Enemies to lovers-dark romance love story pt-3

Enemies to lovers-dark romance love story pt-3

कहानी के दूसरे भाग में आपने पढ़ा कि एरिका ने जब से ऋषित को चोट पहुंचाई तब से दोनों ने बिल्कुल ही बात करना बंद कर दिया । एक दूसरे की जिंदगी से जरा भी मतलब नहीं रखते थे। लेकिन एक रात जब बेला और सुनंदा पार्टी में गई हुईं थी तब एरिका अपने piano teacher के साथ चली गई। काफी रात हो जाने पर जब ऋषित उसे लेने गया तो देखा वो गैलेन के बेडरूम में थी।इससे गुस्सा होकर उसने एरिका को जबरदस्ती कार में डाला और गैलेन को दूसरी दूर रहने की धमकी दी ।

इस बात से एरिका में गुस्सा भर गया । एक दिन जब ऋषित अपनी crush के साथ घर आया था तब एरिका ने खुद को उसके सामने ऋषित की मंगेतर बता कर ड्रामा क्रिएट कर दिया । जिससे ऋषित बहुत ज्यादा गुस्सा हो गया।
अब आगे –

सुनंदा एरिका को अच्छे से जानती हैं इसीलिए उन्होंने ऋषित से जानने की कोशिश कि की कहीं एरिका ने उसकी दोस्त के साथ कोई बत्तीमीजी तो नहीं कर दी?
ऋषित ने इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया लेकिन जो कहा वो सुनंदा को अंदर तक डरा गया ।

आण्टी मम्मी मैं आपकी बेटी से बहुत बहुत और बहुत ज्यादा नफरत करता हूँ अगर वो आपके बजाय किसी और की बेटी होती तो आप सोच भी नहीं सकती उसके साथ कितना बुरा सुलूक करता मैं । ये कहते हुए ऋषित की आँखों में एक आग सी जलती दिखी थी सुनंदा को।
सुनंदा ने जाकर यही बात एरिका को बताई और उससे पूछा कि ऋषित ने ऐसा क्यों बोला ?
लेकिन एरिका ने बेतकल्लुफी से जवाब दिया ।

तो मैं कौन सा उसके प्यार में पागल हूँ मॉम! मुझे भी तो वो निहायती घटिया और कमीना लगता है । इसके पीछे कोई वजह हो जरूरी तो नहीं हैं न ।
तुम अपनी दोस्त के यहाँ शिफ्ट होना चाहती थी न ? ठीक है अपना सामान पैक करो और वहीं चली जाओ।
Dear Mom मैं जीती जगती इंसान हूँ कोई रिमोट से चलने वाला खिलौना नहीं जो कभी यहाँ तो कभी वहाँ करती रहो आप । मेरा अब मन नहीं है दोस्त के घर जाने का तो नहीं जाऊंगी , इससे ज्यादा मुझे आपसे कोई बात नहीं करनी ।

बात संभलने की बजाय बिगड़ चुकी थी । दोनों ने अब एक ही टेबल पर बैठ कर खाना भी बंद कर दिया था । अगर ऋषित पहले टेबल पर आ जाता तो एरिका अपना नाश्ता कमरे में मंगा लेती । यही काम ऋषित भी करता था एरिका को देख कर । दोनों ने कॉफी बनाने को लेकर भी दो बार बहस की जिसके बाद बेला ने दोनों की एंट्री किचन में बैन कर दी ।

ऋषित ने एक दिन चुपके से एरिका का लैपटॉप फॉर्मेट कर दिया तो एरिका ने भी मौका पाते ही ऋषित का PS 5 तोड़ दिया। ऋषित ने एरिका के Christian Louboutin Kate  की heels को तोड़ कर फेंक दिया तो एरिका ने भी उसके Clarks shoes को ब्लेड से काट दिया ।
दोनों आएं दिन एक दूसरे की चीजों का नुकसान करने लगे थें लेकिन ये बात जरूर ध्यान में रखी थी कि दोनों की मम्मियों को इसके बारे में कुछ पता नहीं चले ।

एक दिन अचानक ही बेला के भाई का फोन आता हैं और पता चलता है कि उसकी भाभी सीढ़ियों से गिर गईं हैं। इसके बाद चारों को फौरन सुनंदा के घर चंडीगढ़ के लिए रवाना होना पड़ता है । एरिका और ऋषित तो रात तक लौट आतें हैं लेकिन सुनंदा और बेला भाभी की देखभाल के लिए कुछ दिन वहीं रुक जाती हैं।

घर में प्रतिबंध लगाने वाला कोई इंसान न देख कर एरिका दिल खोल कर दुश्मनी निभाना चाहती हैं। दोपहर के टाइम ऋषित अपने कमरे में सो रहा था और घर के नौकर भी अपने-अपने कानों में व्यस्त थें। एरिका एक बड़ी कैंची लेकर घर के बगल में बने शोरूम में घुस गई । वैसे तो पूरे घर की गाड़ियां यहीं खड़ी होती हैं, लेकिन इसे ऋषित का शोरूम बोला जाता है। शोरूम दो पार्ट्स में डिवाइड था एक तरफ cars खड़ी होतीं हैं और एक साइड में ऋषित की बाइक्स । इस समय शोरूम में ऋषित की 7 बाइक्स मौजूद हैं।

क्या collection हैं यार लड़के का ! इतनी बढ़िया बाइक्स… पता नहीं कौन सी जीती हैं और और कौन सी खरीदी हैं? लेकिन मुझे क्या मतलब इन सब से अपने काम पर फोकस करूं बस । एरिका ने नजर भर के सारी bikes को निहारा ।
Yamaha R15 V4 , KTM RC 200, Honda CB650RBMW , S1000RR, Kawasaki Ninja ZX-10R , जैसे एक से एक उन्दा मॉडल एक लाइन से खड़े थें उसके सामने ।

Enemies to lovers-dark romance love story pt-3
Enemies to lovers-dark romance love story pt-3

 

शोरूम में हल्का अंधेरा था इसीलिए एरिका ने हाथ से छू कर एक बार बाइक्स को महसूस करने की कोशिश की । उसके मन में एक बार बाइक्स पर बैठने का भी खयाल आया लेकिन किसी के आ जाने के डर से ऐसा नहीं कर सकी। उसने अपनी जींस से कैंची निकाली और शुरुआत से खड़ी बाइक्स के ब्रेक्स के तार के काटने शुरू कर दिए । अभी दूसरी बाइक का नंबर लगाया था उसने कि उसे किसी के आने की आहट सुनाई पड़ी । “जरूर ऋषित होगा!” ये खयाल आते ही एरिका का खून सूख गया । वो दूसरी बाइक की ब्रेक काट कर दरवाजे की आड़ में छुप कर खड़ी हो गई।

थोड़ी देर बाद ऋषित दरवाजा खोल कर अंदर आया । ऋषित के अंदर आते ही एरिका हवा के झोंके जैसे बाहर निकल कर गायब हो गई।
एरिका रसोई में जाकर पानी पीती है और एक गहरी साँस लेकर स्लैब पर ही बैठ जाती है ।
2 बजे वो शोरूम में क्या करने जा सकता है ? Bike लेकर अक्सर शाम को या सुबह जाता है , ये टाइम तो उसके आराम करने का है । एरिका किचन से निकल कर फिर शोरूम की तरफ गई देखा बाहर से दरवाजा बंद था।

कहीं कोई bike लेकर वो निकल तो नहीं गया ? ये सोचते ही एरिका ने भाग के दरवाजा खोला और bikes के पास जाकर खड़ी हुई ।
पहले नंबर पर खड़ी bike की जगह खाली थी ।
Oh shit! ये क्या हो गया ? एरिका शोरूम के बाहर भागी। बरामदे और लॉन को पार करते हुए मेन रोड तक दौड़ते हुए गई । ऋषित बाइक लेकर निकल चुका था ।

एरिका के फोन में ऋषित का नंबर नहीं था । वो भागी- भागी घर में गई और अपनी मम्मी को फोन मिलाया।
Mom आपके पास ऋषि का नंबर हो तो send कर दीजिए जल्दी । एरिका की आवाज में बहुत घबराहट थी।
कोई बात हुई है क्या बेटा ?
नहीं मम्मी वो बस मार्केट आई थी । मेरे पास खुले पैसे नहीं है और भैया ऑनलाइन नहीं ले रहें। Mom please जल्दी उसका नंबर भेज दो न । एरिका रुआंसी हो आईं।

अरे बेटा परेशान न हो मैं भेजती हूँ न ।
अच्छा मॉम ऋषि के साथ ही अगर उसके किसी दोस्त का नंबर हो तो उसका भी भेज देना । कोई तो यहाँ आ ही जाएगा ।
ठीक है मेरी जान तुम परेशान मत हो ऋषि आ जाएगा तुम्हें लेने ।
सुनंदा चाहती तो खुद ही ऋषि को कॉल कर सकती थी लेकिन उसने नंबर ही भेज दिया शायद इसी बहाने दोनों की दोस्ती हो जाए।

एरिका ने एक के बाद एक कई calls किए ऋषित को लेकिन उसने एक का भी जवाब नहीं दिया । तब तक मम्मी ने एक और नंबर उसे send कर दिया था ।
उसने वो नंबर मिलाया और वो कनेक्ट भी हो गया ।
Hello…hello! आप ऋषि के दोस्त बोल रहें हैं न ? Please उसकी help कर दीजिए वो बहुत बड़ी मुश्किल में है ।
Hello आप कौन ?

Please आप मेरी बात सुन लीजिए । उसकी बाइक के ब्रेक्स फेल है और …
अरे ये तो बहुत ही बुरी खबर है । आप उसे फोन मिला कर बताइए न । लेकिन क्या फायदा अब तक तो उसे खुद ही पता चल गया होगा ।
आप कुछ करिए न कैसे भी करके ऋषि को सुनसान रास्ते में जाने को बोल दीजिए , वो आप ही लोगों के साथ तो रेस के लिए जाता है ।
एक्चुअली मैं आज उसके साथ नहीं हूँ, मयंक है आप उससे बात कर लीजिए ।

अच्छा ठीक है आप जल्दी से मुझे उन्हीं का नंबर भेज दीजिए । एरिका की आवाज बैठ चुकी थी , उसकी साँसें बेतरतीब ढंग से ऊपर नीचे होने लगी हैं ।
थोड़ी देर में उसे मयंक का नंबर सेंड किया गया । इससे पहले वो मयंक को call करती , ऋषि की call आ गई।
Hello ऋषि! मेरी बात सुनो कहाँ पर हो तुम ? तुमको मालूम हो गया होगा कि तुम्हारी bike के…

Hello आप इस लड़के की girlfriend हैं क्या?
He..llo… आप कौन और ऋषि ..ऋषि… Please ऋषि से बात कराइए मेरी ।
इनका नाम ऋषि है? हम काफी देर से इनके बारे में पता करने की कोशिश कर रहें थें ।
ऋषि को क्या हुआ है ? कहाँ है वो ? एरिका जोर से चीखी।

देखिए इनका एक्सीडेंट हुआ है । पुलिस केस लग रहा है। Please घर से कोई लोग जल्दी आइए और इन्हें हॉस्पिटल ले जाइए।
Accident…? No… ! भैया आप कहाँ हैं? आप एड्रेस भेजिए मैं…मैं तुरंत पहुंचती हूँ। लेकिन उससे पहले आप ऋषि को लेकर हॉस्पिटल पहुंचिए please!
पुलिस केस है मैडम , मैं हॉस्पिटल जाने का रिस्क नहीं ले जा सकता ।
भाई please हाथ जोड़ती हूँ मैं आपके , आप ऋषि को बचा लीजिए । एरिका फफक के रोने लगी ।

भईया आप मेरा नाम…मेरा नाम पुलिस को दे देना । बोल देना..एरी…एरि..का…एरिका ने … किया , किया है सब कुछ । मैं आपको कुछ नहीं ..नहीं होने दूंगी आप ऋषि को कुछ मत होने..दीजिए । मैं आपके आगे हाथ जोड़ती हूँ, भगवान के लिए…उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचिए मैं …मैं आपसे पहले वहाँ पहुंच जाऊंगी । Please Bhai…। एरिका पागलों की तरह उससे विनती किए जा रही थीं।
मयंक और दिव्यांश दोनों एरिका की तकलीफ देख कर रुआंसे हो आएं ।

तुम नहीं चाहती कि वो मर जाएं?
मैं क्यों चाहूंगी ऐसा ? आप बचा लो न उसे please. अच्छा लड़का है अगर बच गया तो उसकी माँ आपको बहुत सारा पैसा देंगी , मैं आपको बहुत सारा पैसा दूंगी। बस आप उसे हॉस्पिटल पहुंचा…..
अगर मारना नहीं चाहती थी तो ब्रेक के तार क्यों काटे ?

मैंने तो बस … ऋषि…ये तुम्हारी आवाज है ? ये तुम बोल रहे हो न ! एरिका ने फोन पर कभी ऋषित से बात नहीं की थी लेकिन उसकी आवाज तुरंत पहचान गई।
ऋषि…
हाँ मैं ही हूँ।
ऋषि…
हाँ।

रिस… एरिका के रोने की स्पीड एक दम से तेज हो गई।
Hello.
ऋषि… You son of fucking bitch, aashole , bastard , motherf…
Hey hey stop stop .
तू मर तू सच में मर जा कुत्ते साले। एरिका ने उसे गालियाँ देकर फोन काट दिया ।

उसके दोनों दोस्त जो अभी एरिका के दहाड़े मारकर रोने से रुआंसे हो गएं थें वो उसकी गलियों को सुन कर हँस पड़े। फोन स्पीकर पर होने की वजह से बहुत भारी बेइज्जती हो गई ऋषि की ।
यार कितनी बेवकूफ है ! मेरी मम्मी इसकी आण्टी हैं इसके बावजूद भी… ऋषि कुछ कह ही रहा था कि फिर से एरिका की कॉल आ गई। दोस्तों ने तुरंत फोन छीन कर स्पीकर पर कर दिया ।

ऋषि…
और गालियाँ कुछ बाकी रह गईं हैं क्या ?
तुम सच में ठीक हो न ? ऋषि ने इस सवाल की उम्मीद कभी नहीं की थी एरिका से इसीलिए तुरंत कोई रिस्पॉन्स ही नहीं कर पाया वो। इतनी फिक्रमंद आवाज में उसने पूछा कि ये सवाल थोड़ी देर ऋषित के कानों में गूंजता रहा।
ऋषित…
हम्म… हाँ.. हाँ मैं ठीक हूँ।
Ok. एरिका ने कॉल काट दी । लेकिन ऋषित थोड़ी देर उन्हीं शब्दों में खोया रहा।

वो पागलों की तरह रो रही थी तेरे लिए और तू यहाँ हमें ये बताने आया था कि उसने तेरा एक्सिडेंट प्लॉन किया है । अरे तूने उसका हेडफोन तोड़ा है , तो वो भी तो बदला लेगी न ।
I am leaving. ऋषित ने उनकी बात का जवाब दिए बिना अपना हेलमेट उठाया और निकल गया । वो दोनों पार्क की बेंच पर ही बैठे रहे।

Enemies to lovers-dark romance love story pt-3
Enemies to lovers-dark romance love story pt-3

ऋषित जब घर पहुँचा तो देखा एरिका बरामदे में ही खड़ी थी लेकिन उसे देखते ही अंदर जाने लगी ।
तो फिर तुमने ऐसा क्यों किया था ? ऋषित उसके पीछे जल्दी जल्दी गया ।
मैं बस तुम्हारे पैसे का नुकसान चाहती थी , तुम्हारी जान का नहीं ।
अच्छा तुमने सोचा नहीं कि इसकी ब्रेक्स सही क्यों है ?

एरिका ने कोई जवाब नहीं दिया बल्कि उसे अनदेखा करके अपने कमरे में जा रही थी। ऋषि को फिर से उसके पीछे जाना पड़ा ।
मैने अपने शोरूम में सीसीटीवी लगवाया है , कुछ एक्स्ट्रा एडवांस्ड कैमरे भी फिट है । इसीलिए मैंने देख लिया था। फिर मैंने उन दोनों बाइक्स को लास्ट में कर दिया और लास्ट की बाइक लेकर चला गया। मैं बस तुम्हारा रिएक्शन देखना चाहता…। एरिका अपने कमरे तक पहुंच चुकी थी इसीलिए उसने अंदर जाकर दरवाजा बंद कर दिया । ऋषि की बात अधूरी रह गई।

अगली सुबह जब एरिका बाहर लॉन में टहल रही थीं तो ऋषित भी उसके आगे- पीछे घूम कर एक्सरसाइज कर रहा था । इस दौरान उसने नोटिस किया था कि म्यूजिक सुनने के दौरान एरिका बीच बीच में फोन पर कुछ देख कर अपसेट हो जा रही थी ।
कितनी बार कहा आपसे कि मुझे call मत करो। समझ में नहीं आती इतनी सी बात आपको ? एरिका ने किसी से इतना कहा था फोन पर ।

ये बात किससे कही गई ये ऋषि को समझ नहीं आया । कौन हो सकता है गैलेन, अमित अंकल या कोई और ? ऋषित ये सोच ही रहा था कि एरिका गुस्से में फिर से फोन रिसीव करके घर के अंदर चली गई । अब ऋषित का सारा ध्यान उसी फोन पर लग गया । वो इस फिराक में था कि कब एरिका अपने कमरे से बाहर आए और कब वो उससे पूछे । सुबह से शाम होने को आई लेकिन एरिका कमरे से निकली नहीं । शाम को ऋषित फिर से उसके कमरे की तरफ टहलने के बहाने गया तब उसे दिखा कि दरवाजा बाहर से लॉक है।

उसने घर के house helpers से पूछा तो पता चला वो घंटे घर पहले ही निकल गई है और आधे-एक घंटे में वापस आने का बोला था ।

ऋषित ने उसके आने का इंतजार किया । 4 बजे निकली थी वो लेकिन 8 बजे तक भी वो वापस नहीं आई। ऋषित ने उसे कॉल करना शुरू किया । फोन बजा तो लेकिन कोई उठा नहीं रहा है । ऋषित ने एरिका का नंबर एक दोस्त को भेज कर लोकेशन निकालने का काम सौंपा और खुद बाइक लेकर उसे ढूंढने निकल पड़ा। मयंक और दिव्यांश भी रास्ते में आकर उससे मिले ।

गैलेन पर शक था लेकिन उससे बात होने के बाद clear हो गया कि वो यहाँ लौटा ही नहीं है । आसपास के गली कूंचे ढूंढते हुए उन्हें कोई idea नहीं मिल पा रहा था कि एरिका कहाँ गई। नम्बर ट्रेस करने वाले उसके दोस्त पंकज ने फोन करके बताया कि नंबर बंद हो चुका है । नंबर बंद होने से पहले लास्ट टाइम कहाँ एक्टिवेट था पंकज ने इसकी इनफॉर्मेशन ऋषित को भेज दी।

भाई मुझे लगता है कुछ बंदे चाहिए होंगे , मैं आ रहा हूँ पूरे इंतजाम के साथ । पंकज का इतना बोलना भर था ऋषित समझ गया कि एरिका किसी बड़ी मुसीबत में है ।

Wait for part-4
Thanks for reading 🙏 🙏 keep visit at your family atozlove

  1. “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
  2.   My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
  3. Doctor patient romantic love story part 1
  4. Doctor patient love story in Hindi part 2
  5. Doctor patient love story in Hindi part 3
  6. The Wedding Night । love story of Arranged Couple
  7. When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
  8. Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
  9. love story-Miss photogenic a short romantic love story
  10. “Last wish” sad heartbreaking love story part 1

Leave a comment