”I love my mafia friend” Dark romance love story. Pt 6

”I love my mafia friend” Dark romance love story.Pt-6

कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा कि रिमझिम एंडी के सच वाले Mafia look को देख कर डर गई थी । इसीलिए एंडी उसे कंफर्ट करने की कोशिश कर रहा था। बातों ही बातों में रिमझिम को उसने बताया कि वो उसे बचपन से ही पसंद करता था । इसके बाद उसने रिमझिम से शादी के लिए पूछा तो उसने मजाक में मना कर दिया। एंडी ने भी मजाक में ही उसे धमकी दे डाली कि अगर वो उससे शादी नहीं करेगी तो वो उसके पापा को परेशान करेगा ।

इसके बाद एंडी अपने कमरे में चला गया था । उनकी जिंदगी का अगला दिन पिछली रात की वजह से ज्यादा खूबसूरत था । मगर आने वाला अगला दिन बहुत ही भयानक भी । अब आगे –

एंडी आधी रात को घर से निकल गया था । सुबह नाश्ता भी करने नहीं आया । लेकिन रिमझिम तो अपनी धुन में मस्त सुबह के नाश्ते के बाद पॉपकॉर्न लेकर किसी romantic movie की तलाश में टीवी के आगे बैठ गई। वैसे तो न्यूज चैनल उसे कतई पसंद नहीं है लेकिन चैनल चेंज करते हुए उसकी नजर अपने स्कूल पर चली गई।

दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष: शिक्षकों समेत मैनेजर पर साधा निशाना । न्यूज की हेडिंग ये थी। नीचे एंडी और सलीम की फोटो बार-बार फ्लैश की जा रही थी और साथ में दिखाई जा रही थी उसके पापा की खून से लथपथ स्ट्रेचर पर लेटी हुई वीडियो ।

पापा…! रिमझिम चीख कर टीवी से चिपक गई। बदहवास हालत में वो रोते हुए कमरे से भागी। हाल में पहुंच कर दरवाजे को पीटने लगी ।
दरवाजा खोलो। मुझे पापा के पास जाने दो please. वो लगातार दरवाजा पीट रही थी। एंडी ने लोना को साफ हिदायत दे दी थी कि अगर रिमझिम को कुछ पता चले तो उसके करीब भी मत जाना । इसीलिए वो रिमझिम से एक मंजिल की दूरी बना के रख रहा था।

रिमझिम दरवाजा पीटते हुए थक गई तो वापस आकर टीवी के पास बैठ गई। यही वो जरिया है जिससे वो अपने पापा की तबियत जान पाएगी। उसके कमरे में जाते ही लोना ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया । घर के बाहर 12 गार्ड घर को चारों तरफ से घेरकर खड़े हैं। खिड़की से कूद भी गई भी तो नीचे पकड़ ली जाएगी ।

रिमझिम एक मिनट भी टीवी के आगे से नहीं हटी । जब उसे पता चला कि ऑपरेशन सक्सेसफुल हो गया है और खतरे की कोई बात नहीं है । तब उसकी जान में जान आई। न्यूज एंकर अपने एक्सपर्ट्स को बुला कर घटना का विश्लेषण करवा रहें थें। स्कूल के बनने की कहानी और अब तक के हुए झगड़ों को समझाया जा रहा था। पुलिस के बयान दिखाएं जा रहें थे। जिसमें वो सलीम को ढूंढ निकालने की बात कहती दिखाई दे रही है।

लेकिन एंडी शुरुआती खबर के बाद से गायब कर दिया गया। “ये होती है पैसे की ताकत ।” रिमझिम दर्द से मुस्कुराई।

रात को टीवी देखते हुए ही वो सोफे पे ही सो गई थी। सुबह जब उसकी आँख खुली तो सामने नाश्ता और फल रखे हुए थे और दरवाजा पहले की तरह बंद था। वैसे उसे भूख तो तभी लग आई थी जब पता चला था कि पापा ठीक है।

कल सारा दिन गायब रहने के बाद एंडी आज शाम को घर पहुंच पाया है। जैसे ही उसने कमरे का दरवाजा खोला रिमझिम का गुस्सा फिर सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसके हाथ में रिमोट था उसने वहीं फेंक कर मार दिया । एंडी ने रिमोट कैच कर लिया ।
मेरी बात सुनो पहले ।

मुझे कुछ नहीं सुनना। मैंने सिर्फ मजाक में तुम्हें मना किया था लेकिन तुमने सच में पापा को गोली मार दी ।रिमझिम ने एक के बाद एक फल उठा कर एंडी पर फेंके । कुछ को उसने पकड़ लिया तो कुछ सीधा उसे लगे । इसके बाद उसने एंडी पर किताबें भी फेकनी शुरू कर दी।
तुम सुनती क्यों नहीं? मैंने उन्हें गोली नहीं मारी । एंडी उसकी तरह धीरे से बढ़ रहा था ।

झूठे । रिमझिम ने अपनी ताकत के हिसाब से जो भी सामान उठा पाई उसी से एंडी को मारने लगी। फिर आखिर में धक्का देकर कमरे से भाग गई।
रिमझिम ..। एंडी भी तेज कदमों से पीछे आया।

I Will kill you . रिमझिम किचन में घुस गई और एक बड़ा सा चाकू उठा लिया ।
उसे वापस रखो , बच्चों के खेलने की चीज नहीं है वो । एंडी ने उसे चाकू नीचे रखने का इशारा किया ।
मुझे मेरे पापा के पास जाने दो और सच- सच बताओ गोली किसने मारी उन्हें ? देखो तुम्हें प्यार करती हूँ इसीलिए तुम्हें जिंदा छोड़ दूंगी वरना तुमने जो किया है उसके बाद तो …

कैसे कहूं मैंने उन्हें कुछ भी नहीं किया ।
तो ठीक है अगर तुम मरना ही चाहते हो तो । रिमझिम ने अपनी पूरी ताकत के साथ एंडी पर हमला किया । एंडी ने उसकी कलाई पकड़ के मोड़ दी । जिससे पकड़ ढीली होते ही चाकू फर्श पर गिर गई।
बस बहुत हुआ । कहते हुए एंडी ने रिमझिम को उठा कर अपने कंधे पर रख लिया ।

I love my mafia friend" Dark romance love story
I love my mafia friend” Dark romance love story

नीचे उतारो मुझे ।
बहुत सर पर चढ़ा रखा है इसीलिए नीचे ही उतारने जा रहा हूँ। एंडी जब उसे लेकर सीढ़ियां चढ़ रहा था तो उसने बहुत हाथ पैर चलाएं , उसके पीठ पर काट भी लिया लेकिन एंडी ने उसे सीधा अपने कमरे के बिस्तर पर ले जाकर ही उतारा और उतरते ही उसके दोनों हाथ पकड़कर रुमाल से कसकर बेड से बांध दिए ।

इसके लिए मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी । रिमझिम ने पैर समेट कर बैठने की कोशिश की लेकिन एंडी ने पैरों को फिर से सीधा करके उसे लिटाए रखा ।
और मैं भी माफ नहीं करने वाला जब तक तुम पूरे दिल से मुझसे माफी न मांगो।
गलत मैंने नहीं तुमने किया है ।
इधर जरा देखो तो । एंडी ने अपने जेब से फोन निकाल कर उसे दिखाया ।

परसों रात को जब मैं लड़की को डेट पर ले जाने के मैनर्स सीख रहा था तब तुम्हारे पापा का कॉल आया था मुझे । सलीम के आदमी स्कूल की बाउंड्री गिराने जा रहें थें। उन्होंने पुलिस को कॉल किया था लेकिन पुलिस रात को 1 बजे क्यों आएगी वो भी कांड होने से पहले ?इसीलिए उन्हें एक गुंडे से मदद मांगनी पड़ी । मैं अपने आदमियों के साथ तुरंत वहाँ पहुंचा ।
उन्होंने तुम्हें मदद के लिए बुलाया और तुमने उन्हें ही गोली मार दी ?

तुम ऐसे तो मेरी बात सुनोगी नहीं न ! एंडी उसके बगल में अपने हाथ पर सर रख के लेट गया । एंडी का दूसरा हाथ रिमझिम के पेट पर था ।
अब अगर तुमने मेरी बात खत्म होने से पहले मुझे टोका तो फिर याद रखना जितनी बार टोकेगी मेरा हाथ बीच में रहने के बजाय या तो पेट से नीचे जाएगा या ऊपर की तरफ बढ़ेगा ।
you can’t do this to me .

If not me then who ? एंडी कान के इतने करीब जाकर बोला कि रिमझिम को अपनी गर्दन दूसरी तरफ घुमानी पड़ी।

हाँ रात को कोई बवाल नहीं हुआ । ये सब तब हुआ जब सुबह सब रिलैक्स्ड मोड में थे। तुम्हारे पापा पर सलीम ने छुप कर फायर किया था । उसी के बाद हमारे गैंग के बीच झड़प हुई । मैं सलीम के पीछे जाना चाहता था लेकिन तुम्हारे पापा को देखना ज्यादा जरूरी था। उन्होंने तो कहा कि जाकर बाकी टीचर्स को बचाऊं । मैं हैरान रह गया कि मरते वक्त भी ये इंसान दूसरों को बचाना चाहता है ,लेकिन मुझे तुम्हारा खयाल था । इसीलिए मैं उन्हें सबसे बचाते हुए अपनी गोद में उठाकर स्ट्रेचर तक ले गया था ।

हॉस्पिटल में सारी फॉर्मेलिटीज पूरी की तो ऑपरेशन शुरू हुआ । और जानती हो उन्होंने ऑपरेशन से पहले क्या कहा मुझे ? उन्होंने कहा कि” बेटा अगर मुझे कुछ हो जाता है तो स्कूल और मेरी बेटी का खयाल रखना ।”
झूठ । मेरे पापा कभी ऐसा नहीं कह… रिमझिम ने बोलते-बोलते feel किया कि एंडी का हाथ स्कर्ट की तरफ बढ़ा है।

वहाँ से फुर्सत भी नहीं मिली थी कि तुम्हारी दोनों बहनें भी आ गईं । अब उनकी सेफ्टी भी देखनी थी । इसीलिए अपने चार आदमियों को उनके साथ करके मैं फिर सलीम की तलाश में निकला। होश में आते ही मास्टर साहब ने सबसे पहले मुझे कॉल किया , तो मुझे फिर उनसे मिलने जाना पड़ा । वहाँ उन्होंने वकील बुला रखा था । पुलिस की निगरानी में उन्होंने वो जमीन मुझे बेच दी।

अच्छा तो वो जमीन तुम्हें मिल गई । खुश हो जाओ यही तो चाहते थे तुम । अब एक मिनट भी तुम्हें हक नहीं है कि मुझे यहां रोक सको।
हक है नहीं तो हो जाएगा । एंडी ने अबकी अपना हाथ रिमझिम की t-shirt के अंदर करके ऊपर की तरफ बढ़ाया । एंडी के इस तरह छुने से रिमझिम का गुस्सा पिघलता जा रहा है ।

मैंने उस जमीन के पैसे उनके खाते में भेज दिए और उस जमीन पर स्कूल बनने का काम जारी रखने को बोल दिया। तुम्हारे पापा हैरान हुए और पैसे लेने से मना कर दिया । लेकिन मैंने उन्हें बोल दिया कि वो स्कूल मैं अपनी होने वाली बीवी की तरफ से बनवा रहा हूँ , इसीलिए पैसे वापस नहीं ले सकता ।
तुमने पापा से ऐसे क्यों बोला ? पापा क्या सोचेंगे मेरे बारे में ?

What a lucky day ! आज मुझे दो चीजें पता चलीं कि तुम मुझसे प्यार भी करती हो और खुद को मेरी wife भी बनाना चाहती हो । मैंने तो सिर्फ फ्यूचर वाइफ बोला और उस सांचे में तुम ढल भी गई तुरंत ।
नहीं ऐसा कुछ नहीं …

क्या कहा ? एंडी के हाथ सीने के बिल्कुल करीब पाकर रिमझिम बिल्कुल जाम हो गई । उसने गर्दन हिलाकर इशारे में “कुछ नहीं ” बोला ।
सारे काम खत्म करके मैं चाहता तो कल ही आ जाता लेकिन इस बार मैं सलीम को जाने नहीं देना चाहता था इसलिए आज उसको ढूंढ ही निकाला । उसने तुम्हारे पापा को दो गोलियाँ मारी थी मैंने बदले में चार गोलियाँ उतार दी उसके सीने में ।
तुम मेरे सामने हीरो बनने की कोशिश कर रहे हो ?

 

बिल्कुल भी नहीं ? मैं तो villain हूँ और तुम्हें villain पसंद भी है । एंडी अब रिमझिम के पूरे abdominal area को आहिस्ते आहिस्ते सहलाने लगा।
जानती हो , मुझे बड़ा अफसोस है कि वो मेरी गोली से नहीं मरा। इंस्पेक्टर ने आकर आखिरी गोली मारी और उसके एनकाउंटर का श्रेय अकेले ले गया ।
आनंद देखो मुझे पापा के पास जाने दो, उनकी बहुत याद आ रही है । रिमझिम खुद को हारते देख कर उसे इमोशनल करने की कोशिश करने लगी।

जाने दूँगा पहले तुमसे माफी तो मंगवा लूं। एंडी की आवाज में जितना नशा था उतना ही करंट उसकी छुअन में भी था इसीलिए रिमझिम न गुस्सा कर पा रही थीं और न उसे रोक ही पा रही थी।
देखो मुझे पापा से बात जब तक नहीं कराओगे तब तक मैं नहीं मानूंगी कि तुम सच बोल रहे हो । रिमझिम बस किसी तरह खुद को छुड़ाना चाह रही है ।
करा देंगे इतनी भी क्या जल्दी है । एंडी रिमझिम को स्कर्ट के ऊपर से सहलाने लगा ।

पापा से बात किए बिना मैं तुम्हें कुछ भी नहीं करने दूंगी अपने साथ । उसने अपने हाथ खोलने की कोशिश की।
ऐसा मत करो मेरी जान वरना हाथ पर बहुत गहरे निशान हो जाएंगे और ये मेरी बर्दाश के बाहर होगा कि मेरे होते हुए तुम्हारे शरीर पर निशान किसी और चीज से पड़े । वो अपने दूसरे हाथ से रिमझिम के बाल सहलाने लगा।
आनंद please मत करो । उसने बेबसी से एंडी की आँखों में देखा ।

अच्छा तो Sorry बोलो पहले । एंडी उसके कानों को चूमने लगा।
नहीं !पहले पापा से बात करूंगी। उसने फिर जिद की।
सोच लो बहुत पछताओगी । एंडी ने उसके चेहरे को अपने दोनों हाथों में भरते हुए आखिरी बार समझाया ।
मुझे पापा से बात करनी है बस बाकी मुझे नहीं पता कुछ।

Ok तो फोन कर रहा हूँ मैं उनको। रिमझिम के सिरहाने से एंडी ने फोन उठा लिया ।
फोन पर नहीं , मिलूंगी जाकर ।
मिलने के लिए दो दिन का इंतजार करना पड़ेगा । तुम्हारे पास सिर्फ फोन का ऑप्शन है ।
दो दिन क्यों मुझे अभी मिलने जाना है ।
इतनी रात को ?
हाँ अभी ।

तुम उनसे फोन पर बात कर सकती हो बस । मिलने जाने का तो भूल ही जाओ । बोलो अगर मंजूर हो तो कॉल लगाऊं वरना ये ऑप्शन भी miss कर दोगी।
क्यों नहीं मिलने जा सकती हूँ? रिमझिम थोड़ा गुस्सा हो गई।
तुमने बहुत टाइम वेस्ट कर दिया मेरा अब तो तुम्हारी बात भी नहीं कराऊंगा । एंडी फोन साइड में रखने लगा तो रिमझिम बोल पड़ी ।
अच्छा ठीक है, ठीक है फोन पर ही बात करा दो एक बार।

कितनी देर बात करोगी , मैं टाइमर सेट कर दूं ताकि कॉल खुद कर जाएं।
अब फोन पर भी बात करने की शर्ते रखोगे तुम ?
बिल्कुल भी नहीं मैं बस तुम्हारे भले के लिए बोल रहा था।
इतना भला सोचते तो ऐसे बांधते नहीं मुझे ।

अब बंदा तुम्हारा भला सोचता है तो क्या अपना भला सोचना बंद कर दे । मैं आधे घंटे का टाइमर लगा रहा हूँ।
मैं पापा से 20 दिन बाद बात करूंगी वो भी सिर्फ 30 मिनट ? नहीं मुझे एक या दो घंटे लगेंगे ।
मुझ पर जरा तो भरोसा करो मेरी जान । तुम्हें 10 मिनट ही बात करने में पसीना आ जाएगा , एक घंटे में तो तुम रोने लग जाओगी । एंडी शैतानी हँसी हँसा।
क्या मतलब है तुम्हारा ?

बेल जा रही है, शांत रहो ।
हाथ तो खोलो मेरे ।
उन्हूँ..अभी नहीं लेकिन बस थोड़ी देर में…
Hello… ! उधर से पापा की आवाज आई । फोन स्पीकर पर लगाकर एंडी ने रिमझिम के कानों के पास रख दिया ।
पापा… मैं रिमझिम… !

एंडी के पास इससे अच्छा मौका दूसरा नहीं हो सकता था। वो भी ऐसा मौका जो खुद रिमझिम ने दिया । इसीलिए एंडी ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। उसने आहिस्ते से रिमझिम के गालों को चूमा , फिर बालों को फिर गर्दन को kiss करने लगा । रिमझिम ने बहुत मुश्किल से अपनी साँस रोकी।
मैं बिल्कुल ठीक हूँ बेटा , मेरी फिक्र मत करो । उधर से पापा ने जवाब दिया ।
हाँ पापा ।

एंडी के हाथ उसके होठों से भी ज्यादा आजाद हो चुके थे इसीलिए अभी तो सिर्फ स्कर्ट के ऊपर तक सीमित थे । लेकिन एंडी ने अपने हाथ स्कर्ट के अंदर चले जाने दिए।
रिमझिम ने अपनी सिसकियों पर काबू रखते हुए अपने दोनों पैर cross कर लिए । एंडी ने अपना हाथ खींच लिया और उसकी टीशर्ट को पकड़ के उतार कर उसके बंधे हाथों में फंसा दिया ।
बेटा तुम तो ठीक हो न ?

हाँ पा..पा ..! उसने अपने मुँह को अपनी बांह में छुपाने की कोशिश की ।
आवाज से तो नहीं लग रहा । ये सुनकर एंडी ने नजरें उठाकर रिमझिम को देखा और मुस्कुराया ।

ऐ..सा कुछ न..हीं.. ! रिमझिम अपना एक एक शब्द बहुत मुश्किल से बोल पा रही थी । खामोश रहकर बिना हाथों के वो जितना विरोध कर सकती थी उसने किया लेकिन एंडी को रोकने में कामयाब न हो सकी। शायद अगर पापा से बात न कर रही होती तो जरूर एंडी को अच्छा सबक सिखाती क्योंकि वो सारी हदें पार करता जा रहा है। उसने रिमझिम की स्कर्ट भी रिमूव कर दी और वो सिर्फ साँस रोक के रह गई ।
मुझे तो ऐसा ही लगता है । बेटा बोलो तुमको क्या दिक्कत हो रही है ? रिमझिम इधर से कुछ बोलती इससे पहले ही एंडी उसे kiss करने लगा ।

I love my mafia friend" Dark romance love story
I love my mafia friend” Dark romance love story

रिमझिम…
बेटा कुछ तो बोलो ..!
उसके होठों को kiss करने के बाद एंडी ने अपने होठों को अंगूठे से साफ किया और उसके कानों के पास जाकर बोला । “…और न मानो मेरी बात ।”
आपकी याद आ रही है पापा । यही वो लाइन थी जो एंडी ने उसे आराम से कहने दी ।

मैंने वो जमीन उसे बेच दी है अब वो तुमको छोड़ देगा। तुम मेरी उससे बात तो कराओ ।
एंडी ने उसे फिर से नीचे छूना शुरू किया तो उसने फिर से अपने पैर cross कर लिए ।
वो.. नहीं हैं..या ..हाँ । रिमझिम को बार-बार अपनी घटती बढ़ती साँसो को बैलेंस रखने में पसीना आने लगा । सिसकियों को रोकने की वजह से उसकी

आवाज साफ नहीं निकल रही थी । ऊपर से धीरे-धीरे चढ़ रहे नशे से खुद को पूरे होशो-हवास में रख पाना पॉसिबल ही नहीं था।
एंडी ने अपनी शर्ट की ऊपरी दो बटन खोल दी । रिमझिम ने अधखुली आँखों से उसकी तरफ देखा तो सिर्फ शरारत से मुस्कुराता हुआ चेहरा ही दिखा । वो किसी भी तरह फोन कट जाने की दुआ मनाने लगी। फोन उसकी बड़ी बहन ने ले लिया ।

एंडी ने रिमझिम ने पैरों को split करके अपने कंधों पर रख लिया ।
आनंद तो बहुत अच्छा लड़का है यार तुझे ये दोबारा कैसे मिल गया ?
हूं…! इतने बड़े सवाल पर सिर्फ एक शब्द फूटा रिमझिम के मुँह से ।

कहा था मेरी बात न मान कर बहुत पछताओगी । फिर से अपने कानों में एंडी की आवाज सुनकर रिमझिम की बेचैनी दोगुनी हो गई। उसने अपने पैर एंडी की कमर पर मजबूती से कसे ।
एंडी ने हल्के से सहारे से रिमझिम को उठाया और उसकी ब्रा को unhook कर दिया ।

एंडी….please…! इतनी देर में पहली पर रिमझिम अपने जज्बात नहीं रोक पाई। लेकिन इतना कहते ही शर्म से भी भर गई कि अगर उधर किसी ने सुन लिया हो तो..! एंडी आज पहली बार रिमझिम के मुँह से ये नाम सुनकर अलग ही जोश में आ गया । इस समय उसके चेहरे पर जो खुशी दिखी वो पहले कभी नहीं दिखी थी। उसने फोन ऊपर आते ही काट कर साइड में रख दिया था बस रिमझिम को बताया नहीं कि फोन कट चुका है।

Say my name again… उसने अपने कान को रिमझिम के होठों से लगाया ।
Please एंडी phone cut कर दो । रिमझिम की आवाज काँप रही है ।
एक बार और बोलो । उसने रिमझिम के कान में कहा ।
Endi cut the call . please !  एंडी ने उसके कांपते होठों को अपने कान पर महसूस किया । उसकी गर्म साँसे लावे से निकलती आग जैसी हो चुकी हैं।

कहो एंडी I love you .
I lo..ve you…
Please one more time say it with my name.
Endi…I lo..ve you .
I love you too my sweetheart. एंडी ने अबकी बार उसे French kiss किया।

वैसे अब तुम एंजॉय कर सकती हो मैंने फोन पहले ही काट दिया है । एंडी उसकी आँखों में देखते हुए बोला ।
सच में..! रिमझिम ने गरदन घूमा कर देखा सिरहाने रख दिया गया था ।
पहले बता देता तो इजहारे मोहब्बत कहाँ सुनने को मिलती । Lets do something dirty now . एंडी उसे आँख मार कर अपनी शर्ट उतारने लगा। एंडी ने जैसे ही शर्ट उतारी । वैसे ही रिमझिम चौंक गई क्योंकि उसकी बांह पर पट्टी बंधी थी और शरीर पर तीन जगह बैंडेज भी लगे हुए थें।

तुम्हें तो चोट लगी है ।
Don’t worry मेरी performance पर कोई इफेक्ट नहीं आएगा । ये कहते हुए उसने झुक कर रिमझिम के भी हाथ खोल दिए।
रुक जाओ please. उसने जैसे ही रिमझिम की ब्रा उतारनी चाही तुरंत ही उसने रोक दिया।

इतना सब होने के बाद रुकना पॉसिबल नहीं हैं मेरे लिए लेकिन फिर भी अगर तुम सच में ऐसा ही चाहती हो I’ll manage. उसने बहुत प्यार से रिमझिम की आँखों में देख कर जवाब तलाश करने की कोशिश की। रिमझिम ने उससे आँखें चुरा ली ।

मुझे डर लग रहा है ।
किस चीज का ?
पता नहीं ।
तुम सच में चाहती हो मैं रुक जाऊं ?
पता नहीं ।
मुझे जानती हो ?
हाँ।

बस उतना ही पता रखना जरूरी है बाकी मैं सम्भाल लूंगा। एंडी ने हल्के हाथों से उसकी ब्रा निकाल दी। रिमझिम ने तुरंत अपने हाथों से सीने को कवर कर लिया।
हाथ हटा लो प्लीज ।
No
Why ?

Because जैसा तुम सोचते हो मैं वैसी नहीं दिखती।
तुमको कैसे पता कि मैं तुमको कैसे सोचता हूँ?
मैं बाकी लड़कियों की तरफ नहीं हूँ। मेरे पास.. मेरे पास..उनकी तरह.. you know… I have cherries. इतना कहने में रिमझिम की साँस घुट गई।
And you know… I love cherries.. कहते हुए एंडी ने एक झटके में उसके दोनों हाथ खींचकर सीने से हटा दिए।
Not bad jaan ! इतने भी छोटे नहीं हैं, जितने तुमने सोच रखा है । एंडी ने मुस्कुराते हुए उसके चेहरे की तरफ देखा तो रिमझिम शरमा गई।

Just tap on my head whenever you feel uncomfortable. एंडी ने बहुत आराम से उसकी कमर को अपने हाथों में थाम लिया था ।

रिमझिम ने जब पहली बार उसे टैप किया तो उसने sorry बोलने को कहा । रिमझिम ने sorry बोल दिया। लेकिन एंडी फिर भी नहीं रुका ।
Just for five minutes please.
पांच मिनट करते- करते एक घंटे से भी ऊपर हो गया।
Lemme sleep please… उसने आखिरी बार एंडी के सर को tap किया।

Ok..! एंडी हांफते हुए उसके बगल में लेट गया।
तुम थोड़ी ही देर में थक गई । उसने रिमझिम को अपने सीने से लगा लिया ।
तीन घंटे से ऊपर हो चुका है । रिमझिम हांफती आवाज में बोली।
Sorry… वैसे तुमने झूठ क्यों बोला था ?
कौन सा झूठ ?

तुमने अगर बोला होता कि ये तुम्हारा first time है तो मैं जेंटल तरीके से पेश आता । लेकिन तुमने तो बोला था कि बॉयफ्रेंड के साथ top level की intimacy रहती थी तुम्हारी।
मैंने बस रोब जमाने के लिए बोला था ।
हाँ उस दिन ही लग रहा था कि झूठ बोल रही हो तुम । चलो अब सो जाओ बहुत परेशान कर लिया है तुम्हें आज। एंडी ने उसका माथा चूमा ।

सुबह अपनी हालत देख कर रिमझिम को समझ आया कि एंडी क्यों कह रहा था दो दिन बाद पापा से मिल पाओगी। सारा दिन रिमझिम गुस्से में कमरे में ही बंद पड़ी रही। एंडी दबे पांव कमरे के चक्कर लगा के हॉस्पिटल निकल गया था ।
हॉस्पिटल से होकर एक ज्वैलरी शॉप पर गया और फिर वहाँ से घर ।

अगले दिन रिमझिम से ज्यादा वो तैयार हुआ था। सारा सामान गाड़ी में रखवा कर वो रिमझिम को हॉस्पिटल ले जाने के लिए निकल पड़ा। उसकी गाड़ी में रिमझिम के। लिए नहीं बल्कि उसकी बहनों के लिए ज्वैलरी थी। क्यों। एंडी जानता था कि उसकी बहनें पसंद करती हैं उसे । इसीलिए उन्हें थोड़ा और इंप्रेस करना चाह रहा था। एक बार वो हाँ कर दे तो किसी के बाप की औकात नहीं है रिमझिम को उसकी होने से रोक सके ।

The End
Thanks for reading 🙏 🙏

  1. “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
  2.   My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
  3. Doctor patient romantic love story part 1
  4. Doctor patient love story in Hindi part 2
  5. Doctor patient love story in Hindi part 3
  6. The Wedding Night । love story of Arranged Couple
  7. When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
  8. Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
  9. love story-Miss photogenic a short romantic love story
  10. “Last wish” sad heartbreaking love story part 1
  11. Adult girls – Student professor love story part 1
  12. Adult girls – Student professor love story part-2

1 thought on “”I love my mafia friend” Dark romance love story. Pt 6”

Leave a comment