Enemies to lovers-dark romance love series pt 5
- Enemies to lovers-dark romance love story. pt-1
- Enemies to lovers-dark romance love story part 2
- Enemies to lovers-dark romance love story pt-3
- Enemies to lovers-dark romance love story part 4
पूरे दिन एरिका अपनी मम्मी से ही चिपकी रही । शाम के टाइम जब वो बेला और मयंक के साथ थाने गई तो उन्होंने ऋषित को एरिका की देखभाल का जिम्मा सौंपा।
कैसी हो? शाम को ऋषित उसके कमरे में आया ।
पहले से काफी बेहतर लग रहा है। एरिका उठकर बैठ गई।
दर्द हो रहा है ? वो बिस्तर के साइड में बैठ गया।
हाँ हल्का-हलका।
दोबारा से कभी ऐसी किसी जगह जाना हो तो please मुझे inform करके जाना ।
मैंने कभी नहीं सोचा था कि पापा इतना बुरा भी कर सकते हैं मेरे साथ । पहले मुझे बुलाकर साइन करने को बोला मैंने मना किया तो मुझे मारने लगे ,इतने में दो-तीन और लोग आ गएं और मुझे उठाकर कार में डाल दिया। मैं साइन करने को तैयार हो गई थी..फिर भी मुझे नहीं छोड़ रहे थे पता नहीं करना क्या …. ! एरिका के चेहरे के बदलते हुए भावों को देखकर ऋषित ने उसे आगे बात करने से मना कर दिया ।
अरे तुम भी क्या फालतू बात याद कर रही हो मैं तो काम की बात लाया था तुम्हारे । तुम सुनोगी तो खुश हो जाओगी ।
ऐसी क्या बात है ? एरिका फिर से रिलैक्स हो गई।
मैं सोच रहा था कि हम दोस्ती कर लेते है ? बोलो क्या बोलती हो ?
मैं थोड़ी बुरी हूँ, तुम्हारा बहुत नुकसान कराया है।
तो मैं भी कौन सा शरीफ हूँ , मैंने भी तो बहुत झगड़े किए हैं तुम्हारे साथ ।
अरे यार तुम यहाँ हो मैं तुम्हें कमरे में ढूंढ रहा था । चल चलते है एक राउंड मार के आते हैं। दिव्यांश एरिका के कमरे में बिना नॉक करे ही चला आया ।
बड़े बत्तमीज आदमी हो यार लड़की के कमरे में बिना नॉक किए कौन आता है ? अपने दोनों की बातों के बीच दिव्यांश के आने से ऋषि थोड़ा चिढ़ गया।
एरिका तुम्हें कोई प्रॉब्लम हुई है मेरे इस तरह आने से ? दिव्यांश ने एरिका की तरफ देखा।
बिल्कुल नहीं ।
देखा जब तुम्हें प्रॉब्लम नहीं है तो तुम्हारे इस भाई को क्यों हो रही है ?
Shut up ! मैं मुँह तोड़ दूंगा तेरा जो और कुछ आगे बोला तो । ऋषि को भाई सुनते ही गुस्सा चढ़ गई । वो पहले ही जान गया था कि ये उसके मजे लेने ही आया है ।
उनपर गुस्सा होने के बजाय तुम उनके साथ राइडिंग पर भी जा सकते हो । एरिका ने उसे जाने की इजाजत दे दी।
हाँ भाई चल न ! थोड़ी देर में वापस आ जाएंगे।
मैं नहीं जा रहा कहीं मम्मी ने मुझे एरिका की देखभाल करने को कहा है ।
Wow! how sweet! कितना प्यारा भाई है अपनी बहन की कितनी फिक्र है उसे ।
तू निकलता है यहाँ से कि जूते निकाल के भगाऊं?
अरे जाता हूँ चिल्लाता क्यों है ! दिव्यांश कमरे से निकल गया।
कितने प्यारे दोस्त हैं तुम्हारे है न !
साले सबके सब कमीने है ऊपर से सिर्फ दिखते ही शरीफ हैं ।
अपने दोस्तों के बारे में तुम ऐसा बोलते हो !अगर मैं तुम्हारी दोस्त बन गई तो मुझे भी ऐसा ही बोलोगे ?
At least तब हम एकदूसरे के सामने ही बातें बोल दिया करेंगे तो पीठ पीछे बुराई करने की जरूरत नहीं बचेगी।
मैं दोस्ती करने के लिए तैयार हूँ लेकिन उससे पहले तुम्हें मुझे माफ करना पड़ेगा । मैंने तुम्हारी गर्लफ्रेंड के सामने जो किया था उसके लिए ।
अरे उसके लिए तो कबका माफ कर दिया ।
तो दोस्ती पक्की ! एरिका ने अपनी छोटी उंगली टेढ़ी करके ऋषित की तरफ बढ़ा दी।
वैसे तो ऋषित के सारे दोस्त लड़के ही थे जिन्हें ऐसी हरकतें बहुत फनी लगती है , खुद उसे भी लेकिन जब एरिका ने ऐसा किया तो उसे वो प्यारी लगी । उसने भी अपनी छोटी उंगली आगे बढ़ा कर उसकी उंगली में फंसा दी।
हाँ दोस्ती पक्की । उसके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान थी।
अब देखना सबसे पहला काम मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड को समझा कर वापस लाने का करूंगी ।
मत करना , क्योंकि उसकी जरूरत नहीं अब ।
ऐसे कैसे नहीं जरूरत, तुम प्यार करते हो उससे ।
अब नहीं करता ।
क्या मतलब? किसी और को चाहने लगे हो क्या ?
हाँ , लगता तो ऐसा ही है ।
बताओ… बताओ कौन है वो । एरिका एक्साइटेड हो गई।
अभी नहीं बाद में बताऊंगा ।
यार देखो अभी हमने दोस्ती पक्की की है और तुम अभी से सीक्रेट्स छुपाने लगे ।
बोला तो सही मौके पर बताऊंगा ।
Ok!
ऋषि और एरिका की दोस्ती बहार के जैसे खिलने लगी। उस हादसे के बाद तीन दिन ऋषित को एरिका के कमरे में ही सोना पड़ा था वो भी सोफे पर क्योंकि बेड पर तो एरिका और उसकी मम्मी सोती थीं। जिस रात को वापस से अपने कमरे में सोने आया तो उसे सही से नींद नहीं आई थी। आधी रात को उठकर एरिका को देखने के लिए गया था लेकिन दरवाजा अंदर से लॉक था खिड़की से झांकने की कोशिश की तो वो भी बंद थी ।
अगले दिन उसने एरिका को खिड़की खुली रखने की हिदायत दे दी थी । एरिका ने साफ मना कर दिया क्योंकि उसे डर लगता है, इसी डर का फायदा उठाते हुए उसने कहा था कि ” मत खुली रखो मुझसे क्या , अंदर अगर कोई दिक्कत हो गई तुम्हें तो हम लोग तो कमरे में ही नहीं आ पाएंगे ।” डर के एरिका ने उसकी बात मान ली ।
अब रात में नींद न आने पर ऋषित थोड़ी देर उसकी खिड़की के किनारे खड़े हो उसे सोता हुआ देखता रहता है।
एरिका अपनी मॉम के साथ रेगुलर ऑफिस जाने लगी है , बेला भी सुबह अपनी क्लॉस के लिए निकल जाती हैं तब अकेले बचता है ऋषित पूरे घर में । पिछले कुछ दिनों से तो उसका न कोई रेस में भाग लेने का मन हो रहा हैं और न राइडिंग करने का ही । ज्यादा बोर होता है तो गिटार बजा लेता है या वीडियो गेम खेल लेता है बस।
उसकी ऐसी हालत देख कर उसके दोस्तों ने उसे एक सलाह दी कि अगर एक बार वो एरिका को साथ लेकर राइडिंग करने निकले तो पक्का उसे दोबारा से बाइक्स पसंद आना शुरू हो जाएंगी । ऋषित ने उन सब का मजाक उड़ाया ये कहते हुए कि वो ऐसा कुछ नहीं करेगा , सारी चुतियापे की बातें होती हैं। लेकिन अंदर ही अंदर वो संडे का इंतजार करने लगा उसने तो बाइक भी तैयार कर ली उस दिन के लिए ।
Bike riding की बात सुनते ही एरिका तुरंत तैयार हो गई, ऋषि को न कोई रिक्वेस्ट करनी पड़ी और न बहाना बनाना पड़ा ।
तुम आगे बैठो मैं तुम्हें बाइक चलाना सिखाऊंगा।
लेकिन मैं तो पीछे बैठना चाहती हूँ।
हाँ तो वापसी में मैं लेकर आऊंगा न और वैसे भी आज के टाइम पे हर लड़की को बाइक और कार ड्राइव करनी आनी चाहिए।
कार तो चला लेती हूँ न ।
अरे तुम बैठो यार ! ऋषित ने उसे आगे बिठाया और खुद उसके पीछे बैठ गया । वैसे तो वो अक्सर gloves पहनकर ही बाइक चलाता है लेकिन आज उसने ग्लव्स नहीं पहने और न एरिका को पहनने दिए।
एरिका के हाथ बाइक के हैंडल पर थें और ऋषित के हाथ एरिका के हाथों पर । कहने को तो एरिका बाइक चला रही थी लेकिन असल कमाल तो पीछे बैठे ऋषि का था।
अपनी बाहों में एरिका को घेरे उसे बाइक चलाने में अलग ही लेवल का नशा चढ़ रहा था ।
गियर ऐसे बदलते हैं, क्लच ऐसे काम करेगा , ब्रेक कैसे लगेंगे …. इसी तरफ की बातें वो बार बार एरिका के कानों में बोल रहा था ।
ऋषित highway को क्रॉस करके मेट्रो स्टेशन की तरफ जाना चाहता था लेकिन एरिका ने आगे बैठने से मना कर दिया ।
मुझे भी पीछे बैठकर व्यूज देखना है आगे तो सारा ध्यान बाइक चलाने पर ही लगा है।
हाँ जी तुम आ ही जाओ पीछे , तुमसे नहीं चलाई जाएगी।
एक तो गलती तुम्हारी है इतनी भारी बाइक कौन लेकर निकलता है सिखाने के लिए ? शुरुआत तो किसी हल्की बाइक से करवाई होती । पता है हाथ भी दुखने लगे मेरे ।
Sorry! तुम पीछे आ जाओ । ऋषित ने बाइक को highway के साइड में रोक दिया ।
एरिका पीछे बैठ गई।

सुनो मुझे दोनों हाथों से कसके पकड़ लो क्योंकि मैं बहुत तेज राइड करूंगा ।
नहीं धीरे-धीरे चलो , हम बातें करते हुए चलेंगे ।
अच्छा तुम्हें कोई बात करनी है शायद । ऋषित के मन में खुशी की लहर दौड़ गई उसे लगा कि शायद एरिका ने उसकी हरकतों को नोटिस कर लिया है । उसने बाइक की स्पीड कम ही रखी।
अरे हमारी बात ही कहाँ हो पा रही हैं काफी दिन से तो सोच रही थी कि तुम्हे भी बातें करनी होंगी ।
बातें कैसे हो पाएंगी तुम तो चली जाती हो ऑफिस और आती भी देर से हो तो वक्त ही नहीं मिल पाता है ।
हाँ ऑफिस में काम ही इतना होता है क्या करूं ।
देखो काम का क्या है कि हर इंसान की जिंदगी में काम तो लगे ही रहते है लेकिन अपनों को टाइम देना भी तो जरूरी….! ऋषित की जेब में रखा फोन बजने लगा । उसकी जेब में अपना और एरिका दोनों का ही फोन था लेकिन कॉलरट्यून की वजह से पता चल गया कि फोन एरिका का बज रहा है ।
ऋषि मेरा फोन है । एरिका ने तुरंत बोल भी दिया ।
हाँ रुको जेब से तो निकाल दूं। उसने जैसे ही फोन निकाला एरिका ने तुरंत उसके हाथ से फोन ले लिया । शायद वो नहीं चाहती थी कि ऋषि देख पाए किसका फोन है लेकिन उसने तुरंत देख लिया था ।
Hello… हाँ! मैं तुमको बाद में कॉल करती हूँ। कहकर एरिका ने फोन काट दिया ।
गौरव …! Nice name .
काम के सिलसिले में कॉल किया था उसने ।
हाँ तो बात कर लेती न उससे मैं यही साइड में बाइक रोक के खड़ा रहता तब तक ।
नहीं मैं घर पर जाकर बात कर लूँगी। दरअसल हमारी कंपनी रूरल एरिया में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर रिसर्च कर रही है तो उसी सिलसिले में वो बात करना चाहता है मुझसे ।
‘ चूतिया लगता हूँ न शकल ने जो नाम के पीछे का रेड हार्ट नहीं समझ पाऊंगा । ‘ ऋषित मन में ही बड़बड़ाया लेकिन मुंह से बहुत नर्म लहजे में कहा ।
तभी तो कह रहा हूँ तुम्हें बात कर लेनी चाहिए थी। तुम लोगों को टाइम दोगी लोग तुम्हें टाइम देंगे ऐसे में अंडरस्टैंडिंग बनेगी और क्या पता कल को कोई तुम्हें पसंद करे या तुम किसी को पसंद करो ।
नहीं ऐसा कुछ नहीं होगा ।
क्यों नहीं होगा मेरे हिसाब से तो होना चाहिए । जिंदगी में कभी-कभी घरवालों की नहीं किसी ऐसे शख्स की जरूरत पड़ती है जो हमें सबसे बेहतर समझे और बिना शर्त के हमें प्यार करें। इसलिए तुमको ये सलाह दे रहा हूँ मैं ।
Thank you पर जब जरूरत पड़ेगी तो देखेंगे।
अरे ये क्या बात हुई किसी को सिर्फ अपनी जरूरत के वक्त इस्तेमाल करना तो स्वार्थी होने की निशानी हो गई। मुझे ये उम्मीद नहीं थी तुमसे । मुझे लगा बेचारा दोस्त है तुम्हारा शायद कल को कुछ और भी बन जाएं लेकिन तुम ऐसी सोच रखती हो तो मैं चाहूंगा कि दोस्ती भी टूट जाएं तुम दोनों की ।
नहीं मैं स्वार्थी नहीं हूँ और न मैं किसी को जरूरत के वक्त इस्तेमाल करना चाहती हूँ।
सोचा था तुम्हारे हर फैसले में दोस्त की हैसियत से साथ निभाऊंगा लेकिन अब तो सोचना पड़ेगा ।
ऋषि सुनो न । अच्छा ठीक है मैं तुमको सच बताती हूँ कि मैं उसे इस्तेमाल नहीं कर रही हूँ और न कभी किसी और को कर सकती हूँ।
तो क्या कर रही हो ?
मैं तुमको सच बताऊंगी लेकिन तुम मॉम से तो कुछ नहीं कहोगे ?
पागल हो क्या दोस्त तुम्हारा हूँ तो मम्मी आंटी को क्यों बताऊंगा ।
पक्का न ?
रहने दो तुम मत बताओ । जो लोग स्वार्थी होते है वो दूसरे पर भरोसा भी नहीं करते ।
नहीं ऐसी बात नहीं है ऋषि । दरअसल उस हादसे के बाद से मॉम किसी भी लड़के पर भरोसा नहीं करतीं,उन्होंने मुझे भी मना कर दिया है किसी लड़के के साथ रिलेशनशिप में आने से । उन्हें लगता है कि कोई मुझे प्यार करेगा तो सिर्फ मेरी दौलत के लिए करेगा ।
अच्छा तो मतलब तुम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हो ?
मॉम को नहीं बताओगे तो बोलूं।
नहीं बताऊंगा promise.
वो मुझे तब से पसंद करता है जब उसे पता भी नहीं था कि मैं कम्पनी की मालकिन की बेटी हूँ। एक दो मीटिंग्स में साथ में बैठने के बाद कुछ प्रोजेक्ट्स हमने साथ में देखे। फिर दो हफ्ते पहले उसने मुझे प्रपोज किया।
और तुमने हाँ कर दी ?
नहीं न ! समझ ही नहीं आ रहा कि उसे प्यार करती भी हूँ या नहीं कोई स्ट्रांग फीलिंग ही नहीं आ रही । लेकिन उसके एफर्ट्स देख कर स्पेशल फील होता है ।
स्पेशल तो तुम्हें कोई भी फील करा सकता है बस तुम्हें उनके एफर्ट्स को समझना आना चाहिए ।
यार मैं यहाँ किसी की नहीं गौरव की बात कर रही हूँ पता है वो मुझे प्रिंसेस ट्रिटमेंट देता है ।
लेकिन तुम तो queen हो और queen को Princess treatment कौन देता है ।
यार मजाक मत करो हेल्प करो मेरी बताओ मैं क्या करूं ।
कुछ मत करो जैसा चल रहा है चलने दो । अगर तो सच्चा वाला प्यार करता है तो इंतजार करेगा ।
अगर नहीं किया तो ?
तो मतलब सिर्फ अट्रैक्शन था और क्या । सिर्फ काम से जुड़ी हुई बातचीत करो मैं तो कहूंगा कि वो भी मत करो। इससे वो और ज्यादा एफर्ट करेगा तुम्हें पाने के लिए ।
तुम सच बोल रहे हो न ? ये काम करेगा ।
मैं एक रिलेशनशिप में पूरे 3 साल रहा हूँ तो तुमसे ज्यादा मुझे एक्सपीरियंस है इन चीजों का । तुम्हारा तो एक ही रिश्ता बना वो भी सिर्फ दो महीने ही चला।
हाँ तो तुम ठीक कह रहे होगे ।
अच्छा हो सके तो किसी बहाने से एक बार हमें उनसे मिलवाना तो ।
क्यों ?
देखूं तो सही उसमें ऐसा क्या है जो तुम्हें अपनी तरफ खींच ले । आखिर तुमने हम जैसों की तरफ तो कभी ध्यान दिया ही नहीं है तो उसमें कुछ तो खास होगा ही।
तुम फिर से मजाक करने लगे न ?
अरे यार बस ये पता करना चाहता हूँ तुम्हारे लायक है या नहीं ।
मिलवा दूंगी किसी दिन ।
चलो ! अपना ठिकाना आ गया । तुम अंदर जाओ मैं बाइक खड़ी करके आता हूँ।
एरिका बाइक से उतर कर घर के अंदर चली गई । उसके अंदर जाते ही ऋषित ने अपना फोन निकाला।
Hello आंटी मम्मी! कहाँ हो ? घर पर ही ! अच्छा सुनो शाम को मेरे साथ कॉफी पीने चलोगे आप ?
नहीं नहीं ! सिर्फ मैं और आप इन दोनों को नहीं ले जाना है और इन्हें पता भी नहीं चलना चाहिए क्योंकि मैं एक सीक्रेट बात पता करके आया हूँ।
Ok!
Ok तो मैं अपनी सीट रिजर्व करा रहा हूँ । Bye.
Wait for next part .
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-1
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-2
- “I Love My Mafia Friend” a dark romance love story. pt-3
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. Pt-4
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. pt-5
- ”I love my mafia friend” Dark romance love story. Pt 6
- A middle class boy and a rich girl love story in Hindi part 1
- A middle class boy and a rich girl love story part 2
- A middle class boy and a rich girl love story part 3
- A middle class boy and a rich girl love story part 4
- | I kidnap my wife | Husband wife romantic Love story .
- The guardian – A love story beyond societal norms Part 1
- The guardian – A love story beyond societal norms part 2
- “My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 1
- My Neighbor’s Wife” A dramatic dark romance love story part- 2
- Doctor patient romantic love story part 1
- Doctor patient love story in Hindi part 2
- Doctor patient love story in Hindi part 3
- The Wedding Night । love story of Arranged Couple
- When gangster meets Mafia… An Unexpected Dark Romance love story 1
- Love triangle – Funny Romantic love story In Hindi
- love story-Miss photogenic a short romantic love story
Really insightful post — Your article is very clearly written, i enjoyed reading it, can i ask you a question? you can also checkout this newbies in seo