Patient falls in love with his doctor – romantic love story pt-1

Patient falls in love with his doctor- Romantic love story pt-1 

डॉक्टर कशिश के कपड़ो को देखकर ही लग रहा है कि उन्हें इमरजेंसी के लिए दोबारा लौटना पड़ा है वरना अनारकली सूट पहनकर कौन ही डॉक्टर अपने patient को देखता है ?

जब तक निशांत का नंबर नहीं आया था तब तक उसे डॉक्टर धुंधली ही दिख रहीं थीं लेकिन जैसे ही Doctor ने अपनी उंगलियों से उसकी आँखें खोल कर देखी वैसे ही उसे सब कुछ साफ दिखने लगा । डॉक्टर कशिश का चेहरा , उसके झुमके , मेकअप जो सिर्फ चेहरे की एक ही साइड पर कंप्लीट था दूसरी साइड का मेकअप खत्म करने से पहले ही शायद उसे इमरजेंसी कॉल पर बुलाया गया था।
ग्लव्स पहनने के लिए डॉक्टर को अपने nails extension भी हटाने पड़े थें जो उनकी टेबल पर ही रखे हुए है ।

अभी तो दिक्कत की तो कोई बात नहीं है लेकिन अगर आपने दोबारा हाथ में पटाखे लेकर जलाने की कोशिश की तो हो भी सकती है । मैं एक eye drop लिख रही हूँ आप ले लीजिएगा । आंखों में जो redness और जलन है चली जाएगी ।
तो दोबारा आने की कोई…..
प्लीज एक मिनट… डॉक्टर ने उसे चुप रहने का इशारा करते हुए अपना फोन रिसीव किया ।
पापा प्लीज थोड़ी और देर मम्मी का गुस्सा झेल लीजिए । इमरजेंसी केस के लिए मुझे गाड़ी घुमानी पड़ी लेकिन promise पूजा के टाइम तक आ जाऊंगी । Ok bye.

Sorry जरा घर से फोन था , जानते ही होंगे आज दिवाली है तो मम्मी लोग के अलग ही नखरे रहेंगे। खैर..!हाँ तो क्या पूछ रहें थें आप ?
Sorry तो मुझे बोलना चाहिए कि आपको मेरी वजह से वापस आना पड़ा ।
सिर्फ आपकी वजह से नहीं दो patient और भी थें। आप पूछिए जो आप पूछ रहें थें ।
मुझे दोबारा आने की जरूरत है ?
मेरे खयाल से तो एक बार आ सकते हैं लेकिन जरूरी नहीं है क्योंकि आपकी आँखें बिल्कुल ठीक हो जाएंगी ।

Ok Thank you doctor . Any other advice?
Nothing बस आप एक दो दिन मोबाइल से दूरी बना कर रखे और पोल्यूटेड एरिया में जाने से बचे क्योंकि ऐसी जगहों से आँखों में जलन हो सकती है and You have to take care of your eyes baccha…!
Pardon ma’am ?

Oh sorry actually मेरे पास under age patient ज्यादा आते है इसीलिए मेरे मुँह से निकल गया । I apologize .
No no! It’s totally fine. You can call me baccha .
Excuse me?
Just kidding.

लीजिए मेडिकल स्टोर से ले लीजिएगा । डॉक्टर कशिश ने पर्चा सरका कर निशांत को दे दिया और जल्दी से वापस टेबल पर रखे nails को उंगलियों में सेट करने लगीं।
आपको दिवाली नहीं मनानी ? जाइए दवा ले लीजिए । Docter ने निशांत को कुर्सी से चिपके देख कर उसे केबिन से बाहर जाने को कहा।
हाँ हाँ मैं तो बस जा ही रहा था । निशांत हड़बड़ी में उठ कर चला गया।

सारे रास्ते निशांत ने doctor की कार का पीछा किया। 20 मीटर का फासला था दोनों की कारों के बीच । निशांत का ड्राइवर इतनी समझदारी से गाड़ी चला रहा था कि doctor को उनके घर तक भी पता नहीं चल पाया कि कोई उनका पीछा कर रहा है ।

Patient falls in love with his doctor- Romantic love story 
Patient falls in love with his doctor- Romantic love story 

जैसे ही तीन मंजिल के जगमग करते छोटे से घर के आगे doctor की कार रुकी, वैसे ही निशांत की कार U tern लेकर स्पीड से चलने लगी।

अगर doctor ने मना न किया होता तो वो जरूर खिड़की का मिरर नीचे करके अपने उस शहर की खूबसूरती देखता जो इतनी दिवाली बीतने के बाद आज पहली बार उसे बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रहा था।
कितनी cute doctor थीं न ?
साले जिससे आँखें ठीक कराने गया था उसपर नियत खराब करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है । उसके बगल में बैठा उसका जिगरी यार राहुल उसे समझाने के लहजे से बोला ।

यार मैंने तो बस उसकी तारीफ की है ।
तुझे हर दूसरी लड़की की तारीफ करने की आदत है ।
तो इसमें खराबी क्या है ?

खराबी ये है श्रीमान कि पहले खुद ही लड़कियों को भाव देते हो उसके बाद उनके करीब आते ही फटाक से दूर हो लेते हो ।
वो मेरे नहीं मेरे पैसे के करीब आती हैं और मुझे ऐसी लड़की बिल्कुल भी पसंद नहीं आती ।
अच्छा ये जो docter है ये भी बाकी लड़कियों जैसी निकली तो ?
तो शायद इनके मामले में मुझे ये भी मंजूर हो जाएं क्योंकि यार सच में सिर्फ नाम में नहीं वो हर जगह से कशिश है । मुझे उसे देख कर ऐसा लगा कि जैसे वो मुझे अपने पास खींच रही है ।

तू पहली ही मुलाकात में इतना serious कैसे हो सकता है ?
I think it’s first sight love …
First sight love की माँ का… ड्राइवर अंकल सुन रहे हैं वरना तुझे ऐसी ऐसी गलियाँ देता मैं …!
अरे तुझे कैसे समझाऊं कि उसे देख कर मुझे जैसी feeling आई वो 28 सालों में आज तक नहीं आई थी।
मुझे मत समझा, शांत रह । एक तो घंटा भर बर्बाद कर दिया लड़की का पीछा करने में अब उसकी बातें करके mood भी खराब कर रहा है।

5 दिन बाद निशांत फिर से डॉक्टर कशिश से ट्रीटमेंट लेने पहुंच गया। आज doctor सादी, सुलझी और शांत हैं , अनारकली सूट की जगह हॉस्पिटल की ड्रेस और कोट पहना हुआ है।  उन्होंने थोड़ी ही देर की जाँच के बाद उसे फिट साबित करते हुए आराम से जिंदगी एन्जॉय करने की सलाह दे दी । अब उन्हें कौन बताएं उनका patient तो उन्हीं को अपनी जिंदगी बनाने जा रहा है ।

दूसरी ही बार में मिलने के सारे रीजन खत्म हो चुके थें फिर भी निशांत दो दिन बाद ही आँखों में दर्द का बहाना Doctor के केबिन में दाखिल हो चुका था । कशिश को फिर से सारे टेस्ट करवाने पड़े लेकिन आँखों में कोई दिक्कत नहीं सामने आई। इसीलिए doctor ने निशांत को अपनी diet और नींद को संयमित करने की सलाह के साथ विदा कर दिया ।
अब तक doctor कशिश ने एक भी बार निशांत के चेहरे की तरफ गौर से नहीं देखा था । वरना उसकी शैतानी मुस्कुराहट से उसके इरादे झलक जाते । मगर जब निशांत को चौथी बार भी अपने केबिन में देखा तो डॉक्टर कशिश का दिमाग घूम गया ।

जी कहिए, अब क्या परेशानी हो गई आपकी आँखों में?
कोई खास दिक्कत तो नहीं है बस आजकल सारी चीजें धुंधली दिखाई देती हैं। निशांत कुर्सी पर आगे की ओर झुक कर बैठ गया।
सिवाय आपको छोड़ कर …!
तो आप यहाँ flirt करने आएं हैं ? डॉक्टर का चेहरा अब भी सपाट ही है उस पर किसी तरह का कोई भाव नहीं दिखा।
आपको क्या लगता है ? निशांत टेबल पर उसकी ओर झुका।

मुझे लगता है कि आपको पैसे बर्बाद करने का शौक है वरना बेफिजूल में हजार रुपए की अप्वाइंटमेंट नहीं लेते ।Docter कशिश भी हाथों को क्रॉस करके उसकी तरफ झुकते हुए बोली ।
कोई और भी तो वजह हो सकती है ?
हाँ बिल्कुल हो सकती है जैसे कि आपका दिमाग काम नहीं कर रहा हो। इस केस में आपको Ophthalmologist की नहीं बल्कि एक psychiatrist की जरूरत है । अब जाइए यहाँ से मुझे बाकी patients भी देखने हैं। Doctor की आवाज थोड़ी गुस्से वाली हो गई थी।

Sorry for all this mess but  मेरी आँखों में सच में problem हो रही है ।
यही बात आप पहले भी बोल सकते थें ।
मैं आपसे माफी मांग तो रहा हूँ। अब please मेरी आँखें check कर लीजिए ।
क्या दिक्कत हो रही है ?
आँखों से पानी आ रहा है ।

आज फिर से doctor कशिश का आधा घंटा सिर्फ निशांत की आँखें टेस्ट करवाने और रिपोर्ट्स चेक करने में चला गया । इस बार भी आँखों में कोई दिक्कत नहीं दिखी। हाँ ये जरूर हुआ कि उन्होंने निशांत के चेहरे को बहुत गौर से देखा । पहली बार डॉक्टर कशिश ने उसकी नीली आँखों के रंग पर भी ध्यान दिया । भूरे चेहरे के साथ , curly hair और blue eyes सच में चेहरा डिवाइन लग रहा था, ऊपर से clean shave की वजह से perfect jaw line भी attractive थी। कहना गलत है कि लड़कियाँ सिर्फ उसके पैसे के पीछे ही पागल हैं , असल चीज तो उसका चेहरा ही लग रहा है ।

अगर आपको आगे से कोई दिक्कत महसूस हो तो किसी दूसरे डॉक्टर को दिखा लीजिएगा क्योंकि मुझे आपकी समस्या पकड़ में नहीं आ रही है ।
Doctor ने जल्दी से रिपोर्ट्स पर फाइनल सिग्नेचर करके निशांत को फाइल पकड़ा दी और next patient को बुलाने के लिए बेल बजा दी। अब निशांत के पास उठ कर जाने के अलावा कोई और चारा नहीं था ।
Thank you doctor.
Most welcome . Next patient भेजिए please. Doctor ने बिना निशांत की तरफ देखे उसे बाहर जाने को बोल दिया ।

जिस तरह से doctor कशिश ने निशांत को इग्नोर करके भेज दिया था , उसके बाद तो शायद ही कोई इंसान फिर से उनके पास जाने की हिम्मत जुटा पाता। लेकिन दिल के हाथों मजबूर निशांत को बिना कशिश की आवाज सुने चैन ही नहीं पड़ रहा था । हफ्ते भर में ही सारे संभव बहाने सोचने के बाद वो फिर से हॉस्पिटल में जा धमका था।
मैंने आपको कहा था कि किसी दूसरे डॉक्टर से मिल लीजिए , मुझे आपकी बीमारी नहीं समझ आ रही है। सामने निशांत को देखते ही doctor भड़क उठीं।
मुझे आपके सिवा दूसरा कोई डॉक्टर भी समझ नहीं आता ।

तो जब आपको बीमारी है ही नहीं तो doctor चाहिए ही क्यों ? बेवजह का शौक है अगर पैसे बर्बाद करने का तो एक साथ ही मेरे अकाउंट में 10-12 लाख भेज दीजिए। आपका शौक भी पूरा हो जाएगा और मेरी जरूरतें भी।
क्या सच में अगर मैं आपको पैसे भेज दूं , तो यहाँ बिना किसी रोक टोक के आ सकता हूँ?
Are you lost your mind mister ? निकलिए आप अभी यहाँ से निकलिए ।
फीस देकर आया हूँ आपको देखना तो पड़ेगा ही।
जबरदस्ती है कोई ?

अच्छा , आप ये बताइए इस हॉस्पिटल में काम करते हुए कितना समय हो गया है? I think so 2-3 years ?
मिस बबीता दूसरे patient को भेजो । दरवाजे के पास खड़ी असिस्टेंट से doctor कशिश ने बोला ।
मिस बबीता थोड़ा होल्ड करना । जरा ये मेरा check up तो कर ले । पता नहीं किस बात की जल्दी रहती है, हमेशा दूसरे patient को बुला लेतीं हैं।
मुझे जल्दी इसलिए रहती है क्योंकि बाहर जो patient है उन्हें वाकई मेरी जरूरत है वो झूठी बीमारी लेकर नहीं आतें मेरे पास ।
झूठा बीमार सही लेकिन इसका मतलब ये नहीं हो सकता कि मुझे आपकी जरूरत नहीं है ।

क्या कहा ? बबीता सिक्योरिटी को बुलाओ अभी । डॉक्टर कशिश गुस्से में टेबल पर हाथ पटकते हुए खड़ी हो गईं।
मैम हम सिक्योरिटी नहीं बुला सकते है । निशांत सर मधुरिका मैम के ….
ये किसी के कुछ भी हो I don’t care .
Relax! इतना तेज गुस्सा करेंगी तो BP बढ़ जाएगा । आराम से बैठिए मैं खुद ही जा रहा हूँ।
What a creepy man yaar ! निशांत के जाते ही doctor कुर्सी पर बैठ कर गहरी साँस लेने लगीं।

इस घटना के बाद Doctor कशिश ने उम्मीद की थी शायद निशांत से दोबारा मुलाकात न हो । लेकिन उम्मीद करने से क्या होता है जब किसी ने पूरी कोशिश करके रखी हो तो ।
अपनी शिफ्ट खत्म करके जब कशिश ग्राउंड फ्लोर से अपनी कार निकालने गई तो देखा कि उसकी कार के ठीक पीछे Bugatti Divo पार्क की गई थी । वो चाह कर भी अपनी कार निकाल नहीं सकती थी।
Hello.. ! कोई है यहाँ पर ? कशिश ने चारों तरफ देखा ।
कार किसकी है भाई please हटा लो आकर । चारों तरफ कार ही खड़ी थी आदमी तो इक्का-दुक्का दिख रहें थें।
Hell….

Is there any problem? पता नहीं कहाँ से निशांत सामने आकर खड़ा हो गया ।
तुम..? अचानक से अपने सामने निशांत को देख कर कशिश घबरा गई ।
वॉचमैन…वॉच…
Relax! तुम कितनी जल्दी घबरा जाती हो यार ।
यार..! मैं आपको यार लगती हूँ ? I am doctor Kashish Mehta .

हाँ पर यहाँ तो नहीं हो न पार्किंग अलॉट में न मैं patient हूँ और न तुम मेरी doctor हो । हाँ अगर ये बात तुम्हारे केबिन में या हॉस्पिटल के भीतर होती तो मैं जरूर Doctor की ही तरह ट्रीट करता ।
बकवास मत करो फुटो यहाँ से , पहले ही मेरा दिमाग खराब है ।
दिमाग क्यों खराब है तुम्हारा ? मैं कुछ help करूं?
नहीं मुझे तुम्हारी मदद की कोई जरूरत नहीं है । Please तुम मेरा पीछा करना बंद कर दो।
तुमसे किसने कहा कि मैं यहां तुम्हारा पीछा कर रहा हूँ!

तो ये सब क्या है ?
क्या , क्या है ? मैं अपनी कार के पास खड़ा हूँ क्योंकि मुझे मेरी मम्मा को पिक करना है ।
ये तुम्हारी कार है ? कशिश ने कार को ध्यान से देखा ।
जी हाँ! तुम्हें अच्छी लगी क्या ? जानती हो कितना प्राइस है इसका ?
क्या तुम इसे यहाँ से हटा सकते हो ? मुझे घर जाने में देर हो रही है ।

Ohk… ! निशांत थोड़ा hurt हुआ कशिश के ऊपर अपने power का असर न होता देख ।
वैसे तुमने कहा कि तुम अपनी मम्मा को पिक करने आए हो ? मम्मा….
हाँ। इस हॉस्पिटल की डायरेक्टर मधुरिका मेहरा…।
Shit वो तुम्हारी मम्मी हैं!

जी हाँ। हॉस्पिटल मेरे दादा जी का ही है । ‘Early morning’ News paper भी उन्हीं का ही है। मेरे पापा झाँसी में डीएम है और मेरी बहन…
देखिए मुझे आपकी family history में कोई दिलचस्पी नहीं है । मैं समझ गई कि आप काफी rich and powerful person हैं। लेकिन मैं तो मामूली सी लड़की हूँ जो अगर घर देर से गई तो उसकी मम्मी चिल्लाना शुरू कर देगी । इसीलिए please अपनी कार जरा….

निशांत ने पहले अपने looks से और फिर पैसे से Doctor कशिश के दिल पर प्रभाव जमाने की कोशिश की लेकिन कशिश उससे जरा भी प्रभावित होती नहीं दिखी । भारी मन ने वो अपनी Bugatti Divo की सीट पर बैठ कर कार को back करने लगा।

Wait for part-2.
Thanks for reading 🙏 🙏

  1. “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
  2.   My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
  3. Doctor patient romantic love story part 1
  4. Doctor patient love story in Hindi part 2
  5. Doctor patient love story in Hindi part 3
  6. The Wedding Night । love story of Arranged Couple
  7. When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
  8. Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
  9. love story-Miss photogenic a short romantic love story
  10. “Last wish” sad heartbreaking love story part 1
  11. Adult girls – Student professor love story part 1
  12. Adult girls – Student professor love story part-2

Leave a comment