
  6. The Wedding Night । love story of Arranged Couple
  7. When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
  8. Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
  9. love story-Miss photogenic a short romantic love story
  10. “Last wish” sad heartbreaking love story part 1
  11. Adult girls – Student professor love story part 1
  12. Adult girls – Student professor love story part-2

Leave a comment