Enemies to lovers-dark romance love series pt-7
- Enemies to lovers-dark romance love story. pt-1
- Enemies to lovers-dark romance love story part 2
- Enemies to lovers-dark romance love story pt-3
- Enemies to lovers-dark romance love story part 4
- Enemies to lovers-dark romance love series pt 5
- Enemies to lovers-dark romance love series pt-6
अगर गाँव वाले बंगलो में भी रहने जाएंगे तो वहाँ के कल्चर के हिसाब से सर्वाइव करना मुसीबत होगी । फिर मॉम को यहाँ से कहीं और ले जाने का साफ मतलब हैं उन्हें बिल्कुल अकेला कर देना क्यूंकि दो तीन महीने में वो वैसे भी यूएस चली जाएगी। लेकिन यहाँ रहने का मतलब भी तो किसी की प्रॉपर्टी हो जाना है । मॉम के लिए न सही लेकिन ये बात एरिका पर जरूर लागू होती है । इसका तो एक ही हल है एरिका ही ये घर छोड़ कर चली जाएँ।
काफी देर तक रोते हुए एरिका सारी बातें सोचती रही। इधर ऋषित अपने कमरे में परेशान घूम रहा था । अगर उसे पता होता कि एरिका उसे गलत समझेगी तो वो पहले ही अपनी feelings जाहिर कर देता । ये सारी बात आण्टी मम्मी को पता चली तो पता नहीं क्या सोच लेंगी उसके बारे में ?
इन दोनों के अलावा एक और इंसान घर में उलझा हुआ बैठा था – बेला । उन्हें समझ ही नहीं आ रहा इस बात पर उन्हें खुश होना चाहिए या दुखी । अगर ये दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई तो इससे अच्छा कुछ नहीं होगा लेकिन ये दोस्ती अगर दोस्ती भी न रह पाई तो सबसे ज्यादा खामियाजा बेला को ही भुगताना पड़ सकता है। दोनों बच्चों की नादानी में उसका और सुनंदा का रिश्ता दांव पर लग गया है। जिस हिसाब से सुनंदा का भरोसा मर्दों से उठ चुका है उससे लगता नहीं है कि वो किसी को कभी अपना दामाद बना पाएगी ।
रोज शाम के समय पूरी फैमिली साथ में बैठ कर चाय का आनंद लेते थें। लेकिन आज कोई भी अपने कमरे से नहीं निकला । सुनंदा भी हैरान हो गई चलो बच्चों का तो ठीक था बेला किस बात पर मुँह फुलाए बैठी है ? सुनंदा खुद उसकी चाय लेकर उसके कमरे में गई।
अरे क्या हो गया भई ?बड़ी परेशान लग रही हो । बेला कुर्सी पर बैठी कुछ सोच रही थी ।
कुछ नहीं !
कुछ तो । तभी न बच्चे ही दिखाई दे रहें हैं और न तुम ही।
यार अपने बच्चे कब बड़े होंगे ! दोनों ने फिर से तु-तू मैं- मैं कर ली है ।
तुम इसके लिए परेशान हो रही हो कितनी पागल हो न तुम ! अरे ये उनका तरीका है प्यार जताने का और क्या ।
तो तुम्हें लगता हैं कि वो दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं? बेला ने अपनी बात रखने का एक मौका बनाया ।
हाँ करते क्यों नहीं…एक मिनट तुम कैसे वाले प्यार की बात कर रही हो ? सुनंदा की भौंहे जरा सी तन गईं जिन्हें बेला ने साफ देख लिया ।
Oh yaar मेरा सिरदर्द ! बेला ने अपना सर पकड़ लिया।
क्या हुआ तेरे सर को । सुनंदा का सारा ध्यान बेला पर लग गया और वो उसका सर दबाने लगी । बेला ने उसे कुछ भी बताने की हिम्मत नहीं की, बेहतर होगा कि उसे भी खुद ही पता चले ।
अगली सुबह एरिका कॉफी लेकर ऋषित को जगाने गई लेकिन वो पहले से ही जगा हुआ बैठा था ।
कॉफी लाई थी तुम्हारे लिए ।
रख दो ।
Sorry!
किसलिए?
कल थप्पड़ मारा था तुम्हें।
It’s ok! हो जाता है कभी-कभी। आओ बैठो । ऋषि ने अपने पैर समेट लिए। एरिका उसके बिस्तर पर बैठ गई।
आज तुम ठीक हो न ?
तो क्या कल मैं तुमको बीमार लग रहा था ?
नहीं लेकिन तुम कल बहकी हुई बातें कर रहें थें।
तुमने एक वादा किया था मुझसे कि तुम मेरे प्यार को पाने में मेरी मदद करोगी। एक दोस्त के नाते तुम्हें वो वादा पूरा करना चाहिए ।
अगर दोस्त मानकर तुम मुझसे मदद मांग रहे हो तो जरूर करूंगी लेकिन वो लड़की कोई दूसरी होनी चाहिए।
क्यों दूसरी क्यों ? तुम क्यों नहीं ? मैंने एक लड़की एरिका से प्यार किया है और मैं चाहता हूँ कि वो हमेशा के लिए मेरी जिंदगी में आ जाएं। मेरी दोस्त एरिका को इसमें मेरी मदद करनी चाहिए क्योंकि उसने वादा किया था ।
तुम सच में पागल हो गएं हो ऋषि कल से लेकर अब तक तुम्हारी तबियत ही नहीं ठीक हुई है । एरिका बिस्तर से उठने को हुई तो ऋषित ने उसका हाथ पकड़ के बिठा लिया।

कल की तरह तुम आज भी भाग नहीं सकती हो ।
ये क्या मजाक लगाया हुआ है तुमने ? ऐसे कैसे कह दिया कि मुझसे प्यार है । प्यार होने के लिए कुछ वक्त चाहिए होता है कि अचानक ही प्यार हो जाएगा !
मुझे तुमसे पहली बार तब प्यार हुआ था जब तुमने शराब वाली बात मम्मी से छुपा ली थी । दूसरी बार तब हुआ था जब तुम्हें उस रेड नाइटी में देखा था । तीसरी बार तब हुआ था जब तुमने मुझे kiss किया था । चौथी बार तब हुआ था जब फोन पर मेरे लिए रो रही थी । पांचवीं बार तब हुआ था जब नन्हे बच्चे की तरह तुम्हें अपने बाप से डरते हुए देखा था । छठी बार तब हुआ था जब हॉस्पिटल में तुमने मुझे अपने करीब खींचा था ।
सातवीं बार तब हुआ था सारी रात तुम्हें अपनी बांहों में भरकर सुलाया था। उस दिन के बाद से मुझे रोज अनगिनत बार , अनगिनत बातों पर तुमसे प्यार होता रहता है । अगर बताने पर आ जाऊं तो ये दिन भी छोटा पड़ जाएगा। इसीलिए ये सोचना बेकार हैं कि मैंने अचानक ही तुमसे प्यार किया है ।
एरिका ये सारी बातें सुनकर शॉक्ड थी । उसकी आँखें हैरानी से चौड़ी हो चुकी है उसे समझ ही नहीं आया कि वो इस बात को कैसे हैंडल करे । उसके मुंह से बस इतना ही निकल पाया।-
क्या सच में ? तुम्हें खुद को संभालना चाहिए था ।
एक बार की बात हो तो कोई सम्भाल भी ले रोज कितनी दफा कोई खुद को संभाले । मैं नहीं संभाल पाया इतनी बार लेकिन क्या तुमने खुद को एक भी बार संभाला है मेरे लिए ?
तुम आखिर सुनना क्या चाह रहे हो मुझसे ?
यही कि तुम भी मुझसे प्यार करती हो ।
मैंने इस बारे में कुछ भी सोचा नहीं है ऋषि और मैं चाहती हूँ तुम भी सोचना छोड़ दो । वरना मजबूरी में मुझे ये घर छोड़ना पड़ जाएगा ।
घर तो तुम वैसे भी छोड़ोगी यूएस जाने के लिए ।
Exactly! मैं तीन साल के लिए यूएस जा रही हूँ। ऐसे में तुम खुद सोच के देखो ये रिलेशनशिप प्रैक्टिकल लगेगी ही नहीं ।
क्यों नहीं लग रही है तुम्हे प्रैक्टिकल ? क्या यूएस दुनिया से बाहर है ! हम रोज मिल नहीं सकेंगे लेकिन फोन पर बात तो हो सकेगी हमारी । कभी मैं आ जाऊंगा तुमसे मिलने कभी तुम चली आना यहाँ मुझसे मिलने । ऐसे ही तीन साल निकल जाएंगे पता भी नहीं चलेगा ।
तुमने इतना सब कुछ अकेले ही सोच रखा है एक बार पहले मुझे तो बताते । अब इतनी जल्दी मैं कैसे कोई फैसला ले सकती हूँ ? मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा मैं जा रही हूँ। एरिका फिर से उठी लेकिन इस बार ऋषित ने उसे अपनी बाहों में खींच लिया ।
पता है मुझे कब अहसास हुआ था कि मैं तुम्हारे प्यार में पड़ चुका हूँ जब तुमने मुझे kiss किया था । ऋषि ने एरिका की आँखों में झांक कर देखा ।
No way ! you can’t do …. इससे आगे एरिका कुछ बोल ही नहीं पाई ऋषि उसके होठों को kiss करने लगा। एरिका ने उसे पुश करने की कोशिश की थी मगर उसके दोनों हाथ ऋषित ने पकड़ रखे थे ।
Umm.. ऋ..षि … Lea…ve… ! एरिका कुछ बोलने की कोशिश कर रही थी लेकिन शब्द अस्पष्ट थे , साँसे काफी तेज थीं, होंठ उसके होठों में बंद और आँखें अधखुली….
एरिका…! सुनंदा की तेज आवाज सुनकर दोनों ही चौंक गएं। ऋषित ने तुरंत एरिका को छोड़ दिया और एरिका झट से बिस्तर से नीचे उतर गई।
अपने कमरे में जाओ तुरंत । सुनंदा की आवाज गुस्से से काँप रही थी । एरिका भागते हुए कमरे से निकल गई ।
आण्टी मम्मी…! ऋषित उन्हें समझाने के लिए उठा लेकिन उन्होंने तुरंत रोक दिया ।
Don’t…! I don’t want any explanation from your side. तुमने भरोसा तोड़ दिया है मेरा । मैंने तुम्हें अपना बेटा माना था और तुमने ये किया मेरे साथ ! शर्म आनी चाहिए तुम्हें। सुनंदा अपने आँसू पोंछते हुए पलट पड़ी।
देखिए इसमें एरिका की कोई गलती नहीं है आण्टी मम्मी…
मैंने कहा न कि मुझसे बात मत करो । सुनंदा ने तेजी से दरवाजा खोला और तेजी से बंद करके चली गई।
एरिका कल यूएस जा रही है । सुनंदा बेला के कमरे में सिर्फ यही बताने गई थी।
कल ? लेकिन वो तो भैय्या-भाभी के साथ दो हफ्ते बाद जाने वाली थी न ? बेला को सुनंदा के फैसले पर हैरानी हुई।
हाँ लेकिन अब वो कल ही जाएगी और उसकी पूरी कोशिश रहेगी कि उसे भैय्या के घर ज्यादा दिन न रुकना पड़े ।
ये अचानक से तुम्हें क्या हो गया है सुनंदा ऐसे क्यों बात कर रही हो जैसे हम लोग कोई अजनबी हैं। बेला उठकर सुनंदा के पास आई ।
और क्या करूं बेला भरोसा ही नहीं रहा किसी पर अब । उसकी आँखों से आँसू लुढ़क आएं।
अरे तुम रो रही हो? आओ इधर बैठो पहले । उसने सुनंदा का हाथ पकड़ कर सोफे पर बिठाया ।

सुबह के समय अगर रोना शुरू करोगी तो सारा दिन रोते हुए बीतेगा ।
मेरी तो सारी जिंदगी ही रोते हुए बीती है और तुम्हें सिर्फ एक दिन की परवाह है ।
क्या हुआ बताओगी ?
मैं बस एरिका को यहाँ से दूर भेजना चाहती हूँ। मेरी गलतफहमी थी कि वो मेरे पास रहेगी तो safe रहेगी । सुनंदा की इस बात से बेला को समझ आ गया था कि आखिर बात क्या हुई है ।
तुमने एरिका को बता दिया है इस बारे में ?
अभी नहीं ! उसे बताना जरूरी भी नहीं है क्योंकि वो तो यूएस जाने के लिए कब से तैयार बैठी है । यूनिवर्सिटी से एडमिशन लेटर मिलते ही जाने की तैयारी शुरू कर चुकी थी।
तुम दोनों बच्चों की वजह से अपसेट हो ? खास कर मेरे ऋषि की वजह से ?
जो मैंने देखा है अगर तुम्हे बताऊंगी तो तुम भी गुस्सा ही होगी।
ऋषि प्यार करता है तुम्हारी एरिका से । बेला ने एक लंबी साँस लेकर स्पष्ट बात कह दी।
क्या ? मतलब तुम्हें ये सब पहले से पता था ? सुनंदा ने बेला के हाथ से अपना हाथ खींच लिया ।
तुम्हारी कसम अगर मुझे कुछ भी पहले से पता होता तो मैं तुम्हें जरूर बताती । मुझे खुद कल दोपहर को पता चला जब कमरे में दोनों झगड़ रहे थें। उन्होंने फिर से सुनंदा का हाथ थामा।
तो तुमने कल ही ऋषि को समझाया क्यों नहीं कि ये गलत है ।
Honestly मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा ।
तुम ऋषि की साइड ले रही हो ?
मैं किसी की साइड नहीं ले रही यार । एक तरफ तुम कहती हो कि बाकी की जिंदगी तुम हमेशा इसी घर में मेरे और बच्चों के बीच ऐसे ही गुजारना चाहती हो और फिर तुम उनके प्यार के शादी के खिलाफ भी हो रही हो । दोनों छोटे बच्चे नहीं है सही गलत समझते हैं अपना । तुम खुद ही सोचो कल को एरिका अगर किसी और से शादी करेगी तो वो तुम्हारे पास कहाँ रह पाएगी !
नहीं करनी न उसकी शादी ही तो नहीं करनी मुझे । सुनंदा बेला का हाथ झटक के खड़ी हो गई।
क्या मिल गया मुझे शादी करके ? जो इंसान शादी से पहले इतना प्यार करता था वो शादी के बाद प्रॉपर्टी के लिए मुझे मारने के मंसूबे बनाता था। अब बताओ ऐसा ही कैसे हो जाने दूं अपनी बेटी के साथ ।
तुम भूल रही हो सुनंदा की ऋषि और अमित में जमीन आसमान का अंतर है । फिर तुमने उसे अपनी गोद में खिलाया है तुम्हें लगता है वो ऐसा करेगा ?
होगा मैं मानती हूँ कि अंतर होगा लेकिन ऋषि फिर भी रहेगा तो आदमी ही और आदमियों की जात का क्या ही भरोसा किया जाए ?
क्यों इतनी जजमेंटल हो रही हो तुम ? मुझसे ज्यादा ऋषि को तुमने जाना है तुम्हीं सोचकर बताओ वो कैसा लड़का है ?
आण्टी मम्मी मुझे कबसे आपने इतना गिरा हुआ समझ लिया ? मैंने तो कभी आपमें और मम्मी में कोई फर्क नहीं किया। हाँ बस इतनी गलती हो गई कि एरिका को बहन नहीं बना पाया । उससे प्यार हो गया मुझे और इस आधार पर आपने सोच लिया कि मैं पैसों का भूखा जानवर हूँ ! कमरे में ऋषित आ गया था ।
ऋषित मैंने अपनी आँखों से देखा है तुम फोर्स कर रहे थे मेरी बेटी को kiss करने के लिए ।
हर बार आँखों का देखा जरूरी हो ये सच नहीं होता । मैं सिर्फ उसे ये अहसास दिलाने की कोशिश कर रहा था कि मैं उसे कितना प्यार करता हूँ। मुझे पता है कि वो मुझसे प्यार करती है लेकिन फिर भी मुझे मना कर रही है सिर्फ आपकी वजह से । रही बात प्रॉपर्टी की तो एक बात पूछूं सच बताइएगा । मुझे आपने अपने बेटे की जगह रख कर देखा है अगर मैं आपसे कभी प्रॉपर्टी से कुछ हिस्सा मांग भी लेता तो क्या आप मुझे ऐसे ही नहीं दे देतीं? उसके लिए एरिका की जरूरत पड़ती क्या मुझे ? उसकी आवाज में भरोसा , प्यार और दया साथ ही झलक आए थें।
अगर ऋषि पर भी शक करोगी तो भरोसा किस पर करोगी सुनंदा ? मुझे मेरे बेटे पर पूरा यकीन है कि वो अपने साथ कुछ बेहतर कर लेगा इतना कमा लेगा कि ठाठ से जिंदगी गुजार सके इसके अलावा न उसे कोई लालच है और न मुझे ।
मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या करना चाहिए मुझे दिमाग उलझ कर रह गया है मेरा । सुनंदा अपना सिर पकड़ कर सोफे पर बैठ गई।
आपको बस मुझपर एक बार भरोसा करना चाहिए । आप टेस्ट लेकर देख सकती हैं कि मैं आपकी बेटी के लायक हूँ या नहीं । ऐसा तो है नहीं कि शादी करनी ही जरूरी है । अभी तो वो यूएस जाएगी वहाँ तीन साल बिताएगी हो सकता है वहाँ मुझसे भी अच्छा कोई उसे मिल जाए । अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम live-in में भी रह लेंगे अगर आप तब भी शादी को पसंद न कर पाईं तो।
मुझे सोचने के लिए वक्त चाहिए ऋषि बेटा । अभी मेरा दिमाग बिल्कुल काम नहीं कर रहा है , मैं अपने कमरे में आराम करने जा रही हूँ।
सुनंदा के जाने के बाद बेला ने ऋषि का चेहरा अपने हाथों में भर लिया ।
बेटा उसे सच में प्यार करने लगे हो ?
हाँ मम्मी सच में उसे बहुत ज्यादा प्यार करने लगा हूँ मैं।
सोच लो कुछ भी गलत इंटेंशन हुई तुम्हारी तो याद रखना एरिका मेरी भी बेटी है ।
धत् तेरी की ! आप लोग मुझे उससे राखी बंधवा के ही मानोगे । ऋषि ने बेला की गोद में सर घुसाते हुए कहा ।
Wait for next part .
Thanks for reading 🙏 🙏 🙏
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-1
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-2
- “I Love My Mafia Friend” a dark romance love story. pt-3
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. Pt-4
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-5
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. Pt 6
- A middle class boy and a rich girl love story in Hindi part 1
- A middle class boy and a rich girl love story part 2
- A middle class boy and a rich girl love story part 3
- A middle class boy and a rich girl love story part 4
- | I kidnap my wife | Husband wife romantic Love story .
- The guardian – A love story beyond societal norms Part 1
- The guardian – A love story beyond societal norms part 2
- “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
- My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
- Doctor patient romantic love story part 1
- Doctor patient love story in Hindi part 2
- Doctor patient love story in Hindi part 3
- The Wedding Night । love story of Arranged Couple
- When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
- Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
- love story-Miss photogenic a short romantic love story