”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-5

”I love my mafia friend” Dark romance love story.

कहानी के 4 भाग में आपने पढ़ा कि रिमझिम घर से भागने का प्लॉन बनाती है और उसे मौका भी मिल जाता है क्योंकि गेट पर खड़े रहने वाले गार्ड को घर जाना पड़ गया था । वो यहाँ से इस लिए भाग रही थी ताकि अपने घर safely पहुंच जाए जिससे एंडी जमीन के लिए उसके पापा को ब्लैकमेल नहीं कर सकता था । रिमझिम जैसे तैसे करके ऊंची दीवार से ऊपर तो चढ़ गई लेकिन नीचे कूदने में उसे डर लगने लगा। दूर सड़क से उसे एंडी की कार आती दिखी तो उसने हिम्मत जुटा कर जंप मार दी लेकिन उसके पैर में मोच आ गई, जिसके बाद उसका चलना भी मुश्किल हो गया ।

एंडी को उसकी इस हालत पर तरस आया इसीलिए कोई जल्दबाजी न दिखाते हुए आराम से जाकर उसे अपनी बाहों में उठा लिया और घर के अंदर वापस ले आया। अगले दिन सलीम के दो आदमी उसे उठाने आएं थे लेकिन एंडी के घर पर मौजूद होने की वजह से प्लॉन कामयाब न हो सका । एक को एंडी ने तुरंत मार गिराया और दूसरे को अधमरी हालत में सलीम के पास भिजवा दिया । गोलियों की आवाज से रिमझिम डर गई थी। उसे शांत कराने के लिए एंडी ने उसे kiss कर लिया । अब आगे –

Sorry for kissing you in this way actually मैं बस तुम्हें normal करना चाहता था । Are you feeling better now ? एंडी ने उसके चेहरे को अब भी अपनी हथेलियों में भर रखा था और उसकी आँखें रिमझिम की आँखों को पढ़ रहीं थीं।
हाँ । रिमझिम की आवाज धीमी और शांत है। उसके अंदर बंदूकों से ज्यादा उलझन तो इस अचानक से किए गए kiss ने पैदा कर दी थी।
दोनों अभी एक दूसरे को ही देख रहें थें तब तक लोना दरवाजे पर आकर खड़ा हो गया ।
Sir team आ गई है। इतना कहकर वो फिर दो कदम पीछे खींच कर बाहर चला गया ।

रिमझिम , तुम ऊपर जाकर आराम करो । हम लोगों को यहाँ एक मीटिंग करनी है । उसने रिमझिम को संभाल कर उठाया और उसके माथे को चूमते हुए ऊपर जाने को कहा । रिमझिम पहले तो दो तीन कदम धीरे चली फिर भागते हुए सीढ़ियों से चढ़कर दीवारों की आड़ में कहीं खो गई।

आज उसके साथ दो बहुत ही unexpected बातें हुईं थीं। पहली कि आनंद सच में Mafia निकला और दूसरा की उसने रिमझिम को kiss भी किया । वो सिर्फ मजाक मजाक में उसे Mafia कह देती थी लेकिन आज जिस तरह उसने पॉकेट के अंदर से ही गन चलाई उससे clear हो गया है कि वो इस खेल का बहुत ही शातिर खिलाड़ी है। सलीम जैसे गुंडे मावली भी कुछ नहीं हैं उसके सामने। बताओ तो वो एक ऐसे इंसान को परेशान कर रही थी जो अपनी जेब में गन लेकर घूमता है । अगर सच में वो किसी दिन गुस्सा हो कर उसपर गोली चला देता तो?

रिमझिम ने खंभे की आड़ से झांक कर नीचे देखा । तकरीबन 25 लोग अपने हाथ पीछे किए एंडी के आगे खड़े थें। इनके अलावा भी कुछ लोग सलीम के घर भी भेजे गएं हैं। एंडी को छोड़कर बाकी सभी office outfit में थें। सबकी कमर में एक एक पिस्तौल लगी हुई दिख रही थी । उसने तो हमेशा यही सोचा था कि माफिया के लोग Black suit पहनकर हमेशा उसके पीछे घूमते होंगे लेकिन ये लोग तो बिल्कुल normal बिजनेसमैन जैसे दिख रहें हैं।

एंडी भी उन सभी लोगों से कोई बात कर रहा है और वो सब केवल सर हिला रहें हैं। लोना भी उन्हीं में शामिल था । मतलब सब के सब Mafia gang के मेंबर हैं ।
आज तक रिमझिम Mafia boss को romanticized करती आई थी लेकिन आज सच में गोलियों की गूंज और एंडी का killer look देखने के बाद उसकी धारणा बदल गई । उसे सच में उस आनंद से डर लगा जिसे कभी वो bully करती थी । सच कहते हैं दूर के ढोल सुहाने लगते हैं। किताबी बातें किताबों में ही अच्छी रहती हैं हकीकत में नहीं।

रात तक सब कुछ पहले जैसा हो चुका है । नीचे से आने वाला शोर थम चुका है , लोना फिर से किचन में व्यस्त है और रिमझिम पहले के जैसे अपने बिस्तर पर पड़ी है ।
खाना तो उसके बगल में परोसा रखा है लेकिन उसे जरा भी भूख नहीं है । उसके अंदर का शोर बिल्कुल भी पहले जैसा नहीं हुआ है । अपने होठों को छूती है तो अच्छा लगता है लेकिन जैसे ही आँखें बंद करती है एंडी बंदूक लिए उसके सामने आ जाता है ।

खाना क्यों नहीं खा रही हो  ? एंडी ने कमरे में आते ही सारी लाइट्स on कर दी और रिमझिम के बेड पर बैठ गया।
मन नहीं है मेरा । रिमझिम चादर में ही सिमट गई।
कुछ और बना लाऊं?
तुम बनाओगे ? बनाना आता भी है तुमको ?

तुम्हारे लिए सीख लूंगा।
मेरे लिए ?
हाँ तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूँ।
अगर ऐसा है तो वो प्रॉपर्टी छोड़..
उसके सिवा कुछ और बोलो क्योंकि वो सिर्फ प्रॉपर्टी नहीं मेरे पापा का सपना है ।
नहीं इसके अलावा कुछ नहीं चाहिए । रिमझिम बिल्कुल खामोश हो गई ।
Ok! इसके अलावा एंडी ने भी कुछ नहीं बोला । थोड़ी देर दोनों चुपचाप रहें फिर रिमझिम ने ही हिम्मत करके उससे पूछा ।

I love my mafia friend" Dark romance love story
I love my mafia friend” Dark romance love story

तुम सच के Mafia Boss हो ?
मेरा जवाब आज भी वहीं है कि मैं बस एक Property dealer हूँ । हाँ अपने इस धंधे में जमे रहने के लिए जरूर कुछ साइड रोल प्ले करने पड़ते है । अब उसे तुम Mafia, Don or gangster कुछ भी समझो , मेरे लिए वो मेरे काम का हिस्सा है ।
तुम्हें डर नहीं लगता ये सब करते हुए ?

डरने की सारी वजहें बचपन में ही खत्म हो गईं थीं। तभी इतने सालों तक डर नहीं लगा हाँ लेकिन आज जरूर डर लगा था ।
मैं पुलिस से डरने की बात कर रहीं हूँ।

इस मामले में तो कहूंगा कि पुलिस से डर ईमानदार लोगों को लगता है हम जैसे बेइमानों को नहीं । उल्टे पुलिस हमसे डरती है कि ये कब , किसके आगे हमारा कच्चा चिट्ठा न खोल दे जाकर । इस धंधे में टिके रहने का उसूल ही यही है कि पुलिस और नेताओं को इतना पैसा खिलाओ कि वो अपने कंधे न हिला सकें। अब देखो न तुम्हारे पापा सीएम ऑफिस, डीएम ऑफिस के बाहर चक्कर लगाते रहते है इतने प्रतिष्ठित टीचर हो कर भी । और एक हम जैसे लोग हैं जो सीएम, डीएम के सामने कुर्सी डालकर बैठते हैं और बात करते हैं।

तब तो बहुत powerful हो तुम लोग !
ताकतवर हम लोग नहीं बल्कि हमारा सिस्टम ही कमजोर है । अगर सिस्टम कमजोर नहीं होता तो हम जैसे लोग बनते ही नहीं । हमारे भ्रष्ट पुलिस और स्वार्थी politicians ने ही हम जैसे लोगों को बढ़ावा दिया है। खैर हम भी क्या फालतू बातें करने लगे , कुछ और बातें करो यार ।
और क्या बात करूं थोड़ा शॉकिंग है तुम्हें इस तरह देखना। बचपन में देखो कैसे डरे हुए से रहते थे और अब देखो ।

बहुत बड़ी गलती में हो तुम । बचपन में भी सब डरते थे मुझसे बस सिर्फ तुम्हारे आगे शरीफ बन के तुमसे और तुम्हारे दोस्तों से मार खा लेता था ।
तुम सिर्फ बातें बना रहे हो न ?
सच कहूं तो बहुत अच्छा लगता था वो तुम्हारा फुला दादागिरी वाला चेहरा । मुझसे अपनी बॉटल भरवा कर या मेरा टिफिन खा कर तुम्हारी आँखों में जो घमंड के तारे जगमगा जाते थें , उन्हें देख कर मैं खिल जाता था अंदर से। मैं टिफिन भी इसी लिए लाता था कि तुम खा सको वरना तो पापा के बॉडीगार्ड हमेशा आसपास ही रहते थे मेरे । जब भी जो भी खाने का मन करता मँगा सकता था उनसे ।

तो तुम सच कह रहे हो , बचपन में मैं तुम्हें अच्छी लगती थी ?
हाँ शायद । लेकिन अभी का कन्फर्म है कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ… । एंडी ने एक गहरी सांस में ये बात कह डाली।
अंधे हो क्या , तुमको दिखाई नहीं देता । आखिर तुमको मुझसे प्यार कैसे हो सकता है ?
क्यों नहीं हो सकता भला ?
क्यों क्या , तुम बस जाओ यहाँ से। रिमझिम ने चादर के अंदर मुंह डाल लिया ।

अच्छा चला जाऊंगा , बस एक सवाल का जवाब दे दो । उसने रिमझिम का चादर खींचने की कोशिश की लेकिन वो बहुत मजबूती से चादर कसे हुए थी।
क्या है पूछो ? चादर के अंदर से ही उसने पूछा ।
Who is better kisser me or your Ex?
मुझे नहीं पता ।

क्यों नहीं पता ? आज मैंने भी तो kiss किया है न तुमको।
मैं feel नहीं कर पाई ।
अच्छा ऐसी बात है तो…। एंडी ने एक झटके से चादर खींच खुद को रिमझिम के ऊपर झुका दिया ।

मैं तुमको दोबारा kiss करूं ताकि तुम feel कर सको ? एंडी की आवाज बहुत भारी और मैनिपुलेटिव हो गई । उसने अपनी उंगलियों से रिमझिम की गर्दन सहलानी शुरू की।  एंडी की आवाज , साँसे, और छुअन से रिमझिम बेचैन हो उठी ।
क्या क..र रहे हो ? रिमझिम की आवाज बहुत दबी और सधी हुई है।
वही जो तुम्हारी Dark romance books में एक माफिया करता है अपनी किडनैपर के साथ ।

तुमको कैसे पता चला ? रिमझिम की आवाज हैरानी से तेज हो गई ।
बस जैसे पता चलना चाहिए वैसे ही ।
नहीं मैं ऐसी कोई books नहीं पड़ती , तुमको गलतफहमी हुई है ।

कितनी मासूम हो तुम! झूठ उससे बोल रही हो जो तुम्हारी नस नस से वाकिफ हो चुका है । तुमको क्या लगता है कि Dark romance books सिर्फ पैक ही करवा के चला आया हूँ। उन्हें खोलकर पढ़ा नहीं होगा क्या ?
तुम गलत समझ रहे हो । मैंने बस अपने एक प्रोजेक्ट के लिए वो Books मंगाई थीं।

अच्छा तो क्या नाम होगा उस प्रोजेक्ट का जिसने ऐसी किताबें लग रही हैं ? How to do romance or How to become a good Girl? एंडी की उंगलियां गर्दन से होते हुए रिमझिम के होठों पर फिसलने लगी ।
Please Anand!

एंडी बोलो । मुझे समझ नहीं आता तुम जैसी नाजुक लड़कियां fictional men से इतना obsessed रहती है , लेकिन जब वो real में हो जाता है तो उससे डर जाती हैं। Can you please tell me how I treat you ? Like fictional character or as a Gentleman?
जैसा तुम चाहो । इतनी देर में रिमझिम एंडी के साथ बहुत कंफर्ट हो चुकी थी और अपने दिल की सुन प रही थी।

Ok अभी कैसे बिहेव करूं तुम्हारे साथ ? इतना ही बता दो ।
बोला तो जैसा चाहो ।
तुम clear अपनी choice नहीं बता सकती क्या ?
मुझे नहीं पता ।

लेकिन मुझे पता है । कहते हुए एंडी ने रिमझिम का एक हाथ अपने हाथों में कसा और उसे बेतरह kiss करने लगा । रिमझिम ने भी अपने दूसरे हाथ से उसकी गर्दन थाम ली तो एंडी को थोड़ा और हौसला मिला और उसने दूसरे हाथ से उसके सर को थाम लिया । एंडी dominantly kiss कर रहा है रिमझिम को , रिमझिम की बीच में बस सिसकी सी सुनाई पड़ती है ।

I love my mafia friend" Dark romance love story
I love my mafia friend” Dark romance love story

एंडी ने रिमझिम का हाथ छोड़ दिया और उसके टॉप को रिमूव करने की कोशिश करने लगा । Kiss में पूरी तरह खोई हुई रिमझिम को जब ये महसूस हुआ तो उसे जजमेंट का डर सताने लगा । उसने तुरंत ही एंडी का हाथ पकड़ लिया।

No please . रिमझिम ने तुरंत चादर से खुद को ढक लिया।
It’s ok! मुझे लगा तुम भी चाहती हो । Sorry , My mistake. एंडी ने खुद को तुरंत सम्भाल लिया ।
नहीं कोई बात नहीं ।
सुनो , मैं तुमको कैसा लगता हूँ? एंडी ने रिमझिम के बाल को उंगलियों से संवारते हुए पूछा ।

अगर मैं कहूं कि अच्छे नहीं लगते तो ?
तो मैं तुम्हें अच्छा लगने की कोशिश करूंगा ।
वो क्यों ?
ताकि तुमसे शादी कर सकूं ।
और अगर मैं शादी के लिए न तैयार हुई तो ?
तो कुछ और तरीका सोचूंगा ।

मतलब कि मेरे पापा को तंग करोगे फिर ?
ये सोचा तो नहीं था लेकिन idea अच्छा है अप्लाई कर सकता हूँ।
खबरदार जो ऐसा सोचा भी तो ।
तुम मना तो करो पहले उसके बाद तो करूंगा जो करूंगा।

जाओ मना कर दिया । मेरी न है तुमको ।
क्या सच में ?
हाँ अब जाओ मुझे बहुत नींद आ रही है । रिमझिम ने फिर से अपना चेहरा चादर में छुपा लिया । ताकि वहाँ वो आराम से हँस सके ।
सोच लो । फिर मत कहना बताया नहीं । कहते हुए एंडी बिस्तर से उठ गया । वो भी मुस्कुरा ही रहा था इस वक्त, रिमझिम की इस शरारत को देखकर ।

कहते है न कि सारे दिन एक समान नहीं रहते हैं । कुछ ऐसा ही होता आ रहा है एंडी और रिमझिम के बीच । जब से दोनों मिले है कुछ न कुछ ups and downs लगे ही रहते हैं दोनों के बीच । अब जैसे आज का ही दिन ले लो।

इतनी tens situation में जबकि एंडी जानता है कि सलीम के साथ उसकी सीधी लड़ाई होनी है जो बहुत भयानक भी हो सकती है । इसके बावजूद भी एंडी का मन एकदम शांत है और चेहरा मुस्कुराता हुआ लग रहा है। इधर रिमझिम भी पूरे घर में झूमती हुई सी घूम रही है। उसे बिल्कुल नया-नया लग रहा है सबकुछ । एंडी तो साइट पर चला गया था लेकिन वो एंडी के कमरे में तितली की तरह उछलकूद करती रही। उसने लोना के फोन में कुछ चीजें भी सर्च की जिसके बाद उसकी खुशी दोगुनी हो गई ।

शाम को जब एंडी वापस आया तो उसने लोना का फोन चेक किया था । Brower history clear थी लेकिन उसने recover करके देखा । उसमें how to increase breast size ,breast implant cost , Breast implant success rate जैसी चीजें सर्च की गई थी। एंडी को हँसी आ गई। “अच्छा तो इसीलिए कल मुझे रोक दिया गया था ।”
दोनों कल रात के बाद से बहुत करीब आ गएं थें।
लेकिन ये एक रात की करीब बस अगली रात तक ही टिकी। क्योंकि अगला दिन उनके लिए फिर से down हो गया था ।

Wait for Lat part .
  1. “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
  2.   My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
  3. Doctor patient romantic love story part 1
  4. Doctor patient love story in Hindi part 2
  5. Doctor patient love story in Hindi part 3
  6. The Wedding Night । love story of Arranged Couple
  7. When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
  8. Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
  9. love story-Miss photogenic a short romantic love story
  10. “Last wish” sad heartbreaking love story part 1
  11. Adult girls – Student professor love story part 1
  12. Adult girls – Student professor love story part-2

 

1 thought on “”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-5”

  1. Magnificent beat I would like to apprentice while you amend your site how can i subscribe for a blog web site The account helped me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear idea

    Reply

Leave a comment