Enemies to lovers-dark romance love series pt-6
Enemies to lovers-dark romance love series कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा कि ऋषित और एरिका के बीच दोस्ती हो जाती है । एरिका ऋषि से वादा करती है कि वो ज्योति को मानने में उसकी हेल्प करेगी लेकिन ऋषित मना कर देता है और कहता है कि उसे कोई और लड़की पसंद है । एरिका जानना चाहती है कि वो लड़की कौन है तो ऋषित कभी बाद में बता देने को बोलता है । एक दिन जब ऋषि एरिका को लेकर बाइक राइडिंग पर जाता है तो उसे जताने की कोशिश करता है कि वो उसे ही पसंद करता है ।
- Enemies to lovers-dark romance love story. pt-1
- Enemies to lovers-dark romance love story part 2
- Enemies to lovers-dark romance love story pt-3
- Enemies to lovers-dark romance love story part 4
- Enemies to lovers-dark romance love series pt 5
लेकिन तभी एरिका के फोन पर गौरव नाम के लड़के का कॉल आता ह । जब ऋषि इस बारे में एरिका से पूछता है तब मालूम होता है कि गौरव एरिका को प्रपोज कर चुका है । एरिका ऋषि पर भरोसा करती है कि वो उसकी mom को कुछ नहीं बताएगा । अब आगे –
ऋषित सुनंदा के साथ चुपके से कॉफी पीने गया था और चुपके से दोनों वापस आ भी गएं। एरिका को बिल्कुल भी खबर नहीं हुई कि दोनों ने मीटिंग की हैं।
एरिका ने ऋषित से कहा था कि वो उसे गौरव से मिलवाएगी खुद ऋषि भी उससे मिलने के पीछे पड़ा हुआ था । इसीलिए दो दिन बाद अच्छा मौका देख कर एरिका ने कोई बहाना बनाकर ऑफिस आने को बोला ।
काम जल्दी खत्म हो जाने के बाद गौरव और एरिका कॉफी मशीन के पास खड़े बात कर रहे थे तभी ऋषि पहुंच गया ।
एरी.. ! ऋषित ने जानबूझ कर थोड़ी दूरी से आवाज दी।
अरे तुम ऑफिस में क्यों आ गएं? एरिका ने ऐसा जताया जैसे वो अचानक आया हो ऑफिस।
तुम तो कहती थी कि सारा दिन काम से ही छुट्टी नहीं मिलती तो यहाँ कॉफी कैसे पी जा रही हैं?
काम तो रहता ही है बस थक गएं थें दोनों लोग तो कॉफी पीने चले आएं। एरिका उसके करीब आ गई ।
ये कौन है ?
दोस्त…दोस्त हैं मेरे ।
दोस्त ही हो तो ठीक भी है ।
क्या बकवास कर रहे हो ऐसा कुछ बोलने की बात थोड़े हुईं थी । एरिका ने बहुत धीमी आवाज में अपना गुस्सा निकाला ।
ऋषि ये हैं गौरव और गौरव ये हैं ऋषि । उसने दोनों को मिलवाया ।
Hi… गौरव ने हाथ बढ़ाया ।
Hello! न चाहते हुए भी ऋषित को एरिका के सामने उससे हाथ मिलाना पड़ा।

मम्मी ने तुम्हारे लिए हलवा बना कर भेजा है वहीं लाया था । जाओ तुम्हारे केबिन में पहुंचा दिया गया है ।
हाँ ठीक है मैं बाद में खा लूंगी ।
बाद में कब जब ठंडा हो जाएगा तब ।
अच्छा ठीक हैं मैं जाती हूँ और गौरव आप भी जल्दी से अपनी डेस्क पर पहुंचिए ।
Yes Mam! गौरव ने नोड किया ।
एरिका उन दोनों को देखते हुए वहाँ से चली गई ।
गौरव और ऋषित में 10 मिनट बात हुई । लेकिन क्या बात हुई ये एरिका को नहीं पता चला। बस उसने देखा कि ऋषित मुस्कुराते हुए ऑफिस से निकला है ।
कैसा लगा गौरव तुम्हें? क्या-क्या बात हुई उससे ? घर पहुंच कर सबसे पहले एरिका ऋषित के कमरे में ही गई।
हाँ ठीक है कोशिश करूंगा कि अगर तुमको पसंद आ जाएं तो मदद कर सकूं तुम्हारी ।
सच में ! अच्छा चलो मैं भी वादा करती हूँ कि मैं भी तुम्हें तुम्हारा प्यार पाने में पूरी मदद करूंगी ।
सोच लो वादा कर रही हो मुकर नहीं सकती ।
मुकरना भी किसे है वादा किया है निभाऊंगी भी ।
जानती हो जिसे मैं प्यार करता हूँ वो है भी कौन ?
चाहे कितने बड़े बाप की बेटी हो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता । मैं तुम्हारी हेल्प करूंगी तो करूंगी। वैसे वो लड़की है कौन ?
अभी नहीं बाद में बताऊंगा ।
ये क्या बात हुई मैंने तो अपना मैटर बता दिया और तुम अभी भी छुपा रहे हो ।
तुमने बता दिया तभी तो छुपाना पड़ रहा है ।
क्या मतलब समझूं मैं इसका ।
यही की चुपचाप मेरे कमरे से बाहर जाओ मुझे अपने दोस्तों से कुछ बात करनी है ।
दोस्त से या की… उसी लड़की से ..! मुझसे छुपाओगे ?
Shut your mouth! चल निकल ले अब ।
तू सिंगल ही मरेगा कमीने । एरिका ने उसके मुँह पर तकिया फेंक कर मारा और कमरे से भाग गई।
हाँ शायद अगर तुम न मिली तो । ऋषि ने खुद से ही कहा और उसी तकिया में मुंह छुपा लिया ।
जैसा कि ऋषित ने एरिका को एडवाइस किया था कि गौरव को एक एम्प्लॉई की तरह ही ट्रीट करे और कुछ भी स्पेशल feelings show न करें , एरिका ने ऐसा ही किया । कुछ दिन सब सामान्य रहा फिर गौरव ने अपना डिपार्टमेंट एक्सचेंज कर लिया । ये एरिका के लिए थोड़ा painful था लेकिन अच्छा ही हुआ कि असली रंग दिख गया गौरव का । उस रात एरिका बड़ी देर तक ऋषित के पास उदास बैठी रही । उसने एरिका के लिए गिटार प्ले किया , उसे कुछ जोक्स सुनाएं, उसकी पसंद का खाना order किया तब जाकर कहीं एरिका का मूड हल्का हुआ था ।
सुनंदा सिर्फ 3 महीने ही रहने का सोच कर आई थी लेकिन यहाँ रहते-रहते 5 महीने बीत गए और उसे पता भी नहीं चला। बेला के भाई-भाभी अभी भी यूएस रिटर्न नहीं हो पाएं हैं उनकी पूरी फैमिली अभी भी वहीं हैं। एरिका ने भी घर जाने की जिद नहीं पकड़ी है बल्कि यहाँ तो वो और भी खुश रहने लगी है । सच कहा जाए तो सुनंदा खुद से ज्यादा एरिका के लिए यहाँ आई थी ताकि उसे एक खुशहाल फैमिली कैसी होती है ये दिखा सके और उसे safe feel करा सके ।
5 महीने पहले अपने इस फैसले पर सुनंदा को शक था लेकिन अब एरिका और ऋषित का बॉन्ड देख कर अपने फैसले पर गर्व होता है । जिस तरह बेला की दोस्ती ने सुनंदा को संभाले रखा है वैसे ही ऋषित की दोस्ती एरिका को सुरक्षित रखेगी ।
Plan ऋषित के मनमुताबिक ही चल रहा था। उसे आज वो कहावत बहुत सटीक लग रही थी कि – “सांप भी मर गया और लाठी भी नहीं टूटी।” लेकिन ये भी तो सही है कि अब अपने किए का पाने के लिए अगले जन्म का इंतजार नहीं करना पड़ता अब हर बात instant karma पर होती है ।
2 हफ्ते तक सबकुछ शांत था लेकिन एक दिन एरिका किसी भूचाल की तरह ऋषित के कमरे में दाखिल हुई।
क्या हुआ आज दोपहर में ही चली आई?
एरिका ने उसे जवाब देने के बदले एक झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया।
क्यों किया तुमने ऐसा? बदला लेने के लिए ? अगर तुमको यही करना था तो दोस्ती का नाटक क्यों किया मेरे साथ ? एरिका गुस्से से काँपने लगी।
ऋषि ने इतना तो एस्पेक्ट किया था इसीलिए थोड़ा जल्दी ही सम्भल गया ।
क्या मैं जान सकता हूँ कि ऐसा मैंने क्या किया हैं जो तुम इतना गुस्सा हो ?
तुम्हें नहीं पता कि तुमने क्या किया है ?
सच कहूं तो मैंने तुम्हें प्यार करने के अलावा और कुछ नहीं किया है ।

Shut up! तुमने यही झूठ गौरव से भी बोला है । आज मिला वो मुझसे उसने मुझे सब बता दिया जो झूठ तुम बोल कर आएं थे उससे । मतलब अगर मैं तुम्हारे घर पर हूँ तो प्रॉपर्टी हो गई हूँ तुम्हारी ?
देखो मेरी बात का तुम गलत मतलब निकाल रही हो अब। ऋषित ने उसे समझाने के लिए उसके कंधे पर हाथ रखा तो उसने तुरंत झटक दिया ।
अच्छा तो मतलब तुमने उससे नहीं कहा कि हमारी शादी बचपन से fix है । हमारी मंगनी भी हो चुकी है इसीलिए हम एक ही घर में रहते हैं।
हाँ मैंने उससे ये कहा था लेकिन मेरा मतलब उसे तुम्हारे साथ काम करने से रोकना था कोई बदला लेना नहीं ।
Department तो तुमने वैसे भी मॉम को बताकर अलग करवा दिया था फिर इतना झूठ क्यों बोला ? ज्योति के सामने जो किया था मैंने किया था तुम मुझसे बात करते गौरव को क्यों बीच में घसीटा ?
ऋषित के कमरे से आ रही आवाजों को सुनकर उसकी मम्मी ने दोनों के बीच किसी सीरियस झगड़े का अनुमान लगा लिया था इसीलिए वो उनका बीच बचाव करने के लिए चली आईं लेकिन जो उन्होंने ऋषि के मुंह से सुना उसके बाद तो बोलने की हिम्मत ही नहीं पड़ी ।
क्या क्यों-क्यों लगा रखा है ? जब एक बार कह दिया कि तुमसे प्यार करता हूँ तो मतलब करता हूँ और जो भी
किया उस प्यार के लिए ही किया है समझी तुम । इस बार ऋषि भी गुस्से में था इसीलिए उसने एरिका की बांह पकड़ कर अपनी तरफ खींच लिया ।
क्या मतलब कि मुझसे प्यार करते हो ? तुम ऐसा कर ही कैसे कर सकते हो ऋषि ? एक बार मुझसे पूछा तो होता ।
प्यार अगर किसी से पूछ कर किया जा सकता न तो हम जैसे जाहिल किस्म के लड़के इस मामले से हमेशा दूर ही रहतें । लेकिन नहीं होता न ऐसा तभी तो तुम्हारे चक्कर में फंस चुका हूँ, अगर प्यार पूछ कर होता तो तुम्हारी जगह किसी और को चुन लेता मैं ।
तुम्हें थोड़ा आण्टी और मॉम की दोस्ती का लिहाज करना चाहिए था ।
अरे फिर वही बात कर रही हो तुम यार ! तुम्हें भी तो प्यार करते वक्त गैलेन की उम्र का लिहाज नहीं रहा था ।
तुम उस बात को इस बात से कैसे जोड़ सकते हो ? फिर वो प्यार नहीं था मेरा बस एक गलती थी जो तुमने करने भी नहीं दी थी ।
मैं किसी बात को जोड़ नहीं रहा बस बता रहा हूँ कि प्यार में किसी चीज का लिहाज नहीं रह जाता एरी ।
मेरी बांह छोड़ो ऋषि मुझे जाना है ।
लेकिन हम बात कर रहें हैं न तो बात खत्म होने से पहले तुम कहीं नहीं जाओगी ।
जो बात करनी थी वो हो चुकी है अब और कुछ भी नहीं सुनना मुझे ।
ठीक है बस इतना जवाब दे दो कि जब तुमने कहा था कि गौरव के लिए तुम्हारे दिल में कोई स्पेशल फीलिंग्स नहीं है तो तुमने इतना हंगामा क्यों किया ?
मेरी तरफ से feelings थीं या नहीं लेकिन उसकी तरफ से तो थी ।
कमाल हो यार ! तुम्हें उस बंदे की feelings की कदर है जो सिर्फ दो तीन घंटे के लिए मिलता है लेकिन उस लड़के की feelings तुम्हारे लिए कुछ हैं ही नहीं जो 24 घंटे तुम्हारे आसपास डोलता रहता है । सच में कभी तुम्हें मेरे एफर्ट्स दिखे ही नहीं या तुमने जानबूझ कर अनदेखा किया ।
ऋषि मुझे छोड़ो। एरिका ने उसे खुद से दूर पुश करने की कोशिश की।
पहले जवाब दो । ऋषि ने उसे और करीब सटा लिया।
मैं अपनी मॉम को लेकर चली जाऊंगी यहाँ से।
कहाँ जाओगी दिल्ली , मुंबई , अमेरिका , कनाडा , यूके? कहीं भी जाओ रहेगी तो धरती पर ही न ! मैं वहाँ आकर अपने सवाल का जवाब लूंगा ।
ठीक है तो वहीं आकर लेना अपना जवाब । एरिका ने उसकी उंगलियों को मोड़ कर अपनी बांह छुड़ा ली और उसे घूरते हुए कमरे से निकल गई । जाते वक्त उसे ये भी नहीं दिखा कि बेला बाहर दरवाजे के पास ही खड़ी थी ।
एरिका के कमरे से निकलते ही ऋषित अपने बाल पकड़ कर बैठ गया । उसके लिए दो- दो नुकसान हो रहें थें। अगर एरिका अपनी मम्मी को लेकर चली गई तो उसकी माँ अकेली रह जाएंगी। आण्टी मम्मी के आने के बाद ही उसकी माँ ज्यादा हँसने बोलने लगी है। पापा के जाने के बाद इस घर में जो सन्नाटा छाया रहता था जिस वजह से घर में कदम तक रखने का मन नहीं होता था वो इन दोनों के आने के बाद से ही गुलज़ार हुआ है ।
उसे भी पता है कि दोनों वापस अपने घर जाएंगी लेकिन ऐसे चली जाएंगी तो रिश्ते भी टूट सकतें हैं। आण्टी मम्मी के जाने के बाद एरिका को भी खो देना …दोनों ही चीजें उसे असहनीय दर्द दे रहीं थीं, वो भी सिर्फ सोचने भर से अगर ये दोनों सच में चली गईं तो???
THANKS FOR READING
WAIT FOR NEXT PART
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-1
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-2
- “I Love My Mafia Friend” a dark romance love story. pt-3
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. Pt-4
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-5
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. Pt 6
- A middle class boy and a rich girl love story in Hindi part 1
- A middle class boy and a rich girl love story part 2
- A middle class boy and a rich girl love story part 3
- A middle class boy and a rich girl love story part 4
- | I kidnap my wife | Husband wife romantic Love story .
- The guardian – A love story beyond societal norms Part 1
- The guardian – A love story beyond societal norms part 2
- “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
- My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
- Doctor patient romantic love story part 1
- Doctor patient love story in Hindi part 2
- Doctor patient love story in Hindi part 3
- The Wedding Night । love story of Arranged Couple
- When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
- Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
- love story-Miss photogenic a short romantic love story