Enemies to lovers-dark romance love series 8
- Enemies to lovers-dark romance love story. pt-1
- Enemies to lovers-dark romance love story part 2
- Enemies to lovers-dark romance love story pt-3
- Enemies to lovers-dark romance love story part 4
- Enemies to lovers-dark romance love series pt 5
- Enemies to lovers-dark romance love series pt-6
- Enemies to lovers-dark romance love series pt-7
ये जानने के बाद कि मम्मी को ऋषित ने सब कुछ सच- सच बता दिया है , एरिका ने चैन की सांस ली वरना सुबह से उसकी साँसें सीने में ही अटकी हुई थीं। अब उसे लग रहा था कि वो मम्मी के सवालों से बच जाएगी । लेकिन माँ तो माँ होती है। सुनंदा उससे बात करने के लिए आ गई थी ।
मैं जितना पूछूं उतना जवाब देना क्या तुम गौरव से प्यार करती हो ? सुनंदा की आवाज शांत मगर गंभीर थी ।
नहीं मॉम! ऐसा कुछ नहीं है । आप बेवजह गुस्सा कर रहीं हैं मैंने ऐसा कोई भी काम नहीं किया हैं जिससे आप दुःखी हो।
इसमें गुस्सा करने वाली कोई बात नहीं थी वैसे बट Thank you मेरी बातों का ध्यान रखने के लिए । अच्छा अब बताओ क्या तुम ऋषित से प्यार करती हो ?
Mom! सुबह जो कुछ भी आपने देखा मैं उसे एक्सप्लेन कर सकती हूँ आप …
बेटा मैंने explanation नहीं मांगा तुम उसे प्यार करती हो या नहीं ।
मॉम वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है सुबह जो हुआ गलती से हुआ ।
मतलब तुम उसे सिर्फ अपना दोस्त ही समझती हो ?
पता नहीं ।
समझ गई कन्फ्यूज हो न ! कोई नहीं समय ले लो और आराम से सोच कर बताना । सुनंदा ने उसके माथे को चूम लिया ।
एरिका के किडनैपिंग वाले हादसे के बाद दोनों माँ- बेटी थोड़ा और करीब आ गईं हैं। एरिका पहले अजीब से गुस्से से भरी रहती थी सुनंदा से लेकिन जब अपनी माँ को बच्चों की तरह रोते हुए देखा तब से अपनी माँ का दिल दुखाने की हिम्मत नहीं कर पाती है।
सुनंदा के जाने के बाद एरिका अपना सर पकड़ के बैठ गई । ऋषित को भी यही जानना है जो सुनंदा को जानना है लेकिन उन्हें बताने के लिए एरिका को भी तो पता होना चाहिए न कि वो ऋषित से प्यार करती है या नहीं । एरिका बिस्तर पर पड़े पड़े बड़ी देर तक प्यार होने और न होने की संभावनाएं सोचती रही ।
एरिका कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं थी इसीलिए उसने ऋषि को इग्नोर करना शुरू कर दिया । ऋषित अगर उसके कमरे में आता तो वो बाथरूम में चली जाती , हॉल में उसे देखती तो लिविंग रूम में भाग जाती , कॉरिडोर में घूमते देखती तो अपने कमरे में घुस जाती , अगर टैरिस पर जाकर ऋषि उससे बात करने की कोशिश करता तो वो फोन पर किसी से बात करने लगती। ऋषित इस तरह अनदेखा किए जाने से परेशान हो चुका था । वो लगातार तीन दिन से बात करने की कोशिश में लगा हुआ है और एरिका लगातार उससे बचने की कोशिश में लगी हुई है ।
सुनंदा और बेला दोनों ही ये सारी बातें नोटिस कर रहीं थीं। पता नहीं एरिका चाहती क्या है ? दोनों के मन में यही सवाल था ।
तुम बात करो उससे । सुनंदा ने कहा ।
Ok करके देखती हूँ।
सुनंदा और ऋषित की असफलता के बाद बेला ने अपना भी प्रयास करके देख ही लिया ।
देखो बेटा मुझे नहीं पता कि तुमको ऋषि पसंद है या नहीं लेकिन इतना जरूर जानती हूँ कि सुनंदा को वो बहुत पसंद है । उससे बात करने के बाद ही सुनंदा को लगा कि वो तुम्हारे लिए सही रहेगा । इसीलिए अगर तुम अपनी माँ की वजह से अपनी feelings छुपा रही हो तो मत करो बेटा। वो उसी में खुश होगी जिसमें तुम खुश रहोगे समझे । बेला ने बहुत पुचकार कर कहा।
नहीं आंटी जी मॉम तो इसमें वजह नहीं है बस मैं अभी कन्फ्यूज्ड हूँ। मेरे सामने मेरा पूरा फ्यूचर पड़ा है मुझे अभी USA भी जाना है ऐसे में महीने दो महीने के लिए क्या ही रिलेशनशिप में आना । वैसे भी long distance relationships चल नहीं पाती हैं।
बेटा अगर दिल में प्यार हो तो सब कुछ चल सकता है ।
बस उसी बात का तो पता नहीं है आंटी जी । एरिका ने एक गहरी साँस भरी और सोफे पर लुढ़क गई।
अच्छा चलो अब आराम कर लो तुम थकी हुई सी लग रही हो । बेला वहाँ से उठ गई।
अच्छा तुम्हें पता है न कि हफ्ते भर बाद भैया वापस जा रहें हैं। दरवाजे के पास पहुंच कर वो रुक गई।
लेकिन उन्होंने तो बताया था कि उनके काम में महीने दो महीने और लगेंगे ?
हाँ लेकिन उनका काम जल्दी हो गया है और तुम्हारी क्लासेज भी शुरू होने वाली हैं इसीलिए तुम लोग इतनी जल्दी जाओगे । तुम्हें अब अपनी पैकिंग शुरू कर देनी चाहिए । इतना कहकर वो चलीं गईं।
उन्हें पूरी उम्मीद थी कि जाने की बात सुनकर एरिका इमोशनल हो जाएगी और ऋषित से बात करेगी । लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी एरिका ने ऋषित से छुपना ही चुना । पता भी कितनी गहराई में जाकर उसकी feelings छुपी हुई हैं कि न उसके गले से ‘ नहीं ‘ ही निकल रहा है और न ‘ हाँ ‘ ही। ऐसे तो वो बिना कुछ कहे चली भी जाएगी और कुछ पता नहीं चलेगा ।
एरिका ने धीरे-धीरे अपनी पैकिंग स्टार्ट कर दी थी । सारी जरूरी चीजों की लिस्ट बना कर खरीदारी भी शुरू की जा चुकी थी । एरिका को इस तरह बिजी देख कर ऋषित अपने गुस्से को दबाने के लिए inter state bike riding competition में भाग लेने निकल गया । कब आएगा किसी को भी नहीं पता था ।
मेरे जाने से पहले आ जाओगे न ? जाते हुए एरिका ने उसे पीछे से टोका था ।
नहीं बता सकता और वैसे भी मेरे एयरपोर्ट पर होने न होने से तुम्हें कोई फर्क तो पड़ने वाला नहीं है तो आऊं ही क्यों ? उसने बाइक स्टार्ट करते हुए कहा था ।

बेटा तुम्हारा सारा सामान हमने पैक कर दिया है सिर्फ कपड़े बाकी हैं वो तुम कल परसों तक कर लेना। हम जब आ जाएंगे तो सब दोबारा चेक कर लेंगे । बेला ने चाय पीते हुए कहा।
इसका क्या मतलब है ? आप लोग कहीं जा रहें हो ? एरिका ने सुनंदा की तरफ देखा और सुनंदा ने बेला की तरफ ।
हम कहीं जा रहें हैं क्या ? सुनंदा भी हैरान हुई ।
अरे तुमको तो बताना ही भूल गई भाभी ने फोन किया था उन्हें भी पैकिंग में हेल्प चाहिए ।
हाँ तो उसके लिए तुम चली जाओ मेरी क्या जरूरत है ?
एक मिनट एरी जाओ जरा शक्कर ले आओ मेरी चाय में चीनी कम है। बेला ने एरिका को किचन में भेज दिया।
बेला तुम जानती हो मैं अपनी बच्ची को ऐसे अकेले नहीं छोड़ सकती घर में अगर ऋषित भी होता तब भी मैं तुम्हारे साथ चल देती लेकिन उसे ऐसे अकेले नहीं छोडूंगी।
इतना परेशान क्यों होती हो यार ! तुम्हें पता है अगर हम दोनों यहाँ रहे तो हमारे बच्चों की कोई बात नहीं बनने वाली । इसीलिए मैंने सोचा है कि इन्हें थोड़ा अकेले में टाइम देकर देख लेते हैं ।
तुम पागल हो गई हो ? ऋषि यहाँ नहीं है और हमें पता भी नहीं है कि वो कब आएगा ।
मैं कल निकलने से पहले उसे msg कर के जाऊंगी कि एरिका घर पर अकेली रह गई है। मुझे पता है वो चाहे जहाँ हो घर जरूर आएगा क्योंकि तुम्हारी तरह उस हादसे के बाद वो भी डरा हुआ है।
तुमने शायद देखा नहीं था कि वो कितने गुस्से में गया था अब वो एरी के जाने के बाद ही आयेगा ।
गुस्सा कितना ही पड़ा क्यों न हो प्यार से बड़ा नहीं हो सकता । मुझे पता है वो तुरंत आयेगा ।
जानकारी किए बता दूँ कि अपनी MP रेस जीतने के बाद तुम्हारे सुपुत्र अब कल राजस्थान के लिए निकल रहें हैं। ऐसे में उम्मीद करना ही बेकार है कि वो रेस छोड़ भी सकता है ।
चलो लगी शर्त अगर वो आ गया तो …
आंटी जी चीनी … एरिका कटोरी में चीनी लेकर आ गई।
बेटा अब तो चाय खत्म हो गई जाओ इसे रख आओ जाकर । एरिका को फिर जाना पड़ा ।
ठीक है लगा लो शर्त किसी भी चीज की ।
ठीक है अगर ऋषि आ गया तो तुम्हें दोनों बच्चों को शादी करने की खुली छूट देनी पड़ेगी । अगर वो शादी करना चाहेंगे कभी तो तुम उन्हें नहीं रोकेगी । और अगर ऋषि नहीं आया तो जो तुम बोलोगी दोनों वही करेंगे ।
Ok Done !
दोनों प्लॉन के मुताबिक सुबह ही घर से निकल गईं थी । उन्होंने ऋषि को फोन करके इनफॉर्म कर दिया था कि उन लोगों को इमरजेंसी में जाना पड़ रहा है । हो सके तो ऋषित अपने किसी दोस्त को घर भेज दे वरना एरिका अकेले डर सकती है ।
एरिका के लिए दिन गुजरना कोई मुश्किल काम नहीं था। उसने अपना आधा दिन तो Self care में निकाला और आधा दिन Netflix पर web series देखने में । लेकिन जैसे ही शाम होने लगी एरिका को बेचैनी महसूस होने लगी । उसे अच्छे से पता है कि उसके पापा जेल में हैं और जेल में न भी होते तो बाहर जो गार्ड्स हैं उनसे बचकर घर के भीतर आना Impossible है । फिर भी उसे अपने आसपास की चीजों से डर लग रहा है । जहाँ भी अंधेरे में वो देखती है उसे अपने पापा का चेहरा नजर आता है ।
उसे अपने कमरे में जाने से बहुत डर लग रहा है। डर के मारे उसने एक एक करके सारे कमरों की लाइट जला दी । ऋषित के कमरे में गई तो उसे कुछ राहत महसूस हुई ।
सोफे पर अपने दोनों पैर समेट कर उकड़ू बैठ गई। दीवारों पर ऋषि की फोटोज लगी है जिन्हें देख कर एरिका के चेहरे पर मुस्कान आ गई । मुस्कुराते ही उसे वो kiss भी याद आया और उसने अपने होठों पर उंगली रख के उस लम्हे को दोबारा महसूस करने की कोशिश की। ऋषित के साथ बिताया वक्त , उसकी बातें , उसका मजाक और उसका प्यार सब कुछ एरिका को याद आने लगा । ऋषित ने हमेशा उसे बड़ी मुसीबतों में फंसने से बचाया है , वो न होता तो पता नहीं एरिका अब तक कहाँ होती ?एरिका ने इस वक्त खुद को ऋषि के करीब पाया ।
शुरुआत चाहे जैसी भी रही हो इस रिश्ते की लेकिन ऋषि ने उसे एक खूबसूरत मोड़ दिया है , अब इस रिश्ते को आगे ले जाने की जिम्मेदारी एरिका के कंधों पर है । कमरे में लगी ऋषित की हर टाइप की फोटो देखकर एरिका का मन चंचल सा हो गया । कुछ तो है उसके मन में ऋषि के लिए बस उसे पता नहीं चल पा रहा है । फोटोज में वो जितना ज्यादा handsome दिख रहा है उससे कहीं ज्यादा तो हकीकत में है । जब बाइक पर उसके साथ बैठी थी तो उसके एब्स तक गिने थे एरिका ने ।
ऋषित के खयालों में डूबने के बाद उसे डर लगना बंद हो गया था लेकिन अचानक ने power cut हो गया और चारों तरफ अंधेरा हो जाने से एरिका डर गई । उसे पूरे कमरे में अपने पापा खड़े दिखाई देने लगे ।
ऋषि….! ऋषि…! चीखती हुई एरिका सोफे से कूद कर कमरे से बाहर भागी । बाहर आते ही किसी से टकरा गई और कुछ गिरने की आवाज आई। तब तक लाइट आ गई और सामने देखा तो ऋषित से चिपकी खड़ी थी।

तुम ? तुम कब आएं ? वो ऋषि से थोड़ा दूर हटी ।
कमरे में कोई है क्या ? ऋषित ने झुक कर अपना हेलमेट उठाया और चेक किया शुक्र है कि कहीं से टूटा नहीं । ये हेलमेट उसे इनाम में दिया गया है , 5 लाख के cash prize के साथ।
नहीं ।
तो ऐसे चीखी क्यों थी ? डर गई थी क्या ? ऋषि ने कमरे के अंदर झांका।
नहीं तो बस छिपकली ने दौड़ा लिया था ।
कमाल की आँखें हैं तुम्हारी जो अंधेरे में भी छिपकली को देख लिया । ऋषि कमरे में गया तो पीछे-पीछे एरिका भी गई।
छिपकली पहले देखी थी रिएक्ट लाइट जाने के बाद किया।
वैसे मेरा नाम लेकर क्यों चीखी ?
नाम ? नहीं तो ! तुमने गलत सुना ।
चलो हो सकता है लेकिन ये तो सही देखा है न कि तुम मेरे कमरे से निकली तो मैं जान सकता हूँ कि मेरे कमरे में क्या कर रही थी? ऋषि ने अपना हेलमेट और जैकेट सही ठिकाने पर रखते हुए एरिका को तिरछी नजरों से देख रहा था।
मैं बस लाइट जलाने आई थी । एरिका ने थोड़ा सोचने के बाद जवाब दिया।
चलो ये भी बहाना मान लिया तुम्हारा । वो बिस्तर पर बाहें खोलकर गिर गया।
तुम तो आज राजस्थान जाने वाले थे न ?
नहीं गया । सीधा सा जवाब मिला एरिका को ।
Race अच्छी गई न ? एरिका ऋषि से बात करने की कोशिश कर रही थी ।
अच्छी नहीं गई होती तो क्या first prize मिलता? फिर से सपाट जवाब था ये ।
मेड घर चली गई है तो मैं ही कुछ खाने-पीने का ले आऊं?
बड़ी मेहरबानी रहेगी अगर ये कर दो तो ।
क्या ले आऊं ?
फिलहाल तो एक कप कॉफी , अगर मर्जी हो तो । ऋषित बेड के साइड में बैठ गया ।
Ok! एरिका ने ये कहा तो लेकिन पैर के अंगूठे से फर्श खरोचते हुए कमरे में ही खड़ी रही । थोड़ी देर इंतजार करने के बाद ऋषि को लगा कि उसने फॉर्मेलिटी में पूछा था और उसने सही में कह दिया इसीलिए उसने कहा –
पूछने के लिए thanks but मैं online order कर लूंगा।
नहीं मैं बना दूंगी न ।
Ok फिर बना दो जाकर सोच क्या रही हो ? कहीं ये तो नहीं सोचने लगी कि तुम अगर मुझे कॉफी ऑफर करोगी तो उसे मैं तुम्हारी “हाँ ” समझ लूंगा ?
ऐसा नहीं है मैं तो बस सोच रही थी कि Black coffee ठीक रहेगी कि milk भी डालना रहेगा ।
फिलहाल के लिए तो Black coffee .
OK! एरिका धीरे- धीरे दरवाजे तक गई और फिर से रुक गई ।
मैं सोच रही थी कि तुम भी किचन तक साथ चलते ताकि अगर कुछ और खाने का मन हो जाए तो तुम तुरंत बता सको । एरिका ने पूरी कोशिश की थी कि उसकी आवाज सामान्य रहें लेकिन साफ पता चल था था कि वो मरी हुई आवाज में रिक्वेस्ट कर रही है ऋषि से ।
इतनी देर से ऋषित उसके साथ सीरियस था लेकिन उसकी इस हरकत पर उसे बहुत तेज हँसी आई । पूरी ताकत लगाने के बाद उसने अपनी हँसी को चेहरे पर फैलने से रोका और चुपचाप उठ कर खड़ा हो गया ।
हाँ चलो चलता हूँ। वो पीछे- पीछे चला। कितनी पागल लड़की है जो ये नहीं बोल पा रही है कि मुझे डर लग रहा है । लेकिन सही भी है कोई बच्ची तो है नहीं जो बिना सोचे अपनी बात बता सके । ऋषित यही सोच रहा था।
तुम बस खड़े रहना मैं पांच मिनट में कॉफी रेडी करती हूँ। किचन में पहुंचते ही एरिका अपने काम में जुट गई। उसकी एक नजर कॉफी पर थी और दूसरी फोन चलाते हुए ऋषि पर । सारे काम बड़ी हड़बड़ी में कर रही है वो ।
आराम से ! मैं यही हूँ भाग के नहीं जाऊंगा कहीं । उसकी हड़बड़ी देखते हुए वो बोला ।
इसमें टाइम ही कितना लगता है जो आराम से करूं लो देखो तैयार हो गई । एरिका ने दो कप निकाले और उसमें कॉफी डालने की कोशिश की लेकिन coffee छलक गई।
लाओ मैं करता हूँ। ऋषित ने एरिका को साइड किया ।
तुम ऊपर जाओ मैं लेकर आता हूँ।
हम साथ में ही ऊपर चलते है न ।
Ok!
Coffee के दो घूंट लेने के बाद ऋषित सोच में पड़ गया कि कहीं वो पानी में Black color मिला कर तो नहीं पी रहा है। एरिका ने भी जैसे ही कॉफी पी उसका मुँह बन गया ।
ये तो बहुत खराब बनी है और दूसरी बना देती हूँ।
नहीं ठीक है, मैं पी लूंगा ।
Sorry मैं दूसरी बना देती हूँ। एरिका ने अपना कप रखा और दोबारा coffee बनाने जाने लगी ।
ठीक है तुम यही करो मैं तो चला । ऋषित coffee पीते हुए किचन से जाने लगा।
रुको न मैं अबकी अच्छी बनाऊंगी।
Bye…! ऋषि जानता था कि वो गया तो एरिका भी तुरंत आयेगी और वैसा हुआ भी ।
ठीक है सुबह एक अच्छी सी कॉफी बना दूंगी।
वैसे ये भी ठीक ही है ।
दोनों बात करते- करते एरिका के कमरे तक पहुंच चुके थे।
ठीक है तुम आराम करो, जाकर डिनर के टाइम पर आवाज दूंगा तुमको ।
खाना फ्रिज में मेरे लिए ही रखा है लेकिन मैं तुम्हारे लिए बना दूंगी ।
देखा जाएगा । कहकर ऋषित आगे बढ़ा तो एरिका ने लपक कर उसकी स्लीव का कोना पकड़ लिया ।
हाँ, क्या हुआ ?
मैं सोच रही थी कि तुम मेरी पैकिंग करवा दो चलकर ।
पैकिंग तो हो गई थी न ?
थोड़े कपड़े है तो अगर हेल्प कर देते तो …
हाँ चलो । ऋषित समझ चुका था कि वो कितना डर रही है लेकिन फिर भी उसने ये बात जाहिर नहीं होने दी।
दोनों ने कपड़ों की पैकिंग शुरू कर दी । पैकिंग के साथ-साथ दोनों की बातें भी शुरू थी।
मैंने टेबल बुक कर दी है , हम पैकिंग के बाद बाहर खाना खाने चलेंगे ।
हाँ ठीक रहेगा।
अच्छा वो दोनों pretty ladies कब आएंगी ?
Don’t know शायद कल शाम या परसों!
बहुत ही ज्यादा भ्रातृ प्रेम जग रहा है दोनों का ।
और नहीं तो क्या ।
इसी बीच ऋषि के हाथों में दो साड़ियां आ चुकी थीं एक गुलाबी रंग की और एक लाल रंग की ।
ये किसके लिए हैं ?
मेरी हैं।
तुम तो पहनती नहीं ।
अरे USA में अपना कल्चर तो दिखाना रहेगा न ।
ऋषित ने कोई जवाब नहीं दिया बस साड़ियों को देखता रहा ।
क्या हुआ ? रखोगे नहीं इनको ।
सोच रहा हूँ कि ये लाल साड़ी पहन कर तुम कैसी लगोगी?
जैसी सभी लगती हैं औरतों जैसी।
क्या तुम इसे अभी डिनर पर चलने के लिए पहन सकती हो ?
अभी ?
हाँ अगर तुम्हें बुरा न लगे तो ? ऐसा समझ लो कि मैं रिक्वेस्ट कर रहा हूँ।
Ok. एरिका ने उसके हाथ से लाल साड़ी ले ली ।
मैं बाहर जाता हूँ।
बाहर जाने की क्या जरूरत है मैं बाथरूम में जाकर बदल लूंगी । तुम पास में ही खड़े रहना कोई जरूरत लगी तो तुम्हें बता सकूं ।
ठीक है ।
एरिका साड़ी लेकर अंदर चली गई लेकिन बाथरूम का दरवाजा खुला ही रखा और वो बैग्स को लॉक करके साइड में रखने लगा।
Wait for last part .
Thanks for reading 🙏 🙏
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-1
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-2
- “I Love My Mafia Friend” a dark romance love story. pt-3
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. Pt-4
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-5
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. Pt 6
- A middle class boy and a rich girl love story in Hindi part 1
- A middle class boy and a rich girl love story part 2
- A middle class boy and a rich girl love story part 3
- A middle class boy and a rich girl love story part 4
- | I kidnap my wife | Husband wife romantic Love story .
- The guardian – A love story beyond societal norms Part 1
- The guardian – A love story beyond societal norms part 2
- “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
- My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
- Doctor patient romantic love story part 1
- Doctor patient love story in Hindi part 2
- Doctor patient love story in Hindi part 3
- The Wedding Night । love story of Arranged Couple
- When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
- Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
- love story-Miss photogenic a short romantic love story