Enemies to lovers-dark romance love story part 2

Enemies to lovers-dark romance love story part 2

Enemies to lovers-dark romance love story part 1  में आपने पढ़ा कि एरिका की मम्मी तलाक के बाद उसे लेकर अपनी दोस्त के घर शिफ्ट होना चाहती हैं मगर एरिका ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहती क्योंकि उसे उसकी दोस्त का बेटा ऋषित बिल्कुल भी पसंद नहीं था । लेकिन अपनी मम्मी के आगे उसकी एक नहीं चली और उसे अपना घर छोड़ना पड़ा ।

नोएडा आने के बाद से ही ऋषित और एरिका में झगड़े शुरू हो गएं। एरिका अपने पापा से मिलने गई तो ऋषित ने उसकी मम्मी से शिकायत कर दी , जिसके बाद उसकी मम्मी सुनंदा ने गुस्से में उसे बहुत डांटा। ये सब देख कर ऋषित को अपनी गलती का अहसास हुआ और वो माफी मांगने एरिका के कमरे में गया लेकिन एरिका ने गुस्से में अपना फोन फेंक कर उसका मुँह तोड़ दिया ।
अब आगे –

ऋषित का खून से लथपथ चेहरा देख कर सुनंदा को बहुत गुस्सा आया था । लेकिन वो एरिका को कुछ कह नहीं सकी क्योंकि उसकी डांट की वजह से ही एरिका ने ऐसा कदम उठाया है । पहली बार डांटने से ही वो बहुत hurt हो गई होगी , दूसरी बार डांट पड़ने पर पता नहीं क्या कर ले ।
सुनंदा अपनी इसी परेशानी को लेकर बेला के पास गई। जो ऋषित को दवा खिलाकर अभी अभी बालकनी में बैठी थी।

मुझे लगता है कि यहाँ आकर मैंने गलती कर दी। एरिका बहुत गुस्से में रहने लगी है , बात-बात पर ऋषि से झगड़ा मोल लेती है । इसीलिए मैं सोच रही हूँ कि कहीं और शिफ्ट हो जाऊं ।

बच्चे है यार , झगड़ेंगे तो है ही । भूल गई जब हम स्कूल में पहले पहल मिले थे तो कितना झगड़ा होता था हमारा और अब देखो बहनों से भी ज्यादा प्यार है हममें।

लेकिन उस झगड़े और इस झगड़े में बहुत फर्क है । ऋषि को चोट लग गई है , 2 टांके लगे है उसकी नाक पर और एरिका ने माफी तक नहीं मांगी ।
ऋषि की चोट देख कर दर्द तो मुझे भी हो रहा है लेकिन मैं ऐसा सोचती हूँ कि इन दोनों के बीच बोलने से कहीं और ही झगड़ा न बढ़ जाएं। अभी मामला हमारे हाथ में तब तक संभालते हैं शायद समझदारी आ जाए तब तक तो एक दूसरे को भाई- बहन मानने ही लगें!

Siblings तो छोड़ो अगर एक दूसरे को दोस्त मान ले उतना ही अच्छा है मेरे लिए तो । सुनंदा ने अपनी फिक्र जाहिर की ।
सही कहा , देखते हैं क्या करेंगे आगे दोनों ?

Sorry दोनों में से किसी ने भी नहीं बोला । एरिका सामने आती तो ऋषित साइड से निकल जाता और ऋषि के दिख जाने पर एरिका अपना रास्ता बदल लेती ।

एरिका के गुस्से को कंट्रोल में रखने के लिए सुनंदा ने उसे एक piano लाकर दिया और टीचर को उसे सिखाने के लिए रख लिया । बेला चाहती थीं कि ऋषित एरिका को कोई music instrument बजाना सीखा दे लेकिन उसने साफ मना कर दिया। इसी के बाद ट्यूटर हॉयर करने का प्लॉन बना ।
एरिका के music teacher, teacher कम मॉडल ज्यादा लगते हैं। उसकी बॉडी वगैरह देख कर ऋषित को खुद की बॉडी कम लगने लगी इसीलिए उसने जिम में डबल मेहनत करनी शुरू कर दी ।

Enemies to lovers

एक दिन जब एरिका अपने टीचर को उनके घर ड्रॉप करके आ रही थी तो उसे ऋषित की कार सड़क किनारे खड़ी दिखी। रात के 11- 12 बजे तक बाहर रहने वाले लड़के के लिए 8 बजे सड़क किनारे खड़े होना कोई अजीब बात नहीं थी । हैरानी तब हुई उसे जब ऋषित के हाथों में उसने शराब की बोतल देखी। आंटी को तो यही लगता है कि उनका बेटा कोई नशा नहीं करता । एरिका ने भी जैसे को तैसा के लिए कार एक साइड में रोकी और बाहर निकल कर कुछ फोटोज खींच ली ।

इतना ही काफी होता तो ठीक था लेकिन उसने देखा ऋषित के ठीक सामने एक कार रुकी है जिसमें से दो लड़के उतरे है और जबरदस्ती तीसरे लड़के को टांग कर ऋषि के आगे बिठा दिया । ये देख कर सुनसान रस्ते पर एरिका को डर लगा । पता नहीं ऋषित क्या करेगा उस लड़के के साथ ? आसपास कोई बचाने वाला भी नहीं था।

ऋषित ने झुक कर उस लड़के को जोर का एक मुक्का मारा तो एरिका ने अपना मुंह दाब लिया । जल्दी से वो कार में बैठ कर वहाँ से निकलना चाहती थी , लेकिन किसी ने पीछे से उसे पकड़ लिया ।
अरे तुम तो वही हो न जो उस दिन रेस्टोरेंट में थी ? जरूर तुम भी ज्योति की दोस्त ही होगी ? Hey ऋषि ये देख … उसने एरिका का हाथ पकड़ा तो उसने थक्का दे दिया ।

हाथ छोड़ों मेरा । एरिका ने चिल्लाकर कर कहा । अंधेरा होने और नशा चढ़ने के बावजूद ऋषि एरिका की आवाज पहचान गया ।
एरिका ! तुम ? यहाँ क्या कर रही हो ? ऋषि ने उस लड़के को छोड़ दिया ।
ये कौन है भाई ? और इसका क्या करना है?
दिव्यांश उसे जाने दे । एरिका है ,आंटी मम्मी की बेटी ।

Oh sorry! वो लड़का दो कदम पीछे हटा तो एरिका लपक के कार में बैठ गई और डोर लॉक कर लिए।
Please मम्मी को कुछ मत बताना । सड़क के इधर से एक आवाज गूंजी।
पहले sorry बोलो । सड़क के दूसरे छोर ने भी अपनी आज बुलंद की ।

अरे ! ये तो मेरी ले रही है यार ! Fuck… ..Ok मुझे नहीं पता कि मैने क्या गलत किया है फिर भी मैं पूरे दिल से माफी मांग रहा हूँ।
मुझे पता है तुम इसके बाद भी जाकर सबकुछ बता दोगी ।
हाँ बताऊंगी भी और दिखाऊंगी भी। ये जो तुम दारू पीकर सड़क पर मारपीट कर रहे हो न सारी हेकड़ी निकालेंगी आंटी जी तुम्हारी । एरिका कार स्टार्ट करके भाग गई ।

Oh shit ! यार इसको इसके पते ठिकाने छोड़ के आओ। डराने के लिए लाएं थे इसको अब तो साला खुद की ही फट के हाथ में आ गई है । कहते हुए ऋषि भी कार में जाकर बैठ गया ।

ऋषित ने एरिका की कार का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वो चकमा देकर पता नहीं किस सड़क से निकल गई कि थोड़ी दूर बाद उसकी कार दिखी तक नहीं।
सारी रात उसे डर के साए में अपने दोस्त के घर पर बितानी पड़ी ।

सुबह पूरी हिम्मत बटोरकर वो घर के अंदर दाखिल हुआ था । उसे लगा था घर पहुंचते ही उसकी क्लॉस लगाई जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ । बल्कि उसकी मम्मी ने हमेशा की तरह बड़े प्यार से उसके लिए नाश्ता निकाला , उसकी आंटी मम्मी भी प्यार से बात कर रही थीं। रात की पार्टी और दोस्तों के साथ मस्ती की बातें पूछी गईं उससे बस । लगता है एरिका ने उन्हें कुछ नहीं बताया लेकिन क्यों ?

Hey मेरी बात सुनो एक मिनट ! ऋषित ने एरिका को लिविंग एरिया में देखा तो तुरंत उसके सामने खड़ा हो गया।
एरिका ने अपना हेडसेट गर्दन पर लटका दिया। जो इस बात का संकेत है कि वो उसकी बात सुन रही है।
तुमने मम्मी को कल रात के बारे में कुछ क्यों नहीं बताया?

माँ चाहे अपनी हो या दूसरे की कभी उनका दिल नहीं दुखाना चाहिए । उम्मीद करती हूँ कि अगर जरा सा भी अपनी मम्मी से प्यार होगा तुम्हें तो ये नशेबाजी और मारपीट बंद कर दोगे ।

मैं नशेबाज नहीं हूँ, बस कल मेरा दिन बहुत खराब गया था। जिस लड़के को धमका रहा था उसी ने मेरी जिंदगी की वाट लगा ले रखी हुई है ।
क्यों उसने कौन सा तुम्हारी property अपने नाम करा ली होगी ?

वो करा लेता तो भी मुझे कोई अफसोस नहीं होता लेकिन उस साले ने मेरी जिंदगी , मेरी मोहब्बत छीन ली मुझसे । पता है ज्योति को मैं 3 साल से डेट कर रहा था। मुझे कभी लगा ही नहीं कि वो मुझे लेकर सीरियस नहीं है।

मैं जब भी उसे छूने की कोशिश करता वो बस यही कहती कि अभी नहीं शादी के बाद , मुझे घंटा पता तक नहीं चलने दिया कि वो किसी और के साथ कमिटेड है। मुझे बस पैसे के लिए इस्तेमाल कर रही थी , जैसे ही उसका boyfriend कमाने लगा उसने मुझे छोड़ दिया । उस दो कौड़ी के लड़के से ज्यादा पैसा है मेरे पास , मेरा look उससे कई गुना ज्यादा बेहतर है , उसकी फैमिली से मेरी फैमिली जानीमानी है लेकिन फिर भी…..

I can understand. You deserve some more pegs. कहते हुए एरिका ने अपना हेडसेट वापस लगा लिया जो ये बताने के लिए काफी था कि वो ऋषित के दर्द में शामिल नहीं होना चाहती ।
मेरे sir आने वाले होंगे bye। कहकर एरिका लिविंग एरिया से निकल कर अपने रूम की तरफ चली गई।

एरिका और ऋषित में एक अनकही शांति वार्ता हो गई थी। दोनों एक दूसरे की खाने की चीजों को बेकार नहीं करते , न पहले कॉफी बनाने पर लड़ते है , खाने की टेबल पर भी सबके साथ बैठते और उठते हैं। पहले अगर ऋषित घर पर रुका हो और उसके कानों में पियानो की आवाज कानों में पड़ती तो वो अपनी मम्मी से बोल देता था कि music class बाहर बरामदे या गॉर्डन में रखवा दें उसे घर में फालतू का शोर पसंद नहीं । लेकिन अब वो इस पर कुछ नहीं कहता बल्कि अगर कोई दिक्कत महसूस हो तो हेडफोन लगा लेता है , या अपना गिटार उठा कर खुद भी बजाने लगता है।

एरिका भी अब अपनी मम्मी को ऋषित के लिए पराठे बनाते हुए या फिर अपने हाथों से खाना खिलाता देख कर गुस्सा नहीं करती । 2 महीने में ही स्थिति सामान्य सी हो गई थी । दोनों ही परिस्थिति स्वीकार करने लगे थें।

दोनों एक दूसरे की पर्सनल लाइफ में दखल भी नहीं देते थें। ऋषित रात को देर से क्यों आता है अक्सर ? उसने शराब पीनी छोड़ी या नहीं ? उसकी गर्लफ्रेंड से उसका पैचअप हुआ या नहीं ? ऐसे सवाल तो कई थे लेकिन एरिका को ऋषित से कोई मतलब नहीं था । इसी तरह ऋषित के दिमाग में भी कई सवाल थें जैसे – एरिका आंटी मम्मी के साथ ऑफिस जाती है तो कम्पनी संभालने से क्यों मना करती है ? अमित अंकल से उसकी बात होती है या नहीं ? उसका piano teacher महीने भर में कितने notes सिखा पाया है उसे ?

और सबसे बड़ा सवाल जो दो दिन से उसके दिमाग में घूम रहा है कि ये जो Ring finger में अंगूठी पहनी हुई है वो किसने दी? बेला मम्मी और आण्टी मम्मी से तो उसने ये बोला है कि ये उसने खुद को ही गिफ्ट दिया है लेकिन ऋषि को इसमें कुछ झोल लग रहा है ।

आज सबको एक high profile party में जाना था , जिसके लिए तीनों लेडीज पॉर्लर से तैयार होकर आईं थीं। चलने को तो ऋषित से भी बोला गया था लेकिन उसने साफ मना कर दिया । उसे ऐसी पार्टीज बिल्कुल समझ नहीं आती थीं जिसमें सब आपस में गले तो मिलते है लेकिन पलटते ही एक दूसरे की बुराई करने से बाज नहीं आते ।

ऋषित को छोड़ कर दोनों मम्मियां एरिका को class खत्म होने का wait करने लगी । लेकिन एरिका के पेट में अचानक दर्द शुरू होने पर उसे भी घर पर ही छोड़ना पड़ा । बेला और सुनंदा ने दोनों बच्चों को घर पर छोड़ कर नौकरों को दोनों का खयाल रखने की हिदायत दी और चली गई।

7 के बाद 8, 8 के बाद 9 और 9 के बाद दस बज चुका था लेकिन एरिका घर नहीं लौटी । ऐसा कभी नहीं हुआ कि एरिका अगर गैलेन को छोड़ने गई है तो 8, साढ़े आठ से ज्यादा टाइम उसको हुआ है । ऋषित के पास एरिका का नंबर नहीं था जो पूछे कि वो कहाँ हैं और इतनी रात में अगर अपनी मम्मियों से वो एरिका का नंबर मांगेगा तो अलग ही परेशान हो जाएगी वो दोनों। ऋषित ने अपने दोस्तों को फोन किया और कार की चाभी लेकर घर से निकल गया ।

4-5 बार लगातार बेल बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसके ऋषित दरवाजा तोड़ने की position में आ गया । लेकिन इसके पहले ही सिटकनी की आवाज आ गई।

एरिका कहाँ है ? ऋषित गैलेन को धक्का देकर घर में घुस आया । उसके दोनों दोस्तों ने आगे बढ़कर गैलेन को दबोच लिया ।
ये क्या बत्तीमीजी है ? किसी शरीफ आदमी के घर इस तरह घुसता है कोई ?

मयंक इससे पूछ एरिका कहाँ है अगर मैंने पूछा तो ये कुछ बोलने लायक नहीं बचेगा । ऋषित ने चारों तरफ नजर दौड़ाई ।
तुम होते कौन हो उसके बारे में पूछने वाले ? वो कोई बच्ची नहीं है 21 साल की हो चुकी है वो ।

अच्छा ! ऐसा है क्या ! मुझे तो पता ही नहीं था । कहते हुए ऋषि ने अपना ब्रेसलेट अपनी उंगलियों में फंसाया और एक तेज मुक्का गैलेन को जड़ दिया ।
अब इससे ज्यादा कुछ बोला तो और मारूंगा । ऋषि ने अपना रुमाल निकाल कर गैलन को थमाया ताकि वो अपना चेहरा साफ कर सके ।
अब चुपचाप वहाँ जाकर बैठ जा और बता एरिका कहाँ है? गैलेन बिना एक शब्द कहें मुंह पर रुमाल लगा कर सोफे पर बैठ गया और उंगली से बेडरूम की तरफ इशारा किया ।
तुम दोनों इस कमीने पर नजर रखना । ऋषित बेडरूम की तरफ चला गया ।

Honey open the door now ! I am ready with my surprise sweetie. कमरे में किसी के आने की आवाज सुनकर एरिका जितना एक्साइटेड हुई थी उससे ज्यादा वो बाथरूम का दरवाजा खुलने के बाद डर गई और खुद को अपनी बाहों से कवर कर लिया।
Honey नहीं जहर हूँ मैं ….

Red transparent mini night gown में एरिका को देख कर थोड़ी देर के लिए ऋषित भी सकपका गया। उसने तुरंत मुँह घुमाया और अपनी जैकेट उतार कर एरिका को दे दी ।
तुम यहाँ क्या कर रहे हो ? गैलेन को क्या किया तुमने ? गैलेन ..जैकेट पहनते ही वो बाहर की तरफ भागना चाहती थी लेकिन ऋषि ने उसकी बांह पकड़ ली ।
तो ऐसे सिखाया जा रहा है तुमको piano? इसलिए गैलेन को छोड़ने आती हो तुम ? इसीलिए आज पार्टी में नहीं गई थी न ?

तुम होते कौन हो मुझसे ये सब पूछने वाले ? Are you my father? नहीं हो न , तो बनने की कोशिश भी मत करो ।
तुम पागल वागल हो क्या ? वो टीचर है तुम्हारा इस बात का अगर तुमको लिहाज नहीं है तो उम्र का ही मान रख लो। 32 का है वो जानती भी हो ये बात ?
5 मार्च 1993, इसके अलावा भी गैलेन के बारे में कुछ पूछना हो तो बता देना । एरिका ने बांह छुड़ा कर जाने की कोशिश की लेकिन फिर से ऋषित ने उसे पकड़े रखा।

ये अंगूठी भी उसी ने पहनाई है न तुमको  ?
हाँ पहनाई है तो ?

एरिका बस बहुत हो गया । मैं यहाँ कोई तमाशा नहीं करना चाहता चुपचाप कपड़े पहनो और घर चलो ।
तुम्हें समझ नहीं आता i don’t want to spoil my first date night .
Ok then मैं तुम्हारी मम्मी को कॉल लगाने जा रहा हूँ।
धमकी दे रहे हो मुझे ?

धमकी नहीं रिक्वेस्ट कर रहा हूँ यार । ये लड़का सही नहीं है तुम्हारे लिए ।
मैंने तुमसे तुम्हारी advice नहीं मांगी। न ही तुम्हें मेरी mom को कुछ बताने की जरूरत है मैं खुद उनसे इस बारे में बात कर लूंगी ।
तो तुम नहीं चलोगी?
एक ही बात कितनी बार दोहराऊं ? नहीं जाऊंगी ।

लेकिन मैं तुमको लेकर ही जाऊंगा । कहते हुए ऋषि ने एरिका की बाहें पीछे मोड़ कर उसे अपने कंधे पर उठा लिया।

Enemies to lovers-dark romance love story part 2
Enemies to lovers-dark romance love story part 2

गैलेन एरिका को छुड़ाने जाना चाहता था लेकिन सामने दिव्यांश और मयंक को देख कर हिला भी नहीं । ऋषि ने एरिका को कार की पिछली सीट पर पटक दिया ।
यहाँ से हिली भी तो याद रखना अगली बार मेरी गाड़ी के सामने जिस इंसान को देखोगी वो गैलेन ही होगा । ऋषित ने गुस्से में उसकी उंगली से अंगूठी खींच ली ।

ऋषि… ऋषित… मेरी अंगूठी वापस करो । Door lock होने की वजह से उसकी आवाज बाहर नहीं निकली।

मिस्टर गैलेन स्टीव ! आपने एरिका को जितना सिखाना था सिखा दिया अब आपको कुछ और सिखाने की जरूरत नहीं है । आपके लिए बेहतर होगा कि कल ही ये शहर छोड़ कर अपने शहर कोलकाता लौट जाएं। यहाँ के music studio की फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उसे तो मैं वैसे भी आग लगा दूंगा और साथ में जो मिल गया उसे भी । ऋषित ने अंगूठी उछाल कर गैलेन की तरफ फेंक दी और अपने दोस्तों के साथ बाहर निकल गया।

अगली सुबह नाश्ते की टेबल पर सिर्फ तीन ही लोग थें । एरिका कमरे से निकली तक नहीं थी । बेला और सुनंदा को लगा शायद उसे अभी भी पेट में दर्द हो रहा है।

आण्टी मम्मी ! एरिका आज से piano नहीं सीखेगी । ऋषित की आवाज शांत मगर गंभीर थी।
तुमको फिर से उसके piano से दिक्कत होनी शुरू हो गई । बेला की आवाज में नाराजगी झलक आई।
मम्मी वो piano नहीं सीखेगी बस। कोई दूसरा instrument सीखना चाहेगी तो मैं खुद उसे सिखा दूंगा।
बेटा फिर से तुम दोनों में झगड़ा हुआ है क्या ? सुनंदा ने प्यार से पूछा ।

आंटी मम्मी मैने आपसे वादा किया था कि वो जब तक मेरे घर पर है उसे safe रखना मेरी जिम्मेदारी है । Please ! let me keep my promise. ऋषित अपने हाथ पोंछ कर खड़ा हो गया ।

रात में क्या हुआ था ये सब न ऋषित ने दोनों को बताया और न एरिका के मुँह से एक शब्द निकला । वो तो तीन दिन तक अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकली । गैलेन ने उसका नंबर तक ब्लॉक कर दिया था । कितना घटिया आदमी है , इतनी जल्दी डर कर चुप बैठ गया ।

जो जरा सी धमकी से डर कर शहर छोड़ जाए उससे उम्मीद कर रही थी कि तुम्हारा जिंदगी भर साथ देगा । मेरा सामना तो किया नहीं गया तुम्हारी माँ का सामना तो जरूर ही कर पाता। ऋषित ने भी उसे रियलिटी चेक देने की कोशिश की थी , जब वो किचन में अकेले खड़ी थी।

तनाव की रेखा जो कुछ कम हुई थी दोनों के बीच वो वापस से बढ़ चुकी थी । एरिका अपने break up से डील करने की कोशिश कर रही थी लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था । उसपर से ऋषित का चेहरा देखते ही दर्द और बढ़ जाता था उसका । हफ्ते भर तक सारी जद्दोजहद करके भी जब वो खुश होने में कामयाब नहीं हो पाई तो अगले हफ्ते की गोवा की टिकट करा ली और अपना सारा ध्यान पैकिंग वगैरह पर लगाने लगी।
पर कहते है न कि भगवान के पास आपके लिए हमेशा ही कुछ अलग प्लॉन होता है ।

एरिका किचन में अपने लिए कुछ स्नैक्स लेने गई थी तब किचन की खुशबू से ही mood set हो गया। पूछने पर पता चला कि ऋषित की कोई खास दोस्त ज्योति कॉफी के लिए घर पर आई हुईं हैं , रात को डिनर करने के बाद ही वो घर जाएंगी।

इसे कहते हैं मनचाहा वरदान मिलना। एरिका झूमते हुए किचन से निकली और अपने कमरे में जाकर दो ड्रेसेस उठा ली ।
Babyyy… ! एरिका ऋषित के कमरे के दरवाजे को धक्का देकर सीधा अंदर चली गई। उस वक्त ज्योति कुर्सी पर बैठी हुई थी और ऋषित बिल्कुल उसके करीब सोफे पर ।

जान, शाम को diner के लिए कौन सी ड्रेस ठीक रहेगी? उसने दोनों हाथों की ड्रेसेस उसे दिखाई ।
तुम मुझसे बात कर रही हो ? ऋषित शॉक्ड था ।
तुम्हारे सिवा यहाँ हैं ही कौन…. एक मिनट ! तुम फिर अपने दोस्तों को हमारे बेडरूम में ले आएं। कभी रेखा कभी नगीना कभी….. आपका नाम ?
ज्योति…

हाँ तो कभी ज्योति ..! तुम सबको हमारे बेडरूम में लाते हो अगर मैं भी अपने दोस्तों को बेडरूम में लाने लग जाऊं तो ?
क्या बेडरूम ? किसका बेडरूम ? और ये क्या बकवास लगा रखी है तुमने ! चुपचाप बाहर निकलो मेरे कमरे से।
तुम्हें हो क्या जाता है ऋषि ? अपनी दोस्तों के सामने ऐसे क्यों बिहेव करते हो जैसे मैं तुम्हारी मंगेतर नहीं नौकर हूँ।

ये तुम्हारी मंगेतर है ? मतलब मेरे मना करते ही तुमने सगाई भी कर ली ! और कितनी लड़कियों को लाता है ये यहाँ? ज्योति ने एरिका की तरफ देखा । ऋषि भी एरिका को देख रहा था लेकिन दाँत पिसते हुए।
Please गुस्सा मत करो ऋषि मैं जाती हूँ। Please बहन भूल जाओ मैंने जो कुछ भी कहा ।
ऋषि क्या है ये ? तुमने उसे डरा कर रखा हुआ है ।

ज्योति यकीन मानो ये मेरी कोई नहीं है । ये सिर्फ मुझसे बदला लेना चाहती है और कुछ नहीं । अगर तुम्हें यकीन न हो तो मैं अभी तुमको अपनी मम्मी से बात करा देता हूँ। वो खुद बता देंगी कि ये कौन है , कौन नहीं । ऋषित ने एरिका को घूरते हुए अपनी जेब से फोन निकला और अपनी मम्मी को कॉल लगा दिया।

Please मम्मी जी से कुछ मत पूछिए वरना वो शाम को मेरी माँ को बहुत सुनाएंगी। मैंने गलती की है और हर तरीके से माफी मांगने को तैयार हूँ…। कहते हुए एरिका ने लपक के ऋषि के हाथ पकड़ लिए ।

Sorry! कहते हुए उसने ऋषि को kiss कर लिया । फोन ऋषि के हाथ से छूट कर फर्श पर गिर गया । ऋषित थोड़ी देर के लिए फ्रिज हो गया । लड़कियों के होंठ मीठे भी हो सकते है उसने कभी सोचा ही नहीं था । एरिका ने अपने दाँतों से उसके निचले होंठ को काटा तो ऋषि के शरीर में हलचल सी मच गई। लेकिन जब ज्योति को कमरे से जाते देखा तो ऋषित तुरंत ही संभला और एरिका कोे धक्का देकर ज्योति को समझाने की कोशिश करने लगा ।

जैसा तुम सोच रही हो वैसा कुछ….
ऋषि ! तुम दोनों के बीच कैसा है , कैसा नहीं है ? ये मुझे नहीं जानना है । मैं सिर्फ यहाँ दोस्ती कायम करने के लिए आई थी। इसके अलावा मुझे तुमसे दूसरा कोई रिश्ता नहीं रखना था क्योंकि मैं खुश हूँ अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ। लेकिन आज यहाँ आकर लग रहा है कि तुम तो मेरी दोस्ती के भी लायक नहीं हो । ज्योति दरवाजे को धक्का देकर बाहर निकल गई।

ऐसा मत बोलो यार please मेरी बात तो सुनो …. पीछे पीछे ऋषि भी गया।
एरिका सोफे पर गिरकर खिलखिला के हँस पड़ी । उसके दिल को इतना सुकून आज से पहले कभी नहीं आया ।
ऋषित दरवाजे को लात मारकर कमरे में घुसा और एरिका पर चिल्ला पड़ा ।

क्यों..आखिर क्यों किया तुमने ऐसा ? जानती भी हो कितनी मुश्किल से मानी थी वो मुझसे दोबारा बात करने के लिए ? ऋषित इतना ज्यादा गुस्से में था कि अगर उसे इस बात का लिहाज न होता कि एरिका लड़की है तो अब तक हाथ उठ जाता उसका ।

Chill bro! सोचो कैसी लड़की है जो मेरे जरा सा कहने से तुमपर शक करने लगी , ऐसी शक्की लड़की के साथ जिंदगी बिताने चले थे तुम । एरिका गुनगुनाती हुई कमरे से निकल गई । गुस्से से पागल होते ऋषित ने आईने पर एक जोरदार मुक्का जड़ दिया । आईना टूट कर बिखरा ही संग में उसका हाथ भी जख्मी हो गया।

डिनर के टाइम सिर्फ तीनों लेडीज ही थीं ऋषित आया ही नहीं खाने पर ।
आज तो ऋषि अपनी किसी दोस्त से मिलवाने वाला था लेकिन अब देखो कमरे से ही नहीं निकल रहा । बेला ने अपनी हाऊस हेल्पर को आवाज दी ।
कमला जाओ ऋषि और उसकी दोस्त को बुला लाओ, सब साथ में डिनर करेंगे।
लेकिन उनकी दोस्त तो चली गईं थीं।

चली गईं? लेकिन मैंने तो कहा था कि हम दोनों से मिलवा देना ।
पता नहीं गुस्से में गईं थीं । भैया जी ने मानने की कोशिश की तो हाथ झटक के निकल गई।
एरी…तुमने कुछ किया है क्या ? एरिका को खुशी से झूमते हुए खाना खाता देख कर सुनंदा को कुछ शक हुआ।
अरे तुम हमेशा मेरी बच्ची के पीछे ही क्यों पड़ जाती हो यार। मैं जानती हूँ न उस लड़की को वो अक्सर नाराज होती रहती है ऋषि से ।

पता नहीं आण्टी जी न हो तो आप तो मुझे जिंदा न रहने दो । By the way मैंने गोवा जाने का प्लॉन कैंसिल कर दिया है । बिना पूरी फैमिली के हॉलिडे भी कोई हॉलिडे होता है ।
एरिका इत्मीनान से खाना खाती रही । कितना मजा आएगा रोज ऋषि का उतरा हुआ चेहरा देख कर , इतना मजा तो गोवा के बीच भी नहीं दे सकेंगे।

Wait for part-3
Thanks for reading 🙏 🙏 keep visit at your family atozlove

  1. “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
  2.   My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
  3. Doctor patient romantic love story part 1
  4. Doctor patient love story in Hindi part 2
  5. Doctor patient love story in Hindi part 3
  6. The Wedding Night । love story of Arranged Couple
  7. When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
  8. Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
  9. love story-Miss photogenic a short romantic love story
  10. “Last wish” sad heartbreaking love story part 1

1 thought on “Enemies to lovers-dark romance love story part 2”

Leave a comment