Second wedding night! Husband Wife Short Romantic Story
बेड के इस तरफ से प्रिया राहुल को जिंदा ही खा जाने वाली नजरों से देख रही थीं। उसकी आँखें विदाई के वक्त रोने से इतनी लाल नहीं हुई थीं जितनी गुस्से की वजह से हो चुकी हैं। बेड के उधर राहुल मेमना जैसे खड़ा हुआ है, उसकी समझ से बाहर है कि प्रिया को कैसे समझाए। प्रिया की तो बात ही छोड़ो उसे खुद अपने घरवालों पर इतना गुस्सा आ रहा है कि शोर मचा कर सबको जगा दे ।
Bathroom में चलें क्या ? राहुल ने डरते-डरते कहा।
हाँ बाथरूम के लिए ही तो 25 साल अपनी virginity बचा कर रखी थी । मेरा तो बचपन का सपना था कि अपनी सजी हुई सेज पर पड़ोसियों के बच्चे सुला कर खुद बाथरूम में इंजॉय करूंगी ।
पड़ोसी के नहीं यार बुआ के बच्चे हैं दोनों ।
बुआ के बच्चे है तो क्या हक बन जाता है इनका नई नवेली दुल्हन के बिस्तर पर सोने का ?
बस एक रात की बात है प्रियू। अगर कोई जग रहा होता तो इनको उसी के कमरे में सुला लेता लेकिन सब सो चुके हैं।
बस एक रात ! ये तुम्हारे लिए एक सामान्य रात ही है न ? जानते हो 5 सालों तक तुम्हें बस इसी एक रात के लिए कभी खुद को हाथ नहीं लगाने दिया था । ये एक रात नहीं राहुल , सुहागरात है हमारी । It’s our wedding night !
I can understand but…
No you can’t.
यार ऐसे कैसे नहीं समझता । मैंने भी तो इस रात का बेसब्री से इंतजार किया था । अब बच्चे हमारे बेड पर सो गए इसमें मैं क्या कर सकता था ।
तुम कर सकते थे । लेकिन तुम्हें तो अपने घर के बड़ों के सामने कमरे में आने में शर्म आ रही थी । जब सब अपने-अपने कमरों में चले जाएंगे तब मैं आऊंगा । लो अब आओ और दूसरों के बच्चों को सुलाओ । जरा पहले आते तो बच्चों को किसी के पास छोड़ भी सकते थें , अब आधी रात में किसका दरवाजा पिटोगे जाकर ?
बच्चों को बाहर बैठक में सुला दूं क्या ?
बाहर ठंड लग गई तो ? तुम्हारे घर वाले इतने लापरवाह हो सकते है लेकिन मैं नहीं समझे , बच्चे यही सोएंगे ।
यार मेरे घरवाले लापरवाह नहीं हैं। बस बुआ थोड़ा परेशान होने के बाद चीजें भूल जाती हैं । उन्होंने बच्चों को यहाँ सुला दिया होगा और भूल गईं होंगी। घर में सब पहले से ही इतना थके है कि छोटे बच्चों पर किसी का ध्यान ही नहीं गया होगा।
सच बोलूं मुझे तो ये तुम्हारी बहन की करतूत लग रही है। उसने मुझसे कहाँ भी था कि तुमसे दूर ही रहूं , वो तुम्हें मेरे साथ नहीं शेयर करेगी।
यार उस बात को भूल भी जाओ दो साल हो चुके है अब तो । शादी से पहले तक वो मान भी गई थी और उसने हमारी love marriage में हेल्प भी की है ।
काश जितनी शादी में हेल्प की थी उतनी मदद wedding night में भी कर देती।
Shut up यार! ताने मारना बंद भी कर दो ।
उतनी देर से चुप ही तो हूँ। काश थोड़ा बोल दिया होता किसी को बुलाकर की बच्चों को ले जाओ तो अच्छा हो होता। थोड़ा मुंहफट बोलते , उल्टीसीधी बातें करते , कलेशी कहते लेकिन अच्छा रहता। प्रिया गुस्से में सोफे पर बैठ गई ।

अच्छा सुनो! Sorry ! Please माफ कर दो। राहुल उसके दोनों हाथ पकड़ कर घुटनों पर बैठ गया ।
मेरा और दिमाग मत खराब करो राहुल मुझे सोना है।
कहाँ सोओगी ?
यही सोफे पर ।
अगर सोफे पर सोया जा सकता है तो सोफे पर और भी तो चीजें की जा सकतीं हैं?
तुम्हारा दिमाग खराब है राहुल ? अगर बच्चे जग गएं तो क्या होगा ?
नहीं जगेंगे इनको मै जानता हूँ। राहुल ने प्रिया को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की लेकिन प्रिया ने उसे धक्का दे दिया ।
दूर रहो मुझसे ।
Sorry. राहुल सधे कदमों से कमरे से निकल गया।
रात के दो बजे थकी हारी सोई प्रिया की नींद सुबह चार बचे ही बच्ची के रोने की वजह से टूट गई। बुआ की तीन साल की बेटी जग गईं थी और उसने रोना शुरू कर दिया। प्रिया कभी भी joint family में नहीं रही थी इसीलिए उसे छोटे बच्चे संभालने का एक्सपीरियंस नहीं था। लेकिन जब बच्ची ने रोना शुरू किया तो प्रिया को मजबूरन उसे गोद में लेकर इधर उधर टहलना पड़ा। उसका सात साल का भाई अभी भी गहरी नींद में सो रहा था।
काफी देर टहलने घुमाने और थपकी देने के बाद बच्ची ने रोना बंद कर दिया था और फिर से सोने लगी थी। तब तक राहुल भी कमरे में आ चुका था ।
लो बच्ची को संभालो मैं फ्रेश होने जा रही हूँ। प्रिया ने बच्ची राहुल की गोद में दी और बाथरूम में चली गईं। उसने सोचा था कि कपड़े चेंज करके फिर थोड़ी देर आराम से सो लेगी । लेकिन बाथरूम में जाते ही उसका मूड फिर से खराब हो गया । वो जब बाथरूम से निकली तो उसके हाथ में दो अंग्रेजी शराब की बोतलें थी।
तो इसीलिए कल तुम्हें आने में इतना लेट हुआ ?
अरे यार प्रियु मेरी नहीं हैं ।
तो किसकी हैं? तुम्हारा बाथरूम और कितने लोग use करते हैं भला ।
Use तो सिर्फ मैं ही करता हूँ लेकिन मेरी नहीं हैं यार ।
तो क्या मेरी हैं?
मैं बताता हूँ चाचा की हैं मेरे । ये वाला ब्रांड वही पीते हैं। चाची से बचने के लिए शायद मेरे कमरे में आ गएं होंगे।
मेरी मम्मी सही बोलती थीं कि बेटा ज्वाइंट फैमिली में एडजस्ट नहीं कर पाओगी । काश उनकी बात मान ली होती मैंने। पता नहीं कैसा परिवार हैं यहां की औरतें लापरवाह और आदमी पियक्कड़ …!
तुम मेरे परिवार के बारे में ऐसा नहीं बोल सकती प्रिया। मैं रात से सब सुन ले रहा हूँ इसका मतलब ये नहीं है कि कुछ भी बोलती चली जाओगी । राहुल को भी गुस्सा आने लगा था ।
सुबह ने पूरे घर में दस्तक दे दी थी और लोग अपने- अपने कमरों से निकल कर कामों और रस्मों की तैयारी करने लगे थें लेकिन कमरे में अलग ही महाभारत छिड़ चुकी थी।
पहले मुझे लगता ही था कि तुम्हारे घरवाले इस शादी के लिए सीरियस नहीं थें , लेकिन अब यकीन भी हो चुका है। उन्हें तो कोई हाइ प्रोफाइल लड़की चाहिए थी और मिली कौन मिडिल क्लॉस ! प्रिया ने शराब की बोतलें सोफे पर फेंकी और जो भी सामान कल से अपने बैग से निकाला था उसे वापस बैग में भरने लगी।
अरे बेटा इतनी सुबह-सुबह थोड़ी जा सकती हो । अभी कुछ रस्में होंगी फिर तुम्हारे घर वाले आयेंगे तब कहीं दोपहर तक तुम जा …
प्रणाम मम्मी जी ! कहते हुए उसने झुक कर अपनी सास के पैर छुए और अपना सामान पकड़ के निकल गई।
अरे दुल्हन ! नहा तो लो ।
बहुरिया कहाँ जा रही हो ? कोई बात हो गई क्या ?
बिटिया कपड़े ही बदल लेती कम से कम ।
राहुल देख बहुरिया जा रही है रोक उसे ।
पीछे से औरतें उसे समझाने की कोशिश कर रहीं थीं।
मैंने टैक्सी बुक कर ली है , फिक्र न करें मेरी । उसने अपना सामान taxi में रखा और चली गई।
घर में सभी राहुल को शक की निगाह से देख रहें थें। भैया ने उसके कान में पूछा ।
रात को उसे खुश नहीं कर पाएं थे क्या ?
Shut up! राहुल कसके चीखा ।
आप लोगों ने अगर मुझसे बात करने की कोशिश की तो याद रखना मुझसे बुरा कोई नहीं होगा । राहुल गुस्से में बैठक से चला गया। लेकिन उसकी इतनी तेज आवाज से कमरे में सो रहे बच्चे जग गएं और रोते रोते कमरे से बाहर आएं । उन दोनों को राहुल के कमरे से निकलता देख कर सबने अपना माथा पकड़ लिया ।
दोनों के घरवाले जान गएं थें कि मैटर तो कुछ तगड़ा हुआ है वरना शादी की बिल्कुल सुबह कौन दुल्हन मैके पहुंचती हैं। राहुल के घर वालों ने प्रिया के पेरेंट्स को बाहर मिलने बुलाया और उन्हें उस दिन का घटनाक्रम बताते हुए प्रिया को समझाने की दरख्वास्त की । दोनों के परिवार स्थिति को समझ रहें थें लेकिन राहुल और प्रिया दोनों ही कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।
गुस्सा शांत होने पर राहुल ने प्रिया को कई msg और calls किए लेकिन रिप्लाई एक का भी नहीं मिला । हफ्ते भर तक दोनों का बोलचाल बिल्कुल बंद रहा । फिर प्रिया ने गुस्सा छोड़ते हुए राहुल और उसके घरवालों से बात की।
घरवालों की आपसी बातचीत के बाद प्रिया को विदा कर ले जाने के लिए कहा गया ।
राहुल के घरवालों ने कहा कि वो प्रिया को ठीक वैसे ही विदा करवाना चाहते है जैसे कि दो हफ्ते पहले शादी की सुबह करवाया था , पूरे गाजे- बाजे के साथ ।
इसी बात के मद्देनजर सारी तैयारियां की गईं और प्रिया की विदाई करवा दी गई ।
प्रिया विदा होकर घर नहीं बल्कि होटल पहुंची । होटल से लेकर उसके कमरे तक रेड कॉरपोरेट बिछवाया गया था । कमरे को रंग बिरंगी लाइट्स और फूलों से डेकोर किया गया।
कमरा कैसा लगा भाभी ? मैंने सजवाया है। राहुल की बहन ने उसे बेड पर बिठाते हुए पूछा। प्रिया आज भी शादी के लाल जोड़े में ही विदा होकर आई थी।
बहुत ही प्यारा और खूबसूरत ।
बेटा उस दिन जो हुआ उसके लिए हम माफी की उम्मीद तो नहीं कर सकते लेकिन हमने भरपाई करने की पूरी कोशिश की है । क्या है न कि बेटा राहुल की बुआ अगर थकी और परेशान हो तो चीजें भूलने लगतीं हैं। एक बार तो ये भी भूल गईं थीं कि उनकी शादी हुई है ऐसे में अगर अपने बच्चे तुम्हारे कमरे में सुला कर वापस लाना भूल गईं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है । शायद गलती हम लोगों की हैं जो तुम्हें कमरे में भेजने के बाद एक बार भी चेक करने नहीं आ सके थे। राहुल की मम्मी चाची और भाभी के साथ कमरे में आ गईं थीं।
नहीं मम्मी जी !गलती आप लोगों की नहीं हैं मैंने ही छोटी सी बात को बड़ा बना दिया था । लेकिन मैं सच कहती हूँ कि अगर मुझे ऐसा कुछ पहले पता होता तो जो किया है करती ही नहीं । मुझे पता है आप लोग गुस्सा होंगे ।
अरे नहीं प्रिया हम लोग तो वाकई नाज करते हैं राहुल पर कि उसने ऐसी बहु लाकर दी हमें। हम सभी चाहते थे कि कोई ऐसी लड़की आएं जो परिवार को टूटने न दे और जिस तरह तुमने उन दोनों बच्चों को संभाला , उसने तो हम सब का दिल ही जीत लिया । बस फिर हमने सोच लिया कि अब प्रिया के चाहे पैर पकड़ने पड़े लाएंगे तो उसे इसी घर में । चाची ने उसके चेहरे को हाथों में भरते हुए निहारा।
अच्छा बस बस अब सब लोग बाहर निकलो । राहुल की बहन ने कमरे का दरवाजा खोल कर सबको जाने का इशारा किया।
ये लो प्रिया तुम्हारे लिए । भाभी ने एक box प्रिया के सामने खोला तो उसने शरमा के झट से बंद कर दिया।
यहाँ सब औरतें ही हैं ऐसे शरमाने की जरूरत नहीं है , सबको पता है कि अंदर क्या है । चाची ने उसे छेड़ा ।
देखो जब राहुल कमरे में आ जाएं तो वॉशरूम का बहाना करके चली जाना और जोड़ा उतार कर इसे पहन लेना । ऐसे कपड़ों को उतारने में भी टाइम नहीं लगता और सब कुछ जल्दी से ….
मैं कर लूंगी । उनकी बात पूरी होने से पहले ही प्रिया ने box छीन लिया।
बेटा होटल में 2 दिन का स्टे है चाहे तो तुम यहाँ आगे भी रुक सकती हो ।
आगे मत रुकना भाभी क्योंकि honeymoon के टिकट्स भी बुक हो चुके हैं।
सुनो पहली बार है इसीलिए कोई दिक्कत हो तो मुझे फोन करना मैं एक्सपीरिएंस्ड हूँ। भाभी ने जाते जाते भी उससे मजाक कर दिया।
राहुल बिस्तर किनारे की साइड में बैठा हुआ है , उसने एक बार भी प्रिया से बात करने की कोशिश नहीं की।
गुस्सा हो ? प्रिया खुद ही राहुल के करीब आ गई।
हाँ हूँ तो । राहुल ने अब भी उसकी तरफ नहीं देखा।
माफ कर दो। अब तुम ही सोचो मैं भी तो कई दिनों की थकी थी ऐसे में मगर मुझे गुस्सा आ गया तो मैं क्या कर सकती थी।
तब गुस्सा आया था कोई बात नहीं बाद में क्यों नहीं मानी। मैं फोन करता था अपनी छोटी बहन को पकड़ा देती थी ।
वो तो मैं बस तंग करने के लिए करती थी ।
अच्छा अगर ऐसा कुछ मैं तुम्हें तंग करने के लिए करता तो ? राहुल ने प्रिया को खींच कर अपने सीने पर गिरा लिया।
तो मैं दूसरी शादी कर लेती । प्रिया ने उसे छेड़ते हुए कहा।

अच्छा कैसे कर लेती जरा बताना तो । राहुल ने उसकी कमर पर चिकोटी काट ली।
आई… । अगर मैं तुमको ऐसे काट लेती तो ?
तो काट लो न किसी ने रोका है क्या ! राहुल ने उसकी चुनरी उतार दी।
मैं अभी वापस आकर बताती हूँ तुमको । प्रिया खुद को छुड़ाने की कोशिश करने लगी।
कहाँ जा रही हो ? राहुल ने उसे छोड़ दिया । प्रिया उठकर बैठ गई।
वॉशरूम । कपड़े चेंज करके…
कोई जरूरत नहीं …! कहते हुए राहुल ने दोबारा उसे अपने पास खींच लिया ।
जरूरत कैसे नहीं , देखो तो लहंगा कितना भारी है ।
तो क्या हुआ मैं उतार रहा हूँ न । उसने आहिस्ते से प्रिया के ब्लाउज की डोरी खोल दी।
तुम रहने दो मैं करके आती हूँ न ।
मुझे मत सिखाओ अपनी फैमिली को तुमसे अच्छे तरीके से जानता हूँ। उनकी पढ़ाई हुई पट्टी को इस्तेमाल मत करो। वैसे भी मैं मेहनती बालक हूँ, मुझे मेरे हाथों पर पूरा भरोसा है।
क्या मतलब ?तुमने जो कहा वो मुझे समझ नहीं आया।
वैसे तो तुम जान गई हो मैने जो कहा फिर भी तुम्हारी तसल्ली के लिए बता दूँ मेरी भाभी मुझे सब बता देती है।
मतलब तुम्हें ऐसे कपड़े पसंद नहीं हैं?
पसंद किस मर्द को नहीं होते हाँ बस आज अपनी दूसरी बार पहली सुहागरात है तो जरा over excited हूँ। जिंदगी में एक ही बार तो हुस्न के बदन से सुर्ख लिबास उतारने का मौका मिलता है । राहुल ने प्रिया को फिर से अपनी गिरफ्त में लिया और उसके होठों को चूमने लगा।
The End
- Run away with me! short romantic love story
- Enemies to lovers-dark romance love story. pt-1
- Enemies to lovers-dark romance love story part 2
- Enemies to lovers-dark romance love story pt-3
- Enemies to lovers-dark romance love story part 4
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-1
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-2
- “I Love My Mafia Friend” a dark romance love story. pt-3
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. Pt-4
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-5
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. Pt 6
- A middle class boy and a rich girl love story in Hindi part 1
- A middle class boy and a rich girl love story part 2
- A middle class boy and a rich girl love story part 3
- A middle class boy and a rich girl love story part 4
- | I kidnap my wife | Husband wife romantic Love story .
- The guardian – A love story beyond societal norms Part 1
- The guardian – A love story beyond societal norms part 2
- “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
- My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
- Doctor patient romantic love story part 1
- Doctor patient love story in Hindi part 2
- Doctor patient love story in Hindi part 3
- The Wedding Night । love story of Arranged Couple
- When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
- Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
- love story-Miss photogenic a short romantic love story