”I love my mafia friend” Dark romance love story. Pt-4
”I love my mafia friend” Dark romance कहानी के तीसरे भाग में आपने पढ़ा कि ये रियलाइज होने के बाद रिमझिम अब बचपन वाली गुंडी लड़की नहीं रही, बल्कि एक Dark romance वाली books पढ़ने वाली young girl बन चुकी है। एंडी थोड़ा बेचैन हो जाता है कि उसे बचपन वाली रिमझिम ज्यादा पसंद थी या अब वाली। खाने के टाइम पर एंडी उसके बॉयफ्रेंड के बारे में भी पूछता है , जिससे पता चलता है कि फिलहाल तो वो सिंगल है । रिमझिम अब यहाँ रहते हुए परेशान हो गई थी । इसीलिए उसने एंडी से जाने देने की रिक्वेस्ट की लेकिन उसने मना कर दिया ।
इसके बाद रिमझिम उसे कई और तरीकों से परेशान करने लगी ताकि एंडी उसे जाने दे । तब एंडी कहता है कि वो सलीम से फाइनल मीटिंग करने जा रहा है अगर सबकुछ सही रहा तो जमीन उसे मिल जाएगी। ये जानकर रिमझिम अपने घर जाने के सपने देखने लगती है । लेकिन देर रात जब एंडी भीगा हुआ लौटता है तो पहले तो रिमझिम उसके उसके एब्स को देख कर ही बहक जाती है , फिर उसकी माथे की चोट देखकर उसे डांटती भी है। दवा पट्टी करने के समय भी वो बेशर्मी से कुर्सी पर बैठी एंडी के हट्टे कट्टे शरीर को ही देखे जा रही थी। इसीलिए एंडी ने लोना को बाहर भेज दिया । अब आगे –
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-1
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-2
- “I Love My Mafia Friend” a dark romance love story. pt-3
- सुनो।
कौन मैं ?
और कोई भी है यहाँ क्या ?
हाँ बोलो। रिमझिम ने एंडी के शरीर से नजरें हटाकर उसके चेहरे की तरफ देखा ।
मुफ्त में सिर्फ ट्रेलर देखने को मिलता है , पूरी फिल्म नहीं।
क्या मतलब ?
मतलब तुम्हें कभी और समझाऊंगा । फिलहाल तो पट्टी करो आके मेरी ।
रिमझिम अपनी कुर्सी छोड़कर एंडी के बगल में बैठ गई। सर की पट्टी तो उसने अच्छे से कर ली । लेकिन बात जब सीने की खरोचों पर दवा लगाने की आई तो उसकी साँस गर्दन में अटक गई। एंडी ने अपनी आँखें बंद कर ली थीं । इसीलिए ऐसा लग रहा था कि वो दवा के नशे में होने की वजह से सो गया है ।
इसीलिए रिमझिम को अपनी हिचक काबू करने में ज्यादा टाइम नहीं लगा। उसने अपनी उंगलियों पर जैल लेकर हल्के हाथों से एंडी के सीने के चारों तरह लगाया ।
इसके तो मुझसे भी बड़े है । रिमझिम ने जलन दबाने की कोशिश की लेकिन मुँह से बात निकल ही गई। शुक्र है वो सो रहा है । रिमझिम को दवा लगाने के बाद अपना हाथ हटा लेना चाहिए था लेकिन ऐसा लग रहा था कि उसके हाथ को फेवीक्विक से चिपका दिया गया हो । थोड़ी देर तक सीने पर हाथ चलाने के बाद उसका हाथ सरक कर एंडी के एब्स पर आ गया ।
Wow Amazing! रिमझिम ने अपनी पतली उंगलियाँ जब उसके पेट पर घुमानी शुरू की तो एंडी ने उसका हाथ पकड़ लिया ।
Are you want it ? एंडी को इस तरह जगा देख कर रिमझिम हड़बड़ा कर उठ खड़ी हुई ।
Sorry…! मैं बस दवा लगा रही थी । तुम…तुम वापस से सो जाओ ।
लेकिन खरोंच तो सीने पर आई है और तुम्हारा हाथ कहीं और था ।
वो मैं चेक कर रही थी कि कहीं और तो चोट नहीं लगी है। Bye…Good night. रिमझिम हवा के झोंके के जैसे लाइट बंद करके कमरे से भाग गई। जैसा माहौल बन चुका था उसके बाद तो एंडी का कोई mood नहीं था सोने का । उसने इतनी थोड़ी सी देर में अपने अंदर कितनी आग महसूस की है वो ये बात रिमझिम को बताना चाहता था लेकिन वो तो भाग गई। चलो आज नहीं तो कल सही । एंडी ने चादर खींचकर खुद को ढक लिया , अब तो सच में सोने के अलावा कोई और option नहीं है।
चोट लगी होने के बावजूद एंडी अगले दिन फिर घर से निकलने की तैयारी में था।
एक दिन आराम नहीं किया जा सकता तुमसे क्या ?
आराम अपने धंधे में ही नहीं लिखा है ।
तो आज फिर जा रहे हो उस जमीन के लिए खून खराबा करने ?
क्या करूं ? जो चीज एक बार मेरी नजर को पसंद आ जाती है उसे फिर मैं किसी और की होते नहीं देख पाता और ये बात सिर्फ जमीन के लिए नहीं थी। Last line पर एंडी ने थोड़ा ज्यादा जोर दिया था। लेकिन रिमझिम ने उसपर ध्यान भी न दिया।
तो अब क्या करोगे तुम ? कहीं फिर से पापा के पास तो नहीं जा रहे ?
हाँ। उन्हीं से मिलने की और उन्हें ये जमीन मुझे बेचने के लिए मनाने की कोशिश करूंगा।
और वो नहीं मानेंगे तब ?
तब की तब देखी जाएगी । एंडी ने अपना फोन निकाला और बात करते हुए घर से निकल गया।
सुनो तो..। रिमझिम भी उसके पीछे-पीछे दरवाजे तक गई।
पापा से जबरदस्ती मत करना please । कार में बैठते हुए रिमझिम के ये शब्द सुनकर एंडी हौले से मुस्कुरा दिया।
कोशिश करूंगा।
चलिए मैम अंदर आइए । लोना ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया ।
रिमझिम सारा दिन परेशान रही । जिस हिसाब की एंडी की body है उससे तो लगता है कि वो चार पांच को अकेले ही उठा के पटक देगा। पापा के पास तो सिर्फ एक ही गार्ड दिया है सरकार ने । अगर पापा ने मना कर दिया तो ? उनके पास तो सलीम के जितना पॉवर भी नहीं है कि एंडी को रोक पाएं । कितना अच्छा हो कि रिमझिम यहाँ से भाग कर अपने पापा के पास जा सके ।
पूरे दिन में मंजिल तीन बार दरवाजे के करीब तक गई लेकिन कहीं न कहीं से उसने देख लिया कि लोना उसे ही देख रहा है इसीलिए टहलने का बहाना करने लगी। शाम ढलने के बाद लोना किसी से कॉल पर बात करते हुए बाहर आया था ।
मेन गेट पर खड़ा रहने वाला आदमी भी लोना से कुछ बात करने में व्यस्त हो गया । अंधेरे का फायदा उठाकर रिमझिम दरवाजे से निकल कर पास गमलों के पीछे छुप गई। वहीं से उन दोनों की बातें सुनने लगी। शायद गेट वाले भैया के घर कोई दिक्कत हुई है ? अच्छा तो लोना एंडी का msg देने आया है उसे। रिमझिम पूरे मनोयोग से कीट पतंगों और मच्छरों को झेलते हुए उनके वहाँ से हटने का इंतजार करने लगी।
थोड़ी देर में गेट के बाहर एक कार रुकी और वो भैया जाकर कार में बैठ गएं। लोना भी गेट लॉक करके घर में चला आया और ये दरवाजा भी बंद कर लिया। रिमझिम उछल के गमलों से बाहर आई। जगह-जगह खुजली करते हुए वो भागने की तरकीब सोचने लगी। गेट पर तो ताला है इसीलिए उसने दीवार फांदने का डिसीजन लिया। लॉन में रखी कुर्सियों को एक के ऊपर एक सेट करके वो दीवार पर चढ़ने में सफल हो गई। लेकिन कूदने में उसे बहुत डर लग रहा था ।
लेकिन उसे कूदना पड़ेगा वरना लोना आ जाएगा । अपने पापा को याद करते हुए वो मजबूती से दीवार को पकड़ कर सरक गई। दीवार से लटकते हुए उसे जमीन बहुत दूर दिखाई दे रही थी और हाथ छोड़ने में डर लग रहा था । बेबसी में उसने अपनी गर्दन दोनों तरफ घुमाई। एक कार आती हुई दिखी उसे कहीं एंडी तो नहीं आ रहा ? लेकिन वो तो देर रात को आता है । हो सकता है आज जल्दी आ रहा हो ? उसने आँखें बंद की और खुद को जमीन पर गिर जाने दिया । उठते ही उसने अपने कपड़े झाड़े और भागने की कोशिश की।
Oh shit ! उसके एक पैर में मोच आ गई थी। लेकिन उसने ज्यादा परवाह नहीं की । वो धीरे-धीरे चलकर रोड पर आई । उसके थोड़ी पीछे जो कार रुकी वो एंडी की ही थी। एंडी को देखकर उसे पसीना आ गया और वो तेज कदमों से चलने लगी। एंडी कार से निकल कर रोड पर खड़ा हो गया। दोनों के बीच 5-6 मीटर का फासला था। रिमझिम ने सोचा था कि रोड पर पहुंचते ही उसे कोई न कोई व्हीकल तो मिल ही जाएगा । लेकिन एंडी को रोड पर देखते ही कोई भी रुकने की बजाय अपनी गाड़ी की स्पीड और भी तेज करके भाग जाता ।
धीरे- धीरे एंडी उसकी तरफ बढ़ने लगा । वो चुपचाप खड़ी रही। क्या करे गाड़ी रुक नहीं रही कोई और पैर में चलने से ही दर्द हो रहा है तो भागेगी कैसे ? कोई नहीं आज पकड़ लेने दो , पैर ठीक होने के बाद पूरे इंतजाम से भागूंगी।
अगली बार भागने से पहले बैकयार्ड के सीसीटीवी बंद कर देना । बहुत फनी लगती हो तुम बच्चों जैसा दिमाग लगाते हुए । एंडी ने आते ही उसे अपनी अपनी बाजुओं में उठा लिया । रिमझिम एक बार को खुद को हीरोइन मान बैठी । क्योंकि ऐसा सिर्फ पिक्चरों में और Dark romance books में होता था । उसके साथ भी कभी ऐसा हो सकता है ऐसा सिर्फ उसने सपनों में देखा था । लेकिन उसने ये बात बातों से जाहिर नहीं होने दी कि उसे कैसा लग रहा है।
जब देख रहे थे तो थोड़ा जल्दी आ जाते। पैर तो नहीं टूटता मेरा ।
सोचा तुमको जरा सजा मिल ही जाएं तो ठीक रहेगा ।
किस बात की सजा ? भागने की ?
Umm….you know it’s crime when you are running from a man that handsome, tall and charming . एंडी उसकी तरफ मुस्कुराते हुए देख रहा है ।
Shut up ! रिमझिम को कुछ न सूझा तो उसे डांटकर दूसरी तरफ देखने लगी।

रिमझिम हैरान हो गई जब उसने देखा कि कल इतनी चोट लगने के बाद भी जिस इंसान ने डॉक्टर की शक्ल नहीं देखी थी आज रिमझिम की जरा सी मोच पर डॉक्टर को ले आया है ।
कोई दिक्कत की बात नहीं है । कोई भी हड्डी क्रैक नहीं हुई है लेकिन आप चाहते है तो मैं इन्हें X-ray के लिए ले जा सकता हूँ। डॉक्टर ने रिमझिम के पैर को अच्छी तरह चेक करने के बाद कहा ।
रहने दीजिए फिर बस कोई पेनकिलर लिख दीजिए बढ़िया सी जो दर्द से तुरंत राहत दे । इससे ज्यादा कुछ भी फर्जी मत लिख देना ।
डॉक्टर भी चला गया और एंडी भी । लेकिन कमरे में एंडी के शब्द गूंजते रहें तब तक जब तक वो बहुत गहरी नींद में सो नहीं गई।
सुबह रिमझिम बहुत देर तक सोती रही । एंडी ने उसके जागने का थोड़ा इंतजार किया फिर रिमझिम के पापा की तलाश में निकल गया जोकि कल उसे नहीं मिले थे । सच पूछा जाए तो वाकई एंडी अभी उस जमीन के लिए पागल है। इसी वजह से इस महीने उसका बहुत loss हुआ है । उसका सारा ध्यान जमीन पर ही टिका रह गया था और कई सारी डील्स उसके हाथ से खिसक गईं थीं। कई रईस लोगों के लिए उनकी हैसियत का प्लॉट दिलवाना था वो काम भी एंडी की To Do list में पड़ा हुआ था । इसीलिए अब वो ये जमीन किसी भी कीमत पर खोने को तैयार नहीं था ।
एंडी साइट पर जाके तीन घंटे में ही वापस आ गया । इतनी दोपहर में एंडी को देखकर रिमझिम चौंकी लेकिन फिर सामान्य हो गई ।
आओ लंच कर लो , मेरे भाग जाने का शक बाद में करना।
एंडी कुर्सी खींच कर टेबल पर ठीक उसके सामने बैठ कर मुस्कुराने लगा।
दोनों को इतने आराम से साथ में देख कर लोना ने वहाँ से जाना ठीक समझा ।
सर ! मैं छत पर जा रहा हूँ , कुछ गमले छांव में रखने है । लोना के जाने के बाद एंडी ने मुस्कुराना बंद किया और रिमझिम के चेहरे पर निगाह टिकाते हुए पूछा ।
एक बात बताओ तुम्हारे पापा master हैं या mastermind?
ऐसा क्या कर दिया उन्होंने जो तुम…
पता है उस प्रॉपर्टी पर पुलिस की निगरानी में स्कूल की बिल्डिंग बन रही है । रातों रात मजदूर बुलाए गएं और काम शुरू । उधर सलीम तुम्हें स्कूल कॉलेजों में ढूंढता फिर रहा है ।
मुझे ?
हाँ तुम्हें क्योंकि तुम्हारी बहनें तो यहाँ हैं नहीं , न उनके बारे में कोई जानकारी है सलीम को । तुम्हारे पापा किस जगह जाकर आराम फरमा रहें हैं ये तो खुद मैं न पता कर सका वो कहाँ से करेंगे ? तो बचा कौन उन्हें धमकाने का जरिया, सिर्फ तुम ।
पापा ऐसा कैसे कर सकते हैं मेरे साथ । मैं उनकी ही बेटी हूँ या मुझे उठा कर लाएं थे कहीं से ? जरा सा भी प्यार नहीं करते क्या मुझे ? रिमझिम की तकलीफ उसके होठों पर आ गईं।
मुझे लगता है कि वो तुमसे बहुत प्यार करते हैं इसीलिए तुम्हारी शादी के लिए परेशान रहते थें ताकि तुमको भी सेटल करके वो स्कूल का बाकी बचा काम शुरू करवा सकें । लेकिन उससे पहले मैं तुम्हें यहाँ ले आया । अब यहां पर दो बातें है एक तो कि दयाल साहब का लड़का कभी किसी लड़की के साथ गलत नहीं करेगा और दूसरी की उन्होंने दयाल साहब को एक बार पुलिस की गोलियों से बचाया था तो उन्हें उम्मीद है कि कुछ नहीं तो मैं इसी बात का अहसान चुकाऊंगा । इसीलिए उन्हें ये सेफ जगह लगती है तुम्हारे रहने के लिए । क्योंकि वो सलीम और उसके पूरे खानदान को भी अच्छे से जानते हैं।
उन्होंने तुम्हें पढ़ाया भी है ।
हाँ सही कहा ।
इसीलिए मेरे पापा तुम पर trust करते हैं ।
मुझ पर कहाँ, वो तो स्वर्गीय दयाल बहादुर रजावत पर भरोसा करतें हैं । लेकिन मुझे तो लगता है कि वो सैकड़ों बच्चों के भविष्य के लिए तुम्हारी कुर्बानी देने के मूड में हैं।
बको मत समझे ।
सच तो बकवास ही लगता है । खैर, मैं तो चलता हूँ अब ।
Lunch तो कर लो फिर जाना जहाँ जाने का मन हो ।
नहीं वो मैं अपने ऑफिस में ही करूंगा । यहाँ बस क्लाइंट की फाइल लेने आया था तो सोचा तुम्हें भी ये news बता दूं। बचकर रहना तुम्हारी गर्दन रस्सी से बंध गई है बस कोई खींच ही न दे ।
तुम खींचोगे ?
Who knows…? मैं जाके फाइल लाता हूँ। एंडी अपने बालों को flex करते हुए वहाँ से चलते हुए कोई गीत गुनगुनाने लगा ।
रिमझिम के पास फिर से एक सुनहरा मौका था । लोना छत पर है , एंडी कमरे में गया और दरवाजे पर कोई निगरानी भी नहीं है । वो आसानी से भाग सकती है । रिमझिम ने तुरंत खाना छोड़कर अपना मुंह साफ किया और चारों तरफ निगाह दौड़ाते हुए दरवाजे की तरफ भागी । उसने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही दो आदमी घर में घुस आएं। उनके हाथ में पिस्तौल थी ।
हम तुम्हें यहाँ से ले जाने आएं हैं ।
मैं खुद यहाँ से भागने ही जा रही थी लेकिन तुम मनहूसों ने रास्ता रोक लिया । अब बताओ कौन हो तुम लोग और मुझे क्यों…
चुपचाप चलती है या नहीं । एक आदमी ने आगे बढ़कर रिमझिम की कलाई पकड़ ली ।
क्या बत्तीमीजी है ये , छोड़ो मुझे । रिमझिम ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की ।
ये ऐसे नहीं चलेगी । दूसरे आदमी ने बढ़कर उसके माथे से पिस्टल सटा दी । अब चल वरना यही …
देखा, यहीं होता है जब गेट पर पहरेदार न हो तो कुत्ते घर में घुस आतें हैं । एंडी सीढ़ियों से बहुत आहिस्ते- आहिस्ते उतरते हुए बोला ।
ये यहाँ क्या कर रहा है ? ये तो अपने ऑफिस में होता है न इस टाइम । दोनों ने एक दूसरे का मुंह ताका।
ये खबरदार जो चालाकी दिखाई तो । इसे यहीं गोली मार दूंगा।
पहले तो उसकी कलाई छोड़ वरना बेवजह कुत्ते की मौत मारूंगा तुझे।
आगे बढ़े तो इसको मार दूंगा , वहीं रुक जाओ ।
ले रुक जाता हूँ। एंडी सीढ़ियों से उतरकर रुक गया।
ये लड़की जल्दी चल । उन्होंने रिमझिम को खींच कर बाहर ले जाने की कोशिश शुरू की।
मत करो यार । उस बच्ची को ले जाकर क्या मिलेगा । तुम्हारे बॉस का शिकार मैं हूँ मुझे ले चल ।
हमसे जितना कहा गया है हम उतना करेंगे । तुम ज्यादा होशियारी दिखाने की कोशिश मत करना ।
पहले आदमी ने पिस्तौल का निशाना एंडी पर लगाया ।दूसरे आदमी ने रिमझिम को खींच कर अपनी बांहों में उठाने की कोशिश की ।
बस भाई यही नहीं करना था तुझे । एंडी ने अपना एक हाथ जेब में डाला और … सन्न से करके एक गोली दूसरे आदमी को लगी । रिमझिम उसके हाथों से छिटक के नीचे गिरी।
पहले आदमी ने cross fire किया लेकिन एंडी ने झुक कर खुद को बचाया और तुरंत ही माइक्रो सेकेंड्स में तीन चार गोलियां चला दी । जिसने से रिमझिम को हाथ लगाने वाले आदमी को चार और पिस्तौल तानने वाले को सिर्फ एक गोली मारी । गोलियों की इस तड़तड़ाहट से रिमझिम सिमट के दीवार से चिपक गई थी ।
अब तू सोच रहा होगा कि तुझे सिर्फ एक गोली क्यों मारी वो भी पैर में ? वो इसलिए ताकि तू अपने दोस्त की लाश उठा के अपने मालिक को दिखा सके कि मेरी चीजों को हाथ लगाने का अंजाम क्या होता है । जाकर बता देना अपने boss से कि उस दिन पानी में छुप गया था इसलिए छोड़ दिया लेकिन अब वो पाताल में भी छिप जाएगा तो भी ढूंढ के मारूंगा । ये कहते हुए एंडी ने उसे एक जोर से मुक्का मारा और वो जमीन पर धराशाई हो गया ।
गोलियों की आवाज सुनकर लोना ने भी एंडी के ऑफिस फोन कर दिया था और खुद भी भागते हुए नीचे आया ।
Sir क्या करना हैं इनका ?
करना क्या है ! उठा कर गाड़ी में डालो और सलीम के घर भिजवा दो ।
रिमझिम किसी मूवी के सीन की तरह ये सब देख रही थी। उसका डर पूरे चेहरे से झलक रहा था । एंडी उसे शांत करना चाहता था लेकिन उसके हाथों में खून लगा हुआ है । इन हाथों से वो रिमझिम को नहीं छूना चाहता। वो तुरंत अपने हाथ धुलने गया।

तुम ठीक तो हो न ? लगी तो नहीं तुम्हें कहीं ? उसके डरे चेहरे को एंडी ने अपनी हथेलियों में भर लिया । रिमझिम का चेहरा अब भी सपाट था , वो सदमे से बाहर नहीं आ पा रही है ।
रिमझिम.. इधर देखो मेरी तरफ । तुमको डर लग रहा है क्या ? रिमझिम… ! उसने उसके चेहरे को झकझोरा ।
हा.. हाँ.. मैं ..ठीक हूँ।
Thank God ! पता है कितना डर गया था मैं ? ऐसे दरवाजा न खोला करो किसी के लिए भी । कहते हुए एंडी ने उसके कांपते होठों पर अपने होंठ रख दिए। थोड़ी देर तो रिमझिम को कुछ भी महसूस न हुआ । लेकिन जब महसूस हुआ तो भी उसका विरोध न कर सकी और उसकी आँखें भी आप ही आप बंद हो गईं ।
- A middle class boy and a rich girl love story in Hindi part 1
- A middle class boy and a rich girl love story part 2
- A middle class boy and a rich girl love story part 3
- A middle class boy and a rich girl love story part 4
- | I kidnap my wife | Husband wife romantic Love story .
- The guardian – A love story beyond societal norms Part 1
- The guardian – A love story beyond societal norms part 2
- “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
- My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
- Doctor patient romantic love story part 1
- Doctor patient love story in Hindi part 2
- Doctor patient love story in Hindi part 3
- The Wedding Night । love story of Arranged Couple
- When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
- Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
- love story-Miss photogenic a short romantic love story
- “Last wish” sad heartbreaking love story part 1
- Adult girls – Student professor love story part 1
- Adult girls – Student professor love story part-2